Gorakhpur

Jun 11 2024, 18:49

पीने के पानी की किल्लत बढ़ी, स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे लोग,शो पीस बनी पानी की टंकी और टोंटियां

खजनी गोरखपुर।भीषण गर्मी में क्षेत्र के ज्यादातर ताल पोखरे सूख चुके हैं, उनमें धूल उड़ रही है। मछली पालन के लिए पट्टे पर दिए गए तालाबों को छोड़ दें तो खजनी कस्बे और आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोग के लिए पीने के शुद्ध पानी की किल्लत बढ़ गई है और लोग दैनिक उपयोग के पानी के लिए तरस रहे हैं।

बीते कई हफ्तों से सरकारी पानी की सप्लाई के लिए कस्बे और गांवों में लगी टोंटियां सूखी पड़ी हैं,शो पीस बनीं टोंटियां लोगों के मुंह चिढ़ा रही हैं, और उनमें पानी नहीं आ रहा है। जलस्तर कम होने के कारण इंडिया मार्का हैंडपंपों और घरों में लगे छोटे हैंडपंपों से भी कम पानी निकल रहा है। वहीं बड़ी संख्या में हैंडपंप सूख चुके हैं और उनमें से पानी नहीं निकला रहा है।

कस्बे और आसपास के गांवों में हर घर नल योजना के तहत लगाई गई सरकारी पानी की टोंटियों से रोज सुबह-शाम लगभग 3 से 4 घंटे तक पानी के सप्लाई की व्यवस्था की गई है। पानी की इसी व्यवस्था के सहारे क्षेत्र की आम जनता और जलपान की दुकानें चलाने वाले छोटे व्यापारियों की दिनचर्या टिकी हुई है।

आजकल लोगों को अपने घरों और दुकानों के लिए नियमित रूप से रोज पानी खरीदना पड़ रहा है और नकद रूपए दे कर पानी खरीद कर पीना सभी की मजबूरी बन गई है।कस्बे और आसपास के चौराहों पर जलपान की दुकानें चलाने वाले दुकानदार अब रोजाना अपनी खपत के अनुसार 4 से 5 डिब्बे फिल्टर आर.ओ का पानी खरीदते हैं, तभी उनकी दुकानदारी चल पाती है। जलपान की दुकान और होटल चलाने वाले रामप्रताप मोदनवाल, लक्ष्मी मोदनवाल,राजू मोदनवाल, मुकुंद मोदनवाल,पिंटू, राजकुमार, अभिषेक पाण्डेय,सोनू, महेश,बंटी, प्रदीप, दीपक आदि ने बताया कि इतनी भीषण गर्मी में पानी की किल्लत हो गई है।

दुकान पर आने वाले ग्राहकों को यदि पीने के लिए साफ पानी न दिया जाए तो दुकानों पर जलपान और नाश्ते के लिए लोग नहीं आएंगे। सप्लाई का पानी नहीं आ रहा है इसलिए पानी खरीदना हम सभी की मजबूरी हो गई है। रूद्रपुर गांव के निवासी मोतीलाल, ओमप्रकाश यादव, सुधीर तिवारी, विकास, अंकित, मनोज, अमित और संजय तथा खुटभार गांव के अमरनाथ, विजय, संदीप, संतोष, शिवकुमार, लखन आदि दर्जनों लोगों ने बताया की पानी आता भी है तो बहुत ही धीमा पतली धार होती है एक बाल्टी पानी भरने में 20 मिनट का समय लग जाता है अब घर में पीने के लिए भी रोज पानी खरीदना पड़ रहा है।

कस्बे में हांथी के दांत की तरह शो पीस बनी हुई है 32 हजार लीटर छमता की पानी की टंकी से महीने में 20 दिन पानी आता ही नहीं है। इस भीषण गर्मी में कस्बे, बाजारों और चौराहों पर पेयजल के लिए मुफ्त प्याऊ अथवा वाटर एटीएम की भी कोई व्यवस्था नहीं है। इंसानों के साथ ही पीने के पानी के लिए पशु पक्षी भी बेहाल नजर आते हैं। स्थानीय लोगों के लिए भी अब 20? प्रति लीटर की दर से बोतल बंद पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है।

Gorakhpur

Jun 11 2024, 15:44

न्यायालय के आदेश पर धर्मशाला बाजार चौकी प्रभारी ने डुगडुगी बजवा कर धारा 82 सीआरपीसी की करवाई व नोटिस किया चस्पा

