बाढ़ खण्ड के अधिकारियों एवं ठेकेदारों की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी समय रहते बाढ़ से बचाव हेतु सभी कार्य हो पूर्ण : विधायक ई सरवन निषाद
ब्रह्मपुर। चौरीचौरा विधायक ई सरवन निषाद क्षेत्र के राप्ती गोर्रा नदी के बन्धनों के निरीक्षण में हुए मिट्टी कार्य को देखकर भड़के और मौके पर विभाग के एक्सीयन को लगाया क्लास चेतावनी देते हुए कहा कि बाढ़ खण्ड के अधिकारियों एवं ठेकेदारों की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी समय रहते बाढ़ से बचाव हेतु सभी कार्य हो पूर्ण।
चौरीचौरा के विधायक ई सरवन निषाद अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्रह्मपुर क्षेत्र में राप्ती गोर्रा नदी के बन्धनों का निरीक्षण करने उपजिलाधिकारी चौरीचौरा प्रशान्त बर्मा बाढ़ खण्ड के एक्सीयन विपिन सिंह एई संघ प्रकाश जेई जितेन्द्र पासवान हरगोबिंद सिंह सहित अनेक लोगों के साथ राप्ती नदी के बरही पाथ डीहघाट खैरखुटा छितहरी गोर्रा नदी के राजधानी सिलहटा बन्धे पर बाढ़ विभाग के ठेकेदार द्वारा नदी के रेत से हुए कार्य को देख विभाग व ठेकेदार पर भड़के तथा मौके पर ही एक्सीयन का लगाया क्लास उन्होंने कहा की बन्धे के मज़बूती सुरक्षा गांव के ग्रामीणों के बचाव के लिए बनाया जाता है ।
अगर इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगा उसके बाद पुरी टीम गोर्रा नदी और बन्धे के बीच में बसा भवरही गांव में पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने हो रहे नदी कटान को दिखाते हुए बोर्डर पीचिंग की बात कही मौके पर ही यस डी यम और बाढ़ खण्ड के लोगों से बार्ता कर कार्य की योजना बनाने की बात कही गई राप्ती गोर्रा नदी के बन्धनों पर कुल 11 रैम्प बनना है जिसमें राप्ती 6 तथा गोर्रा नदी पर 5 बाढ़ खण्ड द्वारा बताया गया कि इटौवा नेकवार बओहआबआर छितहरी थुन्नी बन्धे पर कोई मिट्टी कार्य नहीं हुआ है ग्राम प्रधान धनराज निषाद मन्दीप निषाद ने मटियरवा के पास भवरही सधना के बीच पीपा पुल लगवाने की मांग किया गया जिस पर उन्होंने यस डी यम और बाढ़ खण्ड विकास से कार्य वाही की बात कही।
उक्त अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रामदयागर निषाद प्रमुख प्रतिनिधि राघवेन्द्र यादव बिनोद पाण्डेय पूर्व प्रधान बिनय सिंह अरविन्द सिंह राजकुमार गुप्ता सुग्रीव तिवारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Jun 14 2024, 19:44