प्रभारी मंत्री ने विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित किए समीक्षा, पानी और बिजली संकट पर दिया कई आवश्यक निर्देश

नवादा :- डॉ0 प्रेम कुमार मंत्री, सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री, जिला की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की। प्रशांत कुमार सी.एच. ने सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री को पुष्प गुच्छ एवं पौधा देकर स्वागत किया। मनरेगा अन्तर्गत बकरी शेड के लिए बबीता देवी और ललिता देवी को चाभी दिया गया। सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत मुख्यमंत्री अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना द्वारा सोनाक्षी कुमारी को एक लाख का चेक एवं मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अन्तर्गत श्रीमती ममता देवी को एक लाख का चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत वीणा प्रवीण एवं कहकशा नाज को 15-15 हजार का चेक प्रदान किया गया। 

बिहार लघु उद्यमी योजना अन्तर्गत मो0 जुन्नैद अंसारी एवं मनोज कुमार दास को 50 हजार का चेक प्रदान किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रभारी मंत्री को दी। 

प्रभारी मंत्री ने बताया कि आज का महत्वपूर्ण विषय जलवायु परिवर्तन एवं जल संकट एवं बिजली की समस्या है। उन्होंने कहा कि मौसम तेजी से बदल रहा है, वर्षा नहीं हो रही है, हमलोग गर्मी का सामना कर रहे हैं। निर्देश दिया कि जिले के अंदर पानी और बिजली का संकट है, इसको लेकर सभी प्रखंड मुख्यालयों में 15 जून 2024 को बैठक होगी जिसमें जिला पदाधिकारी की तरफ से अधिकारी, संबंधित विभाग के पदाधिकारी, सभी प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, जन प्रतिनिधि सम्मिलित रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि चापाकल के संबंध में माननीय विधायकों से सूची मांगी जाय तथा चापाकल आवंटन में यथासंभव शामिल किया जाय। राज्य सरकार का प्रयास है कि पानी की उपलब्धता रहनी चाहिए जिससे कि पानी का संकट दूर किया जा सके। साथ ही साथ मॉनसून के बाद जिले में पर्यावरण को लेकर पौधे लगाये जायेंगे। जिले में प्राथमिकता देकर पौधारोपण कराया जायेगा। पर्यटक स्थलों पर ककोलत, हरदिया डैम, बोलता पहाड़ में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। नवादा में पार्क को लेकर उन्होंने कहा कि जिले में पार्क जल्द से जल्द स्थल को चिन्हित कर बनाया जायेगा। 

जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के बारे में बताया कि अभी लू की गति बहुत तेज हो रही है। तापमान अधिकतम 45 डी0 तक हुआ है। लू से बचाव के लिए प्रत्येक प्रखंड के सभी पीएचसी में 05-05 बेड की व्यवस्था की गयी है, कुल 70 बेड हैं। अनुमंडल अस्पताल में 15 बेड है और नवादा सदर अस्पताल में 20 बेड हैं, जिसमें एयर कंडीशन एवं कुलर के साथ विशेष चिकित्सक एवं दवाओं की उपलब्धता है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। आपदा के अन्तर्गत एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्रत्येक दिन अभी अग्निकांड से संबंधित जीविका के सहयोग से अभियान चलाया गया है। जिसमें प्रत्येक समूह में जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है। क्या करें कया ना करें से संबंधित भी लोगों के बीच अभियान चलाकर जानकारी दी जा रही है। 

