बिजली की समस्या को लेकर चेंबर ने बिजली विभाग के पदाधिकारी के साथ की बैठक
रामगढ़: विगत कुछ दिनों से रामगढ़ शहर के चट्टी बाजार, गोला रोड एवं पूरे शहर एवम भुरकुंडा में व्याप्त बिजली समस्याओं को लेकर आज रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल विनय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बिजली विभाग के अधीक्षन अभियंता, के साथ वार्ता की।
जिसमें बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता कन्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता तकनीकी एवं अन्य पदाधिकारी में उपस्थित थे इस बैठक में चैंबर ने रामगढ़ शहर एवं खासकर भुरकुंडा में हो रही बिजली समस्या के बारे में विस्तृत से प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य अधीक्षक अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल रामगढ़ से बात करते हुए बताया कि भुरकुंडा में व्यापारियों का विद्युत कनेक्शन कैंप के माध्यम से हुआ था जिस पर अभी तक भी पत्र गठित नहीं हुआ है पत्र पारित करने की दिशा में पहल करने का आग्रह प्रतिनिधि मंडल द्वारा अधीक्षण अभियंता को किया गया।
अधीक्षण अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल का आश्वासन दिया है कि 15 दिनों के अंदर में सभी व्यापारियों का जिनका विपत्र अभी तक पारित नहीं हुआ है पारित हो जाएगा यही नहीं रामगढ़ शहरी क्षेत्र में विगत 15 दिनों से खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर चैंबर ने अभियंता से इसकी शिकायत की अधीक्षक अभियंता ने बताया कि पावर ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने की वजह से कुछ समस्याएं उत्पन्न हो रही है उसका भी समाधान दो से तीन दिनों के अंदर कर लिया जाएगा और एक दूसरी पावर ट्रांसफर आ रहा है उसके आते ही शहर की विद्युत व्यवस्था बिल्कुल सुचारू ढंग से बहल हो जाएगी चर्चा में अधीक्षक अभियंता ने यह विश्वास दिलाया की दो-चार दिनों में ही इस समस्या का निधन कर दिया जाएगा प्रतिनिधि मंडल में चेंबर के उपाध्यक्ष मनजीत साहनी मानद सचिव मानू चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल अधिवक्ता, पंकज तिवारी मनजी सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।
Jun 20 2024, 21:34