Prayagraj

Jun 19 2024, 20:06

कुलपति ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बुधवार को विश्वविद्यालय के यमुना परिसर स्थित परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय के यमुना परिसर में सत्र जून 2024 की परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने भीषण गर्मी से परीक्षार्थियों के बचाव के लिए केन्द्र व्यवस्थापकों को विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही परीक्षार्थियों के अभिभावकों के लिए परिसर के समीप शीतल जल की व्यवस्था के निर्देश कुलपति ने दिये। विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित की जा रही हैं। औचक निरीक्षण के समय कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम के साथ परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह, केंद्र व्यवस्थापक प्रोफेसर ए के मलिक एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

Prayagraj

Jun 19 2024, 18:03

अज्ञात लोगों ने किसान के छप्पर में लगाई आग ,भूसा सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख

विश्वनाथ प्रताप सिंह, कोराव प्रयागराज। कोराव तहसील के ग्राम अल्हवा मे सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने छप्पर में लगाई आग जिससे गरीब किसान का भूसा सहित अन्य गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार हंस लाल सिंह पुत्र राजनारायण सिंह ने बताया कि हम वही छप्पर के कुछ दूरी पर खेत मे ही चारपाई पर सो रहे थे तभी 1 बजे रात में अचानक जोर से बॉस के कोठी से आवाजे आई और आग की लपटे निकल रही थी तुरंत हमने सोर मचाया सोर गुल की आवाज सुनकर घर व पास पड़ोस के सब लोग आ गए लेकिन आग इतनी विकराल रूप धारण कर लिया था की बुझाने के लिए किसी की हिम्मत नहीं पड़ी देखते ही देखते सारा भूसा सहित गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया ।

तत्काल हमने अग्नि समन को सूचना दी कुछ देर बाद दमकल विभाग पहुंचा और आग को पूरी तरह से बुझा दीया गया उन्होंने बताया कि लगातार सात बार आग लगा चुके है हमारे ही गांव के लोगो द्वारा आग लगाई जा रही है जिसकी कई बार हमने कोराव थाने में लिखित नामजद व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर भी दिया था अगर उसी समय सबके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाता तो इतनी बड़ी घटना न घटती लेकिन कोराव पुलिस ने एक भी लोगो को नहीं पकड़ पाई पुलिस की लापरवाही से हमारा लाखो रुपए का भूसा सहित अन्य गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया हमने मंगलवार को कोराव थाने में लिखित नामजद व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दिया है लेकिन अभी तक मुकदमा पंजीकृत नही किया गया अब देखना यह है कि कोराव पुलिस उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती हैं या ऐसे ही मामले को रफा दफा कर देगी।

Prayagraj

Jun 19 2024, 18:00

आध्यात्म ही मानव का मूलभूत वास्तविक जीवन है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।आध्यात्म ही मानव का मूलभूत वास्तविक जीवन है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं आध्यात्म विचारक बृजेश तिवारी से उनके निज निवास चटकहना में कही।

ज्ञातव्य कराते चले मेजा-माण्डा से नैनी-प्रयागराज तक बहुचर्चित वरिष्ठ समाजसेवी एवं आध्यात्म विचारक बृजेश तिवारी इस समय अपने वृद्ध माता की सेवा के साथ ही साथ ईश्वर-भक्ति में लीन हैं।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने अपने अमृत वचनोंद्बोधन में वर्णित किया कि माता एवं मातृभूमि किसी भी मनुष्य के लिए स्वर्ग से भी बढ़कर होते हैं इसलिए माता की सेवा एवं अपने मातृभूमि को स्वर्ग बनाने हेतु अपने प्राणों की आहूति भी देनी पड़े तो इससे बढ़कर मानव जीवन में कोई कर्म नही है।

जिला मंत्री ने यह भी ज्ञातव्य कराया कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं आध्यात्म विचारक तिवारी जी उनके रिलेशन में भान्जे भी लगते हैं।जिला मंत्री ने यह भी स्पष्ट कराया माता की सेवा के लिए ही सभी सुखों से सुसज्जित यूनाइटेड कॉलेज के समीप बने निजी मकान को छोड़कर इस समय गाँव के घर में रहकर वरिष्ठ समाजसेवी एवं आध्यात्म विचारक तिवारी जी माता की सेवा एवं ईश्वर-भक्ति के साथ ही साथ समाजसेवा भी कर रहे हैं।ऐसे ही कर्म किसी व्यक्ति को महानतम पदवी प्रदान करते हुए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

इस अवसर पर उपस्थिति वरिष्ठ समाजसेवी पं०रामशिरोमणि तिवारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने अपने विचारात्मक वचनों में कहा जिला मंत्री हमारे क्षेत्र के एक अनमोल रत्न हैं जो हर पल एवं हर समय सभी क्षेत्रवासियों को सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करते रहते हैं और अपने क्षेत्र मेजा को स्वर्ग बनाने हेतु निरन्तर प्रयासरत रहते हैं।इस प्रासंगिक आध्यात्म वचनों के दरमियान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाहक विंध्यवासिनी यादव एवं आयुष तिवारी सहित आस-पास बहुत से लोग उपस्थित रहे।

Prayagraj

Jun 19 2024, 17:54

कठिन परिश्रम ही सफलता की कुन्जी है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।कठिन परिश्रम ही सफलता की कुन्जी है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने केक शॉप प्रोपराइटर सत्यम तिवारी से उनके निज व्यवसायी शॉप श्री लीला बिहारी केक शॉप रत्यौरा मोड़ कोरांव में कही।

ज्ञातव्य कराते चले केक शॉप प्रोपराइटर सत्यम तिवारी की अनेकों केक शॉप की दुकानें कोरांव,नैनी,ड्रामण्डगंज इत्यादि स्थानों में स्थित है जहाँ प्रत्येक स्थानों पर इनके भाई-परिवार के लोग इन शॉपों का संचालन करते हैं।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रोपराइटर तिवारी से उनके घरेलू पारिवारिक रिश्ते हैं और आगे यह भी कहा आज प्रोपराइटर तिवारी जो अर्श से फर्श तक पहुँचें हैं इसकी सफलता का प्रमुख राज कठिन परिश्रम एवं ईमानदारी है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान दीप से वर्णित किया कि हठ से रगड़ करे जो कोई,प्रगट अनल चन्दन में होई।

जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने सफल होने के लिए एक लक्ष्य बना लेना चाहिए और तबतक उस मार्ग पर कठिन परिश्रम करते ही रहना चाहिए जबतक वह सफल ना हो उदाहरण स्वरूप जिला मंत्री ने यह भी कहा एक चींटी जब पहाड़ पर चढ़ती है तो वह कई बार गिरती व फिसलती है पर वह हार नही मानती अन्तत: वह अपने गन्तव्य तक पहुँच ही जाती है।केक शॉप प्रोपराइटर ने इस दौरान कहा कि आज उनका अहोभाग्य है कि बड़े भाई जिला मंत्री का पदार्पण उनके शॉप पर हुआ।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री हमारे क्षेत्र के महानतम में से महान सम्भ्रान्त व्यक्ति है जो व्यक्ति जिस जिज्ञासा से इनके पास सच्ची भावना से आता है उसे वही चीज प्राप्त हो जाती है और आगे यह भी कहा हम सब धन्य हैं जो इनका साथ व मार्गदर्शन नित हम सभी को प्राप्त होता रहता है।इस प्रभावपूर्ण अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाहक मेजा विंध्यवासिनी यादव एवं आचार्य प्रकाशानन्द जी सहित आस-पास बहुत से लोग उपस्थित रहे।

Prayagraj

Jun 19 2024, 17:47

तकनीकी शिक्षा से आत्म निर्भर बनेगा देश का युवा- प्रो.आशुतोष पाण्डेय

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज:तहसील कोरांव मे शम्भू नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी झलवा प्रयागराज के प्रोफेसर आशुतोष पाण्डेय ने अधिवक्ताओं और आम जनमानस से मुलाकात करते हुए बच्चो को तकनीकी शिक्षा पर जोर देने को कहा।

बता दे कि तहसील परिसर कोरांव मे उक्त संस्थान के प्रोफेसर आशुतोष पाण्डेय ने एक आम सभा की जिसमे अधिवक्ताओ के अलावा आम जनमानस भी उपस्थित रहे सभा को संबोधित करते हुए पाण्डेय ने कहा कि आज के दौर मे बच्चो को आत्म निर्भर बनाने के लिए तकनीकी शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है वह चाहे बीटेक, एमटेक, एमबीए, डीफार्मा, बीफार्मा,फार्मा डी, बीए,एलएलबी,बीसीए,एनम,जीएनएम बीएससी,नर्सिंग आदि जिससे आज के युवा आत्मनिर्भर बन सकते है और खुद रोजगार परक बन बुलन्दी को छू सकते है।

इस दौरान बार एशोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, अरुण मिश्रा बाबा, रविन्द्र नाथ मिश्रा, विनित मिश्रा, राजू दुबे, सुनील पाण्डेय,भास्कर यादव, विवेक गौतम, बृजेश तिवारी, शशि दुबे, अनूप मिश्रा, रवि प्रकाश तिवारी, अखिल दुबे, इंद्र प्रकाश पाण्डेय, सूरज कोल ,संतोष बिंद, विजय बहादुर सिंह, केबी सिंह के अलावा आदि अधिवक्ता और आमजनमानस उपस्थित रहे

Prayagraj

Jun 19 2024, 17:46

कार्यकर्ताओं और कोराव क्षेत्र के लोगों के मान सम्मान का रखूंगा ख्याल - कुंवर उज्जवल रमण सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह, कोरांव,प्रयागराज। कोरांव के सरदार पटेल इण्टरमीडिएट कालेज सिकरो में नव निर्वाचित सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह का स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया जहां पर उन्होंने क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ। उपस्थित संभ्रांतजनों में कालेज प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह सहित कई अन्य द्वारा नव निर्वाचित सांसद उज्जवल रमण सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

स्थानीय सपा के चर्चित नेता राजू चौबे द्वारा अपने नेता कुंवर उज्जवल रमण सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रयागराज सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने सर्व प्रथम क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया जिन्होंने भारी मतों से जीत का ताज बांधा है। कहा कि जनता ने जिस विश्वास और भरोसे के साथ अपने मत रुपी आशिर्वाद से यह जीत दर्ज कराई है मैं जनता के विश्वास और भरोसे पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करुंगा। पार्टी कार्यकतार्ओं एवं पदाधिकारियों के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसी क्रम में नवनिर्वाचित सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने महताब खान समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष कोराव के आवास पर पहुंचे कर चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम कृपाल कोल प्रमोद मिश्र पयासी ललन सिंह पटेल राजेश पाण्डेय सहित कई अन्य लोगों द्वारा संबोधित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश पांडे बबलू शुक्ल मेहताब खान नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी शिवदानी पाल आशाराम मिश्र अनीता शुक्ला दिनेश पटेल सूरज यादव जीशान अली सहित सैकड़ों की संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता व आम लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Jun 19 2024, 17:44

समाजवादी पार्टी के पुराने नेता काफी दिनों से बीमार पार्टी के लोगो ने भी आंख मूंद ली

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज के बहादुरगंज निवासी नफीस खान उम्र 70 वर्ष जो पुराने समाजवादी विचारक रहे हैं और समाजवादी पार्टी से जुड़कर लोगों की सेवा करते रहे है

नफीस खान ने 1990 के दशक में काफी आंदोलन किया करते थे उस दौर में चक्का जाम, गिरफ्तारया, जेल जाना, लाठी खाना, धरना प्रदर्शन, करना आज बीमारी के कारण कोई भी इनको पूछने वाला नहीं है अब काफी कमजोर हो गए हैं बीमारी की कारण कुछ नहीं करते

कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला को जब मालूम चला तो उनके घर पहुंचकर उनको गाड़ी में बैठा कर कॉल्विन हॉस्पिटल में ले जाकर एडमिट करवाया

Prayagraj

Jun 19 2024, 13:58

प्रयागराज में शवों के अंतिम के लिए घाटों पर नहीं बची जगह, मंगलवार को 414 शवों का हुआ अंतिम संस्कार, फिर कोरोना की दिला रहा याद
प्रयागराज। यूपी में पड़ रही भीषण गर्मी जानलेवा बन गयी है। यही वजह है कि  प्रयागराज में श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं बची। शृंग्वेरपुर धाम श्मशान घाट के रास्ते शव लेकर आने वालों की भीड़ से पैक हो गए। वहां दो पहिया वाहनों को खड़ा करने की भी जगह नहीं बची। मंगलवार को शहर और आसपास के चार श्मशान घाटों को मिलाकर 414 शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

शहर के दारागंज श्मशान घाट पर प्रयागराज के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के रीवा, हनुमान तक के लोग शवों के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे। यहां रात के 11 बजे तक 80 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। घाट के लकड़ी विक्रेताओं का कहना है कि दो दिनों से श्मशान घाट पर लाए जा रहे शवों को देखकर कोरोना काल की यादें ताजा हो गईं। इसी तरह रसूलाबाद घाट पर 24 घंटे के भीतर 60 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इसी तरह शृंग्वेरपुरधाम के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए चिताओं की संख्या बढ़ती गई।

मंगलवार दोपहर दो बजे तक चिताओं की संख्या 100 तक पहुंच गईं। देर रात तक यहां 150 शवों के अंतिम संस्कार किए गए। इस दौरान घाट पर लकड़ियों की भी किल्लत हो गई। इसी तरह झूंसी के छतनाग श्मशान घाट पर दो दिन के भीतर 92 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। शमशान घाटों पर धधकती चिताएं प्रचंड गर्मी की गवाही दे रही थीं। पिछले दो दिनों से छतनाग श्मशान घाट पर चिता की राख ठंडी तक नहीं हो पा रही है। पिछले दो दिनों से छतनाग श्मशान घाट पर दिनरात चिताएं जलाई जा रही हैं। गर्मी और लू लगने के कारण मरने वालों में बुजुर्ग, अधेड़ के साथ ही युवाओं की संख्या भी ज्यादा है। एक साथ भारी तादाद में चिताओं को जलाने के लिए लकड़ी तक कम पड़ जा रही है। ऐसे में आसपास के इलाकों से श्मशान घाट पर लकड़ी मंगाई जा रही है। फाफामऊ श्मशान घाट पर इस दिन 32 शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

Prayagraj

Jun 18 2024, 20:21

भारतीय किसान यूनियन (भानु ) के उत्तराखण्ड के वीआईपी घाट पर तीन दिन के चिंतन शिविर मैं रहना हुआ

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज की भी टीम रही मौजूद । प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर अशोक सिंह जी , प्रदेश महासचिव डॉ वीके॰ सिंह जी ,मंडल सचिवलाल पुष्पराज सिंह बघेल,महिलाकिसान यूनियनजिला अध्यक्ष सुमन अवस्थी जी,पंकज सिंह जिला अध्यक्षकिसान यूनियनभानु,अंकुश शुक्ला,सुमन पांडे,संदीप पांडे,कृष्णराज सिंहमंडल मीडिया प्रभारी,विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला मीडिया प्रभारी सैकड़ो कार्यकत ार्मौजूद रहे।

Prayagraj

Jun 18 2024, 19:39

प्रयागराज में पत्रकार विकास परिषद का पंचम राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज : पत्रकार और पत्रकारिता को नई दिशा देने वाला पत्रकार विकास परिषद पत्रकारों एवं पत्रकारिता के विकास में निरंतर कार्यरत रही है ,पत्रकार विकास परिषद का पंचम राष्ट्रीय सम्मेलन प्रयागराज के अशोक नगर स्थित प्रयाग इन होटल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सी न्यूज़ भारत चैनल के ऑडिटर इन चीफ़ पवन शर्मा रहे एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक लखन लाल मिश्र , माँ शारदा ग्रुप ऑफ़ कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डायरेक्टर आरके अग्रवाल जी , ओएसडी बीएचयू आईएमएस डायरेक्टर श्री एसपी सिंह जी प्रयाग ग्रुप ऑफ़ होटेल्स के एमडी रौनक़ गुप्ता जी भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र मौजूद रहे । कार्यक्रम का मुख्य रूप से आयोजन एवं नेतृत्व राष्ट्रीय सचिव डी के मिश्रा एवं प्रदेश पूर्वांचल प्रभारी आयुष श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत अरैल महर्षि योगी आश्रम के विद्वान प्राचार्य श्री आदित्य तिवारी जी अशोक तिवारी जी मुख से शंखनाद एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा सरस्वती जी की पूजा एवं दीप प्रज्वलन के साथ राष्ट्रगान से हुआ , कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सलाहकार शैलेन्द्र नगाइच द्वारा किया गया। इस मौके पर समस्त भारत के विभिन्न राज्यों से पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यथिति पवन शर्मा के द्वारा पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह आश्वासन दिया कि पत्रकार विकास परिषद हर उस ईमानदार पत्रकार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है जिसे सरकार , प्रशासन एवं समाज द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।

समाज में हो रहे पत्रकारों के शोषण के खिलाफ खुली जंग का ऐलान करते हुए पवन शर्मा ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा हेतु सरकार को जल्द से जल्द कदम उठाना चाहिए एवं पत्रकारों के हित में कानून बनाए जाने चाहिए। वही भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा मैंने पत्रकारों के हित में ही सदैव कार्य करना चाहा है ये ऐसे पारिश्रमिक है जो धूप हो ठंड हो बरसात हो सदैव आपको ज़मीनी स्तर पर संघर्ष करते हुए दिखेंगे मैं आप सभी पत्रकार साथियों की आश्वासन देना चाहता हूँ की जल्द मैं अपने सरकार के मुखिया आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से प्रयागराज में पत्रकारों के लिए सुरक्षा क़ानून लाने के पूर्व में किए गए निवेदन पर क़ानून लागू करवाऊँगा वही प्रयाग ग्रुप ऑफ़ होट्ल्स के एमडी रौनक़ गुप्ता ने कहा कि आज के पत्रकारो पर माँ सरस्वती की विशेष कृपा रहती है पर कभी कभी ना लक्ष्मी की कृपा नहीं हो पाती है पर इसके बाद भी अपने बाग़ी तेवर और अपने देश से ईमानदारी निभाते निभाते अपराध और जुल्म के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते उठाते कई पत्रकारों को अपनी जान भी गवानी पड़ती है पर फिर भी आप लोग किसी से डरते नहीं ये सबसे ख़ास बात है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश .उत्तराखंड. बुंदेलखंड. पश्चिम.पूर्वांचल के साथ वाराणसी मंडल.आगरा मंडल.कानपुर मंडल.मिर्जापुर मंडल.प्रयागराज मंडल से कार्यकर्ता में..प्रदेश कार्यालय प्रभारी संदीप सिंह.प्रदेश महासचिव सुनील कटियार.प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष मिश्र.प्रदेश मंत्री अजय पांडेय.प्रदेश संयोजक उमाशंकर गुप्ता.उत्तराखंड प्रभारी विशाल ओझा.बबिता शर्मा प्रदेश अध्यक्ष महिला बिंग.नीलम मिश्रा प्रदेश सचिव.अमित श्रीवास्तव. अंजनी रॉय मण्डल प्रभारी वाराणसी.विजय मिश्र मंडल अध्यक्ष मिर्जापुर.सौरभ दीक्षित कानपुर मंडल प्रभारी .घनश्याम मिश्र आगरा मंडल प्रभारी. प्रयागराज मण्डल प्रभारी आशीष मिश्र.बुंदेलखंड प्रभारी संदीप कुमार जी. डीके सिंह कौशांबी जिला अध्यक्ष. फतेहपुर जिला अध्यक्ष श्रवण तिवारी जी.संजय श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष वाराणसी. दीपक दुबे जिला अध्यक्ष मिर्जापुर.जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वानंद यादव जौनपुर. बाँदा.महोबा. हाथरस.आगरा. लखनऊ.मोहम्मद सरीफ मंडल संयोजक.लोकेश तिवारी मंडल उपाध्यक्ष.अजय यादव मंडल प्रवक्ता.वरुण मिश्र जिला अध्यक्ष.शिव तिवारी जिला महासचिव. विनायक पांडेय जिला सचिव. रोली श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष महिला बिंग.अंकित सिंह यादव महानगर अध्यक्ष तमाम मंडल और जिले से पदाधिकारी उपस्थित रहे।