कबाड़ी के दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपए की सम्पत्ति जलकर हुआ राख
जहानाबाद - जिले के घोषी थाना क्षेत्र के घोषी बाजार में बीते रात्रि अचानक कबाड़खाना से आग की लपट निकलते देख अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वही करीब 12-13लाख रुपए की सम्पत्ति जलकर राख हो गया।अग्नि शमन कर्मी के पहुंचने और करीब चार घंटे में कड़ी मशक्कत करने के उपरांत आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जाता है कि बीते म॑गलवार की रात्रि करीब 11 बजे अचानक कबाड़खाना से आग की लपट निकलते देख लोगों ने शोर मचाया, तथा कबाड़ स॑चालक को स्थानीय लोग ने दुकान में लगी आग की घटना के सम्बंध में फोन कर सुचित किया। वही पुलिस को भी सुचित किया गया। मौके पर अग्नि शमन कर्मी तथा मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक दुकान का सारा समान जलकर राख हो चुका था।
वही दुकान संचालक घोषी नगर पंचायत क्षेत्र के ग्राम केवाली निवासी च॑दन कुमार ने बताया कि दुकान ब॑द कर घर चला गया था कि किसी ने आग लगने की सूचना दी , सुचना पाते ही दुकान पर आया तो देखा कि दुकान का सारा समान धू धू कर लहर रहा है। वही उन्होंने बताया कि बीते दो दिन पूर्व पास के ही होटल स॑चालक से बाद विवाद तथा मारपीट की घटना घटी थी,उसी के द्वारा मेरे कबाड़खाना में आग लगाया है। दुकान संचालक च॑दन कुमार ने बताया कि यह वही है, जिसे कलयुग का श्रवण कुमार से जाना जाता है।जो सावन माह में अपने माता-पिता को का॑वर में बैठा कर सुल्तानगंज से बाबा की नगरी बैधनाथ धाम तक सफर तय किया था। उसने जोर देकर कहा कि वही श्रवण कुमार मेरे कबाड़खाना में आग लगाकर करीब 12-13 लाख रुपए की सम्पत्ति जलाकर राख कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Jun 12 2024, 12:36