सत्यता के मुरझाए हुए पुष्प भी असत्य के खिलते-चमकते पुष्प से भी कहीं अधिक खुशबूदार होते हैं :जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।सत्यता के मुरझाए हुए पुष्प भी असत्य के खिलते-चमकते पुष्प से भी कहीं अधिक खुशबूदार होते हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ बहुजन नेता अरविन्द कुमार (भामे) शुक्ला से उनके निजी व्यवसायी हार्डवेयर शॉप डेज मेडिकल नैनी के समीप कही।
ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ बहुजन नेता अरविन्द कुमार (भामे) शुक्ला के बीच बहुत ही गहरे घरेलू सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।एक इंसान चाहे तो एक रुपये से एक करोड़ रुपये बना सकता है बशर्ते इसके लिए कठिन परिश्रम एवं समय के साथ चलना होगा।कोई भी इन्सान गरीब से अमीर हो सकता है बशर्ते वह अपने जीवन में एक लक्ष्य बनाकर समय के साथ चलना सीखे।
जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान ज्योति से वर्णित किया कि ऐसा कुछ भी नही है जो इन्सान प्राप्त न कर सके परन्तु इसके लिए एक उचित लक्ष्य समय के साथ तय कर सद्गुरु के शरण में रहते हुए निरन्तर लक्ष्य के पथ पर गमन करना पड़ेगा तो सफलता एक ना एक दिन आपके कदम जरूर चूमेगी।जिला मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि मानव जीवन का मूलभूत उद्देश्य केवल और केवल सत्य एवं न्याय को अपने आत्मा में अभिसिंचित करना है क्योंकि सत्यता के मुरझाए हुए पुष्प भी असत्य के खिलते-चमकते पुष्प से कहीं अधिक खुशबूदार होते हैं क्योंकि सत्य से अभिसिंचित व्यक्ति भले ही निर्धन हो पर वह जहाँ भी रहेगा उसके हृदय में सत्य से अभिसिंचित पुष्प उसे सदा ही खुशबूदार बनाए रखेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री हमारे क्षेत्र मेजा के एक ऐसे शख्शियत हैं जो सदा सत्य एवं न्याय के पथ पर चलते हुए बड़े बुजुर्गों का पूर्णतः सम्मान भी करते हैं एवं मानव समाज के हितकर कर्मों का नित मार्गदर्शन करते रहते हैं।इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री हमारे क्षेत्र के एक ऐसे नायाब हीरा हैं जो सदा सत्य एवं न्याय के मार्ग पर अग्रसरित रहते हुए गरीब-दुखियारों के उत्थान हेतु प्रयासरत रहते हैं और आध्यात्म जगत की ऐसी ऐसी बातों को कुरेदते जिससे हर शक्स इनसे घुल-मिल जाता है।इस मार्मिक सद्विचारों के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी रंजय मिश्रा,वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,राजनन्दन पाल एवं आयुष तिवारी सहित आस-पास बहुतायत लोग विराजमान रहे।
Jun 27 2024, 19:45