रामगढ़:लेप्रोसी कॉलोनी के लोग भूमि हीन और बेघर नहीं रहें सभी का हो अपना घर : विधायक
रामगढ़:- रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत रामगढ़ शहर, वार्ड नंबर 5 लेप्रसी कॉलोनी के लोगों के द्वारा आजसू पार्टी रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल के आगुवाई में आज विधायक सुनिता चौधरी को एक मांग पत्र सौंपा l
मौके पर लेप्रोशी कॉलोनी निवासी सरस्वती देवी ने रामगढ़ विधायक सुनिता चौधरी को बताया कि हम लोगों का लोकसभा चुनाव से पूर्व में एक ही मांग थी कि जब तक घर नहीं , तब तक वोट नहीं l जिसका विरोध मतदान नहीं करने का बैनर लगाकर और मतदान बहिष्कार करने का हम लोगों ने निर्णय लिया था ।उस समय आजसू पार्टी रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल हमलोग के बीच आकर हमलोग को मतदान का विरोध नहीं करने आग्रह किया था और हमारे समस्याओं का समाधान के लिए विश्वास दिलाया था।इनकी बातों से सहमत होकर हम लोगों ने मतदान किया था l
हम लोग करीब 60 से 70 वर्षों से यहां करीब 83 घर के लोग अपने परिवार के साथ यहां रेलवे किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, किंतु हम लोगों को अभी तक अपना सर छुपाने के लिए घर नहीं मिल पाया है l
हम लोगों को सरकारी सुविधा में राशन,वृद्धा पेंशन तो मिल रही है किंतु हम लोग को आवास नहीं मिल रहा है। आए दिन रेलवे का नोटिस हम लोगों को मिलता रहता है कि आप लोग जल्द से जल्द खाली कर दें कभी भी अतिक्रमण कर आप लोगों को हटाया जा सकता है।
कुछ माह पूर्व रेलवे के द्वारा नोटिस दी गई थी और हम लोग उस समय गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा था उनके द्वारा ही रेलवे अधिकारी से बात कर हम लोगों को अभी तक यहां रहने दिया जा रहा है l हम लोग इस सहयोग के लिए सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ओर विधायक श्रीमती सुनिता चौधरी को विशेष धन्यवाद देते हैं।
मौके पर विधायक सुनिता चौधरी ने कहा कि आपकी जो मांग है वह बिल्कुल जायज है किंतु मत देना भी आपका अपना अधिकार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही संकल्प है की कोई बेघर नहीं रहे सभी का अपना आवास हो ।मैं बहुत जल्द उपायुक्त रामगढ़ से मिलकर आप सभी कि समस्या का समाधान के लिए वार्ता करूंगी l क्योंकि जहां पर आप लोग अभी रह रहे हैं वह रेलवे के अंतर्गत आता है l ओर आप लोगों को किसी भी हाल में भूमिहीन ओर बेघर नहीं रहने दिया जाएगा l
लेप्रसी कॉलोनी के निवासियों ने नीरज मंडल से वार्ता करने के बाद मतदान नहीं करने के बैनर को हटा दिया था और सभी ने मतदान के दिन अपने परिवार के साथ सभी कतार बंध होकर राष्ट्रीय हित मे लेप्रोशी कॉलोनी के लोगों ने अपना मतदान किया था, इस प्रयास के लिए नीरज मंडल को विधायक सुनिता चौधरी ने प्रशंसा की।
मौके पर मांग पत्र सौंपाने वालों में आजसू पार्टी रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल के साथ लेप्रोशी कॉलोनी निवासी करण मुंडा, सरस्वती देवी, कार्तिक मुंडा, राजू मुंडा, मनोज गोप, अनोज गोप, रथहु महतो, हीरा लाल नायक, बच्चन करमाली, सुधीर मांझी, पुरनी देवी, बुधनी देवी, मियोती देवी अभिषेक शर्मा, अशोक महतो, रवि मुंडा, सूरज करमाली, राजा भुइयां, सनोज गोप, भागीरथ नायक, राहुल करमाली, छोटू करमाली, राजा करमाली, भोला भुइयां, मौजूद थे l
Jul 09 2024, 22:23