Prayagraj

Jun 23 2024, 19:01

स्मार्ट सिटी की पोल खोल दी मंत्री जी के बगल में, पानी से तरस रहे हैं लोग

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज के बहादुरगंज में 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है मोहल्ले के लोग परेशान दूसरे मोहल्ले से महिलाएं पानी भरने को मजबू एक तरफ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता जी का मकान दूसरी तरफ मोहल्ले के लोग बिन पानी के रहने को मजबूर ।

कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी घोषित कर रखा है वही पुराना मोहल्ला बहादुरगंज में आज 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है यहां के लोगों पानी के लिए बहुत परेशान हो रहे हैं इस भीषण गर्मी में पानी का ना आना और लोगों को पानी के लिए परेशान होना नगर निगम जल संस्थान नगर आयुक्त मेयर सुनने को तैयार नहीं घरों की महिलाएं पीने का पानी दूसरे मोहल्ले से लेकर आ रही हैं मोहल्ले के लोगों ने कई बार जल संस्थान में शिकायत की और मेयर को भी लिखित में दिया अभी तक पानी की किल्लातों को दूर नहीं किया गया।

इरशाद उल्ला , असद जिया, साइना,अरजुमन, नस्शो ,सकीना, तबस्सुम, चांद, चुनने, कलीम, अजीज, असलम, फुल, गनी, पीरु, बाबूलाल, अतिमा, आदि लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Jun 23 2024, 19:00

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी के दर्जनों हरें पेड़ों को गांव के दबंगों ने काटकर बेंच लिया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। थाना शंकरगढ़ पुलिस चौकी नारीबारी के झंझरा चौबे गांव निवासी भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी के झंझरा पांडेय मोजरा स्थित तीन गाटों के खेतों के चारों तरफ व बीचों-बीच खेत के मेड़ों पर दर्जनों हरे व महंगे पेड़ों को झंझरा चौबे गांव के ही अरूण चतुवेर्दी व राजेन्द्र प्रसाद चतुवेर्दी आदि के साथ 5-6 अज्ञात व्यक्तियों ने गांव वासियों के बीच चैलेंज करते हुए दबंगई के साथ सभी हरें पेड़ों को कटवा कर बेंच दिया।

उसके बाद जेसीबी द्धारा दो लाठा खेत व सरकारी नालों के जमीन पर मिट्टी डलवाकर कब्जा कर मेड़ बांध लिया। उक्त लोगों से जब जानकारी ली तो पेड़ काटने व बेचने की बात स्वीकार करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी दिया। जिसकी सूचना भुक्तभोगी ने चौंकी प्रभारी नारीबारी अनूराग को मौखिक एवं लिखित रूप 14 जून 2024 को दिया। जिस पर चौंकी प्रभारी ने 9 दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं किया। 21 जून को पुलिस अरूण चतुवेर्दी के घर पहुंची तो अरूण चतुवेर्दी पिता राजेंद्र प्रसाद व उसकी मां ने घंटों गालियां देते हुए अपने गुंडों व रिश्तेदारों से पूरे परिवार को कटवा कर फेकवानें की धमकी मेरे भाई से देने लगें। फिर नारीबारी चौंकी में गुहार लगाई तो कोई कार्रवाई नहीं हुई उक्त आरोप भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी ने लगाते हुए आगे बताया कि जब मैं शंकरगढ़ थाने गया था और परिचय देते ही थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने कहा नारीबारी जाओं और समझौता कर मामला खत्म करो अन्यथा मुकदमों का ढेर लग जाएगा।

विपक्षी को बुलाकर सामने किया उसके द्धारा गलती मानने पर भी विरोधी से मेरे ही खिलाफ मुकदमा लिखने की तहरीर मांग इंस्पेक्टर धमकी देते रहे। दिलीप चतुवेर्दी ने बताया 20 वर्ष के पत्रकारिता और 8 वर्ष भाजपा के मीडिया के दायित्व का निर्वहन करते हुए ऐसे पुलिस के कार्यशैली को नहीं देखा कि भाजपा का कार्यकर्ता बताते ही थाने में न्याय मांगने वाला भाजपा का कार्यकर्ता अपराधी बन जाएं। मुझ जैसे जिले के पदाधिकारी के साथ अगर ऐसा वर्ताव हो रहा है तो सामान्य कार्यकर्ता व आम नागरिकों के साथ क्या होता होंगा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने तहरीर देकर विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगाई। पूरे मामले की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति,जिला प्रभारी व काशी क्षेत्र महामंत्री शुशील त्रिपाठी व एसीपी बारा को देकर अवगत कराया।

पुलिस के कार्यप्रणाली की निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की हेतू शासन-प्रशासन से मांग करूंगा

शंकरगढ-नारीबारी पुलिस के अवैध वसूली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 नारीबारी नो एंट्री में एंट्री, अवैध खनन, दर्जनों जेसीबी से अवैध कारोबार,अवैध वाहन संचालन व थाने चौकी जाने वाले भुक्तभोगियो के शोषण के प्रमाणों संग निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही की मांग शासन -प्रशासन व संगठन के पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों से जल्द करूंगा। जिससे भाजपा के कार्यकतार्ओं व आप जनमानस बिना अपराध के अपराधी ना बनें, अपराधियों व गलत कार्यों को करने वाले के ऊपर विधिक कार्रवाई शासनादेश के तहत समय से हो सकें।

Prayagraj

Jun 23 2024, 18:57

मटियारा रोड पर सीवर की समस्या को लेकर अधिकारियों से हुई नोंकझोंक

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। मटियारा रोड आलापुर में विगत कई दिनों से सीवर की समस्या चल रही है जिसके कारण लोगों के घरों में पानी भरा जा रहा है अलोपिबाग पार्षद उमेश मिश्रा भाजपा नेता श्रीश चंद्र दुबे के नेतृत्व में नगर आयुक्त को मौके पर बुलाकर अवगत कराया गया।

इस मौके पर जल संस्थान प्रबंधन जल संस्थान एक्सीडेंट जल निगम एक्शन सभी लोग मौके उपस्थित थे अधिकारियों से तीखी नोक झोक के बाद सीवर की जन समस्या से पंप लगाकर समाधान करने का आश्वासन दिया गया इस मौके पर उमेश मिश्रा श्रीश चंद्र दुबे रवि गुप्ता धीरेन्द्र वर्मा रितेश कुमार अखिलेश आदि लोग उपस्थिति थे।

Prayagraj

Jun 23 2024, 18:48

दरबारे सफवी के एक रोजा उर्स दूर दराज से पहुँचे अकीदतमंद, मुल्क में अमन, शांति व भाइचारे की मांगी गई दुआएं

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। दरबारे सफवी खानकाह शाहनूर अली गंज में हजरत मौलाना मोहिबुल्लाह शाह अलमरूफ हकीम मोहम्मद हामिद चिश्ती, निजामी, सफवी, कादरी का एक रोजा सालाना उर्स अकीदत व रस्मो के साथ रविवार को सम्पन्न हुआ।

उर्स का आगाज रविवार 23 जून को सुबह फजर की नमाज के बाद कुरानख्वानी से शुरू हुआ। सुबह 10 बजे गुस्ल, गागर, चादर की रस्म कब्रिस्तान काला डंडा हिम्मतगंज में पूरी हुई।महफिल शमा बाद नमाजे जोहर (2:00स्रे) शुरू हुई जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल मोइन ताज (उन्नाव) व कव्वाल इब्राहीम (जबलपुर) ने अपने अपने कलाम से महफिल में आये जायरीनों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

महफिले शमा के बाद 3 बजकर 55 मिनट पर कुल की फातेहा के साथ उर्स सम्पन्न हुआ।

उर्स की सभी रस्मे दरबारे सफवी के सज्जादानशीन अल्हाज हकीम रिजवान हामिद सफवी की सदारत में पूरी हुई। उर्स के मौके पर मेराज अहमद बाबा सज्जादह नशीन दरबार बुनियादी जबलपूर खादिम बाबा जमाली जबलपूर बाबा मोईन अखतर दरबार सफवी जबलपूर मो. शदाब भोपाल रशीद खाँ भोपाल - मोहम्मद रेहान सफवी । मो. सलमान सफवी मो. नजमुस साकिब सफवी के अलावा

भोपाल जबलपुर नरसिंहपुर मिजार्पुर भदोही के साथ दूर दराज से भी काफी जायरीन उर्स में पहुंचे। जहां पर दुआओं में मुल्क में अमन, शांति, भाईचारा कायम रहे इसकी विशेष दुआ की गई।

Prayagraj

Jun 21 2024, 19:52

मुक्त विश्वविद्यालय के साथ महापौर ने किया योग ,निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर पर यमुना परिसर स्थित त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र में योग का विहंगम कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि श्री उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, महापौर प्रयागराज ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के साथ योग किया और योग की महत्ता प्रतिपादित की। इस अवसर पर उन्होंने निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। महापौर ने कहा कि योग हमारी जीवनी शक्ति को बढ़ाता है। योग करने से शारीरिक बीमारियों से छुटकारा मिलता है तथा मन शांत रहता है। उन्होंने कहा कि योग की शिक्षा प्रदान करने में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय हमेशा से अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।

अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय ने हमेशा से योग कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी है और आने वाले समय में भी योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालय के योग शिक्षकों के सहयोग से आॅनलाइन तैयारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि योग से व्यक्ति मानसिक रूप से सुदृढ़ रहता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में योग अवश्य शामिल करना चाहिए।

कुलपति ने कहा कि हमारी संकल्पना होगी कि विश्वविद्यालय में जो भी कार्यक्रम हो उसका प्रारंभ योग से हो। हर व्यक्ति तक योग को पहुंचाना हमारा मिशन होना चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के योग शिक्षकों अमित कुमार सिंह, निकेत सिंह एवं अनुराग शुक्ला ने योग प्रोटोकॉल एवं प्राणायाम तथा विभिन्न योगासनों के सामूहिक प्रदर्शन के माध्यम से विश्व योग दिवस की सार्थकता को सिद्ध किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर विश्वविद्यालय में मानव जीवन में योग की उपादेयता विषय पर निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम दिग्विजय सिंह, द्वितीय ज्योति गुप्ता, एवं तृतीय विशाल भारती को तथा वर्तमान संदर्भ में योग की प्राथमिकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम वैष्णवी सिंह, द्वितीय तुषार कुमार सिंह एवं तृतीय वरुणा को प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि महापौर श्री गणेश केसरवानी एवं कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने सम्मानित किया।

समारोह का संचालन विश्व योग दिवस 2024 के संयोजक डॉ देवेश रंजन त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की शिक्षिकाओं ने कुलपति की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा का अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मान किया। समारोह में विश्वविद्यालय के निदेशक, अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।

Prayagraj

Jun 21 2024, 19:15

विश्व योग दिवस पर योग मय हुआ समूचा क्षेत्र, लोगों में रहा भारी उत्साह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,खीरी प्रयागराज । विश्व योग दिवस के मौके पर संपूर्ण भारतवर्ष ही नहीं विश्व के सभी हिस्सों में योग दिवस बड़े ही सौहार्दता के साथ मनाया गया। भारतवर्ष में उक्त दिन की तैयारी के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा पूर्व में ही तैयारी कर ली गई थी। जिसके कारण समूचा क्षेत्र आज योग मय दिखा। शहर से लेकर देहात तक सभी जगह पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा योग शिविर आयोजित कर निशुल्क योग क्रियाएं सिखाई गई।

खीरी बाजार के धर्मराज गेस्ट हाउस,खीरी थाना परिसर, डॉ मुकुलचंद्र राय के आवास पर, मंडल मंत्री आईटी सेल संयोजक सर्वेश कुमार त्रिपाठी के आवास पर, ग्राम प्रधान खपटीहा लवकुश कुमार, ग्राम प्रधान कंचनपुर नीरेंद्र कुमार, प्रधान इटवा पुष्पराज सिंह,प्रधान पालपट्टी अमीन सिंह,प्रधान जोरवट योगेश द्विवेदी, साहू वैश्य वेलफेयर सोसाइटी जमुनापार अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के आवास सहित दर्जन भर जगह पर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्व योग दिवस पर वरिष्ठ समाजसेवी ओंकारनाथ केसरी ने लोगों को हम बदलेंगे युग बदलेगा के संदेश के साथ योग से जुड़ने के लाभ बताते हुए नियमित योग करने का संदेश दिया।

इसी क्रम में थाना अध्यक्ष खीरी आशीष सिंह द्वारा बतलाया गया कि हर वर्ष योग दिवस के लिए एक अलग थीम निर्धारित की जाती है इस वर्ष 2024 की थीम है"स्वयं और समाज के लिए योग"इस वर्ष भारत देश सहित दुनिया भर में दसवें योग दिवस का आयोजन किया गया। आज के दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को योग के जरिए स्वस्थ और निरोगी जीवन के प्रति जागरूक करना है।

Prayagraj

Jun 21 2024, 19:14

महिला के पेट से निकला 6 किलो का ट्यूमर सफल आपरेशन कर दिया महिला को नया जीवन दान

                 

 विश्वनाथ प्रताप सिंह, कोरांव प्रयागराज। कोराव थाना क्षेत्र के लौवा कोन गांव की रहने वाली जयंती देवी पति राम सेवक कई दिनों से असहनीय पेट की पीड़ा से परेशान थी उसके पेट में दर्द बहुत दिनों से रहता था और सूजन था कई दिनों तक गांव में ही इलाज करवाया आराम नहीं मिला । 

जब तबीयत बहुत बिगड़ने लगी तब उनके घर के गार्जियन कोरांव के सुकृत अस्पताल लेकर आए और डॉक्टर आर के कुशवाहा ;(सर्जन)को दिखाएं डॉक्टर कुशवाहा के देखरेख में रोगी की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि पेट में बड़ा ट्यूमर है और आॅपरेशन करना होगा घर के लोग तैयार हो गए और  शाम को डॉ आर के कुशवाहा की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 6 किलो का ट्यूमर निकाला और महिला को नया जीवन दान दिया अब जयंती देवी बिल्कुल स्वस्थ है रोगी की हालत में काफी सुधार है । 

जयंती देवी के घर वाले डॉक्टर साहब का बहुत-बहुत आभार जताया है और पूरा परिवार मे खुश है डॉक्टर आरके कुशवाहा सफल सर्जन के रूप में विख्यात है। इससे भी बड़े-बड़े कारनामे कुशवाहा के नाम दर्ज है क्षेत्र में उनका बहुत नाम है।

Prayagraj

Jun 21 2024, 19:05

बारा में खनन विभाग की साजिश से खतरे में पड़ी खनन संपदा ?

विश्वनाथ प्रताप सिंह,शंकरगढ(प्रयागराज) बारा क्षेत्र के परवेजाबाद पहाड़ी व पडुआ प्रतापपुर सहित कई स्थानों पर संचालित खनन विभाग की कुदृष्टि एवं साजिश से जहां एक ओर खनन सम्पदा खतरे में है । वहीं शासन को अंधेरे में रखकर करोड़ों रुपए की मासिक आय का राजस्व भी खतरे में है । सारे नियम को तोड़कर काली कमाई का जरिया बना खनन सम्पदा है । जहां एक ओर नियम को ताक में रखकर नियम विरुद्ध लीज व क्रेशर का लाइसेंस धड़ल्ले से बांटे जा रहें हैं । जिसके कारण राजस्व आय भी खतरे में है ।

नियमत: लीज धारक को खुद का क्रेशर होना अनिवार्य है स्कूल आवास बस्ती फॉरेस्ट की जमीन निश्चित पैमाने से नियम तोड़कर क्रेशर एवं लीज संचालित है । जहां क्रेशर से सटे सरहद पर स्थानीय निवासियों का जीना दूभर है तो दूसरी तरफ काले पत्थर से सफेद कमाई तेजी से बढ़ रही है । बारा क्षेत्र के परवेजाबाद पहाड़ी से लेकर पडुआ प्रतापपुर तक बड़े पैमाने में अवैध रूप से नियम तोड़कर क्रेशर एवं लीज संचालित है । आश्चर्य की बात यह है कि लीज की जमीन कहीं और है लेकिन पत्थर तोड़ाई व खुदाई कहीं और की जा रही है । खनन विभाग आंख में पट्टी बांधकर मोटी रकम ले रहा है । स्वास्थ्य के लिए हानिकारक क्रेशर संचालक के सारे नियमों को तोड़कर क्रेशर संचालित किया जा रहे हैं ।

जिससे स्थानीय रहवासियों को अनेक बीमारियों का खतरा है क्रेशर से उड़ती धूल से खानपान व अन्य बीमारी फैलने का डर है तो उन रास्तों से गुजरना भी मुश्किल है । जहां धूल व धुएं के गुब्बारे से रहवासी पीड़ित हैं पर्यावरण की बात की जाए तो क्रेशर लगे क्षेत्र में एक भी क्रेशर में पौधे रोपित नहीं किए गए हैं । जबकि नियम व शर्तों का सीधा उलझन है दूषित धूल व धुएं से टीवी हृदय रोग नेत्र रोग दमा खांसी आदि अनेक बीमारी तेजी से फैल रही है । ऐसे में बारा क्षेत्र को खोखला करके दर्जन भर की संख्या में क्रेशर संचालित है ।

Prayagraj

Jun 21 2024, 19:03

अधिवक्ताओं की हड़ताल और तालाबंदी भी जारी रही

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। तहसील कोरांव के एक अधिवक्ता को रात्रि 11 बजे अपने भाई को खोजते हुए कोरांव थाने पहुँच गए थे जहाँ पर उनके साथ थाने पर तैनात पुलिस कर्मी मन्धर सिंह ने अभद्रता करते हुए बेल्ट से पीटा था जिसकी सूचना अगले दिन पीड़ित अधिवक्ता ने अपने बार एशोसिएशन मे सिपाही की करतूतो के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए सिपाही के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की माँग की थी।

गौरतलब है कि शहीद नगर,नगर पंचायत कोरांव निवासी अधिवक्ता देवेश तिवारी तहसील कोरांव मे विधी व्यवसाय रत है उनके भाई का कुछ बिजली कर्मचारियों से गत रात्रि मे कहासुनी हुई थी जिसके चलते उनके भाई को थाने पर बैठा लिया गया था इसकी सूचना उन्हें जैसे ही मिली अधिवक्ता देवेश भाई को खोजते हुए रात्रि 11 बजे के करीब थाने पर पहुँच गए वहाँ पर तैनात सिपाही मन्धर सिंह ने अधिवक्ता के साथ गाली गलौज की इतना ही नही अधिवक्ता ने बताया की इतने पर मन नही भरा तो उसके ऊपर बेल्ट से मारने लगा।

जिससे उसके पीठ मे चोट आई है साथी अधिवक्ता को मारे जाने को लेकर बार एशोसिएशन कोरांव के अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी मंत्री विंध्यवासिनी प्रसाद शुक्ल के नेतृत्व मे सैकड़ो अधिवक्ता लाम बंद होकर पुलिस विरोधी नारा लगाते हुए आरोपी सिपाही के ऊपर कार्यवाही किये जाने की मांग पर अड़े है लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी अधिवक्ताओ ने पुलिस प्रशासन मुदार्बाद का नारा लगाते हुए समस्त दफ्तरों मे तालाबंदी करा दी सबसे खास यह रहा कि आक्रोशित अधिवक्ताओ उपनिबंधक आॅफिस मे भी ताला बंद करा दिया और प्रशासन को चेताया कि जब तक आरोपी पुलिसकर्मी मन्धर सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही नही होगी हड़ताल वापस नही होगी।

जिसकी जिम्मेदारी शाशन प्रशासन की होगी हड़ताल मे मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता बाल गोविंद पाण्डेय,अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, जीके सिंह,घनश्याम पाण्डेय, श्री कांत मिश्रा, विनय तिवारी, कृष्णा कांत पाण्डेय, कौशलेश तिवारी, विनीत मिश्रा, योगेंद्र नाथ उर्फ राजू दुबे, सुनील पाण्डेय, रवि प्रकाश तिवारी, आशुतोष तिवारी, राजेश शुक्ल, रजनीश मिश्रा, भास्कर यादव, यादवेंद्र यादव अहीर, अखिल दुबे, शशि दुबे, अनूप मिश्रा,बृजेश तिवारी, अखिल दुबे के साथ सैकड़ो अधिवक्ता शामिल रहे।

Prayagraj

Jun 21 2024, 18:53

जनपद में पूरे उत्साह के साथ दशम् अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का किया गया आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस जनपद में पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भारत स्काउट एण्ड गाईड कालेज में किया गया। कार्यक्रम में लगभग 8 हजार लोगों ने संयुक्त रुप से योगाभ्यास किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण कुमार पटेल, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य, सदस्य विधान परिषद सुरेन्द्र चौधरी , अपर पुलिस आयुक्त एन0 कोलांची, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रयाद मौर्य ने कहा कि स्वस्थ एवं निरोग रहने के लिए सभी को योग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कहावत है कि पहला सुख-निरोगी काया। आज देश के लगभग सभी राज्यों के सभी जिलों, सभी तहसीलों, सभी ब्लाकों तथा ग्रामों के साथ-साथ विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रतिदिन योग करने के लिए संकल्प ले।

यह योगाभ्यास कार्यक्रम प्रतिवर्ष 21 जून को मनाये जाने वाले विश्व योग दिवस के साथ ही योग स्वयं एवं समाज के लिये थीम को समाहित किये हुए था। दिनांक 15 जून से संचालित योग सप्ताह के समापन के पश्चात बृहद रुप में योगाभ्यास का आयोजन किया गया था। सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कन्नौजिया ने तैयार की थी जिसका क्रियान्वयन मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के कुशल मार्गदर्शन में डा0 शारदा प्रसाद क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी तथा उनकी टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रयागराज की गरिमा के अनुरुप व्यापक और ऐतिहासिक रहा।

पूरा क्षेत्र 4 जोन एवं 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया था जिसमें 8 हजार से अधिक पंक्तिबद्ध योगाभ्यासी खड़े थे। योगाचार्य श्री धर्मेन्द्र मिश्र ने भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार 45 मिनट का योगाभ्यास कराया, जिसमें 32 विभिन्न प्रकार के योगासन थे, प्रत्येक सेक्टर में दो-दो मास्टर टेज्नर की भी तैनाती की गई थी। योगाभ्यास के पश्चात सहयोगी संस्थाओं, विभागों एवं मास्टर ट्रेनरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। डा0 शारदा प्रसाद क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने अवगत कराया कि आयुष विभाग के चिकित्सालयों में योगाभ्यास के माध्यम से बीमारियों के इलाज के लिये कुशल योग प्रशिक्षक नियुक्त हैं जहां से जन सामान्य अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से सम्बन्धित उपचार प्राप्त कर सकता है।

कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी प्वाईंट लोगों के आकर्षण का केन्द्र था, जहां सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी थी। डा0 संजीव वर्मा जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी ने वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन, कमलेश कुमार द्विवेदी, भारत स्काउट एण्ड गाईड, राकेश तिवारी सिविल डिफेंस तथा संजय जैन का सहायोग हेतु विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 एवं सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों का योगदान सराहनीय रहा। अन्त में जिला अधिकारी महोदय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर मुख्य विकास अधिकारी एवं जनपद के सभी अधिकारियों को बधाई दी।

इसके साथ ही साथ जिले में मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद में न्यायाधीशगण और उच्च न्यायालय स्टाफ ने समूहिक योगाभ्यास किया तथा जिला न्यायालय, आफिसर्स हास्टल, कंम्पनी बाग, सरस्वती घाट और जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत, टाउन एरिया, विकास खण्ड में योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के लाखों लोगों ने प्रतिभाग किया। डा0 शरदा प्रसाद, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के अनुसार जिले के प्रत्येक ब्लाक में दिनांक 15 जून से शिक्षकों, स्वयं सेवकों तथा इच्छुक व्यक्तियों के लिये योगाभ्यास प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था, जिसमें जिले के प्रत्येक ग्राम सभा, टाउन एरिया, नगर निगम वार्ड से जन सामान्य को योगभ्यास से जोड़ने का प्रयास किया गया है। दिनांक 15 जून से नियमित रूप से भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार योगाभ्यास तथा योग के विषय में जानकारियां, प्रतियोगिताये संगोष्ठियों का आयोजन कर समाज को योग से जोड़ने का प्रयास किया गया है ।