अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया नीतीश कुमार/अंगेजी शराब हुआ बरामद।
पटनासिटी,पटनासिटी के मथनितल के पास से आज तीन शराब तस्कर पकड़े गए है।ये तीनो शराब तस्कर अंग्रेजी शराब के साथ पकड़े गए है।मालसलामी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की डीएसपी 2 डॉक्टर गौरव कुमार के सूचना पर की मालसलामी के मथनितल में कुछ लोग शराब लेकर जा रहे है ,इसपर तत्काल कारबाई करते हुए उन तीनों शराब तस्करों को क़ई ब्रांड के अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ लिया गया है
जिसमे नीतीश कुमार,राजू कुमार औऱ बिकाश कुमार मौजूद है।नीतीश शराब मामले में क़ई बार जेल भी जा चुका है।साथ ही एक अन्य मामले में इसी थाना क्षेत्र के पत्थर घाट पर चार स्कूटी मोटरसाइकिल,एक टी भी एस अपाची मोटरसाइकिल,एक टी भी एस स्पोर्ट्स,कुल 6 मोटरसाइकिल लावारिस हालत में बरामद किया गया है।
Jul 06 2024, 19:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k