उन्होंने कहा कि जिले में 96 अग्निकांड हुए थे जिसमें जिला प्रशासन नवादा की ओर से 76 लाभुकों को क्षति राहत उपलब्ध कराया गया है। जन जागरूकता के लिए अभियान टोटो से माईकिंग के माध्यम से चलाया गया है। पीएचईडी की समीक्षा के बारे में बताया गया कि लगभग 11 फिट भू जल स्तर गिर गया है। जिले में पीएचईडी वार्डों की संख्या 1008 है जिसमें गुणवत्तापूर्ण वार्ड 323 एवं गैर गुणवत्तापूर्ण वार्ड 685 है। कार्य पूर्ण वार्डों की संख्या 997 है। पंचायती राज विभाग से हस्तान्तरित वार्ड की संख्या 1465 में लगभग 2000 योजना पंचायती राज के द्वारा किया गया। पीएचईडी के अन्तर्गत कुल गृह जल संयोजन की संख्या 167684 अदद् है। पूरे जिले में कुल चापाकलों की संख्या लगभग 32 हजार हैं, जिसमें पीएचईडी के 22 हजार चापाकल है और लगभग 10 हजार चापाकल अन्य विभाग का है। जल संकट की स्थिति में पीएचईडी एवं योजना के माध्यम से पानी उपलब्ध कराना है। पीएचईडी के द्वारा 16 टैंकर उपलब्ध है और खनीज फाउंडेशन के द्वारा 28 वाटर टैंकर उपलब्ध है। इसके अलावा नगर निकायों के माध्यम से 15 से 20 टैंकर और भी हैं। जैसे-जैसे पानी की आवश्यकता पड़ती है, टैंकर के माध्यम से लोगों को पानी उपलब्ध कर राहत दिया जाता है। पानी की किसी भी समस्या के लिए लागातार शिकायत प्राप्त होती है। जिसके लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। अभीतक लगभग 250 से 400 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 80 प्रतिशत शिकायतों का हल कर दिया गया है। छुटे हुए 112 बसावटों में हर घर नल का जल के तहत् गैर गुणवत्ता क्षेत्र में पेय जलापूर्ति की जायेगी। इसके साथ-साथ 70 नया चापाकल का निर्माण कराया जायेगा। पंचायती राज विभाग द्वारा पीएचईडी को हस्तान्तरित योजनाओं में 86 योजनाओं को चालू कर दिया गया है। वृहत मरम्मति से बन्द योजनाओं को चालू करने हेतु 99 प्राक्कलन विभाग को समर्पित कर दिया गया है। चापाकल के मरम्मति से संबंधित लगभग 03 हजार शिकायत प्राप्त हुआ है जिसमें 02 हजार 700 चापाकलों की मरम्मति की गई है। 366 चापाकल मरम्मति योग्य नहीं है। शेष चापाकलों की मरम्मति की जा रही है एवं जल संकट को देखते हुए नये चापाकल दिया जायेगा।

बैठक में विभा देवी विधायिका नवादा सदर, नीतू देवी विधायिका हिसुआ, प्रकाशवीर विधायक रजौली, पिंकी कुमारी नगर परिषद अध्यक्षा नवादा, हिसुआ नगर परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली के साथ-साथ सभी जिला स्तरीरय पदाधिकारी उपस्थित थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

24 घंटे के अंदर 19 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी : एसपी

नवादा :- कार्तिकेय के. शर्मा पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 11 जून 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, आर्म्स एक्ट में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, हत्या के प्रयास में 04, मद्य निषेध में 03 एवं अन्य गिरफ्तारी 10 कुल 19 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 05 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 23 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 465 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 36 हजार रूपया वसूला गया है। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत गांजा ट्रैक्टर 02, ट्रक 02, मोटरसाईकिल 01 एवं तसला 01 बरामद किया गया।

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। 

नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। 

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

13 जून को प्रभारी मंत्री का जिला में होगा आगमन, करेंगे सभी विभागों की समीक्षा

नवादा :- 13 जून गुरूवार को डॉ. प्रेम कुमार माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री, नवादा जिला का आगमन 11ः45 बजे पूर्वा0 में समाहरणालय, नवादा में होगा। 

प्रभारी मंत्री विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। 

प्रशांत कुमार सी.एच. जिला पदाधिकारी, नवादा द्वारा प्रभारी मंत्री के आगमन को लेकर आदेश जारी किया गया है एवं मिनट-टू मिनट कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। 

   

जिलाधिकारी के आदेशानुसार संबंधित पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था, प्रोटोकॉल ऑफिसर, आवासन, आकस्मिक चिकित्सा आदि की व्यवस्था की गयी है। 

