नवादा :- जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक।
श्री आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। शिक्षा विभाग के नोडल पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार को बनाया गया। जॉच एवं अनुश्रवण कोषांग का गठन उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में किया जायेगा।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह में स्कूल का भवन, कम्प्यूटर, उपस्कर आदि की जॉच की जायेगी। आधारभूत संरचना की भी जॉच की जायेगी। अगले 24 जून 2024 से बच्चे एवं पढ़ाई के गुणवत्ता की जॉच की जायेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले में किस पंचायत में एक भी हाई स्कूल नहीं है, इस संबंध में अविलंब रिपोर्ट सौंपे।
जिला पदाधिकारी ने भवनहीन विद्यालय एवं भूमिहीन विद्यालय के संबंध में प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। शिक्षक और बच्चों का अनुपात के आलोक में शिक्षकों का पदस्थापन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
आज की बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ शिक्षा विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
Jun 19 2024, 22:01