अज्ञात लोगों ने किसान के छप्पर में लगाई आग ,भूसा सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह, कोराव प्रयागराज। कोराव तहसील के ग्राम अल्हवा मे सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने छप्पर में लगाई आग जिससे गरीब किसान का भूसा सहित अन्य गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार हंस लाल सिंह पुत्र राजनारायण सिंह ने बताया कि हम वही छप्पर के कुछ दूरी पर खेत मे ही चारपाई पर सो रहे थे तभी 1 बजे रात में अचानक जोर से बॉस के कोठी से आवाजे आई और आग की लपटे निकल रही थी तुरंत हमने सोर मचाया सोर गुल की आवाज सुनकर घर व पास पड़ोस के सब लोग आ गए लेकिन आग इतनी विकराल रूप धारण कर लिया था की बुझाने के लिए किसी की हिम्मत नहीं पड़ी देखते ही देखते सारा भूसा सहित गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया ।
तत्काल हमने अग्नि समन को सूचना दी कुछ देर बाद दमकल विभाग पहुंचा और आग को पूरी तरह से बुझा दीया गया उन्होंने बताया कि लगातार सात बार आग लगा चुके है हमारे ही गांव के लोगो द्वारा आग लगाई जा रही है जिसकी कई बार हमने कोराव थाने में लिखित नामजद व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर भी दिया था अगर उसी समय सबके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाता तो इतनी बड़ी घटना न घटती लेकिन कोराव पुलिस ने एक भी लोगो को नहीं पकड़ पाई पुलिस की लापरवाही से हमारा लाखो रुपए का भूसा सहित अन्य गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया हमने मंगलवार को कोराव थाने में लिखित नामजद व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दिया है लेकिन अभी तक मुकदमा पंजीकृत नही किया गया अब देखना यह है कि कोराव पुलिस उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती हैं या ऐसे ही मामले को रफा दफा कर देगी।



प्रयागराज। यूपी में पड़ रही भीषण गर्मी जानलेवा बन गयी है। यही वजह है कि प्रयागराज में श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं बची। शृंग्वेरपुर धाम श्मशान घाट के रास्ते शव लेकर आने वालों की भीड़ से पैक हो गए। वहां दो पहिया वाहनों को खड़ा करने की भी जगह नहीं बची। मंगलवार को शहर और आसपास के चार श्मशान घाटों को मिलाकर 414 शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

Jun 19 2024, 20:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.8k