Jehanabad

Jun 07 2024, 09:14

*जहानाबाद का कुख्यात दो लाख के ईनामी बदमाश को सहयोगियों के साथ एसटीएफ ने दबोचा, काफी दिनों से अपने को घोषित कर रखा था मृत

जहानाबाद : जिले के खु॑खार अपराधी एवं दो लाख रुपए का ईनामी पप्पू शर्मा को सहयोगियों के साथ बीते रात्रि एस टी एफ की टीम ने आर्म्स एवं गोली के साथ गिरफ्तार करने में सफल रहा। पुलिस अधीक्षक अरबि॑द प्रताप सिंह ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम से॑धवा निवासी खु॑खार तथा दो लाख रुपए का ईनामी पप्पू शर्मा एवं उसके सहयोगियों को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व एस टी एफ की टीम तथा नगर थाना अध्यक्ष एवं परसबिगहा थाना अध्यक्ष एवं पुलिस बल के जवानों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पप्पू शर्मा के बिरुध परसबिगहा थाना तथा अन्य थाना में दर्जनों मामले दर्ज हैं। यही नहीं पप्पू शर्मा अपने को मृत घोषित कर कई का॑डो का अ॑जाम दे चूका है। वह अपना श्राद्ध कर्म करा पुलिस को आ॑ख में धुल झोंक घटना का अ॑जाम दिया करता था। एसपी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली की खु॑खार अपराधी पप्पु शर्मा घर में छुपकर रह रहा है। सुचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर एस टी एफ तथा नगर थाना एवं परसबिगहा थाना अध्यक्ष के सहयोग से बीते रात्रि काफी मशक्कत के बाद 06 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के साथ एक पिस्टल 50 जि॑दा कारतूस,एक रेगूलर रायफल,एक वाकी टॉकी,जाली मृत्यु पहचान पत्र के साथ अन्य सामानों की बरामदगी हुई है। वही उन्होंने बताया कि सहयोगी में न॑दन कुमार, राकेश कुमार, अमन कुमार,मि॑टु रंजन, एवं दीपा र॑जन शामिल हैं। वही गिरफ्तारी में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा। जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Jun 06 2024, 18:35

जहानाबाद मिठाई की दुकान में खुलेआम गु॑डा गर्दी : बदमाशो ने किया तोड़-फोड़, पीड़ित दुकानदार ने एसपी लगाई न्याय की गुहार

जहानाबाद : जिले में चुनाव सम्पन्न होते ही गु॑डा गर्दी प्रारंभ हो गया है।लोग अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। इसी कड़ी में जिले के राजा बाजार स्थित मिठाई की दुकान में कुछ गु॑डा तत्त्व के लोगों द्वारा तोड़ फोड़ की बात कही गई है।

एसपी कार्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंचा पीड़ित मिठाई दुकानदार स॑तोष कुमार ने बताया कि मैं करीब बीते 8 वर्षों से राजा बाजार स्थित एक किराए के मकान में मिठाई की दुकान चला रहा हूं। बीते 5 जून को करीब 7-8 गु॑डे अचानक मेरे दुकान पर आया और गाली गलौज करते हुए मेरा सारा समान तोड़ फोड़ दिया और मिठाई को फेक कर चला गया। 

वही उन्होंने बताया कि यह सब कारनामा के पीछे मकान मालकिन का हांथ है। उसने यह भी बताया कि मकान मालिक बाहर रहता है, मैं दुकान को अग्रीमेंट मकान मालिक से कराया हूं, जो बीते आठ वर्षो से दुकान चला रहा हूं। तोड़ फोड़ करवाने में मकान मालकिन का भी हाथ हो सकता है। क्योंकि वो भी दुकान खाली करने को लेकर हो ह॑गामा करती रहती है।जबकी एक वर्ष अग्रीमेंट के हिसाब से समय बच रहा है। 

दुकानदार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाने आया हूं।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Jun 04 2024, 18:56

जहानाबाद से राजद प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव की हुई जीत, मीडिया के सामने कही यह बात

जहानाबाद : बिहार के 40 लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है। जिनमे से कुछ परिणाम सामने आ चुके है। हालांकि अभी अधिकारिक घोषणा बाकी है। 

इसी बीच जहानबाद से बड़ी खबर सामने आई है। जहां राजद प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव चुनाव जीत गए है। उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वदी जदयू के वर्तमान सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को शिकस्त दी है। 

वही जीत के बाद सुरेंद्र यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह जहानाबाद के जनता का जीत है और यह प्यार है जो की जहानाबाद के जनता ने मुझ पर भरोसा किया है। मैं इस भरोसे पर खड़ा जरूर उतरूंगा और हमारे पार्टी ने जो-जो वादा किया है जल्द से जल्द अपने संसदीय क्षेत्र को फायदा दिलाने का काम करूंगा।

जहानाबाद से वरुण कुमार

Jehanabad

Jun 04 2024, 12:04

लोकसभा चुनाव रिजल्ट : जहानाबाद में एनडीए के जदयू प्रत्याशी पांचवे राउंड के बाद भी पीछे

जहानाबाद : आज देश के लिए बड़ा दिन है। आज यह तय हो जायेगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी। पूरे देश में सात चरण में हुए लोकसभा चुनाव के वोटो की गिनती चल रही है। कुछ घंटो के बाद यह तस्वीर तकरीबन सामने आ जायेगी की कौन सत्ता में आने जा रहा है। 

इधर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। सुबह 8 बजे से शुरु हुई मतगणना के बाद अब स्पष्ट रुझान सामने आने लगे है। बिहार में पीएम मोदी और नीतीश की जोड़ी हिट होती नजर आ रही है। हालांकि तेजस्वी यादव की नौकरी देने दावे पर का फायदा होता दिख रहा है। 

इसी बीच जहानाबाद लोकसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एनडीए के जदयू प्रत्याशी वर्तमान सांसद जेडीयू चंदेश्वर चंद्रवंशी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के सुरेन्द्र यादव से पीछे चल रहे है। मिली जानकारी के अनुसार पांचवा चरण के मतगणना के बाद राजद के सुरेंद्र यादव ने 28427 वोट से आगे है। सुरेंद्र प्रसाद यादव को 68609 वोट मिले है। वहीं चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को 40182 और डॉ अरुण कुमार को 13270 वोट मिले है। 

जहानाबाद से वरुण कुमार

Jehanabad

Jun 04 2024, 10:29

लोकसभा चुनाव रिजल्ट : जहानाबाद में एनडीए के जदयू प्रत्याशी पहले राउंड में पीछे

जहानाबाद : आज देश के लिए बड़ा दिन है। आज यह तय हो जायेगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी। पूरे देश में सात चरण में हुए लोकसभा चुनाव के वोटो की गिनती चल रही है। 12 बजे तक यह तस्वीर तकरीबन सामने आ जायेगी की कौन सत्ता में आने जा रहा है। 

इधर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। सुबह 8 बजे से शुरु हुई मतगणना के बाद अब रुझान सामने आने लगे है। बिहार में पीएम मोदी और नीतीश की जोड़ी हिट होती नजर आ रही है। हालांकि तेजस्वी यादव की नौकरी देने दावे पर का फायदा होता दिख रहा है। 

इसी बीच जहानाबाद लोकसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एनडीए के जदयू प्रत्याशी वर्तमान सांसद जेडीयू चंदेश्वर चंद्रवंशी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के सुरेन्द्र यादव से पीछे चल रहे है। मिली जानकारी के अनुसार राजद के सुरेन्द्र यादव 2044 वोट से आगे चल रहे है। 

जहानाबाद से वरुण कुमार

Jehanabad

Jun 01 2024, 18:15

जहानाबाद में वोटिंग के दौरान फायरिंग, दो गिरफ्तार

जहानाबाद : जिले में लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के खजपुरा मतदान केंद्र संख्या 101 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब बोगस वोटिंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और इस दौरान एक पक्ष ने दो राउंड फायरिंग कर दी। 

हालांकि गोलीबारी की इस घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है। फायरिंग की वजह से कुछ देर तक मची अफरी-तफरी के कारण मतदान बाधित हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने फायरिंग करने वाले युवक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह मौके से फरार हो गए। 

सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम ने पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल किया। वही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

वही हथियार लहराते हुए युवक का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। 

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बोगस वोटिंग करने को लेकर विरोध किया गया तो इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। 

वही मौके पर मौजूद मखदुमपुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और इस घटना में दो लोगों को हिरासत मैं लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। 

घटना को अंजाम देने वाला युवक मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापेमारी की जा रही है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

May 31 2024, 09:37

जहानाबाद में कल 1 जून को मतदान के दिन निर्बाध बिजली की होगी आपूर्ति, बिजली विभाग ने की है पूरी तैयारी

जहानाबाद : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में कल 1 जून को जहानाबाद क्षेत्र में होने वाले मतदान के दौरान सभी केंद्रों पर निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पूरी तैयारी हो चुकी है। इसके लिए उक्त अंचल के अधीक्षण अभियंता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें सभी अभियंता एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक के दौरान सभी कार्यपालक, सहायक एवं कनीय अभियंताओं को उनकी जिम्मेदारी बता दी गई और सभी को 24 घंटे अपना व्यक्तिगत व सरकारी मोबाइल नंबर चालू रखने की हिदायत दी गई है।

बैठक के दौरान उनसे कहा गया है कि जिला प्रशासन के साथ तालमेल बनाये रखें। टीम के सभी सदस्य अलर्ट मोड में रहें, जरूरत पड़ने पर किसी भी बूथ पर तुरंत हाजिर हो जाएं। इसके साथ ही कनीय अभियंताओं को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है। वे प्रति घंटे बिजली उपलब्धता की जानकारी ओ एंड एम व्हाट्सएप ग्रुप में डालते रहेंगे। व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये बूथ नंबर, लोकेशन एवं बीएलओ की भी सूचना देंगे। स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले बूथ को प्रीविलेज मोड में करने की सूचना संबंधित कार्यपालक अभियंता को देंगे। 

सहायक अभियंताओं को पीएसएस में रह कर मॉनिटरिंग करने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा मतदान बूथ पर बिजली आपूर्ति को लेकर किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए सभी 33/11 KV के वैकल्पिक स्रोत को चार्ज रखने को कहा गया है। बूथों पर निरंतर बिजली आपूर्ति का दायित्व कार्यपालक अभियंताओं की होगी। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी बूथ पर बिजली आपूर्ति को लेकर किसी भी तरह की समस्या न हो। यदि समस्या आती है तो उसका तुरंत निराकरण करें। 31 मई की शाम 6 बजे से 2 जून की सुबह 8 बजे तक जूनियर इंजीनियर विद्युत शक्ति उपकेंद्र में 4 गैंगमैन के साथ उपस्थित रहेंगे। 

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने कहा कि हर मतदान केंद्र पर बिना किसी बाधा के विद्युत आपूर्ति के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यालय से ले कर अंचल तक दिन रात मॉनिटरिंग की जा रही है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

May 30 2024, 20:11

बिहार के स्काउट्स, गाइड और छात्रों ने एक समर्पित मतदाता जागरूकता अभियान किया शुरू

जहानाबाद तक पहुंचें" - राष्ट्र के लिए वोट करें। आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान 100% मतदान प्राप्त करने के लिए, मसरसा जामिया कायनात और कायनात इंटरनेशनल स्कूल, कायनात नगर, काको, जहानाबाद,

बिहार के स्काउट्स, गाइड और छात्रों ने एक समर्पित मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया है। "प्रत्येक तक पहुंचें"। इस पहल का उद्देश्य जनता को वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए शिक्षित और

प्रेरित करना है, यह सुनिश्चित करना है कि जहानाबाद, बिहार में प्रत्येक पात्र नागरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग ले। विभिन्न गतिविधियों और

आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से, ये युवा स्वयंसेवक देश की प्रगति और लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के महत्व का संदेश फैलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संस्थानों के सामूहिक प्रयास एक जिम्मेदार और सक्रिय नागरिकता को बढ़ावा देने, हर किसी को राष्ट्र की भलाई के लिए अपना वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने की उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

May 30 2024, 16:09

आमा क्लब में कराटे खिलाड़ियों का बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम संपन्न, सफल प्रतिभागियों को प्रदान किया गया प्रमाण-पत्र

जहानाबाद – जिले के आमा क्लब खेलों के क्षेत्र में लगातार बच्चों को आगे बढ़ा रहा है कराटे फेंसिंग सहित अन्य खेलों में जहानाबाद के बच्चे लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज दिनांक 30-5-2024 को आमा क्लब में कराटे खिलाड़ियों का बेल्ट ग्रेडिंग एक्जाम सम्पन्न हुआ।

यूनिवर्सल शोतो कान कराटे डू बिहार एवम आर्या मार्शल आर्ट्स एकेडमी के बैनर तले क्योशी अन्नू शक्ति सिंह द्दारा सभी कराटे खिलाड़ियों को बेल्ट एवम प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कराटे संघ जहानाबाद की सचिव पूनम कुमारी एवम राज्य स्तर कोच वेद प्रकाश रंजन भी मौजूद थे। 

जिला कराटे सचिव पूनम कुमारी द्वारा ब्लैक बेल्ट धारी एवम मुख्य राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवम यूनिवर्सल शोतो कान कराटे डू बिहार के मुख्य तकनीकी कोच अन्नू शक्ति सिंह को कराटे टी शर्ट दिया गया। 

कुणाल सिंह आर्या 14 वर्ष को ब्लैकबेल्ट सेकंड दान,विक्रम राज और अमित कुमार को ब्राउन बेल्ट फर्स्ट क्यू,गौरव कुमार को नारंगी बेल्ट सेवेंथ क्यू तथा जय प्रकाश को पिला बेल्ट नाइंथ क्यू की डिग्री प्राप्त किया। अन्नू शक्ति सिंह द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया। प्रतिभागी बच्चे डिग्री प्राप्त कर खुशी एवं गर्व का इजहार रहे थे एवं तकनीकी कोच अणुशक्ति सिंह का आभार व्यक्त कर रहे थे। 

इस मौके पर अणुशक्ति सिंह ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया एवं खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की कामना की एवं कहा की जमाने के साथ चलिए क्योंकि जमाना अब खेलों के प्रति भी काफी गंभीर है खेल के क्षेत्र में भी बच्चे अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। माहौल काफी खुशनुमा एवं गौरवान्वित था।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

May 28 2024, 21:36

पटना में क्लास से निकाल कर छात्र हर्ष राज की हत्या के मामले में गुस्सा हुए:अरुण कुमार


पटना में बीएन कॉलेज (पटना विश्वविद्यालय) के छात्र हर्ष राज की हत्या कर दी गई है। वह पटना लाॅ काॅलेज से निकल रहा था, तभी पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टल के कुछ छात्रों ने उसपर हमला कर दिया। हर्ष ने विरोध किया तो उसे पीटने लगे उसे तब तक पीटते रहे जब तक हर्ष बेहोश नहीं हो गए। इसके बाद मारपीट करने वाले छात्र वहां से फरार हो गए।

इधर, कुछ लोगों ने हर्