Gorakhpur

Jun 15 2024, 20:02

*चोरी की योजना बनाते 3 शातिर चोरों को पकड़कर पुलिस ने जेल भेजा*

गोरखपुर- तहसील क्षेत्र के सिकरीगंज थाने के ढेबरा बाजार से चोरी की योजना बनाते हुए तीन शातिर चोरों को सिकरीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थानाध्यक्ष सिकरीगंज राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी की योजना बना रहे 3 शातिर चोरों गोपाल राय उर्फ ओम नारायण (47 वर्ष) निवासी ग्राम मंसुरिया थाना बांसगांव, अरविंद सिंह उर्फ वरूण सिंह (26 वर्ष) निवासी माल्हनपार थाना बांसगांव और जब्बार अली (37 वर्ष) निवासी ग्राम हरिहरपुर दर्जी टोला थाना बांसगांव को सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ढेबरा बाजार से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों के आपराधिक इतिहास में गोपाल राय उर्फ ओम नारायण के खिलाफ पहले भी चोरी के 11 मामले तथा अरविंद सिंह उर्फ वरूण सिंह पर चोरी के 4 मामले दर्ज पाए गए। पुलिस टीम ने तीनों के पास से छोटी बड़ी रामी,हथौड़ी, पेचकस,टाॅर्च,कटिंग प्लायर,साल और चाभी आदि बरामद किए। विधिक कार्रवाई के बाद सिकरीगंज थाने में तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 267/2024 की धारा 401के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ़्तार करने वाली टीम में एसआई आदित्य उपाध्याय एसआई बैजनाथ बिंद कांस्टेबल राकेश यादव, राजेश यादव शामिल रहे।

Gorakhpur

Jun 15 2024, 19:25

*सीएम योगी ने कहा, जाओ और बाड़े में चला गया बब्बर शेर, तेरह दिन में दूसरी बार गोरखपुर के चिड़ियाघर पहुंचे मुख्यमंत्री*

गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (गोरखपुर चिड़ियाघर) में बब्बर शेर "भरत" और शेरनी "गौरी" को बाड़े में प्रवेश कराया। इन दोनों दुर्लभ वन्यजीवों को मई माह के अंतिम सप्ताह में इटावा लायन सफारी से लाया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा इन्हें बाड़े में छोड़े जाने के बाद अब चिड़ियाघर आने वाले दर्शक बब्बर शेर की इस जोड़ी का दीदार कर सकेंगे। इनकी दहाड़ का भी रोमांच ले सकेंगे। इसके पहले दो जून को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिड़ियाघर का भ्रमण करने आए थे। तब उन्होंने बब्बर शेर पांच साल के भरत और शेरनी सात साल की गौरी को देखने के साथ उनके बारे में जानकारी हासिल की थी।

बता दें कि गोरखपुर चिड़ियाघर से सीएम योगी को बहुत लगाव है। जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह यहां वन्यजीवों को देखने और उनके देखभाल की जानकारी लेने आते हैं। शनिवार को वह बब्बर शेर की जोड़ी भरत और गौरी को बाड़े में छोड़ने आए। मुख्यमंत्री के साथ वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण सक्सेना भी उपस्थित थे। जैसे ही सीएम ने क्रॉल का गेट खोलकर यह कहा, चलो जाओ, बब्बर शेर दौड़ते हुए बाड़े में चला गया। मुख्यमंत्री ने यहां चिड़ियाघर के निदेशक एवं डीएफओ विकास यादव से दोनों शेरों के बारे में जानकारी ली। शेर के बाड़े के समीप हरिशंकरी पौध का रोपण कर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। सीएम ने यहां तैल चित्रों का भी अवलोकन किया। उन्होंने अपने एक चित्र पर ऑटोग्राफ भी दिया।

