Prayagraj

Jun 20 2024, 17:57

जिला महिला व्यापार मंडल ने किया वृक्षारोपण

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। जिलाध्यक्ष अवंतिका टंडन, महासचिव पल्लवी अरोड़ा, और कोषाध्यक्ष हिना खान ने अपर नगर आयुक्त अंब्रीश कुमार बिंद को आवश्यक कदम उठाने हेतु ज्ञापन सौंपा।

इस वर्ष की रिकॉर्ड तोड़ गर्मी को देखकर जिला महिला व्यापार मंडल ने एक ठोस कदम उठाने का प्रयास किया है और समस्त प्रयागवासियों से आग्रह किया है कि वे घने और छायादार वृक्ष लगाने के इस प्रयास में अपना बहुमूल्य योगदान अवश्य दें।

जिला महिला व्यापार मंडल ने एक अनूठी पहल के तहत 1000 वृक्ष लगाने का प्रस्ताव रखा है। यह वृक्ष छायादार और बड़े होंगे, जैसे कि नीम, बरगद, पीपल, कदम इत्यादि, जो 2-5 वर्षों में पूर्ण विकसित हो जाएंगे।

इस पहल को सफल बनाने के लिए नगर निगम से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए निवेदन है कि कृपया वृक्षों के संरक्षण हेतु ट्री गार्ड उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें।

जिला अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका टंडन ने कहा कि इसके अलावा, हमें यह भी ध्यान दिलाना है कि हर वर्ष नगर निगम की ओर से विभिन्न स्थानों पर प्याउ लगाए जाते थे। इस वर्ष अभी तक 20 प्याउ की व्यवस्था हुई है, परंतु बाजारों के मुख्य चौराहों पर एक भी प्याउ नहीं लगवाया गया है। वर्तमान में तापमान 47-48 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच चुका है। यदि नगर निगम शीघ्रातिशीघ्र 50 प्याउ की व्यवस्था करवाए, वह भी मुख्य बाजारों में, चौराहों पर ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके।

महासचिव श्रीमती पल्लवी अरोड़ा ने विनम्र प्रार्थना की कि मानसून आने से पहले सड़कों पर बने गड्ढों को भरवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इन प्रस्तावों पर त्वरित ध्यान देकर आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती हिना खान ने कहा कि वृक्षारोपण ग्लोबल वार्मिंग से बचने का एकमात्र उपाय है और प्रयागराज में जो हजारों पेड़ काटे गए हैं, उन्हें वापस खड़ा करने हेतु हम सभी को मिलकर छायादार वृक्षों को बड़ी मात्रा में लगाना होगा।

जिला महिला व्यापार मंडल प्रयागवासियों से इस पुण्य कार्य में सहभागिता की उम्मीद रखता है और एक वर्ष उपरांत, जो भी अपने पेड़ों को संभाल कर रखेगा, उनका भव्य सम्मान भी करेगा। इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने हेतु एक ऐप के माध्यम से लोग अपना नाम, मोबाइल नंबर, और मनचाहे पेड़ का चयन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया एक माह के भीतर संपन्न हो जाएगी ।

Prayagraj

Jun 20 2024, 17:56

जिम्मेदारों के मिली भगत से नारीबारी चौराहे से घूम कर शिवराजपुर निकल रही है ओवरलोड गाड़ियां

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी शिवराजपुर रोड से निकल रही सैकड़ो गाड़ियां आम जनमानस में बनी चचार्ओं का विषय है।चंद रुपए के लालच में भीड़भाड़ इलाके से होकर निकल रही है गाड़ियां। जल्द ही नारी-बारी शिवराजपुर रोड पर भर रही फरार्टा भर रही गाड़ियों का होगा सर्च आॅपरेशन।,

कई बार इन्हीं ओवरलोड गाड़ियों से हो चुका है हादसा हाल ही में ब्लॉक के सामने एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।ओवरलोड परिवहन कर रहे हैं ट्रक एवं डंपर की वजह से सड़के भी हो रही है खस्ता हाल।हमेशा बना रहता है एक्सीडेंट का खतरा कई लोग हो चुके हैं हादसे का शिकार,आम जनमानस ने जिम्मेदारों से परिवहन कर रहे ओवरलोड गाड़ियों को जल्द बंद करने की मांग कर रहे हैं।

Prayagraj

Jun 20 2024, 17:55

प्रेम के ही वशीभूत हो यह संसार चल रहा है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।प्रेम के ही वशीभूत हो यह संसार चल रहा है।यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने महान ईश्वरभक्त एवं समाजसेवी उमेश चन्द्र पाल से उनके निज निवास बेरी विकास खण्ड माण्डा में कही।ज्ञातव्य कराते चले महान ईश्वरभक्त एवं समाजसेवी उमेश चन्द्र पाल जिला मंत्री के अभिन्न मित्रों में से एक हैं और ईश्वरभक्ति एवं समाजसेवा के साथ ही साथ माता-पिता की सेवा में भी पूर्ण तन्मयता के साथ निरन्तर सेवारत रहते है।

