Rajeshgrd

Jun 19 2024, 20:07

तीन बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कर किया गया मुक्त। उपायुक्त द्वारा गठित विशेष धावा दल की बड़ी कार्रवाई।

गिरिडीह-बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिला उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत बाल श्रम के बिरुद्ध गठित जिला स्तरीय धावा दल द्वारा गिरिडीह के बगोदर स्थित विभिन्न होटलों, ढाबों आदि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। जहां निरक्षण के दौरान बगोदर से तीन बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया। निरीक्षण के दौरान बगोदर अवस्थित होटल से तीन नाबालिक बच्चे को रेस्क्यू किया गया। निरक्षण करने गये टीम के अधिकारियो द्वारा बताया गया कि निरक्षण के दौरान होटल मे बच्चे ग्लास, कप, प्लेट धोने व साफ सफाई के काम मे लगे हुए थे। रेस्क्यू किए गए तीनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत की गयी। धावा दल का नेतृत्व श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री बसंत महतो, जिला बाल संरक्षण इकाई के हिरामन महतो,बचपन बचाओ आंदोलन निति आयोग की जिला समन्वयक अंजलि बिन, बनवासी विकास आश्रम, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सुरेश कुमार शक्ति, उत्तम कुमार, उदय कुमार सोनी इत्यादि शामिल थे। बाल श्रम उन्मूलन हेतु एक जून से तीस जून तक अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत गिरिडीह को बाल श्रम मुक्त जिला बनाने हेतु कई कदम उठाये जा रहे हैं।

Rajeshgrd

Jun 11 2024, 00:44

रात के अँधेरे मे गजराजो का कहर.. घर छोड़ रात गुज़ारने को विवस है ग्रामीण।
गिरिडीह :- सदर प्रखंड के सिंदवरिया तथा बजटो पंचायत मे गजराजों ने करीब तीस की संख्या मे दस्तक देकर रात भर जम कर उत्पात मचाया। उत्पात के दौरान बजटो मुखिया समेत कई किसानो का आम बागवानी तथा जेठूआ फसल को गजराजो ने चट कर दिया। आम बागवानी की सुरक्षा मे की गयी चारदीवारी को भी कई जगह से तोड़ कर क्षति ग्रस्त कर दिया है। बता दें कि सात बजे शाम ढलते ही करीब तीस कि संख्या मे जंगली हाथियों की झुण्ड बराकर नदी किनारे बसे सिंदवरिया पंचायत के सरकबाद गाँव मे दस्तक देकर दहसत का माहौल बना दिया। हाथियों की झुण्ड आने की सुचना पाकर सरकबाद गाँव के लोग घर से बाहर निकल कर ढ़ोल बाजे समेत टायर तथा आग का गोला जला कर झुण्ड को गाँव मे घुसने से रोकने का प्रयास करने लगे. ग्रामीणों की प्रयास से झुण्ड गांव न घुस कर लेदा के भोगताडीह तथा सरकाबाद के सीमांना मे अवस्थीत जंगल किनारे नगराही नदी पर बने पुलिया के पास डेरा जमा लिया. तब तक सुचना पाकर वन विभाग के वनरक्षी चन्दन कुमार दास हाथी भगाने वाले टीम को लेकर पहुँच गये. टीम ने आग की गोला जला कर झुण्ड को खदेडने का काम किया। टीम द्वारा हाथियों की झुण्ड को खदेड़ने पर झुण्ड सरकबाद से निकल कर कंडाडाबर, जेनिगुरहा होते हुए बजटो पंचायत के मिर्जाडीह गाँव कि चला गया. वहाँ से झुण्ड दो भागो मे बंट गया जिसमे एक झुण्ड दस की संख्या मे बजटो के सिमरिया गाँव चला गया वहां झुण्ड ने बजटो मुखिया अनीता बर्मा तथा रोहन महतो के करीब एक एकड़ मे लगे आम बागवानी  की चारदीवारी को कई जगह से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा कई पेड़ो को उखाड़ तथा तोड़ कर नष्ट कर दिया। वही मनोज प्रसाद बर्मा, रामेश्वर महतो, गणेश महतो, तथा बहादुर प्रसाद बर्मा के खेत मे लगे जेठूआ फसल तथा चरदिवारी को नष्ट कर दिया। फसल नष्ट होने से गरीब किसान काफ़ी चिंतित है। इस सम्बन्ध मे वनपाल सागर कुमार विश्वकर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाथियों कि आगमन कि सुचना मिलते ही हमारी दो दो टीम रात भर जाकर झुण्ड को गावो से बाहर निकालने कि प्रयास कर रही है। भागने के क्रम मे हथियो द्वारा जहाँ कहीं भी किन्ही को कुछ क्षति पहुंचा रही है तो जांचोप्रान्त उन्हें सरकारी प्रावधान अनुसार उचित मुआवजा दिया जायेगा.

