एसआरबीकेयू के प्रतिनिधि मंडल ने चिकित्सा निदेशक को ज्ञापन सौंपस, विभिन्न जायज मांगों को पूरा करने की उठाई आवाज़
गोरखपुर। गुरुवार को एसआरबीकेयू का एक प्रतिनिधिमंडल जोनल अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद के नेतृत्व में ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय के चिकित्सा निदेशक सें मुलाकात किया। जिसमे प्रमुख रूप से दिव्यांग कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। जिसमें 18 जनवरी 2024 को आरबीआई संख्या 06/2024 के अनुसार नोशनल प्रमोशन दिव्यांग कर्मचारियों का 2016 से लागू करने का आदेश होने के बाद भी अभी तक पदोन्नति वरीयता दिव्यांग ड्यूटी रोस्टर नहीं बनाया गया है । सीआरसी रेलवे सर्टिफिकेट बनाना अति आवश्यक है जिससे रेलवे पास में एक सहचर मिल सके।
एचआरएमएस एप्लीकेशन में रेलवे चिकित्सालय में कार्यरत अधिकांश कर्मचारियों का विवरण पूरा नहीं है। जिससे वे दिव्यांगता की श्रेणी मे मिलने वाली सुविधाओं से वंचित हो रहे है। एचआरएमएस एप्लीकेशन में दिव्यांगता की श्रेणी तथा दिव्यांगता का प्रतिशत नहीं है यह दोनों काॅलम जोड़ना अति आवश्यक है। इसलिए दिव्यांगता का प्रतिशता यथाशीघ्र शामिल करवाने की व्यवस्था की जाय। सभी दिव्यांग कर्मचारियों को उनके अनुरोध पर उनके गृह जनपद के निकट पदोन्नत कर स्थानांतरित किया जाए जिससे वे सुगमता से अपनी ड्यूटी का पालन कर सके। चिकित्सा विभाग में कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों का कोविड-19 में कटे हुए वेतन का भुगतान एवं अवकाश को स्पेशल सीएल में परिवर्तित किया जाए।
ललित नारायण मिश्र रेलवे हास्पिटल के मुख्य चिकित्सा निदेशक ने सभी विषयों को ध्यान से सुना और सकारात्मक जवाब देते हुए शीघ्र निदान करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से महेश पासी, प्रमोद गौतम, अभिषेक गुप्ता, कौशलेंद्र वर्मा, रितेश कुमार, परशुराम सिंह, कर्ण कुमार आदि एसआरबीकेयू के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Jun 13 2024, 19:48