एनयूजे प्रयागराज जिला इकाई का विस्तार, महामंत्री संगठन मंत्री सात उपाध्यक्ष छह मंत्री बनाए गए
![]()
प्रयागराज। नेशनल यूनियन आँफ जनॅलिस्ट प्रयागराज जिला इकाई की बैठक जिला संयोजक कमल श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव के अध्यक्षता में एक बैठक आज सम्पन्न हुआ । जिसमें सगठन के मजबूती के लिए संघठन के विस्तार करते हुए संगठन के रिक्त पदो पर संगठन के प्रति सम्पिॅत सदस्यो को जिम्मेदारी दी गयी। जिसमें सर्व सहमति से परवेज आलम संरक्षक , उमेशचद्रं श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. सुधाकर पान्डेय उपाध्यक्ष, बीरेद्रं श्रीवास्तव उपाध्क्ष, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव उपाध्क्ष, अभय पान्डेय उपाध्क्ष, जिया सिदीकी उपाध्य
संतोष सिंह उपाध्यक्ष, मनीष श्रीवास्तव संगठन मंत्री, राजीव सिंह महामंत्री,अखिलेश शुक्ला मंत्री पंकज साहू मंत्री, रंजीत निषाद मंत्री,परवीन कुमार मंत्री,सौरभ कुमार आदशॅ मंत्री, इरफान खान मंत्री बनाये गए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने सभी चयनित पदाधिकारियों को हादिॅक बधाई देते हुए कहां कि हमारी टीम बेहतर कार्य करेगी । उन्होंने कहां बहुत जल्द हम पत्रकार साथियों के स्वास्थ के लिए हेल्थ कार्ड और हेल्थ बीमा की व्यवस्था करेंगे । अध्यक्ष श्रीवास्तव ने कहां सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों का सुझाव पर पूर्ण ध्यान दिया जाएगा । संयोजक कमल श्रीवास्तव ने सभी चयनित पदाधिकारियो को बधाई दी और कहा की बहुत जल्द पत्रकारों तथा उनके परिवार के स्वास्थ के लिए हेल्थ शिविर आयोजित किया जाएगा । साथ ही माह दूसरे शनिवार को संगठन की बैठके होगी ।



Jun 26 2024, 15:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.8k