lucknow

Jul 16 2024, 11:05

युवती ने पहले प्रेम जाल में फंसाया फिर दुष्कर्म का आरोप लगवाकर भेजा जेल, बाहर आने के बाद परेशान किया तो युवक ने खुद को मार ली गोली, मौत
लखनऊ । राजधानी में एक अजीबों -गरीब घटना सामने आयी। यहां पर एक होटल में एक युवक ने खुद को गोली माकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें एक महिला का जिक्र करते हुए लिखा था कि मुझे खुद अपना नंबर देकर मुझसे बात की फिर प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठे और मांग पूरी नहीं की तो रेप का केस दर्ज करवा कर जेल भिजवा दिया। जमानत पर छूटने के बाद फिर से रुपयों की मांग कर रही है। इसलिए अब मेरे पास मौत को गले लगाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

लखीमपुर से 13 जुलाई को आकर होटल में लिया कमरा

मृतक की शिनाख्त सराफ मनोज कुमार सोनी उम्र 35 पुत्र राम स्वरूप निवासी औरंगाबाद मार्ग मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई। होटल कर्मियों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि मनोज अपने कार से 13 जुलाई को शाम के समय आकर किराये पर रूम लिया था।सोमवार सुबह नौ बजे चेक-आउट करना था। होटल कर्मचारी ने सुबह आठ बजे जब दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। एक घंटे बाद दोबारा प्रयास किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब 11 बजे तक कोई जवाब नहीं मिला तब पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि भीतर बेड पर खून से लथपथ मनोज पड़ा मिला। पास में तमंचा पड़ा था।

दुष्कर्म मामले में जेल जाने के बाद पत्नी छोड़कर चली गई थी घर

पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मृतक बरगवां बाजार थाना पिसावा जिला सीतापुर में ज्वैलरी शॉप चलाता था । वही की महिला मित्र से अवैध सम्बन्ध में बलात्कार सम्बन्धी प्रकरण में थाना पिसावा से जेल जा चुका है । मृतक के परिवार में पत्नी व दो बच्चे है ,पत्नी पति को छोड़कर बच्चों के साथ घर छोड़कर जा चुकी है । जिसकी वजह से और परेशान रहता था। अभी पिछले साल जेल से छूटकर घर आया था। जानकारी मिलने पर दोपहर बाद परिजन भी आ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

सुसाइड नोट में मृतक व्यक्त किया अपना पूरा दर्द, न्याय की मांग

सुसाइड नोट में मनोज ने लिखा है कि बरगांवा में उनकी ज्वैलरी की दुकान थी। छह साल पहले एक महिला दुकान पर आई थी। अपना मोबाइल नंबर देकर गई थी। उससे बातचीत होने लगी थी। महिला ने प्रेम जाल में फंसाया। करीब नौ लाख रुपये ऐंठे। ये रकम जमीन बेचकर दी। और पैसे मांगने पर जब नहीं दिया तो दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया। आगे नोट में लिखा कि पिछले साल नवंबर में जब जमानत पर जेल से छूटा तो महिला फिर से ब्लैकमेल कर पैसे मांगने लगी। इसलिए दुकान बंद कर दूसरी जगह खोली। वह वहां पर भी आने लगी। इसलिए अब कोई रास्ता नहीं बचा है। मुझे न्याय दिला देना। नोट में महिला का नाम और पता भी लिखा है।

lucknow

Jul 16 2024, 10:15

मौलाना तौकीर रजा खां सामूहिक धर्म परिवर्तन और निकाह कराने की तैयारी में, प्रशासन से मांगी अनुमति

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बरेली में आईएमसी (इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां सामूहिक धर्म परिवर्तन और निकाह कराने की तैयारी में हैं। सोमवार को यह खबर सामने आते ही राजनीतिक गलियारों के साथ ही विशेष समुदाय के लोगों में हलचल तेज हो गई है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर का दावा है कि उनके पास करीब 23 आवेदन आ चुके हैं। वह प्रथम चरण में पांच जोड़ों का निकाह करा रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन से भी अनुमति मांगी है। यह चर्चा का विषय बन गया है।


आईएमसी प्रमुख ने कहा कि हमने पाबंदी लगाई थी कि लालच और किसी के इश्क में आकर कोई लड़का या लड़की इस्लाम कुबूल करना चाहता है तो उनका मुस्लिम बनने की इजाजत नहीं दी जाएगी। लेकिन पिछले दिनों से काफी दबाव बन रहा था, जिसमें सामने आया कि ऐसे बहुत सारे लड़के लड़कियां हैं जो पढ़ाई और काम साथ-साथ कर रहे हैं। इस वजह से उनके संबंध भी बन गए हैं और कई जगह तो लिव-इन में भी रह रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि लिवइन की कानून इजाजत देता है, लेकिन मजहब इजाजत नहीं देता। हिंदू धर्म में भी इसको पसंद नहीं किया जाता है। कानून में तो समलैंगिकता का भी अधिकार है, लेकिन हिंदुस्तानी सभ्यता और संस्कार इसकी इजाजत नहीं देते हैं। मौलाना ने बताया कि आठ लड़कें और 15 लड़कियों के आवेदन आएं हैं। इन्होंने अपने रिश्ते पहले से तय किए हुए हैं। 21 जुलाई को सुबह 11 बजे खलील हायर सेकेंड्री स्कूल में पहले चरण में पांच जोड़ों के धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया कर सामूहिक निकाह कराया जाएगा। 

आईएमसी की ओर से संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र भेजा गया है। इसको 11 जुलाई को भेजा गया था। आईएमसी को प्रशासन की अनुमति का इंतजार है। मौलाना ने कहा कि प्रशासन को भी इसमें कोई एतराज होना नहीं चाहिए, वह लोग कोई गैर कानूनी काम नहीं कर रहे हैं।सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा की ओर से अनुमति संबंधी प्राप्त प्रार्थना पत्र एनओसी के लिए पुलिस को भेज दिया गया है। जो रिपोर्ट मिलेगी, उसी आधार पर आगे कार्रवाई होगी

lucknow

Jul 16 2024, 10:02

उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी देवीशरण उपाध्याय को निलंबित
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी देवीशरण उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। उन्हें पिछले दिनों सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद, प्रयागराज के पद से हटाते हुए प्रतीक्षारत कर दिया गया था। अलीगढ़ में जमीनों के पट्टे के मामले में गलत ढंग से आदेश देने के आरोप में मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है।

देवीशरण उपाध्याय वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें जुलाई 2022 में सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज में तैनाती दी गई थी। उन पर अलीगढ़ में 35 भूखंडों के पट्टों को मनमाने तरीके से बहाल करने का आरोप है। अलीगढ़ जिला प्रशासन ने इन पट्टों को नियम विरुद्ध दिए जाने पर खारिज करने की संस्तुति की थी। यह मामला राजस्व परिषद में गया था। जिला प्रशासन की स्पष्ट संस्तुति के बाद उन्होंने इन पट्टों को बहाल करने का आदेश पारित कर दिया।

अलीगढ़ के मंडलायुक्त ने उच्च स्तर पर इसकी शिकायत की थी। नियुक्ति विभाग ने 13 जुलाई को उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया था, लेकिन बताया जा रहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में वह राजस्व परिषद से संबंध रहेंगे। इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी भी बना दी गई है।

lucknow

Jul 15 2024, 20:14

परिवहन आयुक्त ने उन्नाव बस दुर्घटना प्रकरण में किया रविचन्द्र त्यागी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित
लखनऊ।परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश चंद्रभूषण सिंह ने आज उन्नाव बस दुर्घटना प्रकरण में कार्रवाई करते हुए रविचन्द्र त्यागी, यात्री/मालकर अधिकारी, बाराबंकी को उ०प्र० सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1999 के नियम-7 के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में रविचन्द्र त्यागी, कार्यालय परिवहन आयुक्त, मुख्यालय से सम्बद्ध रहेंगे।