प्रभारी मंत्री नवादा के आगमन के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा प्रभारी मंत्री के आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

    

दिनांक 13.06.2024 को प्रभारी मंत्री द्वारा स्वास्थ्य की बैठक, पंचायत, परिवहन,भू-अर्जन/आपदा/ आपूर्ति, कल्याण/अल्पसंख्यक, सामाजिक सुरक्षा/बाल संरक्षण, आईसीडीएस, शिक्षा, योजना/स्थानीय क्षेत्र, मद्य निषेध, कृषि/वन/उद्यान/सहकारिता/पशुपालन/गव्य/राज्य खाद्य निगम/मत्स्य/कॉपरेटिव बैंक, उद्योग/खनन, लोक स्वास्थ्य/बुडको/नगर निकाय, सिंचाई/लघु सिंचाई/विद्युत, भवन/ग्रामीण कार्य/पथ, जीविका एवं डीआरडीए/विकास की बैठक होगी। 

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

नवादा : राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु जिले के थाना प्रभारियों के साथ हुई बैठक

नवादा: नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के मार्गदर्शन में आशुतोष कुमार झा जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के निर्देश के आलोक में दिनांक 13.07.2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में आज दिनांक 10.06.2024 को जिले के थाना अध्यक्षों/थाना प्रभारियों के साथ बैठक किया गया। 

बैठक में उपस्थित थाना अध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत किये गये तामिला प्रतिवेदन का अधोहस्ताक्षरी के द्वारा समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिस थाना से कम नोटिसों का तामिला प्राप्त हुआ है उस थाना के थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए शत्-प्रतिशत तामिला कराने का निर्देश दिया गया।  

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा उपस्थित थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक नोटिसों का तामिला करवायें एवं पक्षकारों को उपस्थित होने के लिए पंचायत एवं ग्राम स्तर पर पहल किया जाए क्योंकि निर्गत नोटिसों के तामिला के आधार पर ही लोक अदालत की सफलता निर्भर करती है। इसलिए निर्गत नोटिसों के शतप्रतिशत तामिला पर बल दें। बैठक के क्रम में संबंधित थानों में तामिला हेतु भेजे गए नोटिसों के अधिक से अधिक तामिला करवाने एवं तामिला प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर किया जा सके।

 

बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के अतिरिक्त नवादा जिले के विभिन्न थाना यथा - नगर थाना, नवादा, मुफस्सिल, नारदीगंज, हिसुआ, नरहट, सिरदला, रजौली, अकबरपुर, काशीचक, मेसकौर, वारिसलीगंज, रोह, पकरीबरामा, गोविन्दपुर, कौवाकोल, परनाडाबर, कादिरगंज, सीतामढ़ी, थाली, नेमदारगंज, रूपौ, धमौल, शाहपुर, बुंदेलखंड के थाना के थाना अध्यक्ष/थाना प्रभारी तथा स्थायी लोक अदालत नवादा के पेशकार सुशील कुमार उपस्थित हुए। 

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

नवादा : पिछले सप्ताह कुल 151 गिरफ्तारियां- एसपी

    

नवादा: श्री कार्तिकेय के. शर्मा पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (03 जून 2024 से 09 जून 2024 तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या गिरफ्तारियां की गई हैं, जो निम्नवत है:- हत्या में 01, लूट में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 09, हत्या के प्रयास में 26, पुलिस पर हमला में 01, बलात्कार में 01, पोक्सो में 04 मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 08, अन्य गंभीर आरोप में 22 एवं अन्य गिरफ्तारी 78 कुल 151 गिरफ्तारियां की गई हैं। 

    

सात दिनों के अन्दर बरामदगी अन्तर्गत 486 लीटर देशी शराब, 35.85 लीटर विदेशी शराब, वाहन अन्तर्गत मोटरसाईकिल 07, हाईवा 01 एवं ट्रैक्टर 11, आग्नेयास्त्र में देशी कट्टा 01, जिंदा कारतूस 14 एवं मैगजीन 02, वाहन चेकिंग मेें फाईन की कुल राषि 06 लाख रू0 बरामद किया गया। 

