जिम्मेदारों के मिली भगत से नारीबारी चौराहे से घूम कर शिवराजपुर निकल रही है ओवरलोड गाड़ियां
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी शिवराजपुर रोड से निकल रही सैकड़ो गाड़ियां आम जनमानस में बनी चचार्ओं का विषय है।चंद रुपए के लालच में भीड़भाड़ इलाके से होकर निकल रही है गाड़ियां। जल्द ही नारी-बारी शिवराजपुर रोड पर भर रही फरार्टा भर रही गाड़ियों का होगा सर्च आॅपरेशन।,
कई बार इन्हीं ओवरलोड गाड़ियों से हो चुका है हादसा हाल ही में ब्लॉक के सामने एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।ओवरलोड परिवहन कर रहे हैं ट्रक एवं डंपर की वजह से सड़के भी हो रही है खस्ता हाल।हमेशा बना रहता है एक्सीडेंट का खतरा कई लोग हो चुके हैं हादसे का शिकार,आम जनमानस ने जिम्मेदारों से परिवहन कर रहे ओवरलोड गाड़ियों को जल्द बंद करने की मांग कर रहे हैं।



Jun 20 2024, 17:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k