जिला मंत्री ने अपने मुखारबिन्दु से स्पष्ट किया कि माता-पिता एवं गुरु ही साक्षात इस पृथ्वी पर ईश्वर के स्वरूप हैं और इनकी सेवा ही ईश्वर की सच्ची साधना है।जिला मंत्री ने यह भी व्याख्यानित किया कि श्री पाल जी का असीम प्रेम ही आज उन्हें उनके घर खींच लाया।प्रेम ही इस दुनिया का मूलभूत सार है जिससे एक प्राणी दूसरे प्राणी से बँधा रहता है।इसी प्रकार एक भौगोलिक ग्रह भी दूसरे भौगोलिक ग्रह से प्रेम से ही बँधा रहता है अन्यथा दोनों ग्रह आपस में टकरा जाएं और संसार का विनाश हो जाएगा।

जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान प्रज्वलित ज्योति से वर्णित किया कि प्रेम ही वह अलौकिक शक्ति है जिसके वशीभूत विशाल सिंह भी मनुष्य के एक इशारे पर कार्य करता है।प्रेम के ही मधुर भाषा से पशु-पक्षी भी मनुष्य के वशीभूत हो मनुष्य में ही घुल-मिल जाते हैं।इस दौरान उस स्थल पर विराजमान वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा जिला मंत्री हमारे क्षेत्र के अद्भुत एवं अकल्पनीय व्यक्ति है जिनका हृदय सत्य,पुण्य एवं न्याय रूपी संगम से प्रज्वलित हो नित प्रेम की गंगा बहाते रहते हैं।इस आध्यात्मिक अद्वितीय एवं अकल्पनीय वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,आचार्य प्रकाशानन्द जी एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुतायत लोग उपस्थित रहे।

Prayagraj

Jun 19 2024, 20:06

कुलपति ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बुधवार को विश्वविद्यालय के यमुना परिसर स्थित परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय के यमुना परिसर में सत्र जून 2024 की परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने भीषण गर्मी से परीक्षार्थियों के बचाव के लिए केन्द्र व्यवस्थापकों को विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही परीक्षार्थियों के अभिभावकों के लिए परिसर के समीप शीतल जल की व्यवस्था के निर्देश कुलपति ने दिये। विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित की जा रही हैं। औचक निरीक्षण के समय कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम के साथ परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह, केंद्र व्यवस्थापक प्रोफेसर ए के मलिक एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

Prayagraj

Jun 19 2024, 18:03

अज्ञात लोगों ने किसान के छप्पर में लगाई आग ,भूसा सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख

विश्वनाथ प्रताप सिंह, कोराव प्रयागराज। कोराव तहसील के ग्राम अल्हवा मे सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने छप्पर में लगाई आग जिससे गरीब किसान का भूसा सहित अन्य गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार हंस लाल सिंह पुत्र राजनारायण सिंह ने बताया कि हम वही छप्पर के कुछ दूरी पर खेत मे ही चारपाई पर सो रहे थे तभी 1 बजे रात में अचानक जोर से बॉस के कोठी से आवाजे आई और आग की लपटे निकल रही थी तुरंत हमने सोर मचाया सोर गुल की आवाज सुनकर घर व पास पड़ोस के सब लोग आ गए लेकिन आग इतनी विकराल रूप धारण कर लिया था की बुझाने के लिए किसी की हिम्मत नहीं पड़ी देखते ही देखते सारा भूसा सहित गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया ।

तत्काल हमने अग्नि समन को सूचना दी कुछ देर बाद दमकल विभाग पहुंचा और आग को पूरी तरह से बुझा दीया गया उन्होंने बताया कि लगातार सात बार आग लगा चुके है हमारे ही गांव के लोगो द्वारा आग लगाई जा रही है जिसकी कई बार हमने कोराव थाने में लिखित नामजद व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर भी दिया था अगर उसी समय सबके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाता तो इतनी बड़ी घटना न घटती लेकिन कोराव पुलिस ने एक भी लोगो को नहीं पकड़ पाई पुलिस की लापरवाही से हमारा लाखो रुपए का भूसा सहित अन्य गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया हमने मंगलवार को कोराव थाने में लिखित नामजद व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दिया है लेकिन अभी तक मुकदमा पंजीकृत नही किया गया अब देखना यह है कि कोराव पुलिस उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती हैं या ऐसे ही मामले को रफा दफा कर देगी।