   

 अन्य बरामदगी अन्तर्गत- गांजा 1.111 किलोग्राम एवं बैटरी 01 बरामद किया गया।  

      

 पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। 

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा : बिहार से मंत्री बने ललन सिंह और जीतन राम मांझी को बधाई देने दिल्ली पहुंच रहे जिले के कार्यकर्ता

नवादा: माेदी सरकार में बिहार से मंत्री बने नेताओं का बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचकर बधाई देने के साथ अपने नेता को फूल-माला और बुके देकर स्वागत कर रहे हैं। जिले के जदयू नेता अजय कुमार रविकांत जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को बधाई देने उनके अवास पर पहुंचे।

 फूल-माला और बुके देकर स्वागत किया। मंत्रिमंडल गठन के पूर्व से ही वे दिल्ली में डटे हुए थे। दिल्ली में ललन सिंह को बधाई देने के बाद अजय कुमार रविकांत ने बातचीत में कहा कि ललन बाबू मंत्री बनाए गए हैं। जदयू के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आभारी हैं। 

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ललन बाबू पीएम-सीएम की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। जो भी मंत्रालय मिलेगा बेहतर काम से बिहार व देश का विकास करने में सफल होंगे।

दूसरी ओर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के मंत्री बनने पर उन्हें बधाई देने कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं।

 जिले के पार्टी नेता विकास कुमार दलबल के साथ दिल्ली पहुंचकर बधाई दिया। उन्हाेंने जीतन राम मांझी को फूल माला और बुके देकर स्वागत किया। श्रीकुमार ने कहा कि मांझी जी का अनुभव देश के काम आएगा। 

पीएम माेदी ने श्रीमांझी को अपने कैबिनेट में जगह देकर वंचित समाज का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है। इधर, मंत्रिमंडल में शामिल किए गए गिरिराज सिंह को भी नवादा के लोग बधाई दे रहे हैं।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा : समाय गाँव में आयोजित श्री सीताराम महायज्ञ का शुभारंभ, कलश यात्रा को विधायक ने किया रवाना

 

नवादा: विधानसभा क्षेत्र के विधायक विभा देवी ने सदर प्रखंड के समाय गाँव में आयोजित श्री सीताराम महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा को रवाना कर किया । 

इस अवसर पर हजारों महिला श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकालकर देश में शांति सौहार्द एवं विकास की कामना की । यज्ञ के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए विभा देवी ने कहा कि आस्था हमारे धर्म का जीवन पद्धति है । हम यज्ञ के माध्यम से अपनी बुराइयों को त्यागकर अच्छाइयों की ओर अग्रसर होने लगते हैं । 

उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को प्रेरित करते हुए सन्देश दिया कि हम अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं का प्रकटीकरण इन्हीं माध्यमों से कर पाते हैं । इसमें लोक कल्याण और सामाजिक उत्थान की भावना सर्वोपरि होती है । उन्होंने यज्ञ की पारंपरिक कर्मकांडों की चर्चा करते हुए कहा कि यज्ञ किसी व्यक्तिगत आस्था का नहीं बल्कि सामूहिक विचारधारा और विश्वकल्याण की भावना का प्रकटीकरण है ।

 उन्होंने यज्ञ में शामिल महिला श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए उनकी जीवन पद्धति को भी एक यज्ञ की भाँति अनुकरणीय बताया । आज प्रातः 6 बजे ही यज्ञ मंडप पर पहुंचकर अनुष्ठान के पारंपरिक रीति रिवाजों का अनुसरण किया और यज्ञाचार्यो का आशीर्वाद प्राप्त कर विश्वकल्याण की कामना की ।

 मौके पर सुरेन्द्र यादव , अजय यादव , राजेन्द्र यादव , अनिरुद्ध सिंह , रामाश्रय सिंह , विनो सिंह , अरुण सिंह , अमित कुमार कादिरगंज आदि शामिल थे । यज्ञ समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह ने माननीय विधायक का स्वागत किया और महायज्ञ के औचित्य पर प्रकाश डाला ।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा : पानी के लिए मचा हाहाकार, बिजली और पानी के लिए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

