‌योग‌ दिवस पर राजकीय सम्प्रेषण गृह इनर क्लब पश्चिमी , आर्ट आफ लिविंग, हेल्प फाउण्डेशन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया

प्रयागराज। ‌योग‌ दिवस पर राजकीय सम्प्रेषण गृह इनर क्लब पश्चिमी , आर्ट आफ लिविंग, हेल्प फाउण्डेशन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया। कार्यक्रम का दिशा निर्देश लालू मित्तल जी, संगीत निर्देशन अमरेन्द्र ने किया। वरिष्ठ समाजसेवी रत्ना जायसवाल, डाक्टर सुधा त्रिपाठी, अर्चना मौर्या, सरिता जायसवाल , विमल गुप्ताअरुण कपूर, डाक्टर शैलेन्द्र , निखिल ने बढ़कर सहभागिता की।

कार्यक्रम की शुरुआत हमारे सम्मानित अतिथि जेल सुपरिटेंडेंट श्री राकेश जायसवाल जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ ‌। एवम् अंग वस्त्र द्वारा अतिथि को‌ सम्मानित किया गया कुछ योग कुछ संगीत कुछ वक्तव्य द्वारा सम्पन्न हुआ। गायन में संगत मे हमारा साथ रत्ना जायसवाल जी ने तबले पर संगत किया तबला नवाज़ निखिल ने ।

बच्चों के जलपान की व्यवस्था की इनर क्लब पश्चिमी ने‌। हम सभी संस्थाओं का इस सहयोग के लिए हृदय तल से आभारी है‌।

योग से मिलता है आत्मबल व आत्म संतुष्टि :योगगुरु डॉ नाज़ फात्मा

प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर खुसरो बाग़ में फात्मा वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले योगाभ्यास कराया गया।लोगों को योग के तमाम तरहा के आसन कराने के साथ विभिन्न योगासन के माध्यम से स्वस्थ रहने की जानकारी भी साझा की।

संस्था की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खुसरुबाग़ में डाक्टर नर्स व पैरामेडिकल के छात्र छात्राओं ने योग से निरोग रखने को विभिन्न प्रकार की मुद्राओं में प्रशिक्षित योग गुरु डॉ नाज़ फात्मा के साथ योगा किया। मिस चायना को २०१० में योगासन की शिक्षा देनै के साथ देश विदेश में युवा अवस्था से योगा करा कर कई सम्मान अपने नाम करा चुकीं डॉ नाज़ फात्मा ने कहा मुस्लिमों में भी योग के प्रति आकर्षण बढ़ा है।

यही वजहा है की बड़ी संख्या में हिजाब में रहकर मुस्लिम महिलाएं युवतियां के साथ साथ मुस्लिम युवा भी योग के प्रति जागरूक हुए हैं जो अपने आप को स्वस्थ रखना चाहते हैं।योग के फायदे गिनाते हुए डॉ नाज़ फात्मा ने बताया की योग से मांसपेशियों के लचीलेपन में सुधार होता है।शरीर के आसन और एलाईनमेंट को ठीक करता है।पाचन तंत्र बेहतर करता है। आंतरिक अंगों को मज़बूत करता है।अस्थमा के मरीज़ो के लिए भी योग फ़ायदेमंद होता है।

मधुमेह रोगियों के लिए भी योग लाभदायक होता है।दिल सम्बन्धित रोग में भी योग रामबाण है वहीं योग से त्वचा में भी चमक और रौनक आ जाती है।खिलाड़ियों के लिए भी योग वरदान साबित होता है।योग से शरीर में लचीलापन के साथ एकाग्रता भी आती है। कार्यक्रम में नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल के साथ साथ मैक्स चिल्ड्रेन हास्पिटल,नाज़ ब्लड बैंक,नाज़ आई हास्पिटल और नाज़ पैरामेडिकल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए आगंतुकों को योग से सम्बंधित पम्पलेट भी बांटे।वहीं नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल की ओर से ठण्डे पानी ,शर्बत और अंकुरित चना के स्टाल लगा कर योगाभ्यास करने वाले लोगों में वितरित किया गया।

