बिजली पोल से टकराए बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर
![]()
खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के खजुरी बाजार कस्बे में सड़क के किनारे स्थित बिजली के पोल से टकराने के कारण बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सोमवार को सबेरे खजुरी बाजार कस्बे में स्थानीय लोग टहलने निकले थे।
अचानक हुए हादसे में सड़क पर बिखरा खून और घायलों को देखकर लोग हतप्रभ रह गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने जनसहयोग से गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जबकि मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के झकहीं गांव के निवासी मनीष पुत्र अच्छेलाल और छोटू पुत्र हौसिला बीती रात गिदहां गांव में बारात गए थे। अल सुबह दोनों बारात से वापस अपने घर लौट रहे थे। खजूरी बाजार कस्बे में पहुंचते ही अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक सड़क के किनारे स्थित बिजली के पोल से टकरा गई। बाइक चला रहे छोटू के सिर में गंभीर चोट के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा दूसरा युवक मनीष उछल कर नहर में जा गिरा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह संयोग था कि नहर में पानी नहीं है नहीं तो मनीष का भी पता नहीं चलता। घायल मनीष को स्थानीय लोगों की मदद से नहर से बाहर निकाला गया और पुलिस को जानकारी दी गई और एंबुलेंस बुला कर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना के संदर्भ में खजनी थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष ने सोनेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है मौके पर टीम गई थी।












सिकरीगंज खजनी गोरखपुर।सिकरीगंज कस्बे में मुख्य मार्ग पर स्थित एक विशालकाय पाकड़ का वृक्ष आज अचानक मुख्य मार्ग पर गिर गया। भारी-भरकम पेड़ सड़क पर गिरने से सिकरीगंज गोला मार्ग पर आवागमन घंटों तक बाधित रहा, वाहनों को परिवर्तित मार्गों से आना जाना पड़ा।
खजनी गोरखपुर।बीते दिनों थाना क्षेत्र के कुआं बुजुर्ग गांव के 3 घरों में अज्ञात चोरों के द्वारा लगभग 15 लाख रुपए के गहने कीमती सामान और नकद रकम चुरा लिए गए। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही संदीप यादव के घर में घुस कर चोरों ने लगभग 12 लाख रूपए की चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के छताईं गांव के निवासी चंद्रशेखर पुत्र भगवानदास के मोबाइल पर 8979455987 नंबर से फोन करके अज्ञात व्यक्ति ने एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर से जानकारी पाने का झांसा देकर ओटीपी पिन पूछ कर उनके नए क्रेडिट कार्ड से 97 हजार चार सौ सोलह रूपए उड़ा दिए।
Jun 11 2024, 15:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.5k