नवादा: बिजली और पानी की समस्या को लेकर जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के भलुआही बाजार में सोमवार को ग्रामीणों ने कौआकोल-रोह मुख्य पथ को सुबह साढ़े 4 बजे से दोपहर साढ़े 11 बजे तक जाम रखा।

 भलुआही बाजार को भी शांतिपूर्ण बंद कराया गया। जाम के कारण पथ पर वाहनों का परिचालन ठप रहने से यातायात सेवा पूरी तरह से बाधित हो गई। लोग भीषण गर्मी और कड़ी धूप में पैदल चलने पर विवश हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने पीएचईडी तथा बिजली विभाग के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन, मुखिया, जिला परिषद सदस्य, विधायक एवं सांसद के विरुद्ध जमकर आक्रोश जताया।

 ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह की भीषण गर्मी में भी उन लोगों के समक्ष बिजली तथा पानी की समस्या बिकराल बनी हुई है। शिकायत करने पर कोई भी अधिकारी बीडीओ, सीओ, बिजली विभाग के जेई तथा एसडीओ से लेकर मुखिया, जिला परिषद सदस्य, स्थानीय विधायक के अलावा सांसद तक कोई कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं हैं।

 विधायक के नजदीकी लोगों द्वारा रोज फेसबुक तथा टीम ग्रुप पर मैसेज छोड़ा जा रहा है कि आज फलां गांव में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर विधायक जी के द्वारा लगाया गया, आज फलां जगह पर पावरग्रिड बनाने का निर्णय लिया गया, पर कहां लगा यह सिर्फ उनका खास और विधायक जी ही जानते हैं। धरातल पर कुछ नहीं दिखता और सब झूठे साबित हो रहे हैं। बिजली की स्थिति यह है कि 24 घंटों में महज एक से दो घंटे वह भी निर्वाध रुप से नहीं कभी दस मिनट तो कभी पांच मिनट देकर बिजली काट दी जाती है, जबकि वोल्टेज भी पूरी तरह से लो रहता है, जिसके कारण एक भी समरसेबल चालू नहीं हो पाता है। लिहाजा लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। 

उपभोक्ताओं की शिकायत है कि बिजली बिल भी अनाप शनाप भेज दिया जा रहा है। जब 24 घंटे में 14 और 16 घंटा बिजली मिलती थी तो एक सौ 20 से डेढ़ सौ रुपए का बिल मिलता था और अभी जब जब एक से दो घंटे बिजली मिलती है तो दो सौ से लेकर ढाई सौ रुपए का बिल मिल रहा है, जिससे विभाग की इस मनमानी रवैया से उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है। बिजली नहीं मिलने से लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है। जल का स्तर काफी नीचे चले जाने से चापाकल पूरी तरह से पानी देना बंद कर दिया है। लोग पूरी तरह से समरसेबल तथा बिजली पर आश्रित हो चुके हैं। और ऐसे भी इस तरह की भयंकर गर्मी में बिजली नहीं मिलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। पानी के बिना आम लोगों के साथ पशुओं के भी हलख सूख रहे हैं। समस्या से स्थानीय पदाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराते हुए समस्या से निदान के लिए आग्रह किया जा चुका है, बावजूद किसी ने इस समस्या का समाधानः करना मुनासिब नहीं समझा। वार्डों में सात निश्चय योजना से लगाए गए नल जल योजना भी सिर्फ दिखावे की वस्तु बनी हुई है। काफी दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। बाध्य होकर ग्रामीण सड़क जाम एवं आंदोलन करने को विवश हो गए हैं। 

सड़क जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने जाम स्थल पर पहुंच वहां मौजूद लोगों को डांट फटकार लगाया तथा बिजली विभाग के जेई से मोबाइल पर समस्या को दूर करने का आश्वासन दिलवाकर जाम को हटवाया। जिसके बाद पथ पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका।गौरतलब है कि कौआकोल प्रखंड में यह एक गांव की समस्या नहीं है, बल्कि कमोबेश पूरे प्रखंड की यही समस्या है। जिससे प्रखंड क्षेत्र के लोग बिजली और पानी की समस्या से त्रस्त हो चुके हैं।

