ATM से पैसा निकालने के दौरान बेहोश होकर गिरा युवक, पीछे खड़ा व्यक्ति पैसा लेकर हुआ फरार
जहानाबाद : शहर के प्राचीन देवी मंदिर के पास स्थित इंडियन बैंक के ATM से पैसा निकालने के क्रम में एक युवक बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद पीछे खड़ा एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर उसके द्वारा एटीएम से निकले गए पैसे को लेकर फरार हो गया।
इस संबंध में पीड़ित कोडौना थाना क्षेत्र के मुठेर गांव निवासी युवक जीतू कुमार मांझी ने बताया कि उसका दोस्त बाहर कमाने के लिए जा रहा था। जिसको लेकर अपने परिजन से मेरे अकाउंट में दस हजार रुपया मंगाया था। जिसे देने के लिए मैं उक्त एटीएम से पैसा निकालने गया और एटीएम में पिन भी डाल दिया। तभी अचानक गर्मी के कारण मैं बेहोश होकर गिर पड़ा। बाहर खड़ा मेरा दोस्त मुझे किसी तरह सम्हाला और बाहर लेकर आया और चेहरे पर पानी मारा पर तब तक बाहर खड़ा एक व्यक्ति मेरा पैसा लेकर फरार हो गया।
घटना की शिकायत जब हमने ऊपर स्थित बैंक के कर्मियों से की तो उन्होंने एटीएम में लगा CCTV फुटेज देने के अलावा और कोई मदद नहीं करने की बात कही। हालांकि एटीएम में लगे cctv कैमरे का फुटेज भी काफी खराब होने की वजह से आरोपी का चेहरा दिख नही पा रहा है।
पीड़ित ने कहा कि हम काफी गरीब परिवार से हैं हमारे लिए दस हजार रुपया बहुत बड़ा रकम है। अतः हम संबंधित लोगों से इस संबंध में कार्रवाई करते हुए मदद करने की मांग कर रहे हैं।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Jun 17 2024, 16:00