Rajeshgrd

Jun 01 2024, 20:18

लोकसभा आम निर्वाचन व 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव के निमित्त मतगणना की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों के साथ बैठक की
गिरिडीह -समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन तथा गांडेय विधानसभा उप चुनाव के निमित्त मतगणना की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी । बैठक मे प्रतिनिधियों को मतगणना से सबंधित चुनाव आयोग की ओर जारी दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 19 कोडरमा के लिए 19 टेबल और 24 राउंड, 20 बरकट्ठा के लिए 21 टेबल तथा 24 राउंड, 28 धनवार के लिए 19 टेबल तथा 24 राउंड, 29 बगोदर के लिए 21 टेबल तथा 23 राउंड, 30 जमुआ के लिए 19 टेबल तथा 23 राउंड, 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए 19 टेबल तथा 21 राउंड में मतगणना किया जायेगा। उन्होने कहा आप सभी संबंधित मतगणना एजेंट का फार्म 18 भरवाकर जमा कर सकते हैं, जिससे उनका पहचान पत्र ससमय बनाया जा सके। अगर किन्ही के पास पहचान पत्र नहीं पाया जाता है उस स्थिति में उन्हे मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं दी जाएगी और जिस टेबल के लिए पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा, वह पहचान पत्र उसी मतगणना टेबल के लिए मान्य होगा। इसके अलावे उन्होने कहा अगर किसी भी परिस्थिति में नामित मतगणना एजेंट को हटाना है तो फार्म 19 भरकर जमा करेंगे। वहीं उन्होने कहा कि गणन अभिकर्ताओं को मतगणना परिसर में पेन्सिल, पेपर, पेपर पैड के अलावे अन्य कोई सामग्री नहीं ले जा सकते है। कृषि उत्पादन केंद्र, बाजार समिति, विशुनपुर, पचंबा में प्रातः 08ः00 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा इससे पूर्व सभी ससमय उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान मतगणना परिसर में किसी भी अभ्यर्थी, अभिकर्ता, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के पदाधिकारियों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

Rajeshgrd

May 15 2024, 11:51

जमीन विवाद में शहर में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना, एक की मौत
गिरिडीह :-जमीन विवाद मे शहर के कचहरी रोड के समीप पांच युवकों ने मिलकर एक युवक पर दिनदहाड़े धारदार चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई। घटना की पूरी वारदात घटनास्थल के पास दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमला करने वालों में सिहोडीह निवासी प्रीतम यादव, संजय यादव, राहुल यादव समेत अन्य आरोपियों का नाम बताया जा रहा है। नगर थाना पुलिस सारे आरोपियों को दबोचने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार शहर के सिहोडीह निवासी छोटी यादव बुधवार की सुबह गिरिडीह कोर्ट से किसी मामले की गवाही देकर बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसे कचहरी रोड पर जबरन रोक लिया, रोकते ही कुछ और युवक बाइक से आए और घायल युवक को किनारे खड़े एंबुलेंस के पीछे ले गए और धारदार चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अपराधियों ने मदद के लिए आगे आने वालों लोगों पर भी वार कर उन्हे घायल करने का प्रयास किया। जब तक पुलिस पहुँची उससे पहले सारे अपराधी से फरार हो गए। घायल युवक को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ और मामले की पड़ताल में लग गयी है। बहरहाल, दिनदहाड़े चाकूबाजी की इस घटना से पूरी इलाके में सनसनी फैल गई है।

Rajeshgrd

May 10 2024, 17:52

प्रधानमंत्री के गिरिडीह आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के संग किया बैठक। दिया आवश्यक दिशा निर्देश

गिरिडीह:- माननीय प्रधानमंत्री के संभावित गिरिडीह जिले आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने आगामी 14 मई को बिरनी प्रखंड के पेशम (अडवारा) में माननीय प्रधानमंत्री का संभावित आगमन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराये जाने पर चर्चा कर जानकारी लिए ताकि किसी भी प्रकार का लॉ एंड ऑर्डर का इश्यू उत्पन्न न हो। इस दौरान पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी, बगोदर तथा सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, भवन प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, एसडीपीओ डुमरी, एसडीपीओ खोरी महुआ समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को उनके कार्य दायित्व सौंपा तथा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न पदाधिकारी को अलग-अलग टास्क सौंपें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दौरे पर आने वाले लोगों को कैसे नियंत्रित करना है, सुरक्षा के दृष्टिकोण से कहां-कहां बैरेकेडिंग होने है इसका आकलन किया जाना आवश्यक है। इसी तरह स्थल के चारों ओर व विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट का डेप्लॉयमेंट करने को लेकर सदर एसडीओ को जिम्मेदारी दी गयी। साथ ही सिविल सर्जन को एंबुलेंस को चिकित्सक सहित सुव्यवस्थित कर अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया गया। इसी तरह उन्होंने फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर, फायर ऑफिसर को भी उनके क्षेत्र से संबंधित कई टास्क सौंपे गये। वहीं बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को माननीय प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान अलर्ट मोड में रहने को लेकर निर्देशित किया।

Rajeshgrd

May 08 2024, 20:18

जनता के मन मे बसा है भाजपा - रिकॉर्डतोड़ मत से होंगे विजयी। - दिलीप बर्मा

कोवाड़ मे भाजपा कार्यालय का उद्घाटन।

गांडेय उपचुनाव भाजपा प्रत्यासी दिलीप बर्मा ने किया जनसम्पर्क। कई पंचायत क्षेत्रो का किया दौरा।


गिरिडीह :- आगामी 20 मई को होने वाली गांडेय विधानसभा उपचुनाव काफ़ी दिलचस्प होता दिखाई दें रहा है। गांडेय उपचुनाव मे जहाँ एक तरफ सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रही है वही दूसरी तरफ भाजपा की योर से दिलीप बर्मा मैदान मे उत्तर कर जोरदार जनसम्पर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष मे करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. प्रत्यासी दिलीप बर्मा के संग क्षेत्र के कई नेता जनसम्पर्क करते नजर आ रहे है।


बता दें कि आज गांडेय विधान सभा के मुफ्फसिल पश्चिमी क्षेत्र के कोवाड़ मे गांडेय विधानसभा उपचुनाव प्रत्यासी द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय कोडरमा लोकसभा प्रत्यासी अनपूर्णा देवी तथा गांडेय विधानसभा उपचुनाव प्रत्यासी दिलीप बर्मा के कार्यकर्त्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है। कोवाड़ मे कार्यालय उद्घाटन के बाद प्रत्यासी दिलीप बर्मा जनसम्पर्क करते हुए अलगुन्दा पंचायत के घोसासिंघा, रघुसिंघा लेदा पंचायत के बंसीडीह, गादी, बजटो पंचायत के मीरजाडीह समेत कई क्षेत्रो मे जनसभा का आयोजन किया। क्षेत्र मे महिला पुरुष एक स्वर मे भाजपा प्रत्यासी को समर्थन देने कि बात कहते नजर आये..।


जनसम्पर्क करते उपचुनाव प्रत्यासी दिलीप बर्मा

Rajeshgrd

May 08 2024, 09:17

चाइल्डलाइन और सवेरा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से रूका बाल विवाह
गिरिडीह /तिसरी:- चाइल्ड लाइन और सवेरा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से सोमवार को तिसरी प्रखण्ड में एक और नाबालिग लड़की का बाल विवाह रुकवाया गया। मामला प्रखंड के मनसाडीह ओपी क्षेत्र का है। बताया जाता है कि चाइल्ड लाईन की टीम को एक नाबालिग के विवाह होने की गुप्त सुचना मिली थी। सुचना के आधार पर चाइल्ड लाइन के केस वर्कर नरेश कुमार वर्मा ने बच्ची के घर पहुंचकर उसके अभिभावक को समझाया - बुझाया साथ ही बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह कानूनन जुर्म के बारे में बतलाया गया। वहीं बाल विवाह नहीं करने की हिदायत दी गई। इस दौरान सवेरा फाउंडेशन के प्रवेक्षक सह बाल अधिकार कार्यकर्ता इंकज कुमार ने कहा कि नाबालिग उम्र में लड़कियों पर विवाह का विशेष रूप से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे उनकी शिक्षा पहले ही बाधित हो जाती है और उनके स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है। मौके पर मनसाडीह पुलिस के एएसआई बी.एन.मुर्मू समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे । उपस्थित पुलिस कर्मी

Rajeshgrd

May 05 2024, 06:01

इंडिया प्रत्यासी बिनोद सिंह ने किया जनसम्पर्क। सैकड़ो लोगों ने थामा माले का दामन।

गिरिडीह :- कोडरमा लोक सभा क्षेत्र की जनता का इस बार इंडिया गठबंधन के उम्मीदवा विनोद सिंह के तरफ है रुख संवाददाता-गांवॉ, गांवॉ प्रखंड अंतर्गत हरदिया गांव में भाकपा माले कार्यकर्ता विनोद यादव और सचिन सिंह ने चलाया ज़न संपर्क अभियान जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाकपा माले की सदस्यता ली आपको बता दें कि कोडरमा लोक सभा क्षेत्र में इस बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह को अपार ज़न समर्थन मिल रहा है खाश कर आदिवासी क्षेत्र के लोग इस बार अपने मतदान को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी लोगों ने बताया कि पिछले बार भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी को अपना वोट देकर विजयी घोषित किया था लेकिन अन्नपूर्णा देवी ने लोगों के आकांक्षाओ को पूरा नहीं किया विकास कार्य तो दूर की बात है उन्होंने अपने फ़ंड को भी खर्च नहीं किया जिससे क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ आज भी ग्रामीण रोड, बिजली, पानी, शिक्षा जैसे समस्याओं से जुझ रहे हैं इस लिए अपना वोट एक नए उम्मीदवार विनोद सिंह को देंगे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले बार भाजपा के अन्नपूर्णा देवी को अपना बहु मूल्य वोट देकर विजयी किया था लेकिन सांसद बनने के बाद आम जनता के आकांक्षाओं को पूरा करने में असफल रहीं और क्षेत्र में एक भी विकास कार्य नहीं किया I आज भी गरीब लोग रोजगार के लिए भटक रहे हैं शिक्षा के क्षेत्र में सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है और सबसे बड़ी बात यह है कि इनलोगों ने अभी तक अन्नपूर्णा देवी को देखा तक नहीं है सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव के वक़्त आते रहे हैं और चुनाव के बाद कोई इनका खोज खबर नहीं लेते हैं इसलिए इस बार गरीबो, पिछड़ों, वंचितों के आवाज उठाने वाले दिग्गज भाकपा माले नेता सह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह को अपना वोट देंगे I मौके पर सचिन सिंह, विनोद यादव, शीबन मुर्मू, सावना हँसदा,गुड्डू मुर्मू, विनोद मरांडी अरविंद कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

Rajeshgrd

Apr 29 2024, 06:56

जयप्रकाश बर्मा ने किया सर्वदलीय कार्यकर्ता सम्मेलन। भाजपा माले झामुमो राजद के दर्जनाधिक लोग जय प्रकाश वर्मा को किया समर्थन।

स्व रीतलाल वर्मा की सपना साकार करने के लिए जेपी वर्मा लाने का लिया संकल्प जनता का महागठबंधन हमारे साथ जयप्रकाश बैठक में


