martinganj

Jul 21 2024, 20:46

बिहटा गांव में विद्युत ट्रांसफॉर्मर जलने से सैकड़ो घरों में छाया अंधेरा। ग्रामीणों के किया प्रदर्शन

एस के यादव

मार्टीनगंज - आजमगढ़
दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के बिहटा  गांव स्थित लगा 25केवीए का ट्रांसफार्मर 10जुलाई को जल गया जिससे लगभग सैकड़ो घरों में दो सप्ताह से अधेरा छाया रहता है। इस भीषण उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना दूभर हो गया है। विद्युत से चलनें वाले सभी उपकरण निष्प्रयोज्य साबित हो रहे है ट्रांसफार्मर जलनें की सूचना ग्रामीणों के द्वारा 12जुलाई को ही विभाग को दी गई लेकिन अभी तक विभाग की उदासीनता के चलते ट्रांसफार्मर बदला नही जा सका। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर जलने के  72 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का सरकारी फरमान है।  फिर भी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के कान में जूं तक नही रेंग रहा है।
जिससे आक्रोशित बिहटा के ग्रामीणों ने रविवार को  जले हुए ट्रांसफार्मर के पास प्रदर्शन कर मांग किया कि अतिशीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए। प्रदर्शन करने वालों में मो0फैजान, जियाउद्दीन, अनिरुद्ध चौहान, अजय चौहान,  राममदन, दयाराम गौतम, राम अधार गौतम, मो0 कयूम, अजय विश्वकर्मा, प्रमोद चौहान, राधेश्याम, विशाल ,शैलेस, राम बुझ चौहान आदि थे ।

martinganj

Jul 13 2024, 19:44

आकाशीय बिजली से हुई महिला की मौत
एस के यादव
मार्टीनगंज- आजमगढ़
  जिले के मार्टीनगंज तहसील के दुबरा गांव की महिला धान की रोपनी करने जा रही महिला की आकाशीय विजली के चपेट में आने से मौत हो गयी । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने महिला शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । तहसील मार्टिनगंज क्षेत्र ग्राम दुबरा की रहने वाली मंजू पत्नी कोमल 43 वर्षीय धान की रोपनी करने के लिए जा रही थी कि चमक गरज के साथ तेज बारिश हो रही थी । इसी बीच आकाशीय बिजली ने अपने चपेट में ले लिया जिससे मंजू के घटना स्थल पर मौत हो गई । बरसात बंद होने के बाद पति कोमल परिजनों ने पता लगाने के लिए घर से निकला जब खेत के बगल में पहुंचे । देखते ही सन्न रह गया । ग्रामीणों ने बताया कि आकाशी बिजली इतनी बुरी तरह से अपने चपेट में ले ली थी कि शरीर का कुछ भाग जल गया था ।परिजनों में कोहराम मच गया । इसकी सूचना थाना बरदह को दिया मौके पर पुलिस पहुंची। तहसील मार्टिनगंज के तहसीलदार राजू कुमार भी पहुंचे परिजनों को आश्वासन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । पति-पत्नी मजदूरी करके अपने चार बच्चों का भरण पोषण करते थे । एक लड़की की शादी कर चुके थे । तीन की अभी बाकी थी मजदूरी कर घर का भरण पोषण होता था ।

martinganj

Jul 08 2024, 21:49

नहाने गए दो नौनिहालों की नाले में डूबने से मौत
एस के यादव

मार्टिनगंज आजमगढ़
     दीदारगंज थाना क्षेत्र के गारोपुर गांव के दो बच्चे सोमवार को गांव के पूर्व दिशा में जेसीबी से चकरोड बनाए गए गहरे गड्ढे में स्नान करने लगे जो शाम तक घर वापस नहीं आए। शाम होने पर परिजन बच्चों की खोज बिन करने लगे तभी गांव के एक व्यक्ति ने गड्ढे के पास देखा कि कपड़े बाहर पड़े हैं तो शंका होने पर पानी में तलाशना शुरू किया तो दोनों बच्चे पानी के अंदर मिले। जिसमें ओम सिंह 9 वर्ष पुत्र अखंड प्रताप सिंह एवं प्रांजल यादव 7 वर्ष पुत्र गोविंद यादव दोनों दीदारगंज के गारोपुर गांव निवासी हैं।लोगो ने दोनों बच्चों को इलाज हेतु फुलेश स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मृत दोनों बच्चों के घर कोहराम मच गया। मृतक ओम सिंह दो भाई वह एक बहन में सबसे छोटा था । पिता परिवार के भरण पोषण हेतु मुंबई में रहते हैं । जो इस समय मुंबई में ही है। एवं मृतक प्रांजल दो भाइयों में सबसे छोटा था जो 2 दिन पूर्व गर्मी की छुट्टी विताकर अपने ननिहाल शेरजहांपुर से घर आया था। मृत दोनों बच्चे आपस में दोस्त थे ओम सिंह कक्षा 5 और प्रांजल यादव कक्षा 3 में गांव के ही प्राइमरी पाठशाला गारोपुर में पढ़ते थे। सूचना मिलने पर तहसीलदार मार्टिनगंज राजू कुमार दीदारगंज थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार फुलेश स्थित अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही में छूट गए। मौके पर हल्का लेखपाल वरुण कुमार भी मौजूद रहे। मृत दोनों बच्चों के परिजनों का करुण क्रंदन देखकर हर किसी की आंखें नम हो जा रही थी । दीदारगंज पुलिस ने पंचनामा बनाकर दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया।

martinganj

Jul 08 2024, 21:23

नहाने गए दो नौनिहालों की नाले में डूबने से मौत
नहाने गए दो नौनिहालों की नाले में डूबने से मौत 

एस के यादव
मार्टीनगंज - आजमगढ़
दीदारगंज थाना क्षेत्र के गारोपुर गांव के दो बच्चे सोमवार को गांव के पूरब दिशा मे जेसीबी से चकरोड पत्नी से हुए गड्ढे  में स्नान करने  लगे ।जो  शाम तक घर वापस नही आए। शाम होने पर परिजन बच्चों की खोज बिन करने लगे। तभी गांव के एक ब्यक्ति ने गड्ढे के पास देखा कि कपड़े बाहर पड़े है तो शंका होने पर पानी में तलाशना शुरु किया तो दोनो बच्चे पानी के अंदर मिले जिसमें ओम सिंह 9 वर्ष पुत्र अखंड प्रताप सिंह व प्रांजल यादव 7 वर्ष पुत्र गोविंद यादव दोनों दीदारगंज के गारोपुर गांव निवासी हैं, लोगों ने दोनो बच्चों को इलाज हेतु फुलेश स्थित निजी हास्पिटल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मृत दोनों बच्चों के घर कोहराम मच गया। मृतक ओम सिंह दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था, पिता परिवार के भरण पोषण हेतु मुंबई में रहते हैं, जो इस समय मुंबई में ही है। एवं मृतक प्रांजल दो भाइयों में सबसे छोटा था जो दो दिन पूर्व गर्मी की छुट्टी बिताकर अपने ननिहाल शेरजहांपुर से घर आया था,। मृत दोनों बच्चे आपस में दोस्त थे। ओम सिंह कक्षा 5 और प्रांजल यादव कक्षा 3 में गांव के ही प्राइमरी पाठशाला गारोपुर में पढ़ते थे। सूचना मिलने पर तहसीलदार मार्टिनगंज राजू कुमार, दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार फुलेश स्थित हास्पिटल पहुंच कर आवश्यक कार्यवाई में जुट गए। मौके पर हल्का लेखपाल वरुण कुमार भी मौजूद रहे। मृत दोनों बच्चों के परिजनों का करुणक्रन्दन देख कर हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी। दीदारगंज पुलिस ने पंचनामा बना कर दोनों  शवों को परिजनों को शौप दिया।

martinganj

Jun 10 2024, 17:58

नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर भाजपाजनों में हर्ष बांटी मिठाईयां
एस के यादव
मार्टीनगंज-आजमगढ़
भारतीय जनता पार्टी के दीदारगंज विधान सभा के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सोमवार को दीदारगंज  बाजार में एक कार्यक्रम  का आयोजन के नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधान मंत्री बननें पर खुशी का इजहार किया तथा एक दूसरे का मुह मीठा कराया तथा कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की करेगा तथा समाज के हर वर्ग को सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर दिनेश जायसवाल जिलाकोषाध्यक्ष लालगंज, अजय सिंह मण्डल अध्यक्ष, सुनील दूबे, धर्मेंद्र जायसवाल, अजीत गौतम, विकास सिंह, जितेंद्र चौहान, रामनरायण पाल,अहसन अजीज ऊर्फ लल्ला ,शिव प्रसाद गुप्ता, अनिल मिश्र, मनोज गुप्ता, धर्मेंद्र राजभर, वीरेंद्र चौहान  हृदय गुप्ता, नूर आलम, जिलेदार मौर्य, रोशन राजभर, सुनील सिंश, कमला सोनकर आदि लोग उपस्थित थे।

martinganj

May 25 2024, 20:26

छिटपुट अव्यवस्थाओं के बीच सम्पन्न हुआ लालगंज लोकसभा चुनाव
एस के यादव
मार्टीनगंज(आज़मगढ़) लालगंज लोकसभा चुनाव शनिवार को छिटपुट अव्यवस्थाओं में सम्पन्न हुआ। कही बिलम्ब से शुरू हुआ मतदान ,तो कही हुई मशीन खराब। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होते ही ज्यादातर बूथों पर वोटरों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। सुरक्षाकर्मीयों ने लाइन लगवाकर मतदान कराया। लेकिन लगभग 11 बजे तक अधिकांश बूथों पर मतदाता नदारत होते दिखे तथा सन्नाटा पसर गया। पूरे दिन प्रचण्ड धूप और गर्मी से बूथ कर्मी और मतदाता परेशान रहे। दीदारगंज के बरईपुर में दोपहर 12:22 बजे बूथ संख्या 5की ईवीएम खराब हो गयी काफी मशक्कत के बाद भी मशीन ठीक नही हुई तब सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दूसरी मशीन बदल कर 50 मिनट बाद मतदान पुनः शुरू कराया। प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं में उत्साह दिखाई दिया। फूलपुर-पवई विधानसभा के पूर्व विधायक अरूण कान्त यादव ने अपने पैतृक गांव सरावां में शाम 4:30बजे वोटिंग किया।

martinganj

May 17 2024, 18:35

मार्टीनगंज में सपा के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
एस के यादव

मार्टीनगंज(आजमगढ़)
लालगंज संसदीय क्षेत्र के मार्टिनगंज में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व विधायक आदिल शेख तथा वर्तमान विधायक कमलाकांत राजभर के हाथों से संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर सपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताकर संविधान को बचाना हैं। भाजपा सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है। वर्तमान सरकार जुमलेबाज है। इस अवसर पर अशोक गौतम, रामजतन काका, विभूती सरोज, राम अचल राजभर, दीप चंद यादव, महादेव बिंद ,राम आसरे चौहान, रामचेत यादव, देवगौड़ा रवि कुमार राजभर आदि उपस्थित थे।

martinganj

May 16 2024, 20:42

ए एन एम की लापरवाही से प्रसूता की गयी जान, बेटा होने की खुशी चंद घंटो में बदल गई मातम में
एस के यादव

मार्टीनगंज(आजमगढ़)
    प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्टीनगंज  अंतर्गत नोनारी बाजार स्थित एएनएम केंद्र पर बुधवार देर शाम  चीख पुकार तब मची जब प्रसव कराने पहुंची प्रसूता सुषमा देवी उम्र 38 वर्ष पत्नी रविंद्र की प्रसव के दौरान मौत हो गई ।परिजनों ने बताया की सुषमा को बच्चा पैदा होने के बाद रक्तस्राव नही रुक रहा था जिसकी शिकायत कई बार ए एन एम गीता यादव से की गई। परन्तु ए एन एम की लापरवाही के चलते प्रसूता सुषमा की मृत्यु हो गयी। प्रसूता की हालत जब ज्यादा गम्भीर हो गयी तब ए एन एम गीता यादव ने आनन फानन में फूलपुर ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर अस्पताल में ताला लगा कर भागने लगी । स्थानीय लोगों ने बताया की मार्टिनगंज क्षेत्र के कंवरा गहनी गांव निवासी रविंद्र कुमार द्वारा अपनी पत्नी सुषमा उम्र 38 वर्ष जो गर्भवती थी जिनका इलाज व देख रेख नोनारी स्थित एएनएम सेंटर में गीता यादव के संरक्षण में हो रहा था। दिनांक 15 मई को देर शाम सुषमा के पेट में दर्द होने लगा तो प्रसव हेतु रविंद्र कुमार अपनी पत्नी को लेकर  एएनएम गीता यादव के पास पहुंचे जहां उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद प्रसूता को बहुत अधिक रक्तस्राव  हो रहा था। जिसको लेकर परिजनों ने एएनएम गीता यादव से हायर सेन्टर रिफर करने के लिए कहा लेकिन एएनएम की लापरवाही के चलते  सुषमा की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । घटना से नाराज परिजनों ने गुरुवार को मृतक के शव को  रोड पर रख  हंगामा शुरू कर दिया और दोषी एएनएम पर कार्यवाही की मांग करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही सरायमीर थाना प्रभारी यदुवेंद्र पाण्डेय ने  मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा बुझा कर शान्त कराया तथा शव को  पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बताते चलें की मृतका के पास पूर्व में दो बच्चियां थी और बुधवार को जब बेटा पैदा हुआ तो परिजनों में खुशी का माहौल था जो चंद घंटों में ही प्रसूता की मृत्यु से खुशी मातम में बदल गई । थाना प्रभारी यदुवेंद्र पाण्डेय ने बताया की परिजनों की लिखित शिकायत मिली है जिनका मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा हैं। वहीं मार्टिनगंज प्रभारी चिकित्साधिकारी योगेश कुमार ने कहा की मेरे द्वारा टीम गठित की गई है ।प्रकरण की जांच कर कार्यवायी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं आजमगढ़ मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा की घटना की जानकारी प्राप्त हुई है प्रकरण की जांच कर ए एन एम के खिलाफ कार्यवायी की जाएगी।

martinganj

May 15 2024, 17:27

पीएम मोदी की रैली हेतु भाजपा जनों ने घर-घर किया जन सम्पर्क


मार्टीनगंज(आजमगढ़)
      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंधुवईं (आजमगढ़) में 16मई गुरुवार को दिन में साढ़े आठ बजे होनें वाली ऐतिहासिक रैली को कामयाब बनानें के उद्देश्य से भाजपा नेता दिनेश जायसवाल के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवम कार्य
कर्ताओं नें बुधवार को लोक सभा क्षेत्र लालगंज के छित्तूपुर यारी पुर (गद्दोपुर), मलगांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर को विजई बनानें एवम पीएम मोदी की रैली को सफल बनानें हेतु निमंत्रण पत्र सौपा साथ-साथ भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों को भी बताया। इस अवसर पर सुबास गुप्ता,नूर आलम, बालमुकुंद यादव रामचेत अकेला, अहसन अजीज ऊर्फ लल्ला भाई, अजीत गौतम,जमशेद अहमद, शंकर प्रजापति, अनिल कन्नौजिया, भगीरथ प्रजापति, फैयाज अहमद आदि लोग उपस्थित थे।

martinganj

May 07 2024, 19:32

भाजपा के पदाधिकारीयों ने विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में विपक्षियों पर जम कर साधा निशाना
एस के यादव

मार्टीनगंज (आजमगढ़) में भाजपा का विधान सभा स्तरीय बूथ सम्मेलन ,सभी ने विपक्षियों पर किया कटाक्ष दीदारगंज विधान सभा के मार्टीनगंज में भारतीय जनता पार्टी का बूथ सम्मेलन मंगलवार को देर शाम सम्पन्न हुआ । जिसमें पार्टी पदाधिकारियों , बूथ स्तर के पदाधिकारियों तथा कार्य कर्ता शामिल हुए । जिसमें लोक सभा चुनाव में भाजपा को हर बूथ से जिताने की रणनीति बनायी गयी । इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने भाजपा से निष्कासित जे पी जायसवाल को पार्टी में शामिल कराया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह और जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी जो परिवार वाद से हट कर देश की तरक्की के लिए काम कर रही है । आपके सामने जितने भी बिपक्षी पार्टियां वह परिवार की तरक्की और कुर्सी की लड़ाई लड़ रही है । उन्हें देश की तरक्की से कोई मतलब नही है । केवल उनके परिवार का विकास होना चाहिए । बूथ स्तर के सभी पदाधिकारियों को अपनी ताकत का एहसास कराने का समय आ गया है ,आप सभी लोग परिवारवाद को खत्म करने के लिए संकल्प लेकर देश की तरक्की के लिए मतदान में हिस्सा ले । अवसर पर बूथ सम्मेलन को नीलम सोनकर, डा कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, रामस्वरथ राजभर, विनोद राय, प्रमुख प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू,संचिताश्री चौहान, दिनेश जायसवाल,विकास राय, अजय सिंह, भानू गुप्ता,ठाकुर प्रसाद सिंह लोगों ने सम्बोधित किया ।