इस मौक़े पर डॉ नाज़ फात्मा ,डॉ जमशेद अली , मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव ,हास्पिटल के मैनेजर अर्सलान खान,आई हास्पिटल व पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट के मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,फुज़ैल खान ,फरज़न गद्दी ,शिफा रेयाज़,सबा ,अज़ान अली ,सारा सिद्दीकी ,सोनी निषाद ,चांदनी ,सलोना , शिवानी सिंह ,आयशा ,अंजना ,रुपा पाल आदि शामिल रहे।

सामूहिक योग कर समाज को दिया सेहत का संदेश
प्रयागराज : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज भारत स्काउट गाइड स्कूल, आजाद पार्क और खुसरो बाग के अलावा सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, संस्कृति स्थलों व विभिन्न कालोनियों के पार्कों में लोगों ने सामूहिक योग किया। चिकित्सकों ने इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के भवन, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज परिसर में योग करके समाज को सेहत का संदेश दिया। इस दौरान योग करते पुरुषों, बुजुर्गों, महिलाओं तथा बच्चों में काफी उत्साह रहा।

भारत स्काउट गाइड स्कूल के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सबसे बड़ा आयोजन हुआ। यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी, भारत स्काउट व गाइड सदस्य ने मिलकर योग किया। आजाद पार्क, खुसरो बाग, भरद्वाजपुरम के गायत्री पार्क, कचेहरी के पास जगन्नाथ पुरी, बख्शी बांध, झलवा आदि इलाकों में भारतीय योग संस्थान के केंद्र प्रभारियों योग, प्राणायाम कराया।

इलाहाबादस संग्रहालय में अपूर्वा त्रिपाठी ने योग कराया, निदेशक राजेश प्रसाद समेत अन्य संग्रहालय कर्मी उपस्थित रहे। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में डॉ दीप्ति योगेश्वर ने योग कराया, यहां निदेशक प्रोफेसर सुरेश शर्मा व अन्य लोगों ने उत्साहपूर्वक योग किया। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के भवन में अध्यक्ष डॉ कमल सिंह, सीएमओ डॉ आशू पांडेय, डॉ आशुतोष गुप्ता व अन्य चिकित्सकों ने योग किया। मेडिकल कालेज की कार्यकारी प्राचार्य डॉ वत्सला मिश्रा के नेतृत्व मे सभी डॉक्टरों और एमबीबीएस छात्रों ने योग किया।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी
प्रयागराज : जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्रा उर्फ रज्जू को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने में अधिवक्ता रणविजय सिंह और मो. आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आराेपित अधिवक्ता दंपती की पिटाई करने सहित दूसरे मुकदमे में जेल में बंद हैं।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष का आरोप है कि 29 अप्रैल को सिविल जज की कोर्ट में अधिवक्ता रणविजय सिंह, आसिफ, आसिफ दाढ़ी कई अन्य ने वादकारी से मारपीट कर रहे थे। वह पीठासीन अधिकारी के पास जाकर अभद्रता करने लगे और समझाने पर नहीं माने। अगले दिन कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें रणविजय, आसिफ, महताब की सदस्यता समाप्त कर दी गई।

