जहानाबाद में क्राइम ने दी फिर से दस्तक, सोए हुए अवस्था में एक युवक को गोली मारकर किया हत्या
जहानाबाद : जिले में अपराधी सक्रिय होते दिख रहा है। जिले में अपराध की घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है। इसी कड़ी में बीते रात्रि जिले के ओकरी ओ.पी क्षेत्र के ग्राम मसाढ़ में एक सोए हुए अवस्था में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया गया। ज्योंहि अहले सुबह मृतक के मां अपने बेटे को उठाने आया तो मृत पड़ा देख दहाड़ मार रो पड़ी, चित्कार की आवाज सुनते ही लोगों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा।
बताया जाता है कि प्रत्येक म॑गलवार की भा॑ती इस म॑गलवार को एक गांव के ही म॑दिर में भजन कीर्तन समाप्त होने के उपरांत , युवक अनिकेत कुमार गांव के ही एक ठाकुर के दालान पर सो गया। सुबह जब अनिकेत की मां जगाने गई तो देखा कि अनिकेत खुन से लहुलुहान मृत पड़ा हुआ है। पुत्र को मृत पड़ा देख मां चित्कार मार रो पड़ी, जहां लोगों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और भीड़ इकट्ठा हो गई।
वही मृतक के चचेरे भाई पि॑टु कुमार ने बताया कि मृतक विशुनदेव राम के पुत्र अनिकेत कुमार उर्फ पारस है,जिसका उम्र करीब 30 बर्ष है,और नौकरी हूतु तैयारी कर रहा था। उन्होंने बताया कि प्रत्येक म॑लवार को गांव के ही म॑दीर में भजन कीर्तन होता है, बीते रात्रि भी भजन कीर्तन कर लौटने के क्रम में ठाकुर जी के दालान पर सो गया। सुबह में मृतक के मा॑ जगाने गई तो देखा कि लड़का मृत पड़ा है। वही उन्होंने बताया कि मृतक के माथे में दो गोली का निशान है।
अब यहां सवाल उठता है कि जहानाबाद में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर चढ़ गया है। जो आए दिन कही न कही कोई न कोई घटना का अ॑जाम दिया जा रहा है।
बीते एक सप्ताह में अनेक आपराधिक मामले प्रकाश में आया है। बीते काको थाना क्षेत्र में चाकू से गोदकर एक की हत्या तथा एक को घायलावस्था में पी एम सी एच में इलाज रत है। वही कल्पा थाना क्षेत्र में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में एक युवक को पिस्टल के साथ ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा। वही बीते मंगलवार की शाम शकूराबाद थाना क्षेत्र गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाकाें में दहशत का माहौल। तथा बीते रात्रि घोषी बाजार में कबाड़खाना में आग लगा लाखों रुपए की सम्पत्ति जला डालना जैसा घटनाओं का अंजाम दिया गया है। तो यहां लोग सवाल उठाना प्रारंभ कर दिया है कि क्या फिर से जहानाबाद पुरानी यादों की ताजा कर पुनः वापसी की ओर अग्रसर है?
वही घटना के सम्बंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामला अज्ञात के बिरुध दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच की कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है। गोली किसने मारी, जल्द ही अपराधी को गिरफ्त में ले लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Jun 14 2024, 09:34