बहराइच: नाम बदलकर महिला को प्रेम जाल में फंसाया, यौन शौषण कर बनाया वीडियो, धर्म परिवर्तन कर शादी करने का बना रहा दबाव

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र निवासी आजीविका मिशन की महिला को एक मुस्लिम युवक ने राज बनकर अपने प्रेम जाल में फंसाया।

इसके बाद शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो बना लिया। डेढ़ लाख रुपये महिला से ले लिया। अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर, रुपये और धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस तहरीर के बाद भी केस दर्ज नहीं कर रही है।

सुजौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 26 वर्षीय युवती एनआरएलएम में समूह का कार्य करती है। समूह में कार्य करने के चलते उसका जिला मुख्यालय आना-जाना लगा रहता है। महिला ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि बहराइच आवागमन के दौरान राम गांव थाना क्षेत्र के बेगमपुर निवासी सूफियान पुत्र अख्तर ने बस में यात्रा के दौरान युवती से अपना नाम राज बताते हुए मोबाइल नंबर ले लिया।

इसके बाद उसने शादीशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसाया। फिर युवती के साथ यौन संबंध का वीडियो बना लिया।

इतना ही नहीं आरोपी ने युवती से काम के लिए पीड़िता से डेढ़ लाख रुपये नकदी मांगा। जिसे युवती ने समूह से ऋण लेकर उसे दे दिया। युवक से जब युवती ने रुपए वापस मांगी तो अभियुक्त सूफियान ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। साथ ही धर्म परिवर्तन कर शादी करने की बात कही।

परेशान महिला ने थाने में तहरीर दी, लेकिन एक सप्ताह से महिला दौड़ रही है। पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। उसका कहना है कि पुलिस उसी के कैरेक्टर पर सवाल खड़े कर रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष सौरभ सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में पहले से विवाद है। प्रेम प्रसंग का मामला है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

ज़िला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक 13 जून को

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। ईदुज्ज़ुहा (बकरीद) त्यौहार के धार्मिक आयोजन के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से 13 जून 2024 को मध्यान्ह 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी की अध्यक्षता मंे जिला स्तरीय शान्ति कमेटी की बैठक आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सभी सम्बन्धित से ससमय बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।

जनपद में धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। वर्तमान समय में ईदुज्जुहा (बकरीद) व मोहर्रम आदि आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न के मद्देनजर जनपद बहराइच के समस्त सीमा क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से अपर जिला मजिस्टेज्ट गौरव रंजन श्रीवास्तव द्वारा दं.प्र.संहिता, 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है।

अपर जिला मजिस्टेज्ट गौरव रंजन श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के समस्त 28 प्रस्तर 09 जून 2024 से 31 जुलाई 2024 तक जनपद बहराइच के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले तथा जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले समस्त व्यक्तियों पर प्रभावी रहेगा। इन आदेशों का अथवा इनके किसी भी अंश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।

बहराइच: मृतक की हुई पहचान, शनिवार को जंगल में पेड़ से लटकता मिला था शव

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के मोतीपुर रेंज के जंगल में शनिवार को एक युवक का शव जामुन के पेड़ से फंदे से लटकता मिला था। रविवार सुबह युवक की पहचान हो गई है। वह मोतीपुर गांव का निवासी है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के हंसुलिया जंगल में शनिवार सुबह एक युवक का शव जामुन के पेड़ से लटकता मिला था।

काफी प्रयास के बाद भी युवक की पहचान न होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि मृतक की फोटो सोशल मीडिया पर डाली गई। जिस पर उसकी पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी अनिल यादव (25) अशोक यादव के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। उसने आत्महत्या क्यों की, यह घर के लोग भी बता पाने में असमर्थ हैं। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि युवक एक सप्ताह पहले ही पंजाब से घर आया था। वह वहीं पर काम करता था। पिता मोतीपुर वन बैरियर के पास पान की दुकान का संचालन करते हैं।

बहराइच: तेंदुए का खेत में मिला शव, आपसी संघर्ष में मौत की आशंका

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के मोतीपुर रेंज के जंगल से सटे खेत में एक तेंदुए का शव मिला है। वह अभी छोटा है। वन विभाग आपसी संघर्ष में मौत की आशंका जता रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रेंज कार्यालय लाया गया है।

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के राजापुर बीट में बनघुसरी गांव स्थित है। गांव के निकट जंगल से सटे खेत में शनिवार को एक तेंदुए के शावक का शव पड़ा मिला। आसपास के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन कर्मी मौके पर पहुंचे। उप प्रभागीय वनाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आपसी संघर्ष में मौत हुई है। तेंदुआ शावक है। उसकी उम्र आठ से नौ माह के आसपास है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए रेंज कार्यालय लाया गया है। तीन डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी।

*रोजगार संगम एकीकृत पोर्टल का हुआ शुभारंभ*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं के उज्जवल भविष्य को सवारने के लिए तथा उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के उदद्देश्य से रोजगार संगम एकीकृत पोर्टल प्रारंभ किया गया है, जिससे अब युवाओं को अपनी योग्यतानुसार रोजगार मिलना और भी आसान हो जायेगा तथा नियोजकों को भी अपनी आवश्यकतानुसार कर्मचारी मिलने में आसानी होगी। रोजगार संगम पोर्टल पर जनपद के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों यथा डिग्री कालेज तथा सरकारी व गैर सरकारी आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक को भी जोड़ा जा रहा है। जिससे शिक्षण संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रमों के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा पास आउट अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सलिंग की जायेगी तथा तथा रोजगार मेलों के माध्यम से उन्हें रोज़गार भी उपलब्ध कराया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विकसित किये गये रोज़गार संगम पोर्टल का लाभ प्राप्त करने हेतु सभी इच्छुक बेरोज़गार अभ्यर्थियों एवं नियोजकों एवं संस्थानों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। रोज़गार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की विशेषता यह होगी कि इच्छुक बेरोज़गारों को देश के साथ-साथ विदेशों में भी सेवा देने का अवसर मिल सकेगा। श्री कुमार ने बताया कि इच्छुक बेरोज़गार अभ्यर्थी, नियोजक एवं संस्थान पंजीकरण हेतु जिला सेवायोजन अधिकारी, बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

*बहराइच: मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी के सामने धरने पर बैठ गए पूर्व विधायक के बेटे, सीएमएस के समझाने पर भी नहीं माने*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में दो घंटे से भर्ती बेटी को इलाज न मिलने के विरोध में शनिवार दोपहर को पूर्व भाजपा विधायक के पुत्र धरने पर बैठ गए। इससे हड़कंप मच गया। धरने की जानकारी होने पर मेडिकल कॉलेज के चिकित्साधीक्षक पहुंचे। उन्होंने लोगों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन धरना जारी है।

शहर के सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला रायपुर राजा निवासी बृजेंद्र पाल सिंह, पूर्व भाजपा विधायक जटाशंकर सिंह के पुत्र हैं। बृजेंद्र पाल सिंह की पुत्री चेष्ठा सिंह (15) की तबियत खराब हुई। सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी तो पूर्व विधायक के पुत्र ने बेटी को शनिवार दोपहर 12.15 बजे मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी ले गए। यहां पर काफी मिन्नत के बाद भी इलाज नहीं हुई। जिस पर पूर्व विधायक के पुत्र ने 25 नंबर वार्ड में जाकर डॉक्टर रजत से इलाज की बात कही, लेकिन डॉक्टर नहीं आए।

इस पर नाराज पूर्व विधायक के पुत्र परिवार के साथ धरने पर बैठ गए। मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी के सामने धरने की जानकारी होने पर सीएमएस डॉ एमएमएम त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। लेकिन सभी ने धरना खत्म करने से इंकार कर दिया। वहीं पूर्व विधायक के परिवार के लोगों द्वारा धरना दिए जाने की जानकारी होने पर कोतवाली नगर और देहात पुलिस सुरक्षा के लिए पहुंच गई है। मालूम हो कि पूर्व विधायक जटाशंकर सिंह का निधन हो चुका है। वह पांच बार भाजपा पार्टी से विधायक रहे हैं।

*डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई खेलकूद प्रोत्साहन समित की बैठक*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेडियम परिसर व शौचालय इत्यादि की साफ-सफाई रखी जाय ताकि खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्टेडियम के तरणताल के संचालन हेतु तैराकी प्रशिक्षण, जीवन रक्षक व सफाई कर्मी की नियुक्ति के सम्बन्ध में शासन व विभागीय दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बाल तरणताल तथा मुख्य तरणताल के पानी निकासी हेतु हार्वेस्टिंग सिस्टम पर विचार-विमर्श के दौरान डीएम द्वारा औचित्यपूर्ण विस्तृत प्रस्ताव आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। तहसील व ब्लाक स्तर पर युवा खेल प्रतिभाओं के लिए स्टेडियम हेतु सुझाव प्राप्त होने पर डीएम ने कहा कि राजस्व व ग्राम्य विकास विभाग के समन्वय से इस दिशा में प्रयास किया जायेगा। बैठक के दौरान प्रोत्सन समिति के सदस्यों द्वारा मार्निंग के शेसन में साफ-सफाई तथा ईवनिंग सेशन में सुरक्षा कर्मी की व्यवस्था के सम्बन्ध में सुझाव दिया गया।

बैठक का संचालन उप क्रीड़ाधिकारी अभिषेक ने किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच प्रमिता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी सहित अन्य अधिकारी तथा समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

बहराइच: वन क्षेत्राधिकारी धर्मापुर रेंज पर गिरी गाज, शासन ने किया निलंबित, जानें वजह*

महेश चंद्र गुप्ता




बहराइच- बीते सप्ताह एक नेपाली शिकारी को पकड़ने और फिर उसे छोड़ने के मामले ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी। वन क्षेत्र में बने पांच वन चौकियों को नेपालियों ने जला दिया। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे। डीएफओ ने मामले की जांच रिपोर्ट दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर को भेजी है। 

अभी इस मामले से रेंज ऑफिसर को छुटकारा नहीं मिला था। उधर पहले से चल रही जांच में शासन की ओर से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (डब्लूटीआई) के सदस्यों को हथियार के साथ जंगल भ्रमण पर कोई रोक नहीं लगाई। 




जिसकी जांच दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर ने की। फील्ड डायरेक्टर ने जांच रिपोर्ट प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट एंड एचओडी सुधीर कुमार शर्मा को दी। जिस पर शासन ने क्षेत्रीय वन अधिकारी मोबिन आरिफ को निलंबित कर दुधवा नेशनल पार्क में मुख्य वन संरक्षक कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।




तत्कालीन सांसद भी कर चुके हैं शिकायत

वन क्षेत्राधिकारी धर्मापुर रेंज मोबिन आरिफ पर तैनाती के बाद से ही कई आरोप लगे। क्षेत्र के लोगों को फर्जी परेशान करने और कच्चे मार्ग निर्माण समेत कई समस्याएं तत्कालीन सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने की थी। लेकिन इस पर भी रेंजर ने कोई ध्यान नहीं दिया था।

*बहराइच: आठ दिन पूर्व नदी में डूबे किशोर का एक किलोमीटर दूर मिला शव, परिजनों में कोहराम*

महेश चंद्र गुप्ता 




बहराइच- जंगल से सटे घाघरा नदी में पानी पीते समय आठ दिन पूर्व एक किशोर डूब गया था। उसका शव शनिवार सुबह घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा निवासी धीरज यादव (17) पुत्र छम्मू यादव एक जून को मवेशियों को घास चराने नदी के तट पर गया था। प्यास लगने पर वह घाघरा नदी में पानी पीने लगा था। तभी पैर फिसलने से किशोर बीच धारा में बह गया था।




गोताखोरों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका था। पानी का तेज बहाव होने के चलते किशोर बह गया था। शनिवार सुबह आठवें दिन नदी के तट पर गए लोगों उसका शव उतराता देखा। जिस पर पुलिस और परिवार को सूचना दी गई। परिवार के लोग रोने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोर का शव गर्मी के चलते आधे से अधिक सड़ गया है।