प्रेम के ही वशीभूत हो यह संसार चल रहा है : जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।प्रेम के ही वशीभूत हो यह संसार चल रहा है।यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने महान ईश्वरभक्त एवं समाजसेवी उमेश चन्द्र पाल से उनके निज निवास बेरी विकास खण्ड माण्डा में कही।ज्ञातव्य कराते चले महान ईश्वरभक्त एवं समाजसेवी उमेश चन्द्र पाल जिला मंत्री के अभिन्न मित्रों में से एक हैं और ईश्वरभक्ति एवं समाजसेवा के साथ ही साथ माता-पिता की सेवा में भी पूर्ण तन्मयता के साथ निरन्तर सेवारत रहते है।
जिला मंत्री ने अपने मुखारबिन्दु से स्पष्ट किया कि माता-पिता एवं गुरु ही साक्षात इस पृथ्वी पर ईश्वर के स्वरूप हैं और इनकी सेवा ही ईश्वर की सच्ची साधना है।जिला मंत्री ने यह भी व्याख्यानित किया कि श्री पाल जी का असीम प्रेम ही आज उन्हें उनके घर खींच लाया।प्रेम ही इस दुनिया का मूलभूत सार है जिससे एक प्राणी दूसरे प्राणी से बँधा रहता है।इसी प्रकार एक भौगोलिक ग्रह भी दूसरे भौगोलिक ग्रह से प्रेम से ही बँधा रहता है अन्यथा दोनों ग्रह आपस में टकरा जाएं और संसार का विनाश हो जाएगा।
जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान प्रज्वलित ज्योति से वर्णित किया कि प्रेम ही वह अलौकिक शक्ति है जिसके वशीभूत विशाल सिंह भी मनुष्य के एक इशारे पर कार्य करता है।प्रेम के ही मधुर भाषा से पशु-पक्षी भी मनुष्य के वशीभूत हो मनुष्य में ही घुल-मिल जाते हैं।इस दौरान उस स्थल पर विराजमान वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा जिला मंत्री हमारे क्षेत्र के अद्भुत एवं अकल्पनीय व्यक्ति है जिनका हृदय सत्य,पुण्य एवं न्याय रूपी संगम से प्रज्वलित हो नित प्रेम की गंगा बहाते रहते हैं।इस आध्यात्मिक अद्वितीय एवं अकल्पनीय वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,आचार्य प्रकाशानन्द जी एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुतायत लोग उपस्थित रहे।
Jun 20 2024, 17:56