हरि-गौरी की खिलाया चारा, बिल्लू को आइसक्रीम और शहद

सीएम योगी ने चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए निरीक्षण भी किया। इस दौरान भ्रमण करते हुए सीएम योगी गैंडों की जोड़ी हरि और गौरी के बाड़े के पास पहुंचे और अपने हाथों से दोनों को चारा खिलाया। गैंडों की यह जोड़ी मुख्यमंत्री को काफी प्रिय है। इसके पहले 2 जून को वह यहां आकर उन्हें केला खिला चुके हैं। भ्रमण के सीएम योगी हिमालयन भालू बिल्लू के बाड़े पर भी पहुंचे। उसे आवाज देकर बुलाया। गर्मी से परेशान इस भालू को उन्होंने आइसक्रीम, बर्फ का गोला और शहद खिलाया। हरि-गौरी और बिल्लू के बाड़े के पास सीएम ने कुल मिलाकर करीब बारह मिनट का वक्त बिताया। उन्होंने चिड़ियाघर के अन्य वन्यजीवों के बाड़ों तथा सांपघर का भी अवलोकन किया।

शक्ति होगा लखीमपुर के जंगल से आए बाघ का नाम

चिड़ियाघर भ्रमण के दौरान सीएम योगी ने लखीमपुर के जंगल से रेस्क्यू कर लाए गए बाघ का नामकरण किया। बाघ का नाम उन्होंने शक्ति रखा। नामकरण के बाद बाड़े के अंदर यह बाघ काफी देर तक दहाड़ता रहा।

बच्चों से मुलाकात की मुलाकात, अभिभावक जैसे दी नसीहत

चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां आए वनटांगिया बस्ती, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगल तिकोनिया नम्बर तीन के बच्चों से भी मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद कर उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्हें चॉकलेट भी गिफ्ट की। इस दौरान उन्होंने अभिभावक जैसे बच्चों को समझाया कि चॉकलेट का रैपर या अन्य कूड़ा इधर उधर न फेंकें, डस्टबिन में ही डालें। गर्मी को देखते हुए खूब पानी पीते रहें। मुख्यमंत्री ने यहां लायन थीम पर फेस पेंटिंग कराए कुछ बच्चों से खूब हंसी ठिठोली की। मुख्यमंत्री के साथ महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, डीएफओ एवं चिड़ियाघर के निदेशक विकास यादव आदि भी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jun 15 2024, 19:24

*निर्माणाधीन देवरिया बाईपास फोरलेन और नाला का सीएम योगी ने किया निरीक्षण, बोले- गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं*

गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन देवरिया बाईपास फोरलेन, नाला तथा तारामंडल क्षेत्र के सड़क व नाला का निरीक्षण कर निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। 

शनिवार दोपहर गोरखपुर चिड़ियाघर का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने भगत चौराहे पर देवरिया बाईपास फोरलेन के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने भौतिक निरीक्षण करने के साथ ही प्रोजेक्ट के ड्राइंग मैप का भी अवलोकन किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को सीएम ने निर्देशित किया कि फोरलेन के निर्माण में गुणवत्ता से तनिक भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्माण समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने की भी हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नाला की ऊंचाई का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि इसमें आसपास के मोहल्ले का पानी आ सके। इसके साथ ही जहां जरूरी हो वहां चेम्बर बनाए जाएं। नाला को ढककर इसे फुटपाथ के रूप में इस्तेमाल करने लायक बनाए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए कि देवरिया बाईपास के शुरुआती कनेक्टिंग पॉइंट पर बन रहे नौसढ़-पैडलेगंज सिक्सलेन और फ्लाईओवर के पास सर्वे कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कहीं भी भविष्य में जाम की समस्या न रहे। 

देवरिया बाईपास के बाद सीएम योगी तारामंडल क्षेत्र में बन रहे सड़क व नाला का जायजा लेने पहुंचे। तारामंडल के सामने निर्माण कार्य को देखने के बाद उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काम में तेजी लाकर इसे जल्द पूरा किया जाए। गुणवत्ता के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इसकी ऊंचाई से आमजन को कोई असुविधा न हो।

Gorakhpur

Jun 15 2024, 19:15

*राजकीय वाहन चालक संघ के दृवार्षिक अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन*

गोरखपुर- सिविल लाइंस गोरखपुर स्थित गोकुल अतिथि भवन में राजकीय वाहन चालक संघ राज्य कर उत्तर प्रदेश के दीवार्षिक वार्षिक अधिवेशन के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लगभग 260 मतदाताओं द्वारा नई कार्यकारी चुने जाने हेतु मतदान किया। मतदान सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ।

अध्यक्ष पद पर दो उपाध्यक्ष पद पर छ एवं मंत्री पद पर दो उम्मीदवार मैदान में थे। अध्यक्ष लोकेश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप यादव उपाध्यक्ष रितेश सिंह, रविंद्र पाल सिंह, बालक राम, नरेश कुमार पर्न्तीय मंत्री सूरज कुमार यादव उप मंत्री कुवंर विशाल सिंह, महेंद्र पाल सिंह, संगठन मंत्री श्री मनोज कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार गौतम, लेखा परीक्षक श्री कृष्ण कुमार निर्वाचित घोषित किए गए।

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप सोनी संयुक्त आयुक्त राज्य कर चुनाव अधिकारी अभिमन्यु पाठक सहायक आयुक्त राज्यकर एवं गिरजानंदन सिंह सहायक आयुक्त राज्यकर ने निर्वाचित पदाधिकारी को प्रमाण पत्र वितरित किया। चुनाव संयोजक चंद्रजीत यादव सहसंयोजक मोहम्मद अफाक चुनाव कामिक समिति के सदस्य अनिल यादव, सूरज कुमार भारती, सत्य प्रकाश, भीम प्रसाद गौड़,हरे राम, आकाश नायक, रंजीत आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया चुनाव व्यवस्थापन श्री जयप्रकाश माली ने सभी वाहन चालक को सहीत चुनाव में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Gorakhpur

Jun 15 2024, 19:13

*सीएम योगी का निर्देश, हर प्रोजेक्ट के लिए तय हों नोडल अधिकारी, सप्ताह में मिले प्रोग्रेस रिपोर्ट*

गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हर प्रोजेक्ट के लिए एक नोडल अधिकारी तय करते हुए उनसे साप्ताहिक प्रगति की ली जाए। हर प्रोजेक्ट की वरिष्ठ अधिकारी पंद्रह दिन पर समीक्षा करें, साथ ही परियोजनाओं की प्रगति को लेकर माह में एक बार जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाए। हर परियोजना की एक समय सीमा तय होती है और उसे उसी अवधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए।

सीएम योगी शनिवार दोपहर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ एनेक्सी भवन में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, नगर निगम, जल निगम, जीडीए, गीडा समेत विभिन्न विभागों की परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन विकास परियोजनाओं के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया गया है, वहां जमीन की रजिस्ट्री में तेजी लाई जाए और मुआवजा वितरण भी जल्द से जल्द किया जाए। इसमें किसी तरह की शिथिलता अक्षम्य होगी। मुख्यमंत्री ने कहा निर्माण कार्य को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए एक नोडल अधिकारी को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी जाए। नोडल अधिकारी हर सप्ताह की प्रगति की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं की मॉनिटरिंग करने के लिए जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी होनी चाहिए। अधिकारी हर माह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराएं, उनसे मिलने वाले सुझावों पर भी ध्यान दें।

बरसात से पहले जलभराव की समस्या को दूर करें

सीएम योगी ने कहा कि बरसात का समय सन्निकट है। ऐसे में यह सुनिश्चित करना होगा कि बरसात होने पर कहीं भी जलभराव न होने पाए। जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में काफी अच्छा काम हुआ है, इसे लगातार उत्कृष्टता की ओर ले जाने की आवश्यकता है। समय रहते सभी नालों की सफाई का काम पूरा करने का निर्देश देने के साथ सीएम ने कहा कि जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए गोड़धोइया नाला परियोजना पर सतत ध्यान दिया जाए।

बाढ़ बचाव कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

बाढ़ बचाव से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा बाढ़ बचाव के कार्यों में और तेजी लाई जाए। अधिकारी, जनप्रतिनिधियों को साथ ले जाकर बंधों की स्थिति का जायजा लें। बेहतर कार्य के लिए उनसे सुझाव लें।

जेई-एईएस पर जारी रहे नकेल

सीएम ने कहा कि समन्वित प्रयासों से जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया है। तैयारी ऐसी बनी रहे कि आगामी मानसून सत्र में भी इस पर नकेल कसा रहे। मुख्यमंत्री ने एकला बांध प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की और यहां मियावाकी वन विकसित करने पर जोर दिया।

नागरिकों की समस्या निस्तारण में लाएं तेजी

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पेयजल, स्वच्छता और अन्य नागरिक सुविधाओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें। शहरों और गांवों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी जनता दर्शन में नियमित और संवेदनशील ढंग से सुनवाई करें। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण करने के साथ शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह चेतावनी भी दी कि नागरिक समस्याओं के निस्तारण में शिथिल अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उद्यमियों की समस्याओं का हो समाधान, हर माह लगें रोजगार मेले

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से गोरखपुर उद्यमियों के लिए पसंदीदा स्थल बनकर उभरा है। अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे उद्यमियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान करें। मुख्यमंत्री ने अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हर माह रोजगार मेले का आयोजन करने के निर्देश भी दिए।

माफिया के खिलाफ जारी रहे सख्त कार्रवाई, बढ़ाएं पैट्रोलिंग

कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति बरकरार रहनी चाहिए। माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई का क्रम थमना नहीं चाहिए। उन्होंने पुलिस पैट्रोलिंग और फुट पैट्रोलिंग बढ़ाने और पीआरवी का रिस्पांस टाइम और उत्कृष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने बकरीद पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने, सड़क पर नमाज न होने देने की हिदायत देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों।

और सुदृढ़ करें ट्रैफिक प्रबंधन, सड़कों पर न खड़ी हों गाड़ियां

सीएम योगी ने ट्रैफिक प्रबंधन को और सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सड़कों पर गाड़ियां न खड़ी रहें। सभी वाहन तय पार्किंग स्थल पर ही खड़े हों। टेम्पो को भी उनके लिए निर्धारित स्टैंड पर ही खड़ा कराया जाए। सीएम ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सिविल डिफेंस का सहयोग लेने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक राजेश त्रिपाठी, महेन्द्रपाल सिंह, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, सरवन निषाद समेत प्रशासन, पुलिस और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे

Gorakhpur

Jun 15 2024, 19:12

*गोरखनाथ मंदिर में साप्ताहिक योग शिविर एवं शैक्षिक कार्यशाला का उद्घाटन*

गोरखपुर- गोरखनाथ मंदिर स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ योग संस्थान एवं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् गोरखपुर के द्वारा आयोजित साप्ताहिक योग शिविर एवं शैक्षिक कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रो. एके सिंह ने कहा कि योग हमारे तन, मन व बुद्धि को स्वस्थ रखने के साथ ही हमारे अहंकार को खत्म करता है।

प्रो. सिंह ने कहा कि पिछले दस वर्षों में योग दिवस को समूचे विश्व में मान्यता मिली है। सभी लोग अपने जीवन में योग को अपनाकर रोगों को दूर भगा सकते हैं। उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी लोगों को प्रतिदिन स्वयं योग करने व अपने परिवार तथा मित्रों को भी योग करवाने की शपथ दिलाई। मुख्य वक्ता के रूप में गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज आफ नर्सिंग की प्राचार्य डॉ. डीएस अजीथा ने कहा कि योग हमारे देश की प्राचीन विद्या है। पहले जब हमारे आसपास इतने चिकित्सालय नहीं थे तब लोग योग के द्वारा अपने रोगों का इलाज करते थे। योग के द्वारा किसी भी रोग का इलाज संभव है। उसके लिए हमें प्रतिदिन 30 मिनट इसका अभ्यास करना होगा।

डॉ. अजीथा ने कहा कि प्राणायाम हमारे जीवन में प्रकाश लाता है। आज जिम में लोग जाने लगे हैं, जिम में हमारी शरीर स्वस्थ हो सकती है किंतु मन स्वस्थ नहीं हो सकता। आज लोगों को हार्ट अटैक की समस्या बढ़ गई है इसका कारण शरीर में कोलेस्ट्रॉल की अधिकता है। हम जब योग करते हैं तो हमारे शरीर में मेटाबॉलिज्म बनता है जो हमारे कोलेस्ट्रॉल को घटाता है, इसके द्वारा हमारा नर्वस सिस्टम सक्रिय हो जाता है।

विशिष्ट वक्ता के रूप उपस्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय स्थित आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ ने कहा कि योग एक ऐसी विद्या है जो पूरी तरह से मुफ्त में हमें स्वस्थ रखती है। हमारी दिनचर्या में योग अपनाने से हम न केवल स्वस्थ रहेंगे अपितु हम अपने जीवन के उद्देश्यों को सफलता से प्राप्त कर सकते हैं। योग विज्ञान हमारे शरीर के अंदर शारीरिक एवं मानसिक वातावरण को सुंदर बनाता है। प्राणायाम और षट्कर्म के द्वारा हमारी शरीर पुष्ट एवं निरोगी होती है।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह ने कहा कि योग हमारे भारत देश एवं पूरे विश्व की अमूल्य निधि है। योग को समझने के लिए हमें गीता का अध्ययन करना चाहिए। गीता का प्रत्येक अध्याय योग है। महात्मा गांधी ने कहा है कि मैं जब तनाव युक्त होता हूं तो गीता माता की गोद में चला जाता हूं, उसमें मुझे सभी समस्याओं का समाधान मिल जाता है। योग ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम तन, मन, बुद्धि और आत्मा को स्वस्थ और सुखी बना सकते हैं। कार्यक्रम का प्रारंभ अचार्य डॉ. प्रांगेश मिश्र के मंगलाचरण व छात्र आदित्य पाण्डेय विवेक पाण्डेय के गोरक्षाष्टक पाठ से हुआ। संचालन एवं आभार ज्ञापन डॉ. अरविन्द कुमार चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी, डॉ. रामजन्म सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार राव, डॉ. अजय कुमार पाण्डेय, डॉ. रोहित मिश्र, डॉ. दिग्विजय शुक्ल, बृजेश मणि मिश्र, डॉ. अभिषेक पाण्डेय, पुरुषोत्तम चौबे, दीपनारायन सहित शिक्षा परिषद् की विभिन्न संस्थाओं के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jun 15 2024, 16:49

*तहसील समाधान दिवस में 11 बजे तक नादारद रहे अधिकारी, मायूस दिखे फरियादी*

गोरखपुर- तहसील में आयोजित समाधान दिवस में सबेरे 11 बजे तक कोई सक्षम अधिकारी मौजूद नहीं रहा। जिससे दूर दराज से पहुंचे दर्जनों फरियादियों को निराश होना पड़ा। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार तहसील क्षेत्र के निवासी प्रशासन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से पीड़ित क्षेत्रीय फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हर महिने के पहले और तीसरे शनिवार को तहसील मुख्यालयों में आयोजित होने वाले समाधान दिवस में आज खजनी तहसील में समाधान की आस लिए पहुंचे फरियादियों को निराश होना पड़ा।

भीषण गर्मी में आचार संहिता खत्म होने के लगभग 3 महीने बाद आयोजित समाधान दिवस में बड़ी उम्मीद लेकर पहुंचे फरियादियों को जब फरियाद सुनने वाले और कार्रवाई के लिए निर्देशित करने वाले प्रभावी सक्षम अधिकारियों की कुर्सियां खाली मिली, तो वे तहसील सभागार से बाहर निकल आए। वहीं स्थानीय मिडिया के हलचल की आहट मिलते ही नायब तहसीलदार हरीश यादव ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की समस्याओं की सुनवाई शुरू की।

फरियाद लेकर पहुंचे रामसिंह, सदानंद पाल, विनोद पांडेय ने बताया कि बेतहाशा गर्मी में समाधान के लिए बड़ी उम्मीद लेकर यहां तहसील पर आए हैं लेकिन कोई बड़ा अधिकारी मौजूद ही नहीं था।

Gorakhpur

Jun 15 2024, 16:48

*लिंक एक्सप्रेस-वे से चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक को पुलिस ने भेजा जेल*

गोरखपुर- क्षेत्र में निर्माणाधीन लिंक एक्सप्रेस-वे से लगभग 13/14 पीस लोहे का क्रश बिम्ब पिलर 13- 14 पीस चुराने वाले युवक को खजनी पुलिस ने धर दबोचा। अरोपित युवक की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद करने के साथ ही थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया के द्वारा विधिक कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

खजनी थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या-249/2024 की धारा 379 में चोरी गये लोहे के एंगल के साथ सरयां तिवारी गांव के समीप लिंक एक्सप्रेस-वे के पास से अभियुक्त सत्यम त्रिपाठी पुत्र दिलीप त्रिपाठी निवासी सरयां तिवारी थाना खजनी को मय माल के साथ समय करीब 03.40 बजे गिरफ्तार किया गया था। बरामदगी के सम्बन्ध मे धारा 411 बढ़ा दी गईं। बताया गया कि रात्रि गश्त के दौरान थाने के प्रशिक्षु एसआई रजनीश कुमार और मनोज कुमार तथा कांस्टेबल अमलेश और आशीष रंजन ने आरोपित को गिरफ्तार किया, खजनी पुलिस एक अन्य वांछित की तलाश में है।

Gorakhpur

Jun 15 2024, 16:34

*संयुक्त जिला चिकित्सालय महराजगंज में नि:शुल्क कैंसर जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन*

गोरखपुर- लोगों को कैंसर के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर, ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी- महराजगंज के सहयोग से संयुक्त जिला चिकित्सालय महराजगंज के प्रांगण में एक नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें 212 मरीजों ने आकर कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी से कैंसर संबंधित परामर्श ली, लक्षण की जांच कराई तथा उचित निशुल्क दवा पाकर शिविर का भरपूर लाभ उठाया।

शिविर का हिस्सा बनने वाले लोगों में बड़ी संख्या में मध्यम एवं वरिष्ठ आयु वर्ग के व्यक्ति शामिल थे। सबसे ज्यादा दिखाने वाले पुरुषों में माउथ, लंग, पेट, प्रोस्टेट, पैर में गांठ आदि में परेशानी वाले लोग रहे। जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट की गांठ, गर्भाशय, मुंह, अंडाशय, पित्त आदि की समस्या वाले लोग आए।

इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित लोगों तथा यहां दिखाने आए सभी लोगों को बुलाकर कैंसर जागरूकता अभियान के तहत उनको बताया गया कि कैंसर मूल रूप से एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर की कोशिकाओं का असामान्य विकास होता है जो शरीर के विभिन्न भागों में फैल जाता है। यह शरीर के एक हिस्से में उत्पन्न होता है और इसमें विभिन्न अंगों में घुसने की क्षमता होती है। अगर इस बीमारी का प्रारंभिक अवस्था में पता लग जाता है तो यह रोग ठीक हो सकता है। जैसे जैसे समस्या की गंभीरता बढ़ती जाती है इससे निपटना कठिन होता जाता है। अगर कैंसर की स्थिति दर्दनाक है तो इसके उपचार करने के लिए इस्तेमाल तरीके भी समान रूप से पीड़ादायक हैं। इसलिए सतर्क रहना और समस्या को पहली बारी में उत्पन्न होने से पहले दूर करना महत्वपूर्ण है। इसके लक्षणों को पहचान कर इसकी अनदेखी करना भी बहुत बड़ी भूल है।

लगातार वजन घटना, किसी को विशेष कारण से थका हुआ महसूस करना, खांसी को कुछ हफ्तों से अधिक समय हो तो फेफड़ों का कैंसर, मल / मूत्र में खून या लंबे समय तक कब्ज, दस्त, दर्द लंबे समय तक रहने वाला दर्द जिसका उपचार के दौरान कोई लक्षण नहीं दिखता, स्तन के समीप गठन या स्तन का मोटा होना आदि कैंसर होने के लक्षण है। ऐसा होने पर समय गवाएं बिना कैंसर के चिकित्सक को तुरंत दिखाए ताकि वो ठीक हो सके। देरी करने से कैंसर का क्षेत्रफल बढ़ता जाता है।

सभी लोगों को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका, फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि वितरित किया गया ताकि वे अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें। शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए. पी. भार्गव, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. ए. इस्लाम, अजय श्रीवास्तव, दीपक बर्मा, सुरेश चौधरी, सत्यवती तिवारी, नारद मुनि, सोनी पासवान, सुनील मिश्रा, अंकित पाण्डेय, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा।

Gorakhpur

Jun 14 2024, 19:44

गर्मी में फल खाने से पहले बरतें विशेष सावधानी,तेज धूप में रखे फलों को खा कर बीमार हो रहे लोग

खजनी गोरखपुर। इलाके के सहसीं गांव के श्यामसुंदर ने बाजार में पके आम खरीदे मीठा है या नहीं यह देखने के लिए दो बड़े आम खा लिए और बीते दो दिनों से लूज मोशन और पेचिश से परेशान होकर आखिरकार डॉक्टर से सलाह और दवा लेने के बाद उन्हें आराम मिला। कुछ इसी तरह से बघैला गांव के देवनारायण दोपहर में लीची और पपीता खरीद कर घर ले गए धूप में ठेले पर रखी लीची और पपीता छीलने और काटने के बाद भी भीतर से गर्म थी बच्चों ने जिद करके उसे खाया और बीमार हो गए। क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने इस प्रकार की समस्याओं की जानकारी दी, कुछ इसी प्रकार जाने अनजाने में लोग फलों को खा कर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

ताजे फलों को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है, लेकिन बेतहाशा धूप और गर्मी में पारा इन दिनों 45त्से. तक पहुंच रहा है। वहीं बाजारों में खुली धूप में रखे फलों पर भी धूप और गर्मी का असर हो रहा है। तिस पर आज भी ज्यादातर फलों को केमिकल और कार्बाइड से ही पकाया जाता है। गर्म मौसम में देर तक धूप में रखे गर्म फलों को खाने से सेहत बिगड़ रही है।

इस संदर्भ में खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि किसी भी फल को खाने से पहले उसे कुछ देर ठंडे पानी में रखना जरूरी है। रूम टेंपरेचर अर्थात तापमान सामान्य होने पर ही फलों को खाना चाहिए। उन्होंने बताया कि गर्मी अधिक है लोग खुली धूप में बाहर निकलने से बचें सीधे धूप से बचने के लिए छाता लगाएं या गमछे तौलिया से सर ढकें। शरीर में पानी की कमी न होने दें ,ओआरएस का घोल इलेक्ट्रॉल और ग्लूकॉन डी उन्होंने कहा कि गर्मी में तबीयत खराब होने पर निकट स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर योग्य चिकित्सक की सलाह लें। जागरूकता और सावधानी से ही सेहत से जुड़ी समस्याओं से अपना बचाव किया जा सकता है।