जहानाबाद जिले में भीषण गर्मी के कारण मरीजों की संख्या मे हुआ इजाफा, अस्पतालों में कम पड़ रहे बेड*


जहानाबाद : : पूरा बिहार इनदिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। आसमान से बरस रही आग से पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। इंसान तो इंसान जानवर और पशु पक्षी तक भीषण गर्मी से बेहाल है। आलम यह है कि 10 बजते-बजते पारा 42 डिग्री के पार चला जा रहा है। आलम यह है कि रात में भी भीषण उमश भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। गर्मी के कारण मरीजों के संख्या बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। जिले के बड़ा सदर अस्पताल का आलम यह है कि मरीजों को ज़मीन पर ही लेटना पड़ रहा है। जिले में उष्ण भरी भीषण गर्मी (हीट वेव) के फलस्वरूप मरीजों की संख्या मे काफी इजाफा हुआ है। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से मरीजों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। यहां तक कि अस्पताल में स्ट्रेचर के अभाव में मरीजों को परिजन गोद में उठा लाने को मजबूर हो गए हैं। मरीजों के परिजनों द्वारा कहा जा रहा है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही इतना है कि न तो दबा की समुचित व्यवस्था है,और न मरीजों के लिए बेड,लोग जमीन पर ही लेटने को मजबूर हैं। सिविल सर्जन से अस्पताल की हकीकत के सम्बंध में जब जानने की कोशिश किया गया, तो सिविल सर्जन द्वारा कोई सार्थक जबाव नहीं दिया गया। वही नहीं जिला पदाधिकारी द्वारा पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर तीन दिन पूर्व ही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी को सतर्क तथा अस्पतालों में समुचित व्यवस्था को लेकर सतर्क किया जा चुका था। फिर भी जिले के अस्पताल प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने तथा मरीजों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं रखने जैसा बातें सामने आई है ।यही नहीं डाॅक्टर तथा नर्स की भी आवश्यकता अनुसार डियूटी नहीं लगाया जाना, जिला पदाधिकारी के आदेश का भी उल॑घन करने की बात सामने आई है। जहानाबाद से बरूण कुमार
जहानाबाद नगर परिषद बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक हुई

जहानाबाद में लंबे अरसे बाद गुरुवार को जहानाबाद नगर परिषद बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। इस अहम बैठक में शहर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।

बोर्ड के मुख्य पार्षद रूपा देवी और उप मुख्य पार्षद पिंटू रजक ने बताया कि अब हालात पहले से बदल गए हैं।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में शहर के विकास से जुड़े अहम मसलों पर विचार विमर्श के बाद कई जरूरी निर्णय लेने की कोशिश की जा रही है। इसके पूर्व बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में दिन भर गुरुवार को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक को लेकर जरूरी काम काज होता रहा।

जहानाबाद में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर लांच किया

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद शहर स्थित बुद्धा टोयोटा ने टोयोटा की सबसे किफायती अर्बन क्रूजर टैसर की डिलीवरी लॉन्च कर दी है।

 पटना से आए टोयोटा के मैनेजर ने बताया कि इस बार टोयोटा ने नए फीचर मार्केट में गाड़ी लाई है जो की एक आम बजट के रूप में है। 

उन्होंने बताया कि हमारे गाड़ी में सेफ्टी फीचर काफी ज्यादा हैं और एक लग्जरी गाड़ी होने के साथ आरामदायक भी है। गाड़ी में अनेक प्रकार की फीचर है जिससे ग्राहकों को लुभाने के लिए एवं सुविधा देने के लिए काफी है। 

स्टाइलिश SUV खरीदने वालों के लिए टाइजर बेहतरीन विकल्प बन सकती है.जिसकी शुरुआती एक्सशोरुम प्राइस 7.73 लाख रुपए है। 

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बेस्ड मॉडल है,टोयोटा टाइजर में मारुति फ्रोंक्स से कुछ अलग फीचर्स देखने को मिले हैं।कंपनी ने इस कार को 2 इंजन विकल्प के साथ पेश किया है।

इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है जो कि 89 bhp और 113 Nm टॉर्क देता है। जबकि दूसरा इंजन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल है और यह 99 bhp और 148 Nm टॉर्क पैदा करता है।

 इनमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया है। इसमें CNG का भी ऑप्शन दिया है। 

इस मौके पर बुद्धा टोयोटा के Managing Director परेश कुमार, VICE PRESIDENT सत्येंद्र दुबे एवं मुख्य अतिथि माननीय संगीता देवी जिला परिषद जहानाबाद General Manager अनिल कुमार सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरूण कुमार

*शिक्षिका के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह का किया गया आयोजन

जहानाबाद – जिले के मखदुमपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मठ भगवानपुर गांव में बुधवार के दिन शिक्षाका के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का किया गया आयोजन। 

इस मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मठ भगवानपुर के वर्तमान प्रभारी ने विद्यालय प्रांगण में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षिका मंजू कुमारी के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। इनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। 

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की। सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका मंजू कुमारी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीईओ शिक्षक राजीव कुमार विजय कुमार, संजय कुमार महेश चौधरी साहित्य छात्र छात्रा काफी संख्या में लोगों मौजूद थे।

जहानाबाद से बरूण कुमार

विवाहिता की हत्या मामले में पति, ससुर व सास को आजीवन कारावास, लगा अर्थ दंड भी

जहानाबाद - हत्या के मामले में दोषी करार पति ससुर और सास के सजा के बिंदु पर आज बुधवार को खचाखच भरे न्यायालय कक्ष में लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं बचाव पक्ष के अधिवक्ता राजीव रंजन की दलील सुनने के उपरांत जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार की अदालत ने पति प्रवीण कुमार ससुर सुनील सिंह तथा सास मंजू देवी को हत्या के मामले में आजीवन कारावास एवं 50-50 हजार रुपये अर्थ दंड की राशि का भुगतान करने का फैसला सुनाया।

अर्थ दंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर 6 महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। इतना ही नहीं न्यायालय ने साक्ष्य छुपाने के मामले में 2 साल का कठोर कारावास एवं 10-10 हजार रुपये की राशि अर्थ दंड भुगतान करने का फैसला सुनाया। अर्थ दंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर 3 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। उपरोक्त आशय की जानकारी लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी। 

उन्होंने बताया कि इस मामले में जहानाबाद जिला अंतर्गत काको थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी विमला देवी ने मखदुमपुर थाना क्षेत्र के घनश्याम विगहा गांव निवासी प्रवीण कुमार सुनील सिंह मंजू देवी को नाम जद कर मखदुमपुर ( टेहटा ओ पी) थाना में कांड संख्या 518/2022प्राथमिकी दर्ज करायी थी । दर्ज प्राथमिकी में मृतका की माँ ने आरोप लगाई थी कि मेरी बेटी नीरू कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ वर्ष 2012 में प्रवीण कुमार के साथ धूमधाम से की थी। 

शादी के उपरांत दांपत्य जीवन से मेरी बेटी नीरू कुमारी को रितिक कुमार एवं रिया कुमारी दो बच्चे थे। शादी के तीन-चार साल बाद पति ससुर और सास मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। जिसकी सूचना मेरी बेटी मुझे मोबाइल फोन पर देती थी । 4 अगस्त 2022 को उसने फोन कर बतायी थी की तीनों लोग मुझे बुरी तरह मारपीट कर रहे हैं। 

इस बात की जानकारी प्राप्त होने पर जब हम लोग 5 अगस्त 2022 को बेटी के ससुराल गए तो देखें कि घर में ताला बंद है और मेरी बेटी और ससुराल के लोग घर पर नहीं हैं । तब संदेह होने पर गाँव के लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि मेरी बेटी के लाश को चार चक्का वाहन से ले जाकर चोरी छुपे जला दिया है। घटना के बाद से मेरी बेटी और दामाद का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है । इस मामले में अभियोजन की ओर से कुल 6 गवाह प्रस्तुत किए गए थे। जबकि बचाव पक्ष की ओर से तीन गवाह प्रस्तुत किए गए थे।

जहानाबाद से बरूण कुमार

गोलीबारी की घटना में पिस्टल सहित एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जहानाबाद : जिले के रतनी प्रखंड में बीते म॑गलवार को शाम करीब साढ़े छः बजे शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर के पूरब बलदैया नदी पर बालू खनन को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने वालों में एक युवक को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया गया, तथा प्राथमिकी दर्ज कर जहानाबाद न्यायालय भेज दिया गया है। 

प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बीते शाम गोपालपुर के पास बलदैया नदी से बालू उठाव को लेकर अपराधियों द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाया गया था। 

इस सम्बंध में बालू घाट ब्लौक स॑खया -15 पर बर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग करने एवं र॑गदारी मांग के सम्बंध में लिखित आवेदन बालू घाट के स्टाफ निर॑जन कुमार के द्वारा दिया गया। 

उन्होंने अपने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते मंगलवार की शाम करीब साढ़े छः बजे दीपक कुमार, पप्पू कुमार,आकाश कुमार तथा अनील कुमार ने बालू उठाव को रोकने का प्रयास करने लगा। घाट पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के साथ साथ चार लाख रुपए र॑गदारी मांग किया।इसी बीच भगदड़ के क्रम में दीपक कुमार को पिस्टल सहित धर दबोचा लिया गया। तथा एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। 

वही प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि निर॑जन कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार दीपक कुमार को जहानाबाद न्यायालय भेज दिया गया। 

वही उन्होंने बताया कि अन्य अभियूक्तो की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित ठिकानों पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

जहानाबाद से वरुण कुमार

जहानाबाद के दस वर्षीय विक्रम का तलवारबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन, उड़िसा में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु हुआ रवाना

जहानाबाद : जिले का एकबार फिर एक दस वर्षिय विक्रम राज ने गौरवान्वित करने का काम किया है। विक्रम राज पर जिले के लोगों को नाज है, जिसने मात्र 10‌बर्ष की उम्र में कड़ी मेहनत के बल पर राष्ट्रीय स्तर के तलवार बाजी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। 

जिला तलवार बाजी स॑घ के सचिव अन्नु शक्ति सिंह ने कहा कि जिले के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी पर मुझे नाज है, जिसने इतनी छोटी उम्र में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु उड़िसा राज्य के कटक में होने वाली चार दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वही उन्होंने कहा कि मुझे पुरा विश्वास है कि खिलाड़ी विक्रम राज मेडल जितकर जिले का नाम रौशन करेंगे। 

उन्होंने बताया कि कटक में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली तलवार बाजी मिनी प्रतियोगिता दिनांक 14/6 से दिनांक 17/6 तक नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा।जिसका प्रतिनिधित्व हमारे जिले के खिलाड़ी बिहार के लिए करेंगे।

यहां यह बता दें कि विक्रम राज कल्पा थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा पुर निवासी इ॑दल कुमार के पुत्र हैं। वही आज दिनांक 12/6 को उड़िसा राज्य के कटक में होने वाली तलवार बाजी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला खेल कार्यालय से सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सह जिला खेल पदाधिकारी पूनम कुमारी, राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी कुणाल एवं अमित कुमार ने तलवार बाजी खिलाड़ी विक्रम राज को रवाना किया।

जहानाबाद से बरूण कुमार

जहानाबाद में क्राइम ने दी फिर से दस्तक, सोए हुए अवस्था में एक युवक को गोली मारकर किया हत्या

जहानाबाद : जिले में अपराधी सक्रिय होते दिख रहा है। जिले में अपराध की घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है। इसी कड़ी में बीते रात्रि जिले के ओकरी ओ.पी क्षेत्र के ग्राम मसाढ़ में एक सोए हुए अवस्था में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया गया। ज्योंहि अहले सुबह मृतक के मां अपने बेटे को उठाने आया तो मृत पड़ा देख दहाड़ मार रो पड़ी, चित्कार की आवाज सुनते ही लोगों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। 

बताया जाता है कि प्रत्येक म॑गलवार की भा॑ती इस म॑गलवार को एक गांव के ही म॑दिर में भजन कीर्तन समाप्त होने के उपरांत , युवक अनिकेत कुमार गांव के ही एक ठाकुर के दालान पर सो गया। सुबह जब अनिकेत की मां जगाने गई तो देखा कि अनिकेत खुन से लहुलुहान मृत पड़ा हुआ है। पुत्र को मृत पड़ा देख मां चित्कार मार रो पड़ी, जहां लोगों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और भीड़ इकट्ठा हो गई। 

वही मृतक के चचेरे भाई पि॑टु कुमार ने बताया कि मृतक विशुनदेव राम के पुत्र अनिकेत कुमार उर्फ पारस है,जिसका उम्र करीब 30 बर्ष है,और नौकरी हूतु तैयारी कर रहा था। उन्होंने बताया कि प्रत्येक म॑लवार को गांव के ही म॑दीर में भजन कीर्तन होता है, बीते रात्रि भी भजन कीर्तन कर लौटने के क्रम में ठाकुर जी के दालान पर सो गया। सुबह में मृतक के मा॑ जगाने गई तो देखा कि लड़का मृत पड़ा है। वही उन्होंने बताया कि मृतक के माथे में दो गोली का निशान है।

अब यहां सवाल उठता है कि जहानाबाद में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर चढ़ गया है। जो आए दिन कही न कही कोई न कोई घटना का अ॑जाम दिया जा रहा है। 

बीते एक सप्ताह में अनेक आपराधिक मामले प्रकाश में आया है। बीते काको थाना क्षेत्र में चाकू से गोदकर एक की हत्या तथा एक को घायलावस्था में पी एम सी एच में इलाज रत है। वही कल्पा‌ थाना क्षेत्र में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में एक युवक को पिस्टल के साथ ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा। वही बीते मंगलवार की शाम शकूराबाद थाना क्षेत्र गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाकाें में दहशत का माहौल। तथा बीते रात्रि घोषी बाजार में कबाड़खाना में आग लगा लाखों रुपए की सम्पत्ति जला डालना जैसा घटनाओं का अंजाम दिया गया है। तो यहां लोग सवाल उठाना प्रारंभ कर दिया है कि क्या फिर से जहानाबाद पुरानी यादों की ताजा कर पुनः वापसी की ओर अग्रसर है? 

वही घटना के सम्बंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामला अज्ञात के बिरुध दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच की कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है। गोली किसने मारी, जल्द ही अपराधी को गिरफ्त में ले लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं।

जहानाबाद से बरूण कुमार

कबाड़ी के दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपए की सम्पत्ति जलकर हुआ राख

जहानाबाद - जिले के घोषी थाना क्षेत्र के घोषी बाजार में बीते रात्रि अचानक कबाड़खाना से आग की लपट निकलते देख अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वही करीब 12-13लाख रुपए की सम्पत्ति जलकर राख हो गया।अग्नि शमन कर्मी के पहुंचने और करीब चार घंटे में कड़ी मशक्कत करने के उपरांत आग पर काबू पाया जा सका। 

बताया जाता है कि बीते म॑गलवार की रात्रि करीब 11 बजे अचानक कबाड़खाना से आग की लपट निकलते देख लोगों ने शोर मचाया, तथा कबाड़ स॑चालक को स्थानीय लोग ने दुकान में लगी आग की घटना के सम्बंध में फोन कर सुचित किया। वही पुलिस को भी सुचित किया गया। मौके पर अग्नि शमन कर्मी तथा मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक दुकान का सारा समान जलकर राख हो चुका था।

वही दुकान संचालक घोषी नगर पंचायत क्षेत्र के ग्राम केवाली निवासी च॑दन कुमार ने बताया कि दुकान ब॑द कर घर चला गया था कि किसी ने आग लगने की सूचना दी , सुचना पाते ही दुकान पर आया तो देखा कि दुकान का सारा समान धू धू कर लहर रहा है। वही उन्होंने बताया कि बीते दो दिन पूर्व पास के ही होटल स॑चालक से बाद विवाद तथा मारपीट की घटना घटी थी,उसी के द्वारा मेरे कबाड़खाना में आग लगाया है। दुकान संचालक च॑दन कुमार ने बताया कि यह वही है, जिसे कलयुग का श्रवण कुमार से जाना जाता है।जो सावन माह में अपने माता-पिता को का॑वर में बैठा कर सुल्तानगंज से बाबा की नगरी बैधनाथ धाम तक सफर तय किया था। उसने जोर देकर कहा कि वही श्रवण कुमार मेरे कबाड़खाना में आग लगाकर करीब 12-13 लाख रुपए की सम्पत्ति जलाकर राख कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

मनरेगा योजना में लूट की छूट, मिट्टी कार्य में खानापूर्ति कर धड़ल्ले से किया जा रहा है राशि की निकासी

जहानाबाद : जिले के रतनी प्रख॑ड क्षेत्र में मनरेगा योजना से मिट्टी कार्य में सरकारी राशि की धड़ल्ले से निकासी कर लूट की छूट मची हुई है। कार्य ल पर देखने पर साफ पता चल जा रहा है कि पैइन उड़ाही हो या आल की मरम्मती केवल खानापूर्ति कर राशी की निकासी कर सरकार को चुना लगाने में तनिक भी परवाह नहीं किया जा रहा है।

वही जब ग्रामीणों से इस विषय पर बात की गई तो ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पंचायत रोजगार सेवक द्वारा बिचौलियों की मिली भगत से मजदूरों के नाम पर राशि की निकासी में सहयोग लिया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि पैइन की उड़ाही के नाम पर केवल घास छिलकर कार्य को इतिश्री कर दिया जाता है। वही कार्यस्थल पर कही बोर्ड भी नहीं लगाया जाता है। चूंकि बोर्ड लगने पर ग्रामीणों की भी जानकारी प्राप्त हो जाएगा। वही कार्य स्थल पर बोर्ड न लगाने पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से पुछने पर कुछ बताने से इंकार कर दिया गया। इसे लेकर तो  जांच का विषय बनता है।

जहानाबाद से बरूण कुमार