Prayagraj

Jun 19 2024, 18:00

आध्यात्म ही मानव का मूलभूत वास्तविक जीवन है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।आध्यात्म ही मानव का मूलभूत वास्तविक जीवन है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं आध्यात्म विचारक बृजेश तिवारी से उनके निज निवास चटकहना में कही।

ज्ञातव्य कराते चले मेजा-माण्डा से नैनी-प्रयागराज तक बहुचर्चित वरिष्ठ समाजसेवी एवं आध्यात्म विचारक बृजेश तिवारी इस समय अपने वृद्ध माता की सेवा के साथ ही साथ ईश्वर-भक्ति में लीन हैं।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने अपने अमृत वचनोंद्बोधन में वर्णित किया कि माता एवं मातृभूमि किसी भी मनुष्य के लिए स्वर्ग से भी बढ़कर होते हैं इसलिए माता की सेवा एवं अपने मातृभूमि को स्वर्ग बनाने हेतु अपने प्राणों की आहूति भी देनी पड़े तो इससे बढ़कर मानव जीवन में कोई कर्म नही है।

जिला मंत्री ने यह भी ज्ञातव्य कराया कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं आध्यात्म विचारक तिवारी जी उनके रिलेशन में भान्जे भी लगते हैं।जिला मंत्री ने यह भी स्पष्ट कराया माता की सेवा के लिए ही सभी सुखों से सुसज्जित यूनाइटेड कॉलेज के समीप बने निजी मकान को छोड़कर इस समय गाँव के घर में रहकर वरिष्ठ समाजसेवी एवं आध्यात्म विचारक तिवारी जी माता की सेवा एवं ईश्वर-भक्ति के साथ ही साथ समाजसेवा भी कर रहे हैं।ऐसे ही कर्म किसी व्यक्ति को महानतम पदवी प्रदान करते हुए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

इस अवसर पर उपस्थिति वरिष्ठ समाजसेवी पं०रामशिरोमणि तिवारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने अपने विचारात्मक वचनों में कहा जिला मंत्री हमारे क्षेत्र के एक अनमोल रत्न हैं जो हर पल एवं हर समय सभी क्षेत्रवासियों को सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करते रहते हैं और अपने क्षेत्र मेजा को स्वर्ग बनाने हेतु निरन्तर प्रयासरत रहते हैं।इस प्रासंगिक आध्यात्म वचनों के दरमियान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाहक विंध्यवासिनी यादव एवं आयुष तिवारी सहित आस-पास बहुत से लोग उपस्थित रहे।

Prayagraj

Jun 19 2024, 17:54

कठिन परिश्रम ही सफलता की कुन्जी है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।कठिन परिश्रम ही सफलता की कुन्जी है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने केक शॉप प्रोपराइटर सत्यम तिवारी से उनके निज व्यवसायी शॉप श्री लीला बिहारी केक शॉप रत्यौरा मोड़ कोरांव में कही।

ज्ञातव्य कराते चले केक शॉप प्रोपराइटर सत्यम तिवारी की अनेकों केक शॉप की दुकानें कोरांव,नैनी,ड्रामण्डगंज इत्यादि स्थानों में स्थित है जहाँ प्रत्येक स्थानों पर इनके भाई-परिवार के लोग इन शॉपों का संचालन करते हैं।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रोपराइटर तिवारी से उनके घरेलू पारिवारिक रिश्ते हैं और आगे यह भी कहा आज प्रोपराइटर तिवारी जो अर्श से फर्श तक पहुँचें हैं इसकी सफलता का प्रमुख राज कठिन परिश्रम एवं ईमानदारी है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान दीप से वर्णित किया कि हठ से रगड़ करे जो कोई,प्रगट अनल चन्दन में होई।

जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने सफल होने के लिए एक लक्ष्य बना लेना चाहिए और तबतक उस मार्ग पर कठिन परिश्रम करते ही रहना चाहिए जबतक वह सफल ना हो उदाहरण स्वरूप जिला मंत्री ने यह भी कहा एक चींटी जब पहाड़ पर चढ़ती है तो वह कई बार गिरती व फिसलती है पर वह हार नही मानती अन्तत: वह अपने गन्तव्य तक पहुँच ही जाती है।केक शॉप प्रोपराइटर ने इस दौरान कहा कि आज उनका अहोभाग्य है कि बड़े भाई जिला मंत्री का पदार्पण उनके शॉप पर हुआ।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री हमारे क्षेत्र के महानतम में से महान सम्भ्रान्त व्यक्ति है जो व्यक्ति जिस जिज्ञासा से इनके पास सच्ची भावना से आता है उसे वही चीज प्राप्त हो जाती है और आगे यह भी कहा हम सब धन्य हैं जो इनका साथ व मार्गदर्शन नित हम सभी को प्राप्त होता रहता है।इस प्रभावपूर्ण अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाहक मेजा विंध्यवासिनी यादव एवं आचार्य प्रकाशानन्द जी सहित आस-पास बहुत से लोग उपस्थित रहे।

Prayagraj

Jun 19 2024, 17:47

तकनीकी शिक्षा से आत्म निर्भर बनेगा देश का युवा- प्रो.आशुतोष पाण्डेय

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज:तहसील कोरांव मे शम्भू नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी झलवा प्रयागराज के प्रोफेसर आशुतोष पाण्डेय ने अधिवक्ताओं और आम जनमानस से मुलाकात करते हुए बच्चो को तकनीकी शिक्षा पर जोर देने को कहा।

बता दे कि तहसील परिसर कोरांव मे उक्त संस्थान के प्रोफेसर आशुतोष पाण्डेय ने एक आम सभा की जिसमे अधिवक्ताओ के अलावा आम जनमानस भी उपस्थित रहे सभा को संबोधित करते हुए पाण्डेय ने कहा कि आज के दौर मे बच्चो को आत्म निर्भर बनाने के लिए तकनीकी शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है वह चाहे बीटेक, एमटेक, एमबीए, डीफार्मा, बीफार्मा,फार्मा डी, बीए,एलएलबी,बीसीए,एनम,जीएनएम बीएससी,नर्सिंग आदि जिससे आज के युवा आत्मनिर्भर बन सकते है और खुद रोजगार परक बन बुलन्दी को छू सकते है।

इस दौरान बार एशोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, अरुण मिश्रा बाबा, रविन्द्र नाथ मिश्रा, विनित मिश्रा, राजू दुबे, सुनील पाण्डेय,भास्कर यादव, विवेक गौतम, बृजेश तिवारी, शशि दुबे, अनूप मिश्रा, रवि प्रकाश तिवारी, अखिल दुबे, इंद्र प्रकाश पाण्डेय, सूरज कोल ,संतोष बिंद, विजय बहादुर सिंह, केबी सिंह के अलावा आदि अधिवक्ता और आमजनमानस उपस्थित रहे

Prayagraj

Jun 19 2024, 17:46

कार्यकर्ताओं और कोराव क्षेत्र के लोगों के मान सम्मान का रखूंगा ख्याल - कुंवर उज्जवल रमण सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह, कोरांव,प्रयागराज। कोरांव के सरदार पटेल इण्टरमीडिएट कालेज सिकरो में नव निर्वाचित सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह का स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया जहां पर उन्होंने क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ। उपस्थित संभ्रांतजनों में कालेज प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह सहित कई अन्य द्वारा नव निर्वाचित सांसद उज्जवल रमण सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

स्थानीय सपा के चर्चित नेता राजू चौबे द्वारा अपने नेता कुंवर उज्जवल रमण सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रयागराज सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने सर्व प्रथम क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया जिन्होंने भारी मतों से जीत का ताज बांधा है। कहा कि जनता ने जिस विश्वास और भरोसे के साथ अपने मत रुपी आशिर्वाद से यह जीत दर्ज कराई है मैं जनता के विश्वास और भरोसे पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करुंगा। पार्टी कार्यकतार्ओं एवं पदाधिकारियों के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसी क्रम में नवनिर्वाचित सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने महताब खान समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष कोराव के आवास पर पहुंचे कर चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम कृपाल कोल प्रमोद मिश्र पयासी ललन सिंह पटेल राजेश पाण्डेय सहित कई अन्य लोगों द्वारा संबोधित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश पांडे बबलू शुक्ल मेहताब खान नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी शिवदानी पाल आशाराम मिश्र अनीता शुक्ला दिनेश पटेल सूरज यादव जीशान अली सहित सैकड़ों की संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता व आम लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Jun 19 2024, 17:44

समाजवादी पार्टी के पुराने नेता काफी दिनों से बीमार पार्टी के लोगो ने भी आंख मूंद ली

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज के बहादुरगंज निवासी नफीस खान उम्र 70 वर्ष जो पुराने समाजवादी विचारक रहे हैं और समाजवादी पार्टी से जुड़कर लोगों की सेवा करते रहे है

नफीस खान ने 1990 के दशक में काफी आंदोलन किया करते थे उस दौर में चक्का जाम, गिरफ्तारया, जेल जाना, लाठी खाना, धरना प्रदर्शन, करना आज बीमारी के कारण कोई भी इनको पूछने वाला नहीं है अब काफी कमजोर हो गए हैं बीमारी की कारण कुछ नहीं करते

कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला को जब मालूम चला तो उनके घर पहुंचकर उनको गाड़ी में बैठा कर कॉल्विन हॉस्पिटल में ले जाकर एडमिट करवाया