सीएम योगी के निर्देश पर घायलों के घर पहुंचे जनप्रतिनिधि और अधिकारी
![]()
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी सोमवार सुबह जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में घायल गोरखपुर के श्रद्धालुओं के घर पहुंचे और आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान घायलों के परिजनों को आश्वस्त किया गया कि सरकार घायलों के इलाज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले में घायल हुए लोगों में चार श्रद्धालु गोरखपुर के हैं। इनमें पुर्दिलपुर निवासी राजेश, उनकी पत्नी रिकसोना, भैरोपुर की गायत्री तथा सोनी शामिल हैं। ये सभी आपस में रिश्तेदार हैं। इन घायलों समेत 17 लोगों का समूह गोरखपुर से माता वैष्णो व शिवखोड़ी मंदिर का दर्शन करने जम्मू गया था। इनमें से राजेश, रिकसोना, गायत्री और सोनी उस बस में सवार थे जो रविवार को शिवखोड़ी से लौट रही थी। रियासी जिले में आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया जिससे बस पलट कर गहरी खाई में चली गई। करीब तीन दर्जन घायलों में चार की पहचान गोरखपुर के उक्त श्रद्धालुओं के रूप में हुई।
आतंकी हमले का त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ही अधिकारियों को निर्देशित किया था कि जम्मू कश्मीर के प्रशासन से संपर्क कर घायलों को समुचित उपचार व आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। सीएम योगी के निर्देश पर सोमवार सुबह प्रशासन की टीम ने भैरोपुर और पुर्दिलपुर जाकर घायलों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया। इस दौरान परिजनों को भरोसा दिया गया कि सरकार लगातार जम्मू के प्रशासन के संपर्क में है और सभी घायलों को उच्च स्तरीय इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। पुर्दिलपुर और भैरोपुर में परिजनों से मुलाकात के दौरान गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह भी उपस्थित रहे।
सीएम के निर्देश पर श्रद्धालुओं को लाने की हुई व्यवस्था
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निदेर्शानुसार गोरखपुर के जिला प्रशासन ने जम्मू कश्मीर प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षित श्रद्धालुओं को गोरखपुर लाने के लिए टेंपो ट्रैवलर बस की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली है और सभी गोरखपुर लौट रहे हैं। इलाजरत चार घायल श्रद्धालु और उनके साथ दो परिजन अभी जम्मू में ही है।












सिकरीगंज खजनी गोरखपुर।सिकरीगंज कस्बे में मुख्य मार्ग पर स्थित एक विशालकाय पाकड़ का वृक्ष आज अचानक मुख्य मार्ग पर गिर गया। भारी-भरकम पेड़ सड़क पर गिरने से सिकरीगंज गोला मार्ग पर आवागमन घंटों तक बाधित रहा, वाहनों को परिवर्तित मार्गों से आना जाना पड़ा।
खजनी गोरखपुर।बीते दिनों थाना क्षेत्र के कुआं बुजुर्ग गांव के 3 घरों में अज्ञात चोरों के द्वारा लगभग 15 लाख रुपए के गहने कीमती सामान और नकद रकम चुरा लिए गए। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही संदीप यादव के घर में घुस कर चोरों ने लगभग 12 लाख रूपए की चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के छताईं गांव के निवासी चंद्रशेखर पुत्र भगवानदास के मोबाइल पर 8979455987 नंबर से फोन करके अज्ञात व्यक्ति ने एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर से जानकारी पाने का झांसा देकर ओटीपी पिन पूछ कर उनके नए क्रेडिट कार्ड से 97 हजार चार सौ सोलह रूपए उड़ा दिए।
गोरखपुर- आज कल के व्यस्त भरे जीवन में अपने लिए समय निकाल पाना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में खासकर महिलाओं के लिए तो और भी अधिक व्यस्तता बनी रहती है। महिलाओं को जहां घर परिवार की ज़िम्मेदारीयों के साथ साथ बच्चों की देखभाल भी करना होता है। इन सभी ज़िम्मेदारियों के चलते महिलाएँ अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौक़ा ही नहीं मिलता। नाइन एपम ग्रुप ऐसी ही महिलाओं को एक मंच देने और उनके प्रतिभा को एक मंच देने का प्रयास करती रही है। इसी कड़ी में नाइन पपम संस्था ने खासकर घरेलू महिलाओं को एक पहचान दिलाने के लिए प्रतिभा सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। मिस व मिसेज़ यूपी 2024 प्रदेश भर से कुल 25 मिस व 25 मिसेस महिलाओं को ऑनलाइन ऑडिशन के माध्यम से चयनित कर बीते दिनों बरेली में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।
Jun 10 2024, 18:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k