*स्वाट टीम व कूडेभार पुलिस को मिली बड़ी सफलता,गल्ला व्यापारी हत्याकांड के आरोपियों को भेजा गया जेल*
सराहनीय कार्य थाना कूरेभार जनपद में बीते 23 जून को थाना कुरेभार के ग्राम गुप्तारगंज में व्यापारी की हुई हत्या के सम्बन्ध में स्वाट टीम व थाना कुरेभार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर राहत की सांस ली है।
दरअसल यह मामला कूड़ेभार थानाक्षेत्र के गुप्तरगंज बाजार का है। जहां पुलिस अधीक्षक के निर्देशन /क्षेत्राधिकरी बल्दीराय के कुशल मार्गदर्शन में तलाश वांछित अभियुक्त/ स्थान में जनपद सुलतानपुर मे थाना कूरेभार टीम द्वारा दौरान देखभाल, क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध वाहन,व्यक्ति तलाश वाँछित अपराधी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां चेकिंग के दौरान मिर्जा अतीक बेग उर्फ गाधी पुत्र शंकील बेग निवासी ग्राम मुजेश थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर,शादाब बेग पुत्र शंकील बेग निवासी ग्राम मुजेश थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर,जुनैद बेग पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात,प्रियांशू दूबे पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात,एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत करके विवेचना सम्पादित की जा रही है।
थाना कूरेभार पुलिस ने प्रियांशु द्विवेदी उर्फ रजत पुत्र रूपेश द्विवेदी नि0 ग्राम अहिरौली मलिकपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर,मो0 अलफैज पुत्र गुल्जार अहमद नि0 ग्राम अहिरौली मलिकपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर को सुदनापुर फुलौना मार्ग एक्सप्रेस वे अण्डरपास के निकट से गिरफ्तार कर एक अदद पिस्टल (आलाकत्ल) जिससे अभियुक्त द्वारा गोली मारी गयी थी व मिर्जा अतीक बेग उर्फ गांधी पुत्र मिर्जा सकील बेग,मिर्जा शादाब बेग पुत्र मिर्जा सकील बेग, मिर्जा जुनैद बेग पुत्र मिर्जा तुफैल बेग निवासीगण मुजेश को हलियापुर जाने वाले मार्ग पर ऐनपुर डबल नहर के पास से गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण करके विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तों के पास से बरामद माल एक अदद पिस्टल,32 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस,एक अदद मोटरसाइकिल यूपी 44 एए 7466 सूपर स्पेलेण्डर बारंग नीला,एक अदद मोबाइल फोन एंड्रायड नारजो बारंग स्लेट किया गया।
Jun 26 2024, 16:36