कैमरून, दक्षिण अफ्रीका में फंसे 27 प्रवासी श्रमिकों की हुई सकुशल वापसी, श्रम सचिव समेत जिला प्रशासन के द्वारा किया गया भव्य स्वागत।
रेलवे स्टेशन पर मजदूरों का स्वागत करते जिला प्रसाशन एवं श्रम सचिवगिरिडीह :- दक्षिण अफ्रीका के कैमरुन में फंसे 27 प्रवासी श्रमिकों की अपने वतन सकुशल वापसी होने पर गिरिडीह के पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर श्रम सचिव संग जिला प्रशाशन द्वारा भव्य स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं झारखंड सरकार के त्वरित कार्रवाई एवं सतत प्रयास से दक्षिण अफ्रीका में फंसे झारखंड के 27 प्रवासी श्रमिकों का आज सुबह सकुशल घर वापसी हुई है । सभी 27 प्रवासी श्रमिक मुंबई मेल ट्रेन संख्या 12322 से सुबह 04:19 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचे। श्रमिकों की भव्य स्वागत के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन पूर्व से तैयार थे। रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों स्वागत करते उपायुक्त एवं श्रम सचिवश्रमिकों के पारसनाथ स्टेशन आगमन के पश्चात श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा सचिव, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विभाग, श्रमायुक्त, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवम कौशल विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा सकुशल स्वदेश लौटे सभी श्रमिकों का भव्य स्वागत किया गया।
सकुशल अपने राज्य झारखण्ड लौटे सभी श्रमिकों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के त्वरित कार्रवाई एवं सतत प्रयास से हमलोग आज अपने घर सकुशल लौट है। लौटने वालों में 18 बोकारो, चार गिरिडीह तथा पांच हजारीबाग जिले के श्रमिक शामिल हैं।
सदर प्रखंड के बीपीओ पर मुखिया संघ ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप। उपायुक्त को आवेदन देकर किया तबादले की मांग।

गिरिडीह :- सदर प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी निकेश कुमार पर प्रखंड क्षेत्र के मुखियाओं ने योजना स्वीकृति के नाम पर लाभुकों से रूपये लेने का आरोप लगाए हैं। इसके विरुद्ध प्रखंड के मुखियाओं ने मुखिया संघ के वैनर तले गिरिडीह उपायुक्त को आवेदन देकर बीपीओ निकेश कुमार की तबादले का मांग किया है।साथ ही मुखिया संघ ने निकेश कुमार की कार्य शैली पर भी सवाल उठाया है। आवेदन मे मुखियाओं ने पंचायत में मनरेगा लाभुकों के माध्यम से रूपये की लेनदेन करने तथा मुखिया की उपेक्षा कर मनरेगा योजनाओं का बीपीओ निकेश कुमार द्वारा संचालन करने का आरोप लगाया है। आवेदन के माध्यम से उपायुक्त को बताया कि बीपीओ निकेश कुमार योजना स्वीकृति के नाम पर मोटी रकम की अवैध वसूली कर रहे हैं। पंचायत के गरीब लाभुक अगर किसी तरह योजनाओं की स्वीकृति करा भी लेते हैं तो इनके द्वारा प्रथम जियो टैग में वसूली की जाती है। इसी तरह द्वितीय जियो टैग में पुनः लाभुकों पर दबाव बनाकर रूपये की वसूली की जाती है। संघ ने उपायुक्त को अवगत कराते हुए लिखा है कि निवर्तमान उपायुक्त द्वारा पूर्व मे भी बीपीओ निकेश कुमार को भ्रस्टाचार के आरोप मे हिदायत देते हुए स्थानांतरित किया था और आगे ऐसे नहीं करने के लिए सख्त हिदायत दिए थे, लेकिन बीपीओ निकेश कुमार अपनी कार्य शैली में बदलाव नहीं ला रहे हैं। इसलिए इनका स्थानांतरण गिरिडीह प्रखंड से कहीं अंयंत्र कर दिया जाए। मुखिया संघ के लोगों ने कहा कि अभिलंब कार्रवाई नहीं होने पर सभी मुखिया कार्य बहिष्कार के साथ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।
वहीं इस सम्बन्ध मे ज़ब सदर प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) निकेश कुमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मुखिया संघ के पदाधिकारीगण मनरेगा अधिनियम का उलंघन कर कार्य करवाने का दबाव बनाना चाह रहे है। जानकारी के लिए बता दूँ कि पंचायत मे कोई भी योजना कि कार्यन्वन मुखिया कि स्वीकृति के बिना नहीं किया जा सकता है। इसके लिए मुखिया को एक लॉगिन आईडी भी मिली हुई है किसी भी योजना कि स्वीकृति के लिए मुखिया को आईडी लॉगिन करना अनिवार्य है। तो ऐसे मे मुखिया को दरकिनार कर कार्य करने कि आरोप किस आधार पर लगाया जा रहा है। मेरे ऊपर लगाए गये सारे आरोप बेबुयाद एवं निराधार है।आवेदन सौंपने वालों में मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष भागीरथ मंडल, सदर प्रखंड अध्यक्ष शब्बीर आलम के साथ मुखिया बीरबल मंडल, मीना देवी, पुष्पा देवी, अर्जुन मरांडी, सावित्री देवी माधुरी देवी, मुन्नी हेंब्रम, शंकर दास, मनोज पासी समेत दर्जनों मुखिया मौजूद
मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान। बगोदर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में हुआ निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।
युवा वर्ग को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक।
गिरिडीह:-  गिरिडीह मे नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध जिले में जागरूकता अभियान 19 जून से 26 जून तक चलाया जा रहा है।  इसी क्रम में गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता को लेकर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग को इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया जा सकें।

इसके व्यापक जागरूकता को लेकर जिले में कई विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सभी सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान को गति के साथ किया जा रहा है ताकि लोगों को इसके चपेट से बचाया जा सके। विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवा को जागरूक कर इसके दुष्प्रभाव से बचाना है।
थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन। अयोजन दिवस के दिन आने वाली शिकायतों का किया गया त्वरित समाधान।

गिरिडीह:- जिले के बेंगाबाद थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी बेंगाबाद के द्वारा आमजनों की शिकायतों और समस्याओं का निराकरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान अंचलाधिकारी ने बताया  कि आमजन को न्याय दिलाने के लिए सरकार लगातार थाना समाधान दिवस का आयोजन करा रही है। आमजन को तुरंत न्याय दिए जाने के लिए समाधान दिवस का आयोजन हो रहा है। समाधान दिवस में आने वाली शिकायतें समय सीमा के भीतर निस्तारित की जाए। मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी ने कहा कि आमजनों की शिकायतों को देखते हुए प्रत्येक थाना में थाना समाधान दिवस का आयोजन कर आमजनों की शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। इस दौरान कई लोगों की शिकायतों का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया।


तीन बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कर किया गया मुक्त। उपायुक्त द्वारा गठित विशेष धावा दल की बड़ी कार्रवाई।

गिरिडीह-बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिला उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत बाल श्रम के बिरुद्ध गठित जिला स्तरीय धावा दल द्वारा गिरिडीह के बगोदर स्थित विभिन्न होटलों, ढाबों आदि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। जहां निरक्षण के दौरान बगोदर से तीन बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया। निरीक्षण के दौरान बगोदर अवस्थित होटल से तीन नाबालिक बच्चे को रेस्क्यू किया गया। निरक्षण करने गये टीम के अधिकारियो द्वारा बताया गया कि निरक्षण के दौरान होटल मे बच्चे ग्लास, कप, प्लेट धोने व साफ सफाई के काम मे लगे हुए थे। रेस्क्यू किए गए तीनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत की गयी। धावा दल का नेतृत्व श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री बसंत महतो, जिला बाल संरक्षण इकाई के हिरामन महतो,बचपन बचाओ आंदोलन निति आयोग की जिला समन्वयक अंजलि बिन, बनवासी विकास आश्रम, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सुरेश कुमार शक्ति, उत्तम कुमार, उदय कुमार सोनी इत्यादि शामिल थे। बाल श्रम उन्मूलन हेतु एक जून से तीस जून तक अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत गिरिडीह को बाल श्रम मुक्त जिला बनाने हेतु कई कदम उठाये जा रहे हैं।

रात के अँधेरे मे गजराजो का कहर.. घर छोड़ रात गुज़ारने को विवस है ग्रामीण।
गिरिडीह :- सदर प्रखंड के सिंदवरिया तथा बजटो पंचायत मे गजराजों ने करीब तीस की संख्या मे दस्तक देकर रात भर जम कर उत्पात मचाया। उत्पात के दौरान बजटो मुखिया समेत कई किसानो का आम बागवानी तथा जेठूआ फसल को गजराजो ने चट कर दिया। आम बागवानी की सुरक्षा मे की गयी चारदीवारी को भी कई जगह से तोड़ कर क्षति ग्रस्त कर दिया है। बता दें कि सात बजे शाम ढलते ही करीब तीस कि संख्या मे जंगली हाथियों की झुण्ड बराकर नदी किनारे बसे सिंदवरिया पंचायत के सरकबाद गाँव मे दस्तक देकर दहसत का माहौल बना दिया। हाथियों की झुण्ड आने की सुचना पाकर सरकबाद गाँव के लोग घर से बाहर निकल कर ढ़ोल बाजे समेत टायर तथा आग का गोला जला कर झुण्ड को गाँव मे घुसने से रोकने का प्रयास करने लगे. ग्रामीणों की प्रयास से झुण्ड गांव न घुस कर लेदा के भोगताडीह तथा सरकाबाद के सीमांना मे अवस्थीत जंगल किनारे नगराही नदी पर बने पुलिया के पास डेरा जमा लिया. तब तक सुचना पाकर वन विभाग के वनरक्षी चन्दन कुमार दास हाथी भगाने वाले टीम को लेकर पहुँच गये. टीम ने आग की गोला जला कर झुण्ड को खदेडने का काम किया। टीम द्वारा हाथियों की झुण्ड को खदेड़ने पर झुण्ड सरकबाद से निकल कर कंडाडाबर, जेनिगुरहा होते हुए बजटो पंचायत के मिर्जाडीह गाँव कि चला गया. वहाँ से झुण्ड दो भागो मे बंट गया जिसमे एक झुण्ड दस की संख्या मे बजटो के सिमरिया गाँव चला गया वहां झुण्ड ने बजटो मुखिया अनीता बर्मा तथा रोहन महतो के करीब एक एकड़ मे लगे आम बागवानी  की चारदीवारी को कई जगह से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा कई पेड़ो को उखाड़ तथा तोड़ कर नष्ट कर दिया। वही मनोज प्रसाद बर्मा, रामेश्वर महतो, गणेश महतो, तथा बहादुर प्रसाद बर्मा के खेत मे लगे जेठूआ फसल तथा चरदिवारी को नष्ट कर दिया। फसल नष्ट होने से गरीब किसान काफ़ी चिंतित है। इस सम्बन्ध मे वनपाल सागर कुमार विश्वकर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाथियों कि आगमन कि सुचना मिलते ही हमारी दो दो टीम रात भर जाकर झुण्ड को गावो से बाहर निकालने कि प्रयास कर रही है। भागने के क्रम मे हथियो द्वारा जहाँ कहीं भी किन्ही को कुछ क्षति पहुंचा रही है तो जांचोप्रान्त उन्हें सरकारी प्रावधान अनुसार उचित मुआवजा दिया जायेगा.
लोकसभा आम निर्वाचन व 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव के निमित्त मतगणना की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों के साथ बैठक की
गिरिडीह -समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन तथा गांडेय विधानसभा उप चुनाव के निमित्त मतगणना की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी । बैठक मे प्रतिनिधियों को मतगणना से सबंधित चुनाव आयोग की ओर जारी दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 19 कोडरमा के लिए 19 टेबल और 24 राउंड, 20 बरकट्ठा के लिए 21 टेबल तथा 24 राउंड, 28 धनवार के लिए 19 टेबल तथा 24 राउंड, 29 बगोदर के लिए 21 टेबल तथा 23 राउंड, 30 जमुआ के लिए 19 टेबल तथा 23 राउंड, 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए 19 टेबल तथा 21 राउंड में मतगणना किया जायेगा। उन्होने कहा आप सभी संबंधित मतगणना एजेंट का फार्म 18 भरवाकर जमा कर सकते हैं, जिससे उनका पहचान पत्र ससमय बनाया जा सके। अगर किन्ही के पास पहचान पत्र नहीं पाया जाता है उस स्थिति में उन्हे मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं दी जाएगी और जिस टेबल के लिए पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा, वह पहचान पत्र उसी मतगणना टेबल के लिए मान्य होगा। इसके अलावे उन्होने कहा अगर किसी भी परिस्थिति में नामित मतगणना एजेंट को हटाना है तो फार्म 19 भरकर जमा करेंगे। वहीं उन्होने कहा कि गणन अभिकर्ताओं को मतगणना परिसर में पेन्सिल, पेपर, पेपर पैड के अलावे अन्य कोई सामग्री नहीं ले जा सकते है। कृषि उत्पादन केंद्र, बाजार समिति, विशुनपुर, पचंबा में प्रातः 08ः00 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा इससे पूर्व सभी ससमय उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान मतगणना परिसर में किसी भी अभ्यर्थी, अभिकर्ता, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के पदाधिकारियों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
जमीन विवाद में शहर में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना, एक की मौत
गिरिडीह :-जमीन विवाद मे शहर के कचहरी रोड के समीप पांच युवकों ने मिलकर एक युवक पर दिनदहाड़े धारदार चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई। घटना की पूरी वारदात घटनास्थल के पास दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमला करने वालों में सिहोडीह निवासी प्रीतम यादव, संजय यादव, राहुल यादव समेत अन्य आरोपियों का नाम बताया जा रहा है। नगर थाना पुलिस सारे आरोपियों को दबोचने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार शहर के सिहोडीह निवासी छोटी यादव बुधवार की सुबह गिरिडीह कोर्ट से किसी मामले की गवाही देकर बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसे कचहरी रोड पर जबरन रोक लिया, रोकते ही कुछ और युवक बाइक से आए और घायल युवक को किनारे खड़े एंबुलेंस के पीछे ले गए और धारदार चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अपराधियों ने मदद के लिए आगे आने वालों लोगों पर भी वार कर उन्हे घायल करने का प्रयास किया। जब तक पुलिस पहुँची उससे पहले सारे अपराधी से फरार हो गए। घायल युवक को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ और मामले की पड़ताल में लग गयी है। बहरहाल, दिनदहाड़े चाकूबाजी की इस घटना से पूरी इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्रधानमंत्री के गिरिडीह आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के संग किया बैठक। दिया आवश्यक दिशा निर्देश

गिरिडीह:- माननीय प्रधानमंत्री के संभावित गिरिडीह जिले आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने आगामी 14 मई को बिरनी प्रखंड के पेशम (अडवारा) में माननीय प्रधानमंत्री का संभावित आगमन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराये जाने पर चर्चा कर जानकारी लिए ताकि किसी भी प्रकार का लॉ एंड ऑर्डर का इश्यू उत्पन्न न हो। इस दौरान पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी, बगोदर तथा सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, भवन प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, एसडीपीओ डुमरी, एसडीपीओ खोरी महुआ समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को उनके कार्य दायित्व सौंपा तथा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न पदाधिकारी को अलग-अलग टास्क सौंपें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दौरे पर आने वाले लोगों को कैसे नियंत्रित करना है, सुरक्षा के दृष्टिकोण से कहां-कहां बैरेकेडिंग होने है इसका आकलन किया जाना आवश्यक है। इसी तरह स्थल के चारों ओर व विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट का डेप्लॉयमेंट करने को लेकर सदर एसडीओ को जिम्मेदारी दी गयी। साथ ही सिविल सर्जन को एंबुलेंस को चिकित्सक सहित सुव्यवस्थित कर अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया गया। इसी तरह उन्होंने फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर, फायर ऑफिसर को भी उनके क्षेत्र से संबंधित कई टास्क सौंपे गये। वहीं बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को माननीय प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान अलर्ट मोड में रहने को लेकर निर्देशित किया।

जनता के मन मे बसा है भाजपा - रिकॉर्डतोड़ मत से होंगे विजयी। - दिलीप बर्मा

कोवाड़ मे भाजपा कार्यालय का उद्घाटन।

गांडेय उपचुनाव भाजपा प्रत्यासी दिलीप बर्मा ने किया जनसम्पर्क। कई पंचायत क्षेत्रो का किया दौरा।


गिरिडीह :- आगामी 20 मई को होने वाली गांडेय विधानसभा उपचुनाव काफ़ी दिलचस्प होता दिखाई दें रहा है। गांडेय उपचुनाव मे जहाँ एक तरफ सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रही है वही दूसरी तरफ भाजपा की योर से दिलीप बर्मा मैदान मे उत्तर कर जोरदार जनसम्पर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष मे करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. प्रत्यासी दिलीप बर्मा के संग क्षेत्र के कई नेता जनसम्पर्क करते नजर आ रहे है।


बता दें कि आज गांडेय विधान सभा के मुफ्फसिल पश्चिमी क्षेत्र के कोवाड़ मे गांडेय विधानसभा उपचुनाव प्रत्यासी द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय कोडरमा लोकसभा प्रत्यासी अनपूर्णा देवी तथा गांडेय विधानसभा उपचुनाव प्रत्यासी दिलीप बर्मा के कार्यकर्त्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है। कोवाड़ मे कार्यालय उद्घाटन के बाद प्रत्यासी दिलीप बर्मा जनसम्पर्क करते हुए अलगुन्दा पंचायत के घोसासिंघा, रघुसिंघा लेदा पंचायत के बंसीडीह, गादी, बजटो पंचायत के मीरजाडीह समेत कई क्षेत्रो मे जनसभा का आयोजन किया। क्षेत्र मे महिला पुरुष एक स्वर मे भाजपा प्रत्यासी को समर्थन देने कि बात कहते नजर आये..।


जनसम्पर्क करते उपचुनाव प्रत्यासी दिलीप बर्मा