संघ से निष्कासित अधिवक्ता के कुछ सहयोगियों द्वारा एक मई को धरना दिया गया और अध्यक्ष पर आंदोलन का दबाव बनाते हुए धमकी दी जाने लगी। यह भी आरोप है कि अध्यक्ष के मना करने पर विपक्षियों ने सांकेतिक अर्थी निकालते हुए तेरहवीं की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। इससे परेशान संघ के अध्यक्ष ने सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया है।
विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं: जिलाधिकारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में संगम सभागार में 50 लाख रुपए से अधिक की लागत वाले निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी, सेतु निगम, यू0पी0 सिड़को, यूपीपीसीएल यूपीआरएनएसएस, आवास-विकास परिषद, सी0एण्ड0डी0एस0, राजकीय निर्माण निगम, उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से उनसे सम्बंधित प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे है, वे सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण हो। किसी भी दशा में रिवाइज इस्टीमेट की स्थिति न होने पाये। जिलाधिकारी ने पूर्ण हुए भवनों/निर्माण कार्यों की थर्ड पार्टी से जांच अनिवार्य रूप से कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि मानक के अनुसार ही सभी कार्यों के पूर्ण होने के बाद हस्तातंरण की कार्यवाही पूर्ण हो, इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य जिस विभाग से सम्बंधित हो, उनके विभागीय अधिकारियों को भी आगामी बैठक में उपस्थित रहकर निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो प्रोजेक्ट पूर्ण हो चुके है और यदि उनमें कुछ कमियां रह गयी है, तो उन्हें अविलम्ब दूर कराकर उसकी हस्तांतरण की कार्यवाही सम्पादित की जाये।

जिलाधिकारी ने सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी निमार्णाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि सभी कार्य प्रत्येक दशा में निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करा लिए जाये। उन्होंने अलोपीबाग में निमार्णाधीन ओवरब्रिज के उस हिस्से को, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, उसे शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि पीडब्लूडी के द्वारा निर्धारित मानक दूरी पर ही सड़कों के किनारे खुदायी का कार्य किया जाये साथ ही साथ उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि जैसी स्थिति में सड़के रही है, कार्य के बाद उसी स्थिति में पुन: बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सड़क निर्माण से सम्बंधित विभागों से उन सड़कों को चिन्हित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है, जहां पर सड़क की खुदायी के पश्चात मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने प्रत्येक विभाग से निर्माण कार्यों में जमीन की उपलब्धता व जमीन अधिग्रहण से सम्बंधित कार्यवाही में आ रही समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय बनाकर समस्याओं के निराकरण के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित रहें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आईजीआरएस से सम्बंधित शिकायतों को अनिवार्य रूप से गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा से पूर्व ही निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को प्रतिदिन अपने विभाग से सम्बंधित आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा करते रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि समय सीमा के अन्तर्गत शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया, तो सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी से अण्डा उत्पादन, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, कृत्रिम गभार्धान, निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी, ईयर टैगिंग की जानकारी प्राप्त करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों से नई सड़कों के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए सड़कों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने एवं सड़कों के सुदृढ़ीकरण/मरम्तीकरण के कार्य को इसी माह पूर्ण करने के लिए कहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, कौशल विकास, प्रोजेक्ट अलंकार, प्रधानमंत्री वनसम्पदा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, आपरेशन कायाकल्प, मनरेगा, निपुण लक्ष्य, पर्यटन व अल्पसंख्यक विभाग से सम्बंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से बिंदुवार समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्या सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

जिला महिला व्यापार मंडल ने किया वृक्षारोपण

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। जिलाध्यक्ष अवंतिका टंडन, महासचिव पल्लवी अरोड़ा, और कोषाध्यक्ष हिना खान ने अपर नगर आयुक्त अंब्रीश कुमार बिंद को आवश्यक कदम उठाने हेतु ज्ञापन सौंपा।

इस वर्ष की रिकॉर्ड तोड़ गर्मी को देखकर जिला महिला व्यापार मंडल ने एक ठोस कदम उठाने का प्रयास किया है और समस्त प्रयागवासियों से आग्रह किया है कि वे घने और छायादार वृक्ष लगाने के इस प्रयास में अपना बहुमूल्य योगदान अवश्य दें।

जिला महिला व्यापार मंडल ने एक अनूठी पहल के तहत 1000 वृक्ष लगाने का प्रस्ताव रखा है। यह वृक्ष छायादार और बड़े होंगे, जैसे कि नीम, बरगद, पीपल, कदम इत्यादि, जो 2-5 वर्षों में पूर्ण विकसित हो जाएंगे।

इस पहल को सफल बनाने के लिए नगर निगम से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए निवेदन है कि कृपया वृक्षों के संरक्षण हेतु ट्री गार्ड उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें।

जिला अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका टंडन ने कहा कि इसके अलावा, हमें यह भी ध्यान दिलाना है कि हर वर्ष नगर निगम की ओर से विभिन्न स्थानों पर प्याउ लगाए जाते थे। इस वर्ष अभी तक 20 प्याउ की व्यवस्था हुई है, परंतु बाजारों के मुख्य चौराहों पर एक भी प्याउ नहीं लगवाया गया है। वर्तमान में तापमान 47-48 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच चुका है। यदि नगर निगम शीघ्रातिशीघ्र 50 प्याउ की व्यवस्था करवाए, वह भी मुख्य बाजारों में, चौराहों पर ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके।

महासचिव श्रीमती पल्लवी अरोड़ा ने विनम्र प्रार्थना की कि मानसून आने से पहले सड़कों पर बने गड्ढों को भरवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इन प्रस्तावों पर त्वरित ध्यान देकर आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती हिना खान ने कहा कि वृक्षारोपण ग्लोबल वार्मिंग से बचने का एकमात्र उपाय है और प्रयागराज में जो हजारों पेड़ काटे गए हैं, उन्हें वापस खड़ा करने हेतु हम सभी को मिलकर छायादार वृक्षों को बड़ी मात्रा में लगाना होगा।

जिला महिला व्यापार मंडल प्रयागवासियों से इस पुण्य कार्य में सहभागिता की उम्मीद रखता है और एक वर्ष उपरांत, जो भी अपने पेड़ों को संभाल कर रखेगा, उनका भव्य सम्मान भी करेगा। इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने हेतु एक ऐप के माध्यम से लोग अपना नाम, मोबाइल नंबर, और मनचाहे पेड़ का चयन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया एक माह के भीतर संपन्न हो जाएगी ।

जिम्मेदारों के मिली भगत से नारीबारी चौराहे से घूम कर शिवराजपुर निकल रही है ओवरलोड गाड़ियां

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी शिवराजपुर रोड से निकल रही सैकड़ो गाड़ियां आम जनमानस में बनी चचार्ओं का विषय है।चंद रुपए के लालच में भीड़भाड़ इलाके से होकर निकल रही है गाड़ियां। जल्द ही नारी-बारी शिवराजपुर रोड पर भर रही फरार्टा भर रही गाड़ियों का होगा सर्च आॅपरेशन।,

कई बार इन्हीं ओवरलोड गाड़ियों से हो चुका है हादसा हाल ही में ब्लॉक के सामने एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।ओवरलोड परिवहन कर रहे हैं ट्रक एवं डंपर की वजह से सड़के भी हो रही है खस्ता हाल।हमेशा बना रहता है एक्सीडेंट का खतरा कई लोग हो चुके हैं हादसे का शिकार,आम जनमानस ने जिम्मेदारों से परिवहन कर रहे ओवरलोड गाड़ियों को जल्द बंद करने की मांग कर रहे हैं।

प्रेम के ही वशीभूत हो यह संसार चल रहा है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।प्रेम के ही वशीभूत हो यह संसार चल रहा है।यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने महान ईश्वरभक्त एवं समाजसेवी उमेश चन्द्र पाल से उनके निज निवास बेरी विकास खण्ड माण्डा में कही।ज्ञातव्य कराते चले महान ईश्वरभक्त एवं समाजसेवी उमेश चन्द्र पाल जिला मंत्री के अभिन्न मित्रों में से एक हैं और ईश्वरभक्ति एवं समाजसेवा के साथ ही साथ माता-पिता की सेवा में भी पूर्ण तन्मयता के साथ निरन्तर सेवारत रहते है।

जिला मंत्री ने अपने मुखारबिन्दु से स्पष्ट किया कि माता-पिता एवं गुरु ही साक्षात इस पृथ्वी पर ईश्वर के स्वरूप हैं और इनकी सेवा ही ईश्वर की सच्ची साधना है।जिला मंत्री ने यह भी व्याख्यानित किया कि श्री पाल जी का असीम प्रेम ही आज उन्हें उनके घर खींच लाया।प्रेम ही इस दुनिया का मूलभूत सार है जिससे एक प्राणी दूसरे प्राणी से बँधा रहता है।इसी प्रकार एक भौगोलिक ग्रह भी दूसरे भौगोलिक ग्रह से प्रेम से ही बँधा रहता है अन्यथा दोनों ग्रह आपस में टकरा जाएं और संसार का विनाश हो जाएगा।

जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान प्रज्वलित ज्योति से वर्णित किया कि प्रेम ही वह अलौकिक शक्ति है जिसके वशीभूत विशाल सिंह भी मनुष्य के एक इशारे पर कार्य करता है।प्रेम के ही मधुर भाषा से पशु-पक्षी भी मनुष्य के वशीभूत हो मनुष्य में ही घुल-मिल जाते हैं।इस दौरान उस स्थल पर विराजमान वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा जिला मंत्री हमारे क्षेत्र के अद्भुत एवं अकल्पनीय व्यक्ति है जिनका हृदय सत्य,पुण्य एवं न्याय रूपी संगम से प्रज्वलित हो नित प्रेम की गंगा बहाते रहते हैं।इस आध्यात्मिक अद्वितीय एवं अकल्पनीय वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,आचार्य प्रकाशानन्द जी एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुतायत लोग उपस्थित रहे।

कुलपति ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बुधवार को विश्वविद्यालय के यमुना परिसर स्थित परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय के यमुना परिसर में सत्र जून 2024 की परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने भीषण गर्मी से परीक्षार्थियों के बचाव के लिए केन्द्र व्यवस्थापकों को विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही परीक्षार्थियों के अभिभावकों के लिए परिसर के समीप शीतल जल की व्यवस्था के निर्देश कुलपति ने दिये। विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित की जा रही हैं। औचक निरीक्षण के समय कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम के साथ परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह, केंद्र व्यवस्थापक प्रोफेसर ए के मलिक एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

अज्ञात लोगों ने किसान के छप्पर में लगाई आग ,भूसा सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख

विश्वनाथ प्रताप सिंह, कोराव प्रयागराज। कोराव तहसील के ग्राम अल्हवा मे सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने छप्पर में लगाई आग जिससे गरीब किसान का भूसा सहित अन्य गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार हंस लाल सिंह पुत्र राजनारायण सिंह ने बताया कि हम वही छप्पर के कुछ दूरी पर खेत मे ही चारपाई पर सो रहे थे तभी 1 बजे रात में अचानक जोर से बॉस के कोठी से आवाजे आई और आग की लपटे निकल रही थी तुरंत हमने सोर मचाया सोर गुल की आवाज सुनकर घर व पास पड़ोस के सब लोग आ गए लेकिन आग इतनी विकराल रूप धारण कर लिया था की बुझाने के लिए किसी की हिम्मत नहीं पड़ी देखते ही देखते सारा भूसा सहित गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया ।

तत्काल हमने अग्नि समन को सूचना दी कुछ देर बाद दमकल विभाग पहुंचा और आग को पूरी तरह से बुझा दीया गया उन्होंने बताया कि लगातार सात बार आग लगा चुके है हमारे ही गांव के लोगो द्वारा आग लगाई जा रही है जिसकी कई बार हमने कोराव थाने में लिखित नामजद व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर भी दिया था अगर उसी समय सबके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाता तो इतनी बड़ी घटना न घटती लेकिन कोराव पुलिस ने एक भी लोगो को नहीं पकड़ पाई पुलिस की लापरवाही से हमारा लाखो रुपए का भूसा सहित अन्य गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया हमने मंगलवार को कोराव थाने में लिखित नामजद व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दिया है लेकिन अभी तक मुकदमा पंजीकृत नही किया गया अब देखना यह है कि कोराव पुलिस उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती हैं या ऐसे ही मामले को रफा दफा कर देगी।