 प्रत्येक दिन प्रखंड क्षेत्र के किसी न किसी जगह पर ग्रामीणों द्वारा व्यवस्था को लेकर आक्रोश जताया जा रहा है। पर समस्या के निदान को लेकर किसी तरह का अमल नहीं हो पा रहा है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

मुस्लिम महिला/परित्यकता/तलाकशुदा महिला के हेतु चलाई जा रही कई योजना, उठायें इसका लाभ : विवेक कुमार केसरी

नवादा :- जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नवादा श्री विवेक कुमार केसरी ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ मुस्लिम महिला परित्यकता/तलाकशुदा योजना लागू किया गया है। मुस्लिम महिला/परित्यकता/तलाकशुदा महिला हेतु सहायता योजना राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यकता/तलाकशुदा महिला की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें आत्म निर्भर बनाने हेतु वित्तीय वर्ष 2006-07 में संचालित किया गया है। इस योजना के तहत प्रत्येक परित्यकता/तलाकशुदा महिला को एक मुश्त 25 हजार रूपया सहायता राशि जीवन में एक बार प्रदान की जाती है। 

     

मुस्लिम परित्यकता महिला वैसी अल्पसंख्यक मुस्लिम महिला जिसकी शादी पूर्व में हो चुकी है। परन्तु उनके पति द्वारा दो वर्षों एवं उससे अधिक अवधि से परित्याग कर दिया गया हो तथा उनके जीवन यापन की कोई व्यवस्था उनके पति द्वारा नहीं किया जा रहा है अथवा पूर्व मानसिक अपंगता के कारण पति अपने परिवार का भरण-पोषण में अक्षम हो वैसी महिला को योजनान्तर्गत परित्यकता महिला समझा जायेगा। 

   

मुस्लिम तलाकशुदा महिला:- इस श्रेणी में अल्पसंख्यक मुस्लिम महिला जिसे पति के द्वारा तलाक दे दिया गया हो तथा उनके जीवन यापन का कोई ठोस व्यवस्था न हो ऐसी महिला इस योजना के अन्तर्गत तलाकशुदा समझी जायेगी। 

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

जिलाधिकारी के जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

नवादा :- जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. द्वारा आज समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन हुआ। आज की जनता दरबार में कुल 54 आवेदन आया जिसमें कई मामलों का जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी से बात कर ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आज की जनता दरबार में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत, नल-जल , भूमि विवाद, मार-पीट, राजस्व एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई। 

    

आज की जनता दरबार में थाना-धमौल, ग्राम-ढ़ोढ़ा के सावो देवी, थाना-नेमदारगंज, अंचल-अकबरपुर, ग्राम-फरहा के अनुज प्रसाद, थाना-सिरदला, ग्राम-धिरौंध टोला के व्यास प्रसाद, प्रखंड-काशीचक, ग्राम-भवानी विगहा के सुशीला देवी, वार्ड नं0-35, भदौनी हाट पर के बबलू कुमार, प्रखंड-काशीचक, ग्राम-भवानी विगहा के कुन्ती देवी, थाना-वारिसलीगंज, ग्राम-माफी के मिन्टु कुमार, थाना-रोह, ग्राम-भंडाजोर के रामजी चौहान आदि के द्वारा अपना-अपना आवेदन जिलाधिकारी के समक्ष दिया गया। जिलाधिकारी ने कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया तथा अन्य आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश दिये। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया। 

    

जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी तरह के समस्याओं का निष्पादन होता है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी से बात कर अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया जाता है। निष्पादन संबंधी प्रतिवेदन मुख्यालय में भेजने का निर्देश दिया जाता है ताकि सभी समस्याओं का हल ससमय हो। 

   

आज की जनता दरबार में संजय कुमार जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, राजीव कुमार गोपनीय प्रभारी, राजकुमार सिंहा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट