उत्क्रमित मध्य विद्यालय के रास्ता को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक, रास्ते को मांग को लेकर विभाग को दिया जाएगा आवेदन

तिसरी, गिरिडीहतिसरी प्रखंड के बेलवाना पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोरो में इन दिनों परिसर से सटे पिंटू लाल द्वारा बागवानी को लेकर घेराबंदी किया जा रहा है। इस बीच वहां ट्रेंच की कटाई की गई है, जिस कारण पूर्व से निर्धारित मार्ग से बच्चों एवं शिक्षकों का आवागमन बाधित हो गया है। जानकारी देते हुए विद्यालय के अध्यक्ष एवं सचिव ने बताया कि उक्त विद्यालय के आगे पिंटू लाल का निजी जमीन है। किंतु विद्यालय आने के लिए लोग उनके जमीन से वर्षों से आते रहे हैं। आज पिंटू लाल के द्वारा बागवानी का निर्माण किया जा रहा है। जिस कारण विद्यालय के आवागमन का मार्ग बाधित हो गया है। उन्होंने विभाग एवं प्रशासन से मांग किया है कि वर्षों पूर्व से जिस रास्ते से आवागमन होता रहा है, वह सुचारू रहे। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर पिंटू लाल ने बताया कि यह जमीन उनकी रैयती जमीन है। आज तक यह खाली पड़ी थी , जिस कारण उन्हें कोई आपत्ति नहीं था। लेकिन आज वे इस जमीन का प्रयोग करना चाह रहे हैं और वहां बागवानी का निर्माण करना चाह रहे हैं। वहीं विद्यालय के रास्ते के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विद्यालय में आवागमन के लिए पूर्व दिशा की ओर से 3 फिट चौड़ा रास्ता देने के लिए वह तैयार है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुनील साव, टुपाली राय, जागेश्वर प्रसाद, रामचंद्र साव, सुनील टुडू, प्रसादी साव सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण व बच्चे मौजूद थे।
राजकीय कृषि फार्म के जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की जांच करने पहुंचे जिला कृषि पदाधिकारी


  गिरिडीह जिले के तिसरी गावां मुख्य मार्ग स्थित राजकीय कृषि फार्म की 25 एकड़ जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह इसकी जांच करने तिसरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अंचलाधिकारी समेत संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर अपडेट लिया। इसके बाद वे तिसरी गावां मुख्य मार्ग स्थित कृषि फार्मा की जमीन पहुंच कर वहां का निरीक्षण किए। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तिसरी में कृषि फार्मा का ढाई एकड़ जमीन है जो अभी बिलकुल खाली पड़ा है। कुछ लोगों द्वारा इस जमीन का अतिक्रमण किए जाने की उन्हे सूचना प्राप्त हुई है। जल्द ही इस जमीन का नापी करवा कर इसे अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जमीन की नापी की पहल की जा रही है। इसके बाद इस जमीन को फेंसिंग व बाउंड्री वॉल का निर्माण करा कर भविष्य में यहां कृषि पाठसाला, डेयरी फार्म समेत कई चीजों का निर्माण कराया जाएगा, जिससे यहां के लोगों को कई लाभ मिलेंगे। ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर समाजसेवी राजकुमार शर्मा द्वारा हाई कोर्ट में एक साल पूर्व याचिका दायर की गई थी। इसी मामले में तिसरी अंचल कार्यालय से उक्त जमीन की मापी और सीमांकन के लिए सरकारी 'अमीन को आदेश दी गई थी। जिसे लेकर एक सप्ताह पूर्व सरकारी अमीन बिनोद कुमार व कर्मचारी जितेंद्र कुमार अतिक्रमण हुए कृषि फार्म की भूमि की मांपी के लिए पहुंचे। लेकिन अमीन के पास उक्त जमीन का नक्शा नही रहने के कारण के मापी नहीं हो सकी थी।
तिसरी में बढ़ रहा चोरों का आतंक, देर रात पत्रकार के नवनिर्मित घर से बाइक ले उड़े चोर

तिसरी, गिरिडीह तिसरी प्रखंड में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ने शुरू हो गया है। तिसरी पुलिस के लगातार मुस्तैदी के बावजूद चोर अपने मंसूबे को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को देर रात भी सामने आया है, जहां चोरों ने तिसरी के पत्रकार दीपक बरनवाल के नवनिर्मित घर के बरामदे से देर रात बाइक लेकर फरार हो गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए दीपक बरनवाल ने बताया कि वे अपने पिता के साथ जमुनियाटांड़ स्थित नवनिर्मित घर में सोने के लिए गए थे। इसी दौरान प्रतिदिन के भांति घर के बरामदे में उन्होंने अपने हीरो स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल जो कि उनके पिता सुधीर बरनवाल के नाम पर है एवं जिसका वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 11टी 2481 है, इसे खड़ा लोक कर खड़ा किया। जब देर रात बारह बजे उनके पिता की नींद खुली तो उन्हें वहां से बाइक गायब मिली। इस दौरान उन्होंने बाइक की काफी खोजबीन भी किए लेकिन उन्हें बाइक का पता नहीं चल पाया। उन्होंने तीसरी पुलिस को लिखित आवेदन दे कर कार्यवाई की मांग की है।
तिसरी में बढ़ रहा चोरों का आतंक, देर रात पत्रकार के नवनिर्मित घर से बाइक ले उड़े चोर

तिसरी, गिरिडीह तिसरी प्रखंड में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ने शुरू हो गया है। तिसरी पुलिस के लगातार मुस्तैदी के बावजूद चोर अपने मंसूबे को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को देर रात भी सामने आया है, जहां चोरों ने तिसरी के पत्रकार दीपक बरनवाल के नवनिर्मित घर के बरामदे से देर रात बाइक लेकर फरार हो गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए दीपक बरनवाल ने बताया कि वे अपने पिता के साथ जमुनियाटांड़ स्थित नवनिर्मित घर में सोने के लिए गए थे। इसी दौरान प्रतिदिन के भांति घर के बरामदे में उन्होंने अपने हीरो स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल जो कि उनके पिता सुधीर बरनवाल के नाम पर है एवं जिसका वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 11टी 2481 है, इसे खड़ा लोक कर खड़ा किया। जब देर रात बारह बजे उनके पिता की नींद खुली तो उन्हें वहां से बाइक गायब मिली। इस दौरान उन्होंने बाइक की काफी खोजबीन भी किए लेकिन उन्हें बाइक का पता नहीं चल पाया। उन्होंने तीसरी पुलिस को लिखित आवेदन दे कर कार्यवाई की मांग की है।
लैंड स्कैम मामले में जमानत मिलते ही जेल से बाहर निकले पूर्व सीएम

तिसरी/गिरिडीह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जेल से बाहर आने के खुशी में तिसरी प्रखंड के झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल के अगुवाई में हजारों की संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता रैली निकालते हुए तिसरी चौक पहुंच कर जेएमएम के कार्यकर्ताओ एक दूसरे को अबीर लगा कर एवम मिठाई बटी गई । झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने कहा पांच महीने के बाद हमारे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी शुक्रवार को जेल से बाहर आ गए। उनके बाहर निकलने का उत्साह झामुमो कार्यकर्ताओं में देखने को मिला । आगामी विधानसभा चुनाव है इस बार झारखंड के जनता चाह रही दुबारा झामुमो की सरकार बनेगी।इस मौके पर सुरेश मरांडी, मनोज यादव,उमेश राम, बेनरिका हेमब्रॉम,राहुल कुमार आदि झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे।
गांवॉ और तीसरी वन विभाग संयुक्त टीम ने ढिबरा लदा पीक अप वैन किया जब्त

तिसरी गिरीडीह गांवॉ वन विभाग टीम ने अवैध ढिबरा लदा पीक अप वैन जब्त किया गांवॉ वन प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पचरूखी के जंगल से एक ढिबरा लदा पीक अप वैन घाघरा के रास्ते जा रहा है जिसके आधार पर गांवॉ और तीसरी के वन विभाग ने संयुक्त टीम बना कर छापेमारी की जिसमें अवैध ढिबरा लदा पीकअप वैन को जब्त किया गया है पीक अप वैन में अवैध ढिबरा लाद कर ले जाया जा रहा था इस दौरान वैन नदी के रेत में फंस गया और वैन का इंजन भी खराब हो गया आज दोपहर बारह बजे के करीब वन विभाग टीम ने वैन को जब्त कर गांवॉ वन कार्यालय ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गए I आपको बता दें कि वन विभाग के लगातार दबिश के बावजूद भी ढिबरा माफिया क्षेत्र में सक्रिय हैं मौक़े पर गांवॉ वन प्रभारी पवन चौधरी, वन पाल राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, जिलाजीत कुमार,अशोक कुमार के अलावा और भी वन कर्मी मौजूद थे
कुत्तों ने चीतल हिरण पर किया हमला, हुई मौत

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के सीतो टांड़ गांव में रविवार की सुबह को चीतल हिरण पर कई आवारा कुत्तों ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिससे इलाज के दौरान हिरण की मौत हो गई। हालांकि स्थानीय ग्रामीनो ने हिरण को कुत्ते के चंगुल से बचाकर वन विभाग के लोगों के हवाले कर दिया था। वन विभाग तिसरी के वनपाल अमर विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम हिरण को वाहन में लाद कर इलाज के लिए तिसरी बिट कार्यालय ले गए। जहां पशु चिकित्सक के द्वारा घायल हिरण का इलाज किया जा रहा था। इसी क्रम में हिरण की मौत हो गई। बताया जाता है कि उक्त हिरण शनिवार को तिसरी प्रखंड के उतरी छोर के गांव में भटक रहा था। जंगल में भटकने के दौरान सीतो टांड़ गांव के समीप नदी के पास करीब आधा दर्जन आवारा व जंगली कुत्ता ने हिरण को घेरकर उस पर हमला कर दिया। जिससे हिरण घायल हो गया। कुत्तों को भोकने की आवाज सुनकर नंद लाल यादव, बेदमिया देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हिरण को कुत्तो से छुड़ाकर वन विभाग के हवाले कर दिया था। इस दौरान ग्रामीण गुरुसहाय यादव, नरेश यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि गांव में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान है। अक्सर वे गांव के पालतू मवेशी, छोटे छोटे बछड़े, बकरी आदि को शिकार बना लेता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए पहल करने की मांग की है।
पर्यावरण सप्ताह के तहत जागरूकता में जुटे तिसरी वन कर्मी तिसरी,
गिरिडीह तिसरी वन विभाग के कर्मियों द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश से कई गावों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान वन कर्मी ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हे साफ सफाई, अधिक से अधिक पेड़ लगाने, पेड़ बचाने, प्लास्टिक का उपयोग कम करने सहित कई मामलों को लेकर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। विशेष जानकारी देते हुए तिसरी वन परिसर के वनपाल अमर विश्वकर्मा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 26 मई से 5 जून तक पर्यावरण सप्ताह मनाया जा रहा
है। इस दौरान वन कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्हे पर्यावरण बचाने को लेकर कई बातें बताई जा रही है। साथ ही पर्यावरण के दूषित होने पर इसके नकारात्मक परिणामों को भी बताया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से भी पर्यावरण बचाने का निवेदन करते हुए इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का निवेदन किया है।
ट्रेक्टर पलटने से चालक बंसी मरांडी की दबकर हुई मौत

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के मनसाडीह ओपी थाना अंतर्गत घसनी मुख्य सड़क किनारे ट्रेक्टर पलटने से 32 वर्ष चालक बंसी मरांडी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। हालांकि मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नही लगाने की बात कह कर पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। घटना के बाबत बताया जाता है कि नीमा गांव से ट्रेक्टर ईट खाली कर लौटने के दौरान यह घटना घटी। नीमा से मनसाडीह गांव लौटते समय घसनी गांव के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना के दौरान चालक बंसी ट्रेक्टर के नीचे दब जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ट्रेक्टर मनसाडीह के ईट भट्ठा कारोबारी का बताया जाता है। बताया जाता है कि घटना के बाद मुखिया और स्थानीय गण्य मान्य लोगों के द्वारा वाहन मालिक और मृतक के बीच समझोता कराकर मुआवजा दिलाया गया।
सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी घायल

तिसरी, प्रत्तिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव के मोड़ के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में पति और पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को एम्बुलेंस से तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ चंदन कुमार द्वारा पति-पत्नी दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया। इस बाबत बताया गया कि बेलवाना पंचायत के सलगाडीह गांव के निवासी अजय मुर्मू अपनी पत्नी तालको टुडू को बाइक में बैठाकर घर से तिसरी ला रहे थें। तभी पचरुखी गांव के मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके कारण अजय मुर्मू और उनकी पत्नी तालको टुडू तिसरी-कोदाईबांक मुख्य सड़क पर गिर गए। इस घटना में अजय मुर्मू के पैर,चेहरा और हाथ गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है। वहीं उनकी पत्नी तालको टुडू के पैर और शरीर में गम्भीर रूप से चोट लगी है। दोनों घायलों को तिसरी अस्पताल में इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है। बता दें कि तिसरी में इन दिनों सड़क दुर्घटना का मामला काफी बढ़ गया है। तेज रफ्तार और शराब पीकर गाड़ी चलाना ही सड़क दुर्घटना का सबब बन गया है।