गोरखपुर। मंगलवार को न्यायालय के आदेश के अनुपालन के क्रम में चौकी प्रभारी धर्मशाला बाजार अमरेश कुमार सिंह मय हमराह कांस्टेबल राजेश यादव, कांस्टेबल आशीष मौर्य और महिला कांस्टेबल साधना यादव के साथ संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 531/17 धारा 406 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर में वांक्षित अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र राम नगीना निवासी कुस्माहा टोला महुआवा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के थाना रामकोला पुलिस को लेकर के अभियुक्त अशोक उपरोक्त के घर न्यायालय के आदेश के अनुपालन में डुगडुगी बजा बजा कर नियमानुसार अंतर्गत धारा 82 सीआरपीसी की करवाई और नोटिस चस्पा की गई।

Gorakhpur

Jun 10 2024, 19:31

बिजली पोल से टकराए बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के खजुरी बाजार कस्बे में सड़क के किनारे स्थित बिजली के पोल से टकराने के कारण बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सोमवार को सबेरे खजुरी बाजार कस्बे में स्थानीय लोग टहलने निकले थे।

अचानक हुए हादसे में सड़क पर बिखरा खून और घायलों को देखकर लोग हतप्रभ रह गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने जनसहयोग से गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जबकि मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के झकहीं गांव के निवासी मनीष पुत्र अच्छेलाल और छोटू पुत्र हौसिला बीती रात गिदहां गांव में बारात गए थे। अल सुबह दोनों बारात से वापस अपने घर लौट रहे थे। खजूरी बाजार कस्बे में पहुंचते ही अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक सड़क के किनारे स्थित बिजली के पोल से टकरा गई। बाइक चला रहे छोटू के सिर में गंभीर चोट के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा दूसरा युवक मनीष उछल कर नहर में जा गिरा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह संयोग था कि नहर में पानी नहीं है नहीं तो मनीष का भी पता नहीं चलता। घायल मनीष को स्थानीय लोगों की मदद से नहर से बाहर निकाला गया और पुलिस को जानकारी दी गई और एंबुलेंस बुला कर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना के संदर्भ में खजनी थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष ने सोनेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है मौके पर टीम गई थी।

Gorakhpur

Jun 10 2024, 18:19

बांसगांव के मत के अपमान की न्यायिक लड़ाई पूरे दमखम से लडूंगा :सदल प्रसाद

कौड़ीराम। बांसगांव लोकसभा के गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद कौड़ीराम के देऊरबीर में संदीप गोरखपुरी के आवास पर काँग्रेस की समीक्षा बैठक में ग्रामीणों एवं कांग्रेस पदाधिकारीयों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बांसगांव में जनता खुद चुनाव लड़ रही थी।

सत्ता पक्ष के खिलाफ विरोधी लहर साफ -साफ क्षेत्र में पता चल रहा थी। दिल्ली में काँग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मतगणना से संबंधित पूरी जानकारी दे दी गई है। मै बांसगांव लोकसभा की सभी सम्मानित जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूँ और साथ ही उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूँ कि उनके मत के सम्मान की न्यायिक लड़ाई पूर्ण रूप से लड़ी जायेगी।

इस अवसर पर काँग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने बताया कि काँग्रेस पार्टी मतदाताओं ने जिस प्रकार से काँग्रेस की नीतियों पर विश्वास जताया हैं उसके लिये काँग्रेस 11जून से 15,जून तक धन्यवाद यात्रा निकालेगी।

हमारे प्रत्याशी सदल प्रसाद मतदाताओं से मिलकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करेंगे जिसके लिये काँग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह है।इस अवसर पर संदीप गोरखपुरी ,रंगनाथ त्रिपाठी ,गोपाल पांडे ,पूनम आजाद (पूर्व प्रत्याशी विधानसभा बांसगांव ),सूरज यादव (यूथ जिलाध्यक्ष ),सचिंद्रनाथ तिवारी ,बालमुकुंद मौर्या विपिन मिश्रा, अभयानंद मून्ना तिवारी विक्रमादित्य,जीतबंधन प्रसाद ,एडवोकेट सतीश ,विजय कुमार राय,विधान राव, जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jun 10 2024, 18:18

पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की 127वीं जयंती की पूर्व संध्या पर बिस्मिल के वैचारिक अधिष्ठान और सशस्त्र क्रांति विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

गोरखपुर। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की 127वीं जयंती के पूर्व संध्या पर "बिस्मिल के वैचारिक अधिष्ठान और सशस्त्र क्रांति" विषयक संगोष्ठी का आयोजन

दाऊदपुर स्थित गुरुकृपा संस्थान के सभागार में किया गया।

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान, गोरखपुर की जेल में 19 दिसंबर 1927 को ब्रिटिश हुकूमत द्वारा फांसी दिए जाने के पूर्व किए गए वैचारिक क्रांति, क्रांतिवीरों को एच.आर.ए. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोशिएशन के माध्यम से संगठित करने जैसा दुरूह कार्य, क्रांतिकारी गतिविधियों के संचालन हेतु साहित्य लेखन तक की यात्रा पर वक्ताओं ने विचार रखे।

अखिल भारतीय क्रांतिकारी सम्मान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बृजेश राम त्रिपाठी ने कहा कि हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन एच॰आर॰ए॰ भारत की स्वतंत्रता से पहले उत्तर भारत की एक प्रमुख क्रान्तिकारी पार्टी थी जिसका गठन हिन्दुस्तान को अंग्रेजों के शासन से मुक्त कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश तथा बंगाल के कुछ क्रान्तिकारियों द्वारा सन् १९२४ में कानपुर में किया गया था।

एच.आर.ए. की स्थापना में लाला हरदयाल की महत्वपूर्ण भूमिका थी। काकोरी काण्ड के पश्चात् जब चार क्रान्तिकारियों को फाँसी दी गई और एच०आर०ए० के सोलह प्रमुख क्रान्तिकारियों को चार वर्ष से लेकर उम्रकैद की सज़ा दी गई।

उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले के खिरनी मुहल्ले में जन्में रामप्रसाद अपने पिता मुरलीधर तथा माता मूलमती के दूसरे संतान थे। उनका जन्म ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष एकादशी तद्नुसार 11 जून 1897 को हुआ जबकि गोरखपुर जेल में ब्रिटिश शासन द्वारा फांसी दिए जाने से उनका बलिदान 19दिसंबर 1927 को हुआ।

संगोष्ठी का संचालन महेश चंद्र दूबे तथा अध्यक्षता अनिरूद्ध पांडेय एडवोकेट ने किया।

गोष्ठी में प्रमुख रूप से प्रदीप त्रिपाठी अश्वनी पांडेय, अभिषेक त्रिपाठी, घनश्याम पांडेय, उमेश राय, अजय कुमार, प्रमोद शुक्ला, इंद्रजीत गौंड, नीलेश पांडे, सुनील शुक्ला, संजय बरनवाल, राजेश्वरी, ममता, रमा, अमरेंद्र सिंह, बीरू दूबे आदि उपस्थित थे।

Gorakhpur

Jun 10 2024, 17:46

सीएम योगी के निर्देश पर घायलों के घर पहुंचे जनप्रतिनिधि और अधिकारी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी सोमवार सुबह जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में घायल गोरखपुर के श्रद्धालुओं के घर पहुंचे और आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान घायलों के परिजनों को आश्वस्त किया गया कि सरकार घायलों के इलाज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले में घायल हुए लोगों में चार श्रद्धालु गोरखपुर के हैं। इनमें पुर्दिलपुर निवासी राजेश, उनकी पत्नी रिकसोना, भैरोपुर की गायत्री तथा सोनी शामिल हैं। ये सभी आपस में रिश्तेदार हैं। इन घायलों समेत 17 लोगों का समूह गोरखपुर से माता वैष्णो व शिवखोड़ी मंदिर का दर्शन करने जम्मू गया था। इनमें से राजेश, रिकसोना, गायत्री और सोनी उस बस में सवार थे जो रविवार को शिवखोड़ी से लौट रही थी। रियासी जिले में आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया जिससे बस पलट कर गहरी खाई में चली गई। करीब तीन दर्जन घायलों में चार की पहचान गोरखपुर के उक्त श्रद्धालुओं के रूप में हुई।

आतंकी हमले का त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ही अधिकारियों को निर्देशित किया था कि जम्मू कश्मीर के प्रशासन से संपर्क कर घायलों को समुचित उपचार व आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। सीएम योगी के निर्देश पर सोमवार सुबह प्रशासन की टीम ने भैरोपुर और पुर्दिलपुर जाकर घायलों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया। इस दौरान परिजनों को भरोसा दिया गया कि सरकार लगातार जम्मू के प्रशासन के संपर्क में है और सभी घायलों को उच्च स्तरीय इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। पुर्दिलपुर और भैरोपुर में परिजनों से मुलाकात के दौरान गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह भी उपस्थित रहे।

सीएम के निर्देश पर श्रद्धालुओं को लाने की हुई व्यवस्था

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निदेर्शानुसार गोरखपुर के जिला प्रशासन ने जम्मू कश्मीर प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षित श्रद्धालुओं को गोरखपुर लाने के लिए टेंपो ट्रैवलर बस की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली है और सभी गोरखपुर लौट रहे हैं। इलाजरत चार घायल श्रद्धालु और उनके साथ दो परिजन अभी जम्मू में ही है।

Gorakhpur

Jun 10 2024, 09:44

कस्बे में विशालकाय पेड़ गिरा, आवागमन बाधित
सिकरीगंज खजनी गोरखपुर।सिकरीगंज कस्बे में मुख्य मार्ग पर स्थित एक विशालकाय पाकड़ का वृक्ष आज अचानक मुख्य मार्ग पर गिर गया। भारी-भरकम पेड़ सड़क पर गिरने से सिकरीगंज गोला मार्ग पर आवागमन घंटों तक बाधित रहा, वाहनों को परिवर्तित मार्गों से आना जाना पड़ा।

बता दें कि वृक्ष की एक मोटी डाली पिछले दिनों एक भारी वाहन से उलझ कर नीचे की ओर लटक गई थी। माना जाता रहा है कि इस दौरान पेड़ भी अपनी जड़ से हुलस कर कमजोर हो गया था। वर्षों पुराने भारी भरकर पाकड़ वृक्ष से कस्बे के लोगों को छाया मिलती थी। पेड़ को रास्ते से हटाने के लिए मजदूरों को लगाया गया है।

Gorakhpur

Jun 10 2024, 09:42

तीन घरों में चोरी का दर्ज हुआ एक मुकदमा, सिपाही की पत्नी ने दी तहरीर
खजनी गोरखपुर।बीते दिनों थाना क्षेत्र के कुआं बुजुर्ग गांव के 3 घरों में अज्ञात चोरों के द्वारा लगभग 15 लाख रुपए के गहने कीमती सामान और नकद रकम चुरा लिए गए। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही संदीप यादव के घर में घुस कर चोरों ने लगभग 12 लाख रूपए की चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

इस दौरान अन्य दो घरों माया देवी और दीनानाथ यादव के यहां हुई चोरी की घटनाओं की सामूहिक तहरीर संदीप यादव की पत्नी रेनू यादव के द्वारा ले कर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 240/2024 की धारा 457,380 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के अगले दिन पीड़ितों को समझा बुझाकर खजनी पुलिस के द्वारा एक ही गांव के 3 घरों में हुई चोरी की घटनाओं का सिर्फ एक केस दर्ज किया गया है।

इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष सोनेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ितों की आपसी सहमति से एक ही तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

Gorakhpur

Jun 10 2024, 09:41

ठगों ने बैंक खाते से उड़ाए 97 हजार,केस दर्ज,क्रेडिट कार्ड का पिन बदलने का झांसा दिया
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के छताईं गांव के निवासी चंद्रशेखर पुत्र भगवानदास के मोबाइल पर 8979455987 नंबर से फोन करके अज्ञात व्यक्ति ने एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर से जानकारी पाने का झांसा देकर ओटीपी पिन पूछ कर उनके नए क्रेडिट कार्ड से 97 हजार चार सौ सोलह रूपए उड़ा दिए।

पीड़ित की शिकायत पर खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 238/2024 की धारा 420, 66डी के तहत उक्त मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज कर लिया है। घटना की जांच क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकारदत्त तिवारी द्वारा की जा रही है।

Gorakhpur

Jun 09 2024, 16:39

आचार संहिता खत्म होते ही थाने में समाधान दिवस का आयोजन हुआ

खजनी गोरखपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद आज खजनी थाने में समाधान दिवस का आयोजन राजस्व निरीक्षक देव नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में तथा दिवस प्रभारी सोनेंद्र सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जिसमें राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व पुलिस उपस्थित रही। थाना समाधान दिवस में आए 4 फरियादियों की भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों को सुनते हुए उनके त्वरित निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त जांच टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई।