किसानों के लिए अलग शेड का नव निर्माण ओर बंद शौचालय को चालू करे छावनी परिषद : नीरज मंडल
रामगढ़:- खुदरा सब्जी विक्रेता संघ वेंडिंग जोन रामगढ़ कैंट का प्रतिनिधि मंडल आज छावनी अधिशाषी अधिकारी , छावनी परिषद रामगढ़ कैंट से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा l मांग पत्र में मुख्य रूप से ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सभी खुदरा सब्जी विक्रेताओं को एक साथ वेंडिंग जोन रामगढ़, न्यू बस स्टैंड सब्जी मंडी में लाने से पूर्व किसानों के लिए अलग से एक शेड का नव निर्माण कराए ताकी किसान अपनी सब्जी आसानी से बेच सके ओर बंद शौचालय चालू कराने के संबंध में सौंपा क्यूंकि बाजार जब सुचारू रूप से संचालन होने लगेगी तो लोगों का आवागमन काफी तेज हो जायेगी l
उन्होंने कहा की खुदरा सब्जी विक्रेता दो अलग अलग जगह बंट जानें के कारण हम लोगों ( खुदरा सब्जी विक्रेता संघ वेंडिंग जोन रामगढ़ कैंट ) के द्वारा पूर्व में दिनांक 02 जुलाई 2024 में दी गई थी l ओर इतने दिनों से लंबित पड़े हुए सभी किसानों और सब्जी विक्रेताओं को एक छत के नीचे लाया जाए l बरसात का मौसम और पुराने सब्जी वाली जगह पर से न्यू वेंडिंग जोन में जितनी जल्दी हो सके शिफ्ट करवाने की कृपा करें l
बरसात का महीना मे किसानों की तकलीफों को देखते हुए न्यू वेंडिंग जोन में जहां पर करोड़ों रुपए लगाकर एक अच्छी जगह का निर्माण किया गया है, ओर यहीं बगल में खूबसूरत न्यू बस स्टैंड भी है जहां लोगों के सुविधा का ख्याल रखते हुए जितनी जल्दी हो सके इसे न्यू बस स्टैंड वेंडिंग जोन में पुराने सब्जी विक्रेता वाले स्थान से स्थानांतरित कर दिया जाए ओर सभी को लाने से पूर्व किसानों के लिए अलग से एक शेड का नव निर्माण कराया जाए ताकि उनको भी सब्जी बेचने में कोई तरह की कठिनाइयों का सामना बरसात के मौसम में नहीं करना पड़े l
उन्होंने कहा बंद पड़े शौचालय का चालु कारवाई जाए जिससे किसान और खुदरा सब्जी बेचने वाले ओर आम जनता को शौच के लिए परेशानी ना हो सके l ओर मांग किया की जल्द से जल्द किए जा रहे जनहित कार्य को पूर्ण करे l ताकि सभी खुदरा सब्जी विक्रेताओं ओर किसानों को एक साथ न्यू बस स्टैंड स्थित वेंडिंग जोन सब्जी मंडी में ले जाने में हमलोग आपकी सहयोग कर सके l ओर सभी लोग एक स्थान पर खुदरा सब्जी दुकान लगाकर ओर किसान भी अपना जीवन यापन कर सकें।हमलोग जिला उपायुक्त, जिला प्रशासन ओर छावनी परिषद के साथ है l
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष नीरज मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौधरी , सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष राजा सोनकर शामिल हुए l
Jul 14 2024, 12:11