Prayagraj

Jun 21 2024, 18:53

जनपद में पूरे उत्साह के साथ दशम् अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का किया गया आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस जनपद में पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भारत स्काउट एण्ड गाईड कालेज में किया गया। कार्यक्रम में लगभग 8 हजार लोगों ने संयुक्त रुप से योगाभ्यास किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण कुमार पटेल, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य, सदस्य विधान परिषद सुरेन्द्र चौधरी , अपर पुलिस आयुक्त एन0 कोलांची, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रयाद मौर्य ने कहा कि स्वस्थ एवं निरोग रहने के लिए सभी को योग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कहावत है कि पहला सुख-निरोगी काया। आज देश के लगभग सभी राज्यों के सभी जिलों, सभी तहसीलों, सभी ब्लाकों तथा ग्रामों के साथ-साथ विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रतिदिन योग करने के लिए संकल्प ले।

यह योगाभ्यास कार्यक्रम प्रतिवर्ष 21 जून को मनाये जाने वाले विश्व योग दिवस के साथ ही योग स्वयं एवं समाज के लिये थीम को समाहित किये हुए था। दिनांक 15 जून से संचालित योग सप्ताह के समापन के पश्चात बृहद रुप में योगाभ्यास का आयोजन किया गया था। सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कन्नौजिया ने तैयार की थी जिसका क्रियान्वयन मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के कुशल मार्गदर्शन में डा0 शारदा प्रसाद क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी तथा उनकी टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रयागराज की गरिमा के अनुरुप व्यापक और ऐतिहासिक रहा।

पूरा क्षेत्र 4 जोन एवं 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया था जिसमें 8 हजार से अधिक पंक्तिबद्ध योगाभ्यासी खड़े थे। योगाचार्य श्री धर्मेन्द्र मिश्र ने भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार 45 मिनट का योगाभ्यास कराया, जिसमें 32 विभिन्न प्रकार के योगासन थे, प्रत्येक सेक्टर में दो-दो मास्टर टेज्नर की भी तैनाती की गई थी। योगाभ्यास के पश्चात सहयोगी संस्थाओं, विभागों एवं मास्टर ट्रेनरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। डा0 शारदा प्रसाद क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने अवगत कराया कि आयुष विभाग के चिकित्सालयों में योगाभ्यास के माध्यम से बीमारियों के इलाज के लिये कुशल योग प्रशिक्षक नियुक्त हैं जहां से जन सामान्य अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से सम्बन्धित उपचार प्राप्त कर सकता है।

कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी प्वाईंट लोगों के आकर्षण का केन्द्र था, जहां सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी थी। डा0 संजीव वर्मा जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी ने वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन, कमलेश कुमार द्विवेदी, भारत स्काउट एण्ड गाईड, राकेश तिवारी सिविल डिफेंस तथा संजय जैन का सहायोग हेतु विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 एवं सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों का योगदान सराहनीय रहा। अन्त में जिला अधिकारी महोदय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर मुख्य विकास अधिकारी एवं जनपद के सभी अधिकारियों को बधाई दी।

इसके साथ ही साथ जिले में मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद में न्यायाधीशगण और उच्च न्यायालय स्टाफ ने समूहिक योगाभ्यास किया तथा जिला न्यायालय, आफिसर्स हास्टल, कंम्पनी बाग, सरस्वती घाट और जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत, टाउन एरिया, विकास खण्ड में योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के लाखों लोगों ने प्रतिभाग किया। डा0 शरदा प्रसाद, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के अनुसार जिले के प्रत्येक ब्लाक में दिनांक 15 जून से शिक्षकों, स्वयं सेवकों तथा इच्छुक व्यक्तियों के लिये योगाभ्यास प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था, जिसमें जिले के प्रत्येक ग्राम सभा, टाउन एरिया, नगर निगम वार्ड से जन सामान्य को योगभ्यास से जोड़ने का प्रयास किया गया है। दिनांक 15 जून से नियमित रूप से भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार योगाभ्यास तथा योग के विषय में जानकारियां, प्रतियोगिताये संगोष्ठियों का आयोजन कर समाज को योग से जोड़ने का प्रयास किया गया है ।

Prayagraj

Jun 21 2024, 18:50

सच्चाई एवं ईमानदारी इस संसार के सबसे महँगे आभूषण हैं : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।सच्चाई एवं ईमानदारी इस संसार के सबसे महँगे आभूषण हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री ने वरिष्ठ समाजसेवी विजय कुमार द्विवेदी जो कोरांव मण्डल के भाजपा महामंत्री भी हैं उनके निज निवास तरांव कोरांव में कही।स्पष्ट कराते चले जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री द्विवेदी के बीच अभिन्नात्मक मैत्रिक सम्बन्ध है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्मिक ज्ञानोद्बोधन में वर्णित किया कि यह संसार केवल और केवल सच्चाई की धुरी पर चल रहा है और जिस दिन इस पृथ्वी पर सच्चाई का एक भी कण नही बचेगा तो इस पृथ्वी का विनष्ट होना सौ फीसदी तय है।

जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित ज्योति पुँज से यह भी वर्णित किया कि सच्चाई एवं ईमानदारी इस संसार के सबसे महँगे आभूषण हैं जिसे धन-दौलत से नही खरीदा जा सकता जिला मंत्री ने यह भी सपष्ट कराया कि मनुष्य का जन्म हमें इसीलिए मिला है जितना हो सके सच्चाई एवं ईमानदारी रूपी अनमोल आभूषण को हम कमा सके बाकी इस पृथ्वी पर उत्पन्न सभी भौतिक वस्तुएं केवल और केवल मिट्टी के स्वरूप में बदल जानी है।मनुष्य ना ही कुछ लेकर आया है और ना ही कुछ लेकर जाएगा।मनुष्य के साथ कुछ जाएगा तो उसके द्वारा कमाए गए अनमोल आभूषण केवल और केवल सच्चाई एवं ईमानदारी ही जो उसे पृथ्वी पर भी सम्मान दिलाते हुए मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करेंगी।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा मण्डल महामंत्री कोरांव श्री द्विवेदी जी उनके अभिष्ट मित्र हैं और सदैव सच्चाई एवं ईमानदारी के पथ पर अग्रसरित रहते हैं।

इस दरमियान उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा जिला मंत्री उनके क्षेत्र के एक ऐसे कलात्मक एवं रचनात्मक व्यक्ति हैं जो नित अपनी रचनाओं से अद्वितीय एवं अकाल्पनिक ईश्वर के प्रति संस्कृत श्लोकों का निर्माण करते रहते हैं और समूचे क्षेत्रवासियों को सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने को प्रेरित करते रहते हैं।इस सौहार्दपूर्ण आध्यात्मिक एवं कलात्मक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,आचार्य प्रकाशानन्द जी एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Jun 21 2024, 18:49

यमुनापार के भाजपाइयों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जगह-जगह किया योग,निरोग रहनें का दिया संदेश

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। 21 जून 2024 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भोर से ही भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने पंचमुखी हनुमान मंदिर कुटी सरौल करछना मंडल में कार्यकर्ताओं संग योग करते हुए जन-जन से अपील किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच शक्ति और सामर्थ्य के कारण आज पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए नित्य योग कर अपना सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

आप सभी अपने-अपने जीवन में योग अपनाकर निरोगी जीवन को साकार करते हुए आगे बढ़े।

श्री सर्वेश्वर हनुमान मंदिर नारीबारी में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी भाजपा कार्यकर्ताओं व विचार परिवार के साथ शाखा पर योगासन किया। खण्ड संघ चालक शंकरगढ़ सूर्यकांत ने प्रशिक्षक के रूप में योग आसन,मुन्द्रा,प्राणायाम, सूर्य-नमस्कार आदि के विषय में सम्पूर्ण जानकारी के साथ योगाभ्यास कराते हुए कहा योग से मन मस्तिष्क और शरीर स्वस्थ रहता है योग अपनाकर रोग भगाने का सभी को प्रयास करना चाहिए।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व के मानव-कल्याण हेतू अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की मान्यता दिलाकर करोड़ों लोगों के जीवन को शारीरिक एवं मानसिक कल्याण के लिए सर्वोत्तम कार्य करने पर हम सभी को देशवासियों को प्रसन्नता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए सभी को शुभकामनाएं देकर योग को जीवन के दिनचर्या में रखने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष करछना पंकज द्धिवेदी, शरद कुमार मिश्र,दीपक केसरवानी, बृजेश कुशवाहा,प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र,रामभवन,गोरेलाल, प्रवीण मिश्रा,कान्हा चतुर्वेदी,दिव्यांशू चतुर्वेदी, अवधेश त्रिपाठी, दिवाकर, मुकेश,अनूप आदि रहें । भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यमुनापार के 20 मंडलों मे योगाभ्यास आयोजित हुए जिसमें जिला, मंडल, शक्ति केंद्र,बूथ के कार्यकर्ता पदाधिकारी स्यमं सेवक सम्मिलित रहे।

Prayagraj

Jun 21 2024, 18:48

उच्च न्यायालय प्रांगण में किया गया योगाभ्यास कार्यक्रम

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। भारत की परंपरागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाये जाने के उद्ेश्य एवं व्यक्तिगत कल्याण के साथ और अधिक सकारात्मक व सामंजस्यपूर्ण समाज को बढ़ावा देने की भावना के साथ योग स्वयं एवं समाज के लिये की थीम पर मनाये जा रह।

े दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग के अवसर पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रांगण में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में म् न्यायमूर्तिगणों, उच्च न्यायालय के अधिकारियों, विधि अधिकारियों एवं विद्वान अधिवक्तागणों के द्वारा पूरे मनोयोग व उत्साह के साथ योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर उपस्थित न्यायमूर्तिगणों व अन्य के द्वारा योगा के विभिन्न आसनों का योगाभ्यास व प्राणायाम क्रियाएं की गयी।

योग प्रशिक्षक योगी राजेश ने सर्वप्रथम वार्मअप कराकर योगाभ्यास का प्रारम्भ किया। तत्पश्चात ग्रीवा संचालन, स्कंध संचालन, कटिचालन, पादहस्थासन, अर्द्धचक्रासन, दण्डासन, वज्रासन, वक्रासन, ताणासन, वृक्षासन व अन्य आसनों के साथ कपालभाति, नाड़ी शोधन, शीतली प्राणायाम, ध्यान मुद्रा, भ्रामरी आदि प्राणायाम कराया तथा इनके महत्व एवं लाभ के बारे में बताते हुए प्रत्येक आसन की विधि व सावधानी के बारे में भी बताया।

Prayagraj

Jun 21 2024, 18:47

नशा विरोधी पखवाड़ा से संबंधित संगोष्ठी के आयोजन किया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में नशा विरोधी पखवाड़ा के अंतर्गत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के तत्वाधान में आयोजित संगोष्ठी का आॅनलाइन अनुश्रवण किया गया तथा नशा और ड्रग्स के सेवन न करने का संकल्प लिया गया।

डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप एवं वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह व विपिन कुमार, प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता रत्ना यादव एवं ममता यादव, प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, डॉ अंबालिका मिश्रा, डॉ अब्दुल मोहयी, वीरभद्र प्रताप, रिचा राय, अमित सिंह, अखिलेश सिंह, शबनम, सुरभी सिंह, वर्तिका कुशवाहा , शशांक ,निधि मिश्रा, राजेश पांडे ,रामबाबू शुक्ला, मनीषा प्रकाश, रश्मि चौरसिया के साथ - साथ डायट परिवार के शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं डायट तथा निजी डीएलएड कॉलेज के प्रशिक्षुओ की इस कार्यक्रम में सहभागिता रही।

कार्यक्रम में एनसीबी से आदर्श त्रिपाठी ने नशा मुक्ति के बारे में बताते हुए कहा कि यह सभ्य समाज पर अपना दुष्प्रभाव डालती है। इस पखवाड़ा का विशेष ध्येय वाक्य " एक युद्ध नशे के विरुद्ध "जीवन को हां कहे ड्रग्स को ना कहें" है ।

कार्यक्रम में कार्यक्रम के नोडल राजेश पांडे और वीरभद्र प्रताप तथा पंकज कुमार यादव ने नशा एवं ड्रग्स के दुष्प्रभाव से प्रशिक्षुओ को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में सभी लोगों द्वारा आॅनलाइन नशा विरोध से संबंधित शपथ ग्रहण किया गया, एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया।

Prayagraj

Jun 21 2024, 18:46

जनपद न्यायालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का किया गया आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। उच्च न्यायालय इलाहाबाद व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार व जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संतोष राय के निदेर्शानुसार जनपद न्यायालय परिसर में प्रात: 7:00 बजे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें समस्त जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारी गण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। योग दिवस के अवसर पर डॉ पूजा केसवानी डॉक्टर सुमन मिश्रा,आकाश पांडे,रचना द्विवेदी, विवेक गुप्ता योग प्रशिक्षक ने समस्त न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया। योग गुरु द्वारा विभिन्न प्रकार के योगों से सभी लोगों को परिचय कराते हुए योगाभ्यास कराया गया तथा स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण कर्मचारी गण उपस्थित रहे। यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की गई।

Prayagraj

Jun 21 2024, 15:46

विश्व योग परिषद के योग शिविर समापन सत्र में हजारों शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान हुआ

प्रयागराज। विश्व योग परिषद और रोटरी क्लब इलाहाबाद नॉर्थ के संयुक्त प्रयास से शहीद आजाद पार्क स्थित लाइट एंड साउंड सो ग्राउंड में निःशुल्क साप्ताहिक सप्ताहिक योग प्रशिक्षण 15 जून से प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे से 7:00 बजे तक चल रहा था । जिसमें प्रतिदीन अंतरराष्ट्रीय योग गुरु आत्माचार्य जी योग का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे थे । जिसका आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समापन हुआ ।

समापन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में योग प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु योग प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे । जहां आत्माचार्य जी ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराकर उन सभी को प्रशिक्षित किया और संगठन के द्वारा उन सभी को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

आत्माचार्य प्रमुख रुप से ताड़ासन, उत्कटासन, अर्द्धकटि चक्रासन, गरुड़ आसान, वृक्ष आसन, महावीर आसान, सुखासन, वज्रासन, उत्तानपादासन, हलासन, सेतुबंध आसन, सेतु बंधासन, नाभी दर्शन आसन, तानासन, ऊष्ट आसन, मंडुक आसन सहित प्राणायाम में भ्रस्तिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, प्रणवनाद के साथ-साथ ध्यान साधना और सूर्य नमस्कार का भी अभ्यास कराया ।

आज के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि आज का समाज पेट के बीमारियों से पीड़ित है और मौत को गले लगा रहे हैं । लोगों के खानपान ने उनके पेट को कूड़ा घर बना करके रख दिया है ।विशिष्ट अतिथि विश्व योग परिषद के प्रदेश महामंत्री डॉ टी एन पांडेय ने कहा योग अभ्यास मात्र एक दिन का प्रदर्शनी ना रह जाए अपितु इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में प्रत्येक व्यक्ति को सम्मिलित करना चाहिए !

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में विश्व योग परिषद योग अपने विशिष्ट प्रशिक्षित शिक्षार्थियों के सहयोग से संपूर्ण उत्तर प्रदेश में योग का प्रसार कर कर इसे दैनिक दिनचर्या में शामिल करने हेतु एक अभूतपुर प्रयास करने वाला है जिसमें समाज का विशेष योगदान रहेगा ! इसके लिए आने वाले महीना में प्रशिक्षण भी होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रोटरी क्लब इलाहाबाद नॉर्थ के अध्यक्ष विजय अग्रवाल बंसल जी ने कहा आज के इस भयानक वातावरण में मनुष्य को संरक्षित रखने का एक मात्र संपूर्ण समाधान है, योग । इसलिए प्रत्येक दिन अपना बहुमूल्य जीवन को सुरक्षित रखने हेतु कुछ समय निकाल प्रतिदिन योग अभ्यास करें और अपना और अपने परिवार का संरक्षित करे ।

कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री शुभम ने किया और कार्यक्रम संयोजक रोटरी क्लब इलाहाबाद नॉर्थ के सेक्रेटरी विजय अग्रवाल, धन्यवाद ज्ञापन विश्व योग परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया !उपस्थित कार्यकर्त्ता... देव राज , शिवांश , आकाश , कुनाल, शुभम, ज्ञानेंद्र , डॉक्टर कमल कांत , पीयूष पांडे , प्रभास , आशीष ,रजत , गौरव , धर्मराज शास्त्री , विनोद त्रिपाठी , डीएन सिंह , सुब्रतो गुप्ता , बिंदु , मनोज , राकेश अग्रवाल , राम जी अग्रवाल , दिनेश अग्रवाल , अनिल अग्रवाल रामू जी इत्यादि प्रमुख कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Prayagraj

Jun 21 2024, 15:39

‌योग‌ दिवस पर राजकीय सम्प्रेषण गृह इनर क्लब पश्चिमी , आर्ट आफ लिविंग, हेल्प फाउण्डेशन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया

प्रयागराज। ‌योग‌ दिवस पर राजकीय सम्प्रेषण गृह इनर क्लब पश्चिमी , आर्ट आफ लिविंग, हेल्प फाउण्डेशन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया। कार्यक्रम का दिशा निर्देश लालू मित्तल जी, संगीत निर्देशन अमरेन्द्र ने किया। वरिष्ठ समाजसेवी रत्ना जायसवाल, डाक्टर सुधा त्रिपाठी, अर्चना मौर्या, सरिता जायसवाल , विमल गुप्ताअरुण कपूर, डाक्टर शैलेन्द्र , निखिल ने बढ़कर सहभागिता की।

कार्यक्रम की शुरुआत हमारे सम्मानित अतिथि जेल सुपरिटेंडेंट श्री राकेश जायसवाल जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ ‌। एवम् अंग वस्त्र द्वारा अतिथि को‌ सम्मानित किया गया कुछ योग कुछ संगीत कुछ वक्तव्य द्वारा सम्पन्न हुआ। गायन में संगत मे हमारा साथ रत्ना जायसवाल जी ने तबले पर संगत किया तबला नवाज़ निखिल ने ।

बच्चों के जलपान की व्यवस्था की इनर क्लब पश्चिमी ने‌। हम सभी संस्थाओं का इस सहयोग के लिए हृदय तल से आभारी है‌।

Prayagraj

Jun 21 2024, 15:38

योग से मिलता है आत्मबल व आत्म संतुष्टि :योगगुरु डॉ नाज़ फात्मा

प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर खुसरो बाग़ में फात्मा वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले योगाभ्यास कराया गया।लोगों को योग के तमाम तरहा के आसन कराने के साथ विभिन्न योगासन के माध्यम से स्वस्थ रहने की जानकारी भी साझा की।

संस्था की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खुसरुबाग़ में डाक्टर नर्स व पैरामेडिकल के छात्र छात्राओं ने योग से निरोग रखने को विभिन्न प्रकार की मुद्राओं में प्रशिक्षित योग गुरु डॉ नाज़ फात्मा के साथ योगा किया। मिस चायना को २०१० में योगासन की शिक्षा देनै के साथ देश विदेश में युवा अवस्था से योगा करा कर कई सम्मान अपने नाम करा चुकीं डॉ नाज़ फात्मा ने कहा मुस्लिमों में भी योग के प्रति आकर्षण बढ़ा है।

यही वजहा है की बड़ी संख्या में हिजाब में रहकर मुस्लिम महिलाएं युवतियां के साथ साथ मुस्लिम युवा भी योग के प्रति जागरूक हुए हैं जो अपने आप को स्वस्थ रखना चाहते हैं।योग के फायदे गिनाते हुए डॉ नाज़ फात्मा ने बताया की योग से मांसपेशियों के लचीलेपन में सुधार होता है।शरीर के आसन और एलाईनमेंट को ठीक करता है।पाचन तंत्र बेहतर करता है। आंतरिक अंगों को मज़बूत करता है।अस्थमा के मरीज़ो के लिए भी योग फ़ायदेमंद होता है।

मधुमेह रोगियों के लिए भी योग लाभदायक होता है।दिल सम्बन्धित रोग में भी योग रामबाण है वहीं योग से त्वचा में भी चमक और रौनक आ जाती है।खिलाड़ियों के लिए भी योग वरदान साबित होता है।योग से शरीर में लचीलापन के साथ एकाग्रता भी आती है। कार्यक्रम में नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल के साथ साथ मैक्स चिल्ड्रेन हास्पिटल,नाज़ ब्लड बैंक,नाज़ आई हास्पिटल और नाज़ पैरामेडिकल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए आगंतुकों को योग से सम्बंधित पम्पलेट भी बांटे।वहीं नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल की ओर से ठण्डे पानी ,शर्बत और अंकुरित चना के स्टाल लगा कर योगाभ्यास करने वाले लोगों में वितरित किया गया।

इस मौक़े पर डॉ नाज़ फात्मा ,डॉ जमशेद अली , मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव ,हास्पिटल के मैनेजर अर्सलान खान,आई हास्पिटल व पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट के मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,फुज़ैल खान ,फरज़न गद्दी ,शिफा रेयाज़,सबा ,अज़ान अली ,सारा सिद्दीकी ,सोनी निषाद ,चांदनी ,सलोना , शिवानी सिंह ,आयशा ,अंजना ,रुपा पाल आदि शामिल रहे।

Prayagraj

Jun 21 2024, 11:43

सामूहिक योग कर समाज को दिया सेहत का संदेश
प्रयागराज : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज भारत स्काउट गाइड स्कूल, आजाद पार्क और खुसरो बाग के अलावा सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, संस्कृति स्थलों व विभिन्न कालोनियों के पार्कों में लोगों ने सामूहिक योग किया। चिकित्सकों ने इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के भवन, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज परिसर में योग करके समाज को सेहत का संदेश दिया। इस दौरान योग करते पुरुषों, बुजुर्गों, महिलाओं तथा बच्चों में काफी उत्साह रहा।

भारत स्काउट गाइड स्कूल के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सबसे बड़ा आयोजन हुआ। यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी, भारत स्काउट व गाइड सदस्य ने मिलकर योग किया। आजाद पार्क, खुसरो बाग, भरद्वाजपुरम के गायत्री पार्क, कचेहरी के पास जगन्नाथ पुरी, बख्शी बांध, झलवा आदि इलाकों में भारतीय योग संस्थान के केंद्र प्रभारियों योग, प्राणायाम कराया।

इलाहाबादस संग्रहालय में अपूर्वा त्रिपाठी ने योग कराया, निदेशक राजेश प्रसाद समेत अन्य संग्रहालय कर्मी उपस्थित रहे। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में डॉ दीप्ति योगेश्वर ने योग कराया, यहां निदेशक प्रोफेसर सुरेश शर्मा व अन्य लोगों ने उत्साहपूर्वक योग किया। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के भवन में अध्यक्ष डॉ कमल सिंह, सीएमओ डॉ आशू पांडेय, डॉ आशुतोष गुप्ता व अन्य चिकित्सकों ने योग किया। मेडिकल कालेज की कार्यकारी प्राचार्य डॉ वत्सला मिश्रा के नेतृत्व मे सभी डॉक्टरों और एमबीबीएस छात्रों ने योग किया।