नवादा :- जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक।

   श्री आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। शिक्षा विभाग के नोडल पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार को बनाया गया। जॉच एवं अनुश्रवण कोषांग का गठन उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में किया जायेगा।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह में स्कूल का भवन, कम्प्यूटर, उपस्कर आदि की जॉच की जायेगी। आधारभूत संरचना की भी जॉच की जायेगी। अगले 24 जून 2024 से बच्चे एवं पढ़ाई के गुणवत्ता की जॉच की जायेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले में किस पंचायत में एक भी हाई स्कूल नहीं है, इस संबंध में अविलंब रिपोर्ट सौंपे। 

   जिला पदाधिकारी ने भवनहीन विद्यालय एवं भूमिहीन विद्यालय के संबंध में प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। शिक्षक और बच्चों का अनुपात के आलोक में शिक्षकों का पदस्थापन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। 

   आज की बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ शिक्षा विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

नारदीगंज पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को किया जप्त मौके से चालक हुआ फरार

नवादा :- जिले के नारदीगंज पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। वही यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।

नारदीगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि बालू का अवैध खनन कर ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया। मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। 

फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर मलिक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

ढाई लाख में कराई गई थी मुखिया पप्पू मांझी की हत्या, हथियार और कारतूस के साथ लाइनर और शूटर समेत तीन गिरफ्तार

नवादा :- जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली पंचायत के मुखिया पप्पू हत्याकांड में एक नया खुलासा निकलकर सामने आया है। इस हत्याकांड के दो मास्टरमाइंड पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं बीते रविवार को इस हत्याकांड के लाइनर और शूटर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

बता दें कि दिनांक 13 जून की रात्रि को बुधौली पंचायत के वर्तमान मुखिया पप्पू मांझी की हत्या इंटर विद्यालय बुधौली के परिसर में सोया अवस्था में गोली मारकर कर दी गई थी। इस हत्याकांड में वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार एवं पकरीबरावां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेश चौधरी, पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। 

पुलिस अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि बुधौली पंचायत के मुखिया पप्पू मांझी को बुधौली गांव के अमरेंद्र कुमार एवं दिऔरा गांव के मनीष सिंह मिलकर पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी बनाया और जीत हासिल कराई। पप्पू मांझी मुखिया बनने के बाद वर्ष 2019 से अब तक मुखिया केवल सरकारी योजना का राशि निकालने के लिए सिर्फ अंगूठा और हस्ताक्षर करता था और सभी पैसे अमरेंद्र कुमार और मनीष सिंह लेते रहे थे। 

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा :- खैरा गांव के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर मे एक युवक की मौत महिला समेत तीन घायल।

गोविंदपुर प्रखंड के थाली थाना क्षेत्र के खैरा गांव के समीप दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर मे एक बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा 112 पुलिस को दी गई जिसे 112 पुलिस के द्वारा सरकारी एम्बुलेंस से अकबरपुर सीएचसी मे भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला समेत तीन घायलों को सीएचसी मे इलाज किया गया जहां से एक युवक की स्थिति गंभीर रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। दो का इलाज सीएचसी मे जारी है। मृतक युवक की पहचान झारखंड राज्य के कोडरमा जिला अंतर्गत सतगांवा थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव निवासी जहीर खान के 26 वर्षीय पुत्र औरंगजेब खां के रूप मे किया गया। वहीं घायल महिला की पहचान मृतक युवक के भाभी निखत खातुन पति जुबैर खान के रूप मे किया गया। वहीं दूसरे बाइक पर सवार घायल युवक अकबरपुर थाना क्षेत्र के धोबघटी गांव के विनय प्रसाद के पुत्र सुमीत कुमार तथा संतोष प्रसाद के पुत्र निर्बल कुमार के रूप मे किया गया। वहीं जख्मी निर्बल कुमार को गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सुचना पर थानाध्यक्ष विकास चंद्र ने एस आई गिरधारी सहनी को भेज कर जायजा लिया। और मृतक युवक की शव को कब्जे में लेकर सुचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।शव को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम में भेज दिया जाएगा।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा :- नारदीगंज के दीना बीघा गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत, परिवार सहित गांव में छाया मातम।

नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड में सर्पदंश से महिला की मौत हो गई। मृतका नारदीगंज प्रखंड के दीना बिगहा निवासी रूपलाल प्रसाद यादव की 60 वर्षीय पत्नी शोभा देवी बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही स्वजन इलाज हेतु सीएचसी नारदीगंज में दाख़िल कराया, जहां कार्यरत चिकित्सक डा. विजय कृष्ण परमेश्वरम ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। घटना सोमवार को तकरीबन तीन बजे के आसपास हुई।

बताया जाता है कि महिला घर की साफ सफाई कर रही थी,इसी बीच अचानक विषधर सांप ने उसे डंक मार दिया। घटना की सूचना उसने अपने स्वजन को दिया,सूचना पाते ही घर परिवार के अलावा आसपास के लोग दौड़ पड़े,लोग अचेतावस्था में देखकर इलाज के लिए सीएचसी में दाखिल कराया।जहां कार्यरत चिकित्सक ने तत्काल जांच में जुट गए,जांचोपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस बात की खबर पाते ही स्वजन व शुभचिंतकों में मातम छा गया, लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। करुण क्रन्दन से सीएचसी परिसर में आये लोगों की आंखों से अश्रुधारा बह रही थी। मृतका चार पुत्र व पांच पुत्री की मां थी। उसके पति खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते रहे हैं।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

