विश्व पर्यावरण दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा का तीन दिवसीय 'पौधा वितरण' अभियान, मुफ्त में बांटे गए पौधे
पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा द्वारा तीन दिवसीय 'पौधा वितरण' का चट्टी बाजार मारवाड़ी धर्मशाला के सामने अभियान चलाया गया। जिसमें 100 से अधिक पौधों का निशुल्क वितरण किया गया।
पर्यावरण के अनुकूल बनें! मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ने बताया हम विभिन्न प्रकार के फलों के पौधे तीन दिनों तक लोगों को निशुल्क वितरित करेंगे एवं बैनर लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे।
इस कार्यक्रम का संदेश “एक पौधा रोज लगाओं- सबको प्रदूषण से बचाओं” एवं "चलो इस धरती को रहने के योग्य बनाए, आओ मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाए", रखा गया था. इस कार्यक्रम के तहत लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता और प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों को मुफ्त में पौधे बांटे गए और उन्हें पौधों की जानकारी दी गई.
पूरे भारत देश में जिस तरह से भीषण गर्मी पड़ रहा है, उसका सबसे बड़ा कारण पर्यावरण का असंतुलित होना है। विकास के नाम पर जिस तरह से पेड़ों की आंधाधुंध कटाई की है उसका बुरा परिणाम भीषण गर्मी,बाढ़ और असहनिय ठंड के रुप में सामने आ रहा है। यही वजह है कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों को जागरुक करने में मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य जुट गए, जिसका नेतृत्व अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष नीलींद अग्रवाल, सचिव धीरज बंसल, कोषाध्यक्ष श्रींजय मेवाड़ ने किया।
Jun 07 2024, 12:59