गिरिडीह -कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार गांडेय पूर्व विधायक प्रो जय प्रकाश वर्मा ने रविवार को जेपी कुशवाहा कॉलेज भंडारों परिसर में सर्व समाज कार्यकर्ता संग बैठक किया। बैठक मे बगोदर, गांडेय,राजधनवार,जमुआ बरकट्ठा सतगांवा मरकच्चो आदि प्रखंड़ से सैकड़ो कार्यकर्ता ने भाग लिया. साथ ही मुख्य अतिथि के रूप मे कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम महतो, महासचिव सत्यदेव प्रसाद वर्मा, विवेकानंद पाण्डेय, आदि ने भाग लिया। बैठक मे एक एक भाषण पर लग रहें थे जय प्रकाश वर्मा ज़िंदाबाद के नारे , बैठक में वक्ता एक ही बात कह रहे थे. भाजपा ने झारखंड को समय समय पर बेचने का काम किया है। .कार्यक्रम में कुशवाहा महासभा अध्यक्ष हाकिम महतो ने कहा की झारखंड के सभी लोकसभा क्षेत्र मे बदलाव की हवा बह रही है कोडरमा में निर्दलीय उम्मीदवार प्रो जय प्रकाश वर्मा के पक्ष में लहर चल रही है. उन्होंने सभी लोगों से अपील किया की 20 दिन तक आप अपने सभी कार्य स्थागित कर कोडरमा लोकसभा सीट पर अपना कब्जा करने को लेकर अपने भाई बेटा प्रो जय प्रकाश वर्मा के पक्ष में कार्य करें . जय प्रकाश की उम्मीवारी सुनकर भाजपा एवं महागठबंधन प्रत्याशी का नीद हराम हो चुका है. भाजपा के लोग कहते घूम रहे कि मोदी के नाम पर वोट दें तो फिर उम्मीवार क्यो देते है चुनाव हर क्षेत्र में मोदी ही चुनाव लड़ते .

कार्यक्रम को सम्बोधित करतें कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार प्रो जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि वे जनता की मांग पर चुनावी समर में कमर कसकर कूदने को तैयार हैं.कहा कि हमारे साथ युवाओं,सामाजिक कार्यकर्ताओं,बुद्धिजीवियों एवं विभिन्न दलों को अच्छे कार्यकार्ताओं की बड़ी फौज है .कहा कि जनता बदलाव चाहती है.जनता के बीच मैं हमेशा रहता हूँ.हर आम एवं खास के सुख दुख में वे सदैव खड़े रहते हैं।उन्हें जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा,  कोडरमा फतह करने तक विश्राम न करने और जन जन तक पहुंचने के सामुहिक संकल्प के साथ बैठक का समापन किया गया। बैठक मे तय किया गया कि बड़ी बड़ी जनसभा न कर नुक्कड़ सभा व जनसम्पर्क अभियान के द्वारा जन जन तक पहुंचने का कार्य किया जाएगा। प्रो बर्मा निर्दलीय प्रत्यासी के रूप मे आगामी 1 मई मजदूर दिवस के दिन नामांकन परचा भरेंगे। मौके पर जिला कुशवाहा संघ अध्यक्ष इन्द्रनारायण प्रसाद वर्मा,कांग्रेस नेता बासुदेव प्रसाद वर्मा ,भाजपा नेता बाबुमनी सिंह,रामचंद्र प्रसाद वर्मा,दशरथ तिवारी,रामदेव महतो,मुकुंद मुरारी,अजित वर्मा,सुरेश साव,इंद्रजीत वर्मा,नेजाम उदीन राजू महेता, डॉ द्वारिका प्रसाद वर्मा ,महेशवर्मा,राजेश वर्मा,मुंसी वर्मा,दिनेश वर्मा,बैजनाथ प्रसाद वर्मा पवन वर्मा,उमेश प्रसाद, अजय द्विवेदी ,आदिवासी छात्र जिला अध्यक्ष प्रवीण हांसदा, कार्यमुक्त प्रदेश अध्यक्ष विशाल भदानी,मालती चंद्रा, सुनील कुमार महतो, देवेन्द्र महेता इत्यादि मौजूद रहे।

Rajeshgrd

Apr 29 2024, 06:55

जयप्रकाश बर्मा ने किया सर्वदलीय कार्यकर्ता सम्मेलन। भाजपा माले झामुमो राजद के दर्जनाधिक लोग जय प्रकाश वर्मा को किया समर्थन।

स्व रीतलाल वर्मा की सपना साकार करने के लिए जेपी वर्मा लाने का लिया संकल्प जनता का महागठबंधन हमारे साथ जयप्रकाश बैठक में


गिरिडीह -कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार गांडेय पूर्व विधायक प्रो जय प्रकाश वर्मा ने रविवार को जेपी कुशवाहा कॉलेज भंडारों परिसर में सर्व समाज कार्यकर्ता संग बैठक किया। बैठक मे बगोदर, गांडेय,राजधनवार,जमुआ बरकट्ठा सतगांवा मरकच्चो आदि प्रखंड़ से सैकड़ो कार्यकर्ता ने भाग लिया. साथ ही मुख्य अतिथि के रूप मे कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम महतो, महासचिव सत्यदेव प्रसाद वर्मा, विवेकानंद पाण्डेय, आदि ने भाग लिया। बैठक मे एक एक भाषण पर लग रहें थे जय प्रकाश वर्मा ज़िंदाबाद के नारे , बैठक में वक्ता एक ही बात कह रहे थे. भाजपा ने झारखंड को समय समय पर बेचने का काम किया है। .कार्यक्रम में कुशवाहा महासभा अध्यक्ष हाकिम महतो ने कहा की झारखंड के सभी लोकसभा क्षेत्र मे बदलाव की हवा बह रही है कोडरमा में निर्दलीय उम्मीदवार प्रो जय प्रकाश वर्मा के पक्ष में लहर चल रही है. उन्होंने सभी लोगों से अपील किया की 20 दिन तक आप अपने सभी कार्य स्थागित कर कोडरमा लोकसभा सीट पर अपना कब्जा करने को लेकर अपने भाई बेटा प्रो जय प्रकाश वर्मा के पक्ष में कार्य करें . जय प्रकाश की उम्मीवारी सुनकर भाजपा एवं महागठबंधन प्रत्याशी का नीद हराम हो चुका है. भाजपा के लोग कहते घूम रहे कि मोदी के नाम पर वोट दें तो फिर उम्मीवार क्यो देते है चुनाव हर क्षेत्र में मोदी ही चुनाव लड़ते .

कार्यक्रम को सम्बोधित करतें कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार प्रो जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि वे जनता की मांग पर चुनावी समर में कमर कसकर कूदने को तैयार हैं.कहा कि हमारे साथ युवाओं,सामाजिक कार्यकर्ताओं,बुद्धिजीवियों एवं विभिन्न दलों को अच्छे कार्यकार्ताओं की बड़ी फौज है .कहा कि जनता बदलाव चाहती है.जनता के बीच मैं हमेशा रहता हूँ.हर आम एवं खास के सुख दुख में वे सदैव खड़े रहते हैं।उन्हें जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा,  कोडरमा फतह करने तक विश्राम न करने और जन जन तक पहुंचने के सामुहिक संकल्प के साथ बैठक का समापन किया गया। बैठक मे तय किया गया कि बड़ी बड़ी जनसभा न कर नुक्कड़ सभा व जनसम्पर्क अभियान के द्वारा जन जन तक पहुंचने का कार्य किया जाएगा। प्रो बर्मा निर्दलीय प्रत्यासी के रूप मे आगामी 1 मई मजदूर दिवस के दिन नामांकन परचा भरेंगे। मौके पर जिला कुशवाहा संघ अध्यक्ष इन्द्रनारायण प्रसाद वर्मा,कांग्रेस नेता बासुदेव प्रसाद वर्मा ,भाजपा नेता बाबुमनी सिंह,रामचंद्र प्रसाद वर्मा,दशरथ तिवारी,रामदेव महतो,मुकुंद मुरारी,अजित वर्मा,सुरेश साव,इंद्रजीत वर्मा,नेजाम उदीन राजू महेता, डॉ द्वारिका प्रसाद वर्मा ,महेशवर्मा,राजेश वर्मा,मुंसी वर्मा,दिनेश वर्मा,बैजनाथ प्रसाद वर्मा पवन वर्मा,उमेश प्रसाद, अजय द्विवेदी ,आदिवासी छात्र जिला अध्यक्ष प्रवीण हांसदा, कार्यमुक्त प्रदेश अध्यक्ष विशाल भदानी,मालती चंद्रा, सुनील कुमार महतो, देवेन्द्र महेता इत्यादि मौजूद रहे।