मुखिया के परिजनों का आंसू पोंछने मंत्री संतोष मांझी आएंगे नवादा के बुधौली

नवादा :- बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन उर्फ संतोष मांझी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर नवादा आएंगे। वे पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली गांव जाएंगे जहां दिवंगत मुखिया पप्पू मांझी के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उनके आंसू पोछेंगे।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मुखिया पप्पू मांझी की हत्या की खबर से मंत्री काफी मर्माहत हैं। सोमवार 17 जून को ही उनका नवादा आने का कार्यक्रम था लेकिन, अपरिहार्य कारणों से आज का दौरा टल गया। अब उनका दौरा मंगलवार 18 जून को होगा। 

बता दें कि 13 जून की रात को जिले के पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली पंचायत के मुखिया पप्पू मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी गईं थी। 14 जून की सुबह उनका शव गांव में इंटर स्कूल के पास पाया गया था। हालांकि, पुलिस ने इस मामले का राजफाश करने में सफल रही है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुखिया के ग्रामीण और कर्ताधर्ता अमरेंद्र यादव तथा इसी पंचायत के दिऔरा गांव के मनीष सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 

इधर, मंत्री के आगमन को लेकर पार्टी के जिला इकाई के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

कल मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने लोकसभा क्षेत्र आएंगे सांसद विवेक ठाकुर, स्वागत की हो रही तैयारी

नवादा :- सांसद विवेक ठाकुर का दो दिवसीय दौरा मंगलवार 18 जून से आरंभ हो रहा है। चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे विवेक ठाकुर का जगह-जगह स्वागत की तैयारियां हो रही है। कई धर्मस्थलों में पूजा-अर्चना का भी कार्यक्रम है। 18-19 जून को उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। 

उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार 18 जून को 9 बजे नवादा की सीमा पर खरांट मोड़ पहुंचेंगे। वहां कार्यकर्ता उनकी अगवानी करेंगे। वे सीधे पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली गांव जाएंगे। जहां दिवंगत मुखिया के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर आंसू पोछेंगे। बुधौली से निकलकर वे रूपौ मां चामुंडा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। रूपौ के बाद आंती पहुंचेंगे। वहां से जिला पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे। जहां कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत-सम्मान किया जाएगा।

 इस कार्यक्रम के बाद नारदीगंज प्रखंड के मसौढ़ा, हड़िया, खनवां, शोभ मंदिर होते हुए देर शाम को समाय गांव पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम नवादा आवास पर करेंगे। अगले दिन सुबह 9 बजे सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसके बाद बरबीघा के लिए रवाना हो जाएंगे। बरबीघा विधानसभा के सामस, माउर,तैलिक ठाकुरबाड़ी और माहुरी मंडल बरबीघा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शेरपर, कुसेढ़ी, मेंहूस और बेलाव गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद नवादा वापस आएंगे। नरेंद्र नगर में आयोजित कवि सम्मेलन में भाग लेने के बाद रात्रि में पटना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन के रिपोर्ट

नवादा में बालू माफिया की हिमाकत : अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ने पुलिस को रौंदा, हालत गंभीर

नवादा :- जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां रविवार 16 जून की अल सुबह बालू धंधेबाजों ने एक पुलिस पदाधिकारी की हत्या के इरादे से ट्रैक्टर चढा दिया। घटना में वे गंभीर रूप से जख्मी हुए। उन्हें इलाज के लिए बिम्स पावापुरी रेफर किया गया है। घटना नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना इलाके की है। 

लौंद-नरौली के पास बालू धंधेबाजों द्वारा ट्रैक्टर से सिरदला थाना के एएसआइ संजीत कुमार को कुचल दिया। बालू खनन चार माह के लिए प्रतिबंधित होने के कुछ घंटे बाद ही इस घटना ने पुलिस-प्रशासन की परेशानी को बढ़ा दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजीत राम घटनास्थल पर पहुंच जख्मी एएसआइ को इलाज के लिए सिरदला पीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी जमादार की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें नवादा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। 

बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआइ संजीत कुमार पुलिस बलों के साथ छापेमारी करने के लिए गए थे, तभी थाना क्षेत्र के लौंद-नरौली गांव के पास एक बालू लोड ट्रैक्टर को आते देखकर रोकने का प्रयास किया तब ट्रैक्टर चालक एएसाआइ को रौंदते हुए भाग निकला। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के चालक द्वारा एएसआइ पर गाड़ी चढा दिया गया जिससे एएसआइ जख्मी हो गए हैं। फिलहाल उनका इलाज कराया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि, इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

बता दें कि 15 जून से 15 अक्टूबर यानि चार माह तक सूबे में बालू खनन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में अवैध धंधा शुरू हो गया है। इसपर काबू पानापुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती होगा। नवादा बालू माफियागिरी के लिए कुख्यात रहा है।

इसके पूर्व थाली थाना के अपर थानाध्यक्ष ललन प्रसाद पर बालू माफिया द्वारा ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या का प्रयास किया जा चुका है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

दुर्घटनाग्रस्त कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

नवादा : बिहार में शराबबंदी कानून लागु हुए आठ साल पूरे हो गए, लेकिन कानून माखौल बनकर रह गया। आए दिन रजौली चेक पोस्ट पर देसी - विदेशी शराब के साथ धंधेबाज पकड़े जा रहे है, बावजूद शराब तस्कर कानून की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आते हैं। 

जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के अर्चना नगर के पास से नवादा की ओर जा रहे एक लग्जरी कार के दरवाजे में बने तहखाने से पुलिस ने 86 बोतल विदेशी शराब जब्त किया। मौके से शराब धंधेबाज सह कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। 

बताया जाता है कि अर्चना नगर के समीप रोड ब्रेकर पार करने के दौरान एक बोलेनो कार में आई-10 कार ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिसको लेकर दोनों कार चालकों में नोक-झोक होने लगी। इसी बीच सूचना पर गश्ती कर रहे एएसआई माखन मालाकार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया। 

लक्जरी कार आई-10 ए नंबर-एमपी-21सीए/ 0850 पर पुलिस को संदेह हुआ। जिसके, बाद वाहन की जांच की गई। जांच के क्रम में कार के गेट में भारी मात्रा में शराब होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद कार को जब्त कर शराब धंधेबाज सह कार चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। 

थाना परिसर में कार के चारों गेट के अंदर बने तहखानों से रॉयल स्टेग 375 एमएल का 86 बोतल शराब बरामद किया गया। जब्त शराब की कुल मात्रा 32.250 लीटर बताई जा रही है।

गिरफ्तार शराब धंधेबाज सह चालक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरजपुरा गांव निवासी संतोष यादव के पुत्र कौशल कुमार के रूप में हुई । 

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि जब्त शराब व कार एवं गिरफ्तार शराब धंधेबाज के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

आज रात से बालू घाटों पर खनन हो जायेगी बंद, होगी किल्लत, बढ़ेगी कीमत

नवादा :- जिले के सभी बालू घाटों पर आज रात से बालू का खनन बंद हो जाएगा। इसके साथ ही बालू की किल्लत होगी तो फिर कीमतें भी बढ़नी तय है। चोरी-छिपे तस्करी भी होगी इससे किसी को इंकार नहीं है। इस साल 15 जून से 15 अक्टूबर अर्थात कुल जमा चार माह के लिए बालू का खनन नदी घाटों पर बंद रहेगा। पूर्व में यह बंदी 3 महीने के लिए 1 जुलाई से 1 अक्टूबर तक के लिए होती थी। चार माह के लिए खनन पर पाबंदी से संबंधित पत्र संबंधित विभाग द्वारा निर्गत किया जा रहा है। 

बता दें कि यह अवधि मॉनसून का होता है। बरसात के तीन महीने बालू खनन पर रोक का आदेश एनजीटी का होता था। इस वर्ष बढ़ाकर चार माह कर दिया गया है। नवादा जिले की बात करें तो करीब दर्जनभर बालू घाटों पर खनन हो रहा था। रोक के बाद अब बफर स्टॉक से ही बालू बेचा जा सकेगा। जिले के कुछ बालू घाट संचालकों द्वारा बालू का स्टॉक किया गया है। नदी घाटों पर खनन बंदी के दौरान बफर स्टॉक से बालू मिल सकेगा। लेकिन कीमत भी दोगुनी होगी इससे इंकार नहीं है। सबसे बड़ी चुनौती अवैध खनन व परिवहन को रोकना होगा। 

नवादा जिले में बालू का अवैध कारोबार नदी घाटों पर खनन बंदी के दौरान धड़ल्ले से होता रहा है। इसमें खनन विभाग के साथ ही लोकल थाना व संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत होने के आरोप भी लगते रहे हैं। अब जबकि चार महीने के लिए खनन बंद किया गया है तो अवैध खनन व परिवहन पर रोक कैसे लगती है, देखना दिलचस्प होगा। वैसे, इस बात की चर्चा है कि एक माह अतिरिक्त बंदी का निर्णय क्यों लिया गया। समझा जा रहा है कि भीषण गर्मी, लू व हिट वेब के बीच गिरते भू जल स्तर को बचाने के लिए ऐसा किया गया है। वैसे भी ग्लाेबल वर्मिंग के कारण वर्षापात कम हो गया है। बारिश कम हो रही है तो नदियों में पानी का फ्लो घटा है। बालू की अंधाधुंध निकासी से नदियां बेहाल है। पहले जितना बालू की निकासी होती थी, बारिश के बाद पर्याप्त बालू नदी में जमा हो जाता था। अब ऐसा नहीं हो रहा है। खासकर मॉनूसन पर आधारित नदियों का हाल बुरा है। नवादा जिले की तमाम नदियां मृतप्राय हो चली है। इस कारण पेयजल संकट भी गहरा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट