Nawada

Jun 07 2024, 19:58

मुस्लिम महिला/परित्यकता/तलाकशुदा महिला के हेतु चलाई जा रही कई योजना, उठायें इसका लाभ : विवेक कुमार केसरी

नवादा :- जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नवादा श्री विवेक कुमार केसरी ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ मुस्लिम महिला परित्यकता/तलाकशुदा योजना लागू किया गया है। मुस्लिम महिला/परित्यकता/तलाकशुदा महिला हेतु सहायता योजना राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यकता/तलाकशुदा महिला की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें आत्म निर्भर बनाने हेतु वित्तीय वर्ष 2006-07 में संचालित किया गया है। इस योजना के तहत प्रत्येक परित्यकता/तलाकशुदा महिला को एक मुश्त 25 हजार रूपया सहायता राशि जीवन में एक बार प्रदान की जाती है। 

     

मुस्लिम परित्यकता महिला वैसी अल्पसंख्यक मुस्लिम महिला जिसकी शादी पूर्व में हो चुकी है। परन्तु उनके पति द्वारा दो वर्षों एवं उससे अधिक अवधि से परित्याग कर दिया गया हो तथा उनके जीवन यापन की कोई व्यवस्था उनके पति द्वारा नहीं किया जा रहा है अथवा पूर्व मानसिक अपंगता के कारण पति अपने परिवार का भरण-पोषण में अक्षम हो वैसी महिला को योजनान्तर्गत परित्यकता महिला समझा जायेगा। 

   

मुस्लिम तलाकशुदा महिला:- इस श्रेणी में अल्पसंख्यक मुस्लिम महिला जिसे पति के द्वारा तलाक दे दिया गया हो तथा उनके जीवन यापन का कोई ठोस व्यवस्था न हो ऐसी महिला इस योजना के अन्तर्गत तलाकशुदा समझी जायेगी। 

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 07 2024, 19:56

जिलाधिकारी के जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

नवादा :- जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. द्वारा आज समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन हुआ। आज की जनता दरबार में कुल 54 आवेदन आया जिसमें कई मामलों का जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी से बात कर ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आज की जनता दरबार में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत, नल-जल , भूमि विवाद, मार-पीट, राजस्व एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई। 

    

आज की जनता दरबार में थाना-धमौल, ग्राम-ढ़ोढ़ा के सावो देवी, थाना-नेमदारगंज, अंचल-अकबरपुर, ग्राम-फरहा के अनुज प्रसाद, थाना-सिरदला, ग्राम-धिरौंध टोला के व्यास प्रसाद, प्रखंड-काशीचक, ग्राम-भवानी विगहा के सुशीला देवी, वार्ड नं0-35, भदौनी हाट पर के बबलू कुमार, प्रखंड-काशीचक, ग्राम-भवानी विगहा के कुन्ती देवी, थाना-वारिसलीगंज, ग्राम-माफी के मिन्टु कुमार, थाना-रोह, ग्राम-भंडाजोर के रामजी चौहान आदि के द्वारा अपना-अपना आवेदन जिलाधिकारी के समक्ष दिया गया। जिलाधिकारी ने कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया तथा अन्य आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश दिये। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया। 

    

जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी तरह के समस्याओं का निष्पादन होता है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी से बात कर अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया जाता है। निष्पादन संबंधी प्रतिवेदन मुख्यालय में भेजने का निर्देश दिया जाता है ताकि सभी समस्याओं का हल ससमय हो। 

   

आज की जनता दरबार में संजय कुमार जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, राजीव कुमार गोपनीय प्रभारी, राजकुमार सिंहा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 06 2024, 20:51

नवादा :- 24 घंटे के अंदर 42 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी।

श्री कार्तिकेय शर्मा पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, आर्म्स एक्ट में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, मद्य निषेध में 03, हत्या के प्रयास में 11 एवं अन्य गिरफ्तारी 26 कुल 42 गिरफ्तारियां हुई।

वारंट के निष्पादन की संख्या 03 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 484 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 41 हजार 500 रूपया वसूला गया है। 

    अन्य बरामदगी अन्तर्गत गांजा 1.111 किलोग्राम, ट्रैक्टर 02, मोटरसाईकिल 02, बैटरी 01, भट्टी विनष्ट 03 एवं महुआ घोल विनष्ट 1800 लीटर बरामद किया गया।

     पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है।

अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। 

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Nawada

Jun 04 2024, 15:30

नवादा पुलिस ने दो साइबर ठगों को पुलिस ने दबोचा, जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के साइबर थाना पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों शातिर साइबर ठग रिलायंस फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने का प्रलोभन देकर देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था। 

साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के मंगर बीघा के पास से साइबर ठगों को गिरफ्तार किया । पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों साइबर ठग जिले के वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के धनकौल गांव के गोलू कुमार उर्फ शशि शेखर और कौआकोल थाना क्षेत्र के बलुआ गांव का चंदन कुमार शामिल है।

पुलिस ने इन साइबर ठगों के पास से 5 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Nawada

Jun 03 2024, 18:40

नवादा : काशीचक पुलिस ने अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को किया जब्त मौके से आरोपी फरार, अग्रतर कार्रवाई जारी

नवादा जिले के काशीचक थाना पुलिस ने अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। मौके से आरोपी भागने में सफल रहा। वहीं यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नदी से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।

 उन्होंने बताया कि इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

Nawada

Jun 03 2024, 17:00

नवादा : आगामी 06 जून को मनाया जायेगा वट सावित्री व्रत, पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं रखेंगी व्रत

वट सावित्री अमावस्या व्रत पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ अमावस्या तिथि 5 जून 2024 को रात 07.54 पर शुरू होगी और अगले दिन 6 जून 2024 को शाम 06.07 पर समाप्त होगी। ऐसे में वट सावित्री अमावस्या व्रत 6 जून को किया जाएगा। इस दिन शनि जयंती भी होती है। वट सावित्री व्रत सौभाग्य प्राप्ति के लिए एक बड़ा व्रत माना जाता है। 

पूजा समय - सुबह 05.24 - सुबह 10.38, पति को दीर्घायु देता है वट सावित्री व्रत।

हिन्दु पौराणिक कथाओं के अनुसार सावित्री ने मृत्यु के देवता भगवान यम को भ्रमित कर उन्हें अपने पति सत्यवान के प्राण को लौटाने पर विवश किया था, इसीलिये विवाहित स्त्रियां अपने पति की सकुशलता एवं दीर्घायु की कामना के लिए वट सावित्री व्रत का पालन करती हैं। वट सावित्री व्रत में बरगद के पेड़ की पूजा की परंपरा है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार बरगद के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। 

वट सावित्री व्रत में सुहागिन स्त्रियां बरगद के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करती हैं और साथ ही कच्चा सूता लपेटती हैं। मान्यता है कि बरगद के पेड़ की आराधना करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है और महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वट वृक्ष लंबे समय तक अक्षय रहता है, इसलिए इसे 'अक्षयवट' भी कहते हैं। यही कारण है कि हिंदू धर्म में इस वृक्ष को पूजनीय माना जाता है। वट वृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु, महेश त्रिदेवों का वास होता है। 

बरगद के तने में भगवान विष्णु का वास माना जाता है। जड़ में ब्रह्मदेव का वास माना जाता है। वहीं शाखाओं में भगवान शिव का वास होता है। वट की लटकती शाखाओं को सावित्री स्वरूप मानते हैं।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

Nawada

Jun 03 2024, 16:44

नवादा : सनकी बेटे ने मां की गोली मार उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी, आरोपी गिरफ्तार

नवादा नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल रोड मुहल्ले में सनकी बेटे ने मां की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद इलाका में दहशत का माहौल कायम हो गया । गोली की आवाज सुनते ही अगल-बगल में लोगों में दहशत छा गया। 

रविवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल रोड के एक मकान में गोली मारकर महिला की हत्या की गई । हत्या की घटना के बाद पुलिस ने हत्याभियुक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया । मृतक महिला की पहचान पुरानी जेल रोड निवासी राजकुमार डोम की पत्नी दीपा देवी के रूप में की गयी है। 

मृतक दीपा देवी के मंझले बेटे राज डोम ने अपनी माँ की गोली मार हत्या कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि घर मे संपत्ति को लेकर कई माह से विवाद चला आ रहा था।आरोपी बेटा अपने घर बेचकर पैसा मांग रहा था।

इसी बात को लेकर कई बार घर में परिजनों के साथ मारपीट करता था। घरवाले घर को बेचना नहीं चाहते थे मगर वह उसे बेचने का दवाब बनाता था। अचानक रविवार की रात अवैध हथियार से अपनी माँ को गोली मार दी। जिसके बाद महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंचकर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने हत्याभियुक्त को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

Nawada

Jun 03 2024, 15:07

नवादा : बिहटा गांव में रविवार की देर रात को पत्नी से विवाद के बाद फांसी के फंदे से झूला युवक, हुई दर्दनाक मौत

नवादा: पत्नी से विवाद के बाद पति फांसी के फंदे से झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना नवादा जिले के पकरीबरावां थाना इलाके के बिहटा गांव में रविवार की रात में घटी है। सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। 

सदर अस्पताल नवादा में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि बिहटा गांव निवासी लक्ष्मण चौहान उर्फ लच्छू चौहान का रात्रि में अपनी पत्नी से कुछ विवाद हुआ था। विवाद की वजह रहा कि रात्रि में लक्ष्मण ने पत्नी से शरीर में लगाने के लिए तेल मांगा। जिसपर दोनों के बीच बहस हो गया। 

मृतक के भाई छोटे लाल चौहान ने बताया कि विवाद के बाद भाई सो गए। देर रात को जब सभी गहरी निंद में थे, तभी भाई ने कमरे में फांसी लगा आत्महत्या कर लिया। मृतक के भाई के अनुसार पति-पत्नी के बीच छोटे मोटे मसले पर विवाद होना आम बात है। लेकिन, फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का अंदेशा किसी को नहीं था। 

घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद घर-परिवार में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

Nawada

Jun 03 2024, 10:00

नवादा :- जिले में बढ़ रहा गांजा का व्यापार, एक किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त।

नवादा जिले की नगर थाना पुलिस ने स्वापक औषधि एवं मादक पदार्थ के व्यापार एवं सेवन पर रोक लगाने को आमादा है। इसी कड़ी में नगर थाना क्षेत्र के पुरानी कचहरी रोड की तरफ बाइक से जा रहे एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरम्हा गांव निवासी चुनचुन सिंह का पुत्र मोहित कुमार के रूप में किया गया है।

इस बावत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कचहरी रोड स्थित कोऑपरेटिव बैंक के पास एक युवक काला रंग का बैग लिए हुए मोटरसाइकिल के साथ खड़ा था।

पुलिस बल को देखते ही वह भागने लगा जिसको सशस्त्र बल की मदद से पीछा कर युवक को पकड़ लिया गया। बैग की तलाशी के क्रम में उसके पास से एक किलो सुखा गांजा व साथ में रहे एंड्रॉयड फोन एवं मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है । फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुट गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

Nawada

Jun 02 2024, 17:24

जल्द ही दोनों ट्रैक पर रफ्तार भरेगी ट्रेनें, 10 जून को वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक स्पीड ट्रायल संभावित

नवादा - किउल-गया रेलखंड पर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। यात्रियों को सफर में परेशानी नहीं हो, इस पर विभाग की ओर से विशेष नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में विभाग की ओर से दोहरी पटरी पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की तैयारी चल रही है। 

बता दें कि किउल-गया रेलखंड पर 129 किमी. मानपुर से लक्खीसराय स्टेशन तक दोहरीकरण कार्य काफी तेज गति से चल रहा है। इस साल 2024 के अंतिम माह तक दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने की संभावना है। दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। 10 जून को दोनों पटरी पर स्पीड ट्रायल की संभावना जतायी जा रही है। 

वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन के बीच आगामी 10 जून को दोहरी पटरी पर ट्रेनों का स्पीड ट्रायल होने की संभावना है। अगर स्पीड ट्रायल होने के बाद सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो दोहरी पटरी से ट्रेनें दौड़ने लगेगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक दोहरीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं नन-इंटरलाकिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। नन-इंटरलाकिंग कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का स्पीड ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद वरीय अधिकारियों के आदेश बाद दोहरी पटरी से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। 

स्पीड ट्रायल के बाद नवादा स्टेशन तक दोहरी पटरी पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के साथ नवादा के नए स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाएगा। नए स्टेशन पर दो नंबर प्लेटफार्म का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी प्लेटफार्म पर ट्रेनें रूकेंगी। इसके बाद एक नंबर प्लेटफार्म का बाकी बचा काम को पूरा किया जाएगा। 

रेलवे विभाग नवादा के यातायात निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि किउल-गया रेलखंड पर वर्तमान में 37 किमी. दोहरीकरण कार्य होना बाकी था। जिसमें वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक 19 किमी दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है। संभावित 10 जून से वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक दोहरी पटरी से परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके बाद नवादा से तिलैया स्टेशन तक मात्र 18 किमी. तक दोहरीकरण होना शेष रह जाएगा। संभावना है कि वर्ष 2024 के अंतिम माह तक दोहरीकरण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। दोहरीकरण का काम काफी तेज गति से चल रहा है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट