बकरीद पर्व को लेकर रफीगंज थाना में किया गया शांति समिति की बैठक

औरंगाबाद: रफीगंज थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक प्रशिक्षु डीएसपी सह रफीगंज थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में की गई। बैठक की संचालन एस आई गुफारान अली में लेने किया। प्रशिक्षु डीएसपी सह रफीगंज थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने बैठक के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि बकरीद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मानाए। 

किसी भी तरह की कानूनी सहायता के लिए थाना या फिर टोल फ्री नंबर 112 पर पुलिस को सूचना करें। उन्होंने बताया कि पुलिस की नजर 24 घंटा सोशल मीडिया पर है। भ्रामक बात फैलाने वाले लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर मधु कुमारी,राजद नेता रणविजय यादव, भाजपा नेता सुबोध कुमार सिंह, महेंद्र यादव, रविंद्र सिंह, नुरुल खान,फहद शाही, सुभम सिंह,सुनील कुमार वर्मा, नरेश वर्मा , दयानंद दांगी,सुबोध शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

औरंगाबाद: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त दोषी करार

औरंगाबाद: व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सह स्पेशल पोक्सो कोर्ट जज लक्ष्मीकांत मिश्रा ने जी. आर-10/20, महिला थाना कांड संख्या -04/20 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए अभियुक्त को नाबालिग से दुष्कर्म का दोषी करार दिया है।

स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि अभियुक्त टूटू कुमार उकुरहमी ओबरा को भादंवि धारा 376(|||) और पोक्सो एक्ट की धारा 04(||) में दोषी ठहराया तथा बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया है सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई के तिथि 18/06/24 निर्धारित किया गया है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक पीड़िता की मां ने 12/02/20 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

 जिसमें कहा था कि 10/06/20 को रिश्तेदार में सगाई में गई थी तो मेरी बच्ची शाम में शौच के लिए निकली तो घात लगाए बैठे अभियुक्त ने नाबालिग पीड़िता को पकड़कर सरसों के खेत में ले जाकर ग़लत काम किया था,11/02/20 को लौटी तो रोते हुए नाबालिग पीड़िता ने घटना की जानकारी दी, स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि पोक्सो एक्ट के मामले में सुनवाई में काफी तेजी आई है।

कोचिंग जाने के लिए निकली छात्रा श्रेया की एसिड डालने से नहीं हुई मौत, असली कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस लगातार जांच में जुटी


औरंगाबाद: अपने घर से कोचिंग जाने के लिए निकली नवीनगर शहर की छात्रा श्रेया की मौत एसिड डालने से नहीं हुई है। मौत की असली कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस लगातार जांच-पड़ताल कर रही है। यह बातें शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 01 संजय कुमार पांडेय ने अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। 

उन्होंने बताया कि छात्रा का शव पानी में सड़ जाने की वजह से कई जगह पर चमड़ा फट गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टरों ने कहा है कि शव पर किसी भी प्रकार की कोई केमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है।

एसडीपीओ ने जनता से अपील की है कि बिना कोई पुख्ता जानकारी के किसी भी तरह की अफवाह को सोशल मीडिया पर ना फैलाएं, इससे माहौल खराब होने की संभावना रहती है। 

कहा कि छात्रा के परिजनों ने तीन लोगों के ऊपर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है जिसकी जांच की जा रही है। जांच में उनके ऊपर आरोप साबित होने पर गिरफ्तारी की जाएगी।

विदित हो कि शुक्रवार को छात्रा का शव परिजनों को मिलने के बाद नवीनगर थाना मोड़ के समीप सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। 

इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की और तुरंत अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसकी जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष ने किसी तरह से मामले को सुलझाया और आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ था।

सांसद सुशील कुमार सिंह ने 11वीं की छात्रा श्रेया की अपराधियों के द्वारा निर्मम तरीके से हत्या करने को लेकर गहरा शोक ब्यक्त किया

औरंगाबाद: लोकसभा क्षेत्र के निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह ने नबीनगर थाना अंतर्गत गैस गोदाम स्थित निवासी अभय कुमार सिंह के 16 वर्षीय सुपुत्री 11वीं की छात्रा श्रेया कुमारी का अपराधियों के द्वारा निर्मम तरीके से हत्या करने को लेकर गहरा शोक ब्यक्त किया है।

निवर्तमान सांसद ने कहा कि हमारे अत्यंत करीबी ऊर्जावान कार्यकर्ता अभय सिंह के सुपुत्री के साथ घिनौना घटना की सूचना सुनकर औरंगाबाद एस.पी से दूरभाष पर बात करके इस हृदय विदारक घटना के कारण का जाँच एस.आई.टी गठित कर जल्द से जल्द करवाने एवं अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने को कहा।यह घटना बहुत ही दुःखद और अत्यंत पीड़ादायक है।भगवान श्रेया को अपने श्री चरणों में जगह दे और पूरे परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

भाजपा वरीय नेता सुनील सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,युवा भाजपा नेता प्रवीर सिंह,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभेंदु शेखर सिंह,रमन सिंह,लोकसभा संयोजक अनिल शर्मा,सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह,समाजसेवी अजीत सिंह,जिला महामंत्री मुकेश सिंह,सूर्यपत सिंह,जिला परिषद उपाध्यक्ष रामेश्वर बैठा,समाजवादी नेता रामलखन सिंह,कुटुम्बा विधानसभा प्रभारी उदय प्रताप सिंह,नबीनगर पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश सिंह,मितेन्द्र सिंह,नलिनी रंजन,अंकित सिंह,सोनू सिंह,टनटन सिंह,अखिलेश मेहता,राकेश कुमार देवता,प्रितेश सौरभ,दिपक सिंह,भाजपा नेता मुनीन्द्र राम,प्रवीण गुप्ता,प्रफुल्ल सिंह,सुरेन्द्र गुप्ता,भरत सिंह,उदय सिंह,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय सिंह,आकाश सिंह,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह,जुलेखा खातून,अंजली सिंह,सारिका शेखर,गुड़िया सिंह,सुबोध सिंह,रवि सिंह,आशु अभिनव,अमिताभ सिंह उर्फ मुन्ना सिंह एवं औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र और जिलावासी,एन.डी.ए के कार्यकर्ता,बुद्धिजीवी,समाजसेवी एवं अधिवक्ताओं ने गहरा शोक ब्यक्त किया है।

*बड़ी खबर : इंद्रपुरी बराज से छात्रा के शव को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों ने दर्ज कराई थी अपहरण की प्राथमिकी

औरंगाबाद : नबीनगर पुलिस ने शुक्रवार को एक छात्रा के शव को इंद्रपुरी बराज से बरामद किया है। बरामद हुई शव की पहचान शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक की भतीजी एवं नबीनगर तान्या इंडियन गैस गोदाम के पीछे स्थित मुगला निवासी अभय कुमार सिंह की 16 वर्षीय पुत्री श्रेया कुमारी के रूप में की गई है। 

परिजनों ने गत दिनों श्रेया के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी और तीन युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया था। इधर श्रेय के शव मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। श्रेया के शव के मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क को जाम से मुक्त कराया और मामले में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रेया अपने घर से कोचिंग के लिए निकली। लेकिन वापस नहीं लौटी तो श्रेया के स्वजन उसकी खोजबीन करने लगे। पूरे दिन उसकी खोजबीन होती रही। लेकिन श्रेया के के बारे में जब उन्हें कोई जानकारी नही मिली तो नवीनगर थाना में श्रेया की मां उर्मिला देवी नें अपनी बेटी के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया।दर्ज प्राथमिकी में उर्मिला ने बताया कि बीते मंगलवार को श्रेया 6:15 बजे घर से प्रिमीयर कोचिंग जाने के लिए घर से निकली लेकिन कोचिंग समाप्ति के बाद भी वह घर पर नहीं पहुंची तो हम लोग उसकी खोजबीन करने लगे। 

जब घर का मोबाइल की जांच की गई तो मोबाइल में झरी गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र रोहित कुमार का नंबर मिला एवं बीते सोमवार की रात 10:30 बजे रोहित से चैट करना पाया गया एवं अक्सर मोबाइल नंबर पर बात होना पाया गया। श्रेया कुमारी की करीबी मित्र श्रुति कुमारी का भी बराबर घर पर आना-जाना लगा रहता था एवं बातचीत भी होता था। श्रेया जब घर नहीं पहुंची तो हम लोगों ने श्रुति कुमारी के मोबाइल नंबर पर फोन कर श्रुति से बात करना चाहा लेकिन श्रुति की मम्मी के द्वारा बात नहीं कराया गया। 

श्रेया की मम्मी उर्मिला देवी ने आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री श्रेया के अपहरण में टंडवा थाना क्षेत्र के झरी गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र रोहित कुमार,और नवीनगर नगर पंचायत के कोसडिहरा गांव निवासी दीपक सिंह की पुत्री श्रुति कुमारी एवं श्रुति की मां का संदिग्ध भूमिका प्रतीत हो रहा है। उर्मिला ने बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी पुत्री श्रेया का अपहरण करने में इन तीनों का ही महत्वपूर्ण भूमिका है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

जमीनी विवाद में हुई मारपीट में सुनाई गई सज़ा

आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी निधि जयसवाल ने कासमा थाना कांड संख्या 08/11 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एकमात्र अभियुक्त मो गुफरान मियां बिगहा कासमा को सज़ा सुनाई है,

अनुमंडलीय अभियोजन पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि अभियुक्त मो गुफरान को भादंवि धारा 341 में एक माह की सजा हुई,

धारा 324 में दो साल की सजा हुई और धारा 323 में एक साल की सजा सुनाई गई है तथा अभियुक्त द्वारा पीड़ित को पांच हजार देने को आदेश दिया गया है, राशि न देने पर अभियुक्त को तीन माह अतिरिक्त साधारण कारावास होगी, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक नबु मियां मियां बिगहा कासमा ने 04/03/11 को 

प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें कहा था कि जमीनी विवाद में विवादित खेत में खेसारी काटने को लेकर अभियुक्त ने सूचक और उसके मजदुरो पर हमला कर घायल कर दिया, तो सूचक ने सरकारी अस्पताल में इलाज कराईं थी,तेरह साल बाद आज सजा सुनाई गई है, अधिवक्ता ने आगे बताया कि आपको मालूम कि देश में 

तीन नये कानून जूलाई से लागू हो रही है उसमें दर्ज प्राथमिकी में अत्याधुनिक तकनीक डिजिटल विधि से अनुसंधान, गवाही और हर प्रोसेस के निश्चित समयावधि के कारण तेजी से वादों का निष्पादन किया जाएगा जो न्यायालय के क्षेत्र में बहुत बड़ा चमत्कार होगा, और लम्बित मामलों की भारी कमी आएगी,

धोखाधड़ी मामले में रतनुआ के दिनेश सिंह के घर हुई कुर्की की कार्रवाई

औरंगाबाद : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनुआ गांव निवासी दिनेश सिंह के घर गुरुवार की शाम नगर और मुफस्सिल थाना पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। 

घर का दरवाजा उखाड़कर घर के अंदर रहे कुलर, सोफा, कुर्सी, टेबल, पंखा समेत अन्य सामान को कुर्क कर थाना ले गई।  

पुलिस ने बताया कि राशि धोखाधड़ी के एक मामले में व्यवहार न्यायालय से वारंट और कुर्की निर्गत किया गया था। 

न्यायालय से निर्गत आदेश का अनुपालन कराते हुए दिनेश सिंह के घर मोटल जेके के पीछे मिशन स्कूल के पास स्थित दो मंजिला मकान में कुर्की की कार्रवाई की गई। 

पुलिस ने बताया कि स्वजनों शीघ्र उन्हें न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। 

बता दें कि दिनेश बाइपास पर होटल मुंडेश्वरी चलाते थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

एनटीपीसी नबीनगर में चल रहे बालिका सशक्तिकरण अलियान 2024 का हुआ समापन समारोह, मुख्य महाप्रबंधक चन्दन कुमार सामंता मुख्य अतिथि के रुप में रहे

औरंगाबाद : एनटीपीसी नबीनगर में बालिका सशक्तिकरण अलियान 2024 के समापन समारोह का आयोजन किया गया। 16 मई को 40 बालिकाओं के साथ शुरु हु आ यह अलियान, एनटीपीसी के नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस साल इस आवासीय कार्यशाला में बारुण एवं नबीनगर ब्लॉक के 21 विद्यालयो से चयनित 40 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मु ख्य अतिथि एनटीपीसी नबीनगर के पररयोजना प्रमु ख सह मु ख्य महाप्रबंधक चन्दन कुमार सामंता ने बालिकाओं को शुभकामनाए दी एवं उनके परिवारजनों को भी धन्यवाद दिया। 

अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि बालिका सशक्तिकरण अलियान का उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओ को सशक्त बनाना है। जिससे वो अपने परिवार एवं गांव में एक सकारात्मक बदलाव ला सके।  

समापन समारोह में अलियान के प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक प्रदर्शन प्रस्तुत कियए गए, जिसमें कला एवं योग प्रदर्शन शामिल थे। 

अलियान के दौरान बालिकाओं को गणित, अंग्रेजी, हिंदी विषयों के साथ-साथ कंप्यूटर, कराटे, योग एवं अन्य प्रशिक्षण भी दिया गया। अलियान के दौरान, छात्राओं को परियोजना में छात्रावास एवं पौष्टिक आहार की सुविधा दी गई।

 मु ख्य महाप्रबंधक के अलावा इस कायगक्रम में स्वरा महिला संघ की अध्यक्षा, राखी सामंता, महाप्रबंधक (O&M), आई श्रीनिवास, महाप्रबंधक (एफ एम), आर पी अग्रवाल, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), ए के त्रिपाठी एवं DC CISF राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दो की स्थिति गंभीर

खंडवा मोड बेरी पथ के विशंभरपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार राजा बिगहा निवासी चंदन कुमार उम्र 26 साल पिता सुखदेव साव को घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

वही बाइक सवार कर्मा हुसैन निवासी घायल मुन्ना साव उम्र 28 साल पिता राम प्रसाद साव, कन्हाई साव उम्र 35 पिता जुदागिर साव ग्राम धोपडीहा निवासी के रुप में पहचान हुआ।

दोनों भाई लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस के माध्यम से रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते हैं अध्यक्ष इमरान आलम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और कागजी कार्यवाही में जुट गए लेकीन स्थानीय लोगों एवं परिजनों के द्वारा मुआवजे की मांग किया जा रहा है,

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल मुन्ना साव के माता के निधन हो गया था आज बरसी के समाप्ति के बाद दोनों रिश्तेदार को पहुंचाने के लिए धोपडीहा बाइक से जा रहा था इसी बीच बेरी के तरफ से तेजी आ रही पिकअप वैन ने विशंभर पुर गांव के समीप रौंद दिया और कुछ दूरी पर जाकर आगे पोखरा में पलट गया। पिकअप वाहन संख्या Br 26 G A 2083 को छोड़कर चालक फरार हो गया। परिजनों ने मुआवजा और करवाई के मांग को लेकर घंटो सड़क जाम किया।अंचलाधिकारी

भारतेंदु सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम उपरांत ₹400000 के मुआवजा दी जायेगी।मृतक के बड़ा भाई शिवशंकर साव का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। ख़बर प्रेषण तक सड़क जाम और शव को घटना स्थल पर ही था।

जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद ने निंदा किया

आज़ जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद ने छपरा विधि मंडल के पिता- पुत्र दो अधिवक्ताओं राम अयोध्या राय और सुनील कुमार की गोली मारकर अपराधियों द्वारा निर्ममता से हत्या करने पर गहरा आक्रोश प्रकट करते हुए इस घटना की

गहरी निंदा की है, मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अधिवक्ताओं ने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए सरकार और स्टेट बार काउंसिल पटना से अधिक से अधिक मुआवजा देने तथा शीघ्रता से अपराधियों को पकड़ कर सज़ा दिलवाने की मांग की है, एवं सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम शीघ्र लागू करने की मांग की है 

घटना पर शोक व्यक्त किये जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह, प्रदीप कुमार,उदय कुमार सिन्हा, क्षितिज रंजन, सुदर्शन यादव, प्रमोद कुमार सिंह, सियाराम पांडे, दिलीप कुमार सिंह, श्याम नंदन तिवारी,मो अकमल हसन, यमुना प्रसाद सिंह, विनय कुमार मिश्रा,महेश प्रसाद सिंह, मिथलेश कुमार, अनील आशुतोष, अनील कुमार सिन्हा, योगेश कुमार मिश्रा, विनय द्विवेदी, धनश्याम ठाकुर, नीरज कुमार सिंह, इम्तेयाज अंसारी, संजय कुमार सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया,