यमुनापार के भाजपाइयों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जगह-जगह किया योग,निरोग रहनें का दिया संदेश
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। 21 जून 2024 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भोर से ही भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने पंचमुखी हनुमान मंदिर कुटी सरौल करछना मंडल में कार्यकर्ताओं संग योग करते हुए जन-जन से अपील किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच शक्ति और सामर्थ्य के कारण आज पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए नित्य योग कर अपना सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
आप सभी अपने-अपने जीवन में योग अपनाकर निरोगी जीवन को साकार करते हुए आगे बढ़े।
श्री सर्वेश्वर हनुमान मंदिर नारीबारी में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी भाजपा कार्यकर्ताओं व विचार परिवार के साथ शाखा पर योगासन किया। खण्ड संघ चालक शंकरगढ़ सूर्यकांत ने प्रशिक्षक के रूप में योग आसन,मुन्द्रा,प्राणायाम, सूर्य-नमस्कार आदि के विषय में सम्पूर्ण जानकारी के साथ योगाभ्यास कराते हुए कहा योग से मन मस्तिष्क और शरीर स्वस्थ रहता है योग अपनाकर रोग भगाने का सभी को प्रयास करना चाहिए।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व के मानव-कल्याण हेतू अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की मान्यता दिलाकर करोड़ों लोगों के जीवन को शारीरिक एवं मानसिक कल्याण के लिए सर्वोत्तम कार्य करने पर हम सभी को देशवासियों को प्रसन्नता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए सभी को शुभकामनाएं देकर योग को जीवन के दिनचर्या में रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष करछना पंकज द्धिवेदी, शरद कुमार मिश्र,दीपक केसरवानी, बृजेश कुशवाहा,प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र,रामभवन,गोरेलाल, प्रवीण मिश्रा,कान्हा चतुर्वेदी,दिव्यांशू चतुर्वेदी, अवधेश त्रिपाठी, दिवाकर, मुकेश,अनूप आदि रहें । भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यमुनापार के 20 मंडलों मे योगाभ्यास आयोजित हुए जिसमें जिला, मंडल, शक्ति केंद्र,बूथ के कार्यकर्ता पदाधिकारी स्यमं सेवक सम्मिलित रहे।
Jun 21 2024, 18:50