प्रकरण में 10 जुलाई, 2024 को जनपद उन्नाव में वाहन संख्या-यूपी 95 टी-4729 एवं टैंकर के मध्य हुयी सडक दुर्घटना में कतिपय यात्रियों की आकस्मिक मृत्यु हो गयी तथा कुछ घायल हो गये। इस प्रकरण में मुख्यालय स्तर से गठित 03 सदस्यीय समिति द्वारा अपनी आख्या में स्पष्ट किया गया कि उक्त बस प्राय: बिहार से कुशीनगर होते हुए गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर आगरा नोएडा व गाजियाबाद के रास्ते संचालित हो रही थी। प्रश्नगत बस प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए जनपद-कुशीनगर तदोपरान्त गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ होते हुए जनपद उन्नाव में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

इसके साथ ही प्रश्नगत वाहन ए०एस०आई० 119 के मानक के अनुरूप भी नहीं पायी गयी।नेशनल वाहन पोर्टल से प्राप्त सूचना के अनुसार त्यागी द्वारा यात्रीकर अधिकारी, गोरखपुर के पद पर रहते हुये प्रश्नगत वाहन के 07 चालान किये गये। उक्त 07 चालान दिन के समय में किये गये। चालान संख्या यूपी 993221221102510 जो 21 दिसंबर 2022 को प्रात: 10 बजकर 25 मिनट पर जीरो प्वाइण्ट, कालेसर पर किया गया है, वहां से सहजनवां थाना की दूरी लगभग 02 कि०मी० है, परन्तु त्यागी द्वारा वाहनों के प्रपत्रों की वैधता की समाप्ति के दृष्टिगत गम्भीर विमर्श नहीं करते हुये प्रवर्तन अधिकारी के रूप में दृढ इच्छाशक्ति की कमी एवं पूर्ण मनोयोग से प्रवर्तन कार्य नहीं किये जाने के कारण वाहन का फिटनेस समाप्त होने के बावजूद वाहन को थाने में निरुद्ध न करके चालान करके जाने दिया गया। त्यागी ने यदि वाहन को निरूद्ध किया होता तो यह घटना घटित होने से बचा जा सकता था।

पाया गया है कि रविचन्द्र त्यागी द्वारा शासन एवं विभाग की मंशा अनुरूप प्रवर्तन कार्य नहीं किया गया है. जो उनके शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को परिलक्षित कर रहा है। रविचन्द्र त्यागी के विरुद्ध संस्थित उक्त अनुशासनिक कार्यवाही में आरटीओ (ए) कानपुर को जाँच अधिकारी नामित किया गया है, जो जाँच प्रक्रिया पूर्ण कर जाँच आख्या एक माह के अन्दर मुख्यालय को उपलब्ध करायेंगे।

lucknow

Jul 15 2024, 13:58

पति-पत्नी मिलकर लखनऊ में चलाते थे सेक्स रैकेट, कस्टमर से विवाद होने पर महिला के पति का कर लिया अपहरण, चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार


लखनऊ। बिजनौर थाना पुलिस ने रविवार को चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने एक युवक का अपहरण करके उसकी पत्नी से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। हालांकि युवक अपहर्ताओं को चकमा देकर उनके चुंगल से भाग निकला। इसके बाद पुलिस महिला की तहरीर पर अपहर्ताओं की तलाश में थी।पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त कानपुर के कल्यानपुर निवासी हिमांशु यादव, कन्नौज का संदीप सिंह, श्याम जी कुशवाहा और इटावा का सौरभ यादव हैं। इनके पास से अपहरण में उपयोग की गई कार भी बरामद कर ली गई है।

पति-पति दोनों मिलकर ऑनलाइन पकड़ते थे कस्टमर

पूछताछ के दौरान पता चला कि मामला किडनैप का नहीं बल्कि सेक्स रैकेट से जुड़ा है। जिन महिला ने पुलिस से पति के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वही सेक्स रैकेट चलाने वाले निकले। ये पति पत्नी दिल्ली से लखनऊ में आकर हाेटल में रुकते थे यहीं से ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाते थे। इन दोनों का काम था कि ऑनलाइन कस्टमर को पकड़ना फिर इसके बाद उन्हें सर्विस प्राेवाइड करना था। जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है वह इन्हीं के कस्टमर निकले। पैसे के लेने देन को लेकर विवाद हुआ तो महिला के पति को उठा ले गए।

12 जुलाई को पति के अपहरण की दर्ज कराई थी रिपोर्ट

डीसीपी साउथ तेज स्वरूप ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली हिमांशी पत्नी महेन्द्र कालरा ने 12  जुलाई को बिजनौर थाने में तहरीर दी। जिसमें उसने बताया कि वह अपने पति महेंद्र के साथ एसआर होटल के पास पहुंची थी। यहां पर कुछ अज्ञात लोगों ने उसके पति के साथ मारपीट कर अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी है। न देने पर पति की हत्या का लाश को गंगा नदी में फेंकने की धमकी भी दी है। डर के कारण उसने अपहरणकर्ताओं को पचास हजार रुपये पेटीएम भी किए।

चार अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस बीच घटना के दिन शाम को जब अपहरणकर्ता कानपुर के झकरकटी बस अड्डे पर कार खड़ी करके चाय पी रहे थे, तभी महेंद्र उन लोगों को चकमा देकर बस स्टैण्ड में पहुंच गया। वहां से वो किसी तरह पत्नी के पास लखनऊ पहुंचा। इधर, महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सर्विलांस की मदद से अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई। पुलिस ने रविवार काे चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों को दिए गये पचास हजार रुपये भी फ्रीज करा लिये गये। डीसीपी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा।

lucknow

Jul 15 2024, 11:30

आम की दावत में पहुंचे इकबाल कादरी, आमों का लिया लुत्फ
मलिहाबाद, लखनऊ। दशहरी आम का स्वाद लेने के लिये  कसमंडी कला में आयोजित आम की दावत में  समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल कादरी पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न प्रकार के आमों का स्वाद चखा।
     
ग्राम कसमंडीकलां में सपा नेता लुकमान अली मंसूरी द्वारा आयोजित आम की दावत में उन्होंने कहा कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिये अभी से जुटने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठ की पोल खुल चुकी है।  पूर्व मंत्री यामीन खान से लोगों ने शिक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा की सरकार जो भी सरकारी स्कूल में किताबें पढ़ाई जाती हैं।

वही व्यवस्था प्राइवेट स्कूल में भी लागू की जाए। जिससे गरीब लोगों के भी बच्चे पढ़ सके। आम की दावत में प्रमुख रूप से शब्बीर खान, हारून अजीज, वसी अहमद, हसीन दरगाही, महफूज सद्दाम अली मंसूरी, सलमान, मुशीर, रिजवान, इब्राहिम, पन्नालाल रावत, महेश यादव, रामनाथ एडवोकेट,  मोईन खान, सुलेमान गाजी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

lucknow

Jul 15 2024, 11:29

करेंट की चपेट में आने से किशोर की मौत

मलिहाबाद, लखनऊ। गृह प्रवेश कार्यक्रम में लगी लाइट अचानक दरवाजे मे उतार आयी। जिससे चिपककर किशोर की मौत हो गयी। मृतक किशोर के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।
      
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ रमगढ़ा निवासी गजेन्द्र द्विवेदी के घर पर शनिवार को गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। सजावट के लिये लाइट लगी थी। शनिवार देर रात करीब 12 बजे लाइट दरवाजे में उतार आई। जिसकी चपेट में गजेन्द्र  द्विवेदी का पुत्र दिवेन्द्र उर्फ ओमशिव (17) आ गया। विधुत करेंट के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद दूसरे दिन रविवार को परिजनों ने उसका अन्तिम संस्कार कर दिया। मृतक के परिवार में उसका पिता गजेन्द्र द्विवेदी, मां नीलम द्विवेदी, भाई निलेन्द्र व सतेन्द्र है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

lucknow

Jul 15 2024, 11:27

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चालीस लाख की कीमत का गांजा बरामद


लखनऊ।  एसटीएफ यूपी को 150 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा (अर्न्तराष्ट्रीय मूल्य लगभग 40 लाख ) की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को थाना जहानाबाद क्षेत्रान्तर्गत जनपद फतेहपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम विश्वजीत बेहरा पुत्र प्रमोद बेहरा निवासी काठागढा, थाना डेकानाल, जिला डेकानाल, उड़ीसा, ज्ञाना रंजन बाघ पुत्र गणेश बाघ निवासी हरिकृष्णपुर, थाना ईट्ामाटी जिला नयागढ, उड़ीसा है।

एसटीएफ काफी दिनों से इनकी कर रही थी तलाश

एसटीएफ को विगत काफी दिनों से विभिन्न माध्यमों से निरन्तर यह सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि उड़ीसा एवं आन्ध्र प्रदेश से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य पुनः सक्रिय हो गये है और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले हैं। इस सूचनाओ को विकसित कर अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन करने एवं विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई, कानपुर के नेतृत्व में उ.नि.विनोद यादव एवं मु.आ. अशोक राजपूत द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

उड़ीसा से लेकर आ रहे थे गांजा

अभिूसचना संकलन के दौरान रविवार को विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य अवैध मादक पदार्थ गांजा की एक खेप लेकर उड़ीसा से लाकर फतेहपुर के जहानाबाद में किसी व्यक्ति को देने आने वाले हैं। इस सूचना पर उ.नि. विनोद कुमार यादव के नेतृृत्व में एसटीएफ की एक टीम मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से थाना जहानाबाद क्षेत्रार्न्तगत बकेबर बार्डर पर ताज ढावा के सामने मुगल रोड हाइवे पर घेराबन्दी कर वाहनों की चेकिंग की गयी तो डीसीएम नं0-OD 05 BL 0275  से 150 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दोअभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।


गिरफ्तार अभियुक्ताओं से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उड़ीसा के अंगुल स्थान से हरियाणा के हिसार के लिए स्क्रैप कागज को लोड कराकर गाड़ी को गाड़ी स्टैण्ड में खड़ा कर दिया था। उड़ीसा के भुवनेश्वर के रहने वाले सुनील बेहरा द्वारा उक्त अभियक्तों से सम्पर्क कर पैसों का लालच देकर उक्त गॉंजे को फतेहपुर के किसी राजेश नाम के व्यक्ति को देने हेतु कहा गया एवं सुनील बेहरा द्वारा इस कार्य हेतु उपरोक्त अभियुक्तों को 30000 हजार रूपये का भुगतान फतेहपुर के राजेश द्वारा करना बताया गया था।

जनपद फतेहपुर में दर्ज कराया गया मुकदमा

पूछताछ में यह भी बताया कि सुनील बेहरा द्वारा कहा गया था कि तुम लोग जैसे ही बनारस पार करोगे तुम्हे माल कहां उतारना है, बता दिया जायेगा। सुनील द्वारा उन लोगों को बताया गया कि जहानाबाद नदी पार करने के बाद एक व्यक्ति आयेगा एवं गाड़ी से अपना माल ले लेगा और तुम्हे 30000/-रूपये दे देगा। हम लोग यहॉ उसी गांजा को देने के लिए आ रहे थे।  गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरूद्ध थाना जहानाबाद, जनपद फतेहपुर में मु0अ0सं0 86/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

lucknow

Jul 15 2024, 11:25

यूपी के 22 जनपदों में बाढ़ का कहर, राहत विभाग की टीम हर संभव मदद करने में जुटी


लखनऊ। यूपी में बाढ़ का कहर जारी है। लगातार बारिश के जिले कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बारिश के चलते रामगंगा, कुन्हरा, राप्ती, घाघरा, बूढ़ी राप्ती, रोहिन एवं क्वानो नदियां खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही हैं। अब तक प्रदेश के कुल 22 जनपदों के गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। राहत विभाग की टीम बाढ़ पीड़ितों का हर संभव मदद कर रही है। ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

3026 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया

प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने रविवार को बताया कि प्रदेश के 22 जनपदों में लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सीतापुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलिया, गोरखपुर, बरेली, आजमगढ़, हरदोई, अयोध्या, बहराइच, बदायूं, फर्रुखाबाद, बस्ती, देवरिया, उन्नाव, पीलीभीत, श्रावस्ती के 1476 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। अब तक कुल 13026 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। इतना ही नहीं 551949 लंच पैकेट के अलावा 34577 खाद्य सामग्री पैकेट भी वितरित की गयी हैं।

इन जिलों में इतनी मिमी हुई बारिश

उन्होंने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि चौबीस घंटे में प्रदेश में 6.3 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 9.7 मिमी के सापेक्ष 64.9 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में एक जून से 14 जुलाई तक 239.2 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 209.4 मिमी के सापेक्ष 114.2 प्रतिशत है। पिछले चौबीस घंटे में वाराणसी और हमीरपुर जनपद में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में अब तक 1829 बाढ़ शरणालय बनाये गए

राहत आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त 2182 नावों को भी बचाव राहत कार्यों के लिए उपयोग में लाया गया है।प्रदेश में अब तक 1829 बाढ़ शरणालय, 569 पशु शिविर जिसमे चारे आदि की पर्याप्त व्यवस्था 519121 पशु टीकाकरण, 1476-बाढ़ चौकियाँ, 1145-मेडिकल टीम स्थापित की गई है। कुल 151957 क्लोरीन टैब्लेट व 123668 ओआरएस का वितरण किया गया है।

lucknow

Jul 15 2024, 10:10

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार और नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद की भी होगी परीक्षा

लखनऊ । हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार और नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद की भी परीक्षा होगी। लंबे अर्से के बाद मायावती के भाई आनंद कुमार राजनीति में दोबारा सक्रिय हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर उनके बेटे आकाश आनंद ने भी लोकसभा चुनाव के बाद फिर से वापसी की है।

सूत्रों की मानें तो बसपा अध्यक्ष मायावती ने कांशीराम के जमाने से चली आ रही इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और बसपा की दोस्ती को आगे बढ़ाने का जिम्मा दोनों को सौंपा है। यही वजह है कि इनेलो के साथ गठबंधन की औपचारिक घोषणा भी आनंद कुमार और आकाश आनंद की मौजूदगी में की गयी। हरियाणा चुनाव में बसपा के 37 प्रत्याशियों के चयन का जिम्मा भी उन्हें ही सौंपा गया है। विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत के बाद मायावती की इनेलो नेताओं के साथ संयुक्त रैलियों का खाका तैयार करने का जिम्मा आकाश आनंद को दिया गया है। यदि आकाश की रणनीति को सफलता मिलती है तो यूपी में उनकी नई सियासी पारी का आगाज हो सकता है।

बता दें कि हरियाणा में बसपा के संस्थापक कांशीराम की चौधरी देवीलाल से मित्रता रही है। पहले भी दोनों दल गठबंधन करके चुनाव लड़ चुके हैं। लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद बसपा को हरियाणा चुनाव से खासी उम्मीदें हैं। जानकारों की मानें तो मायावती ने इसी वजह से आनंद कुमार और आकाश को हरियाणा चुनाव की कमान सौंपी है ताकि दोनों की सियासी जमीन को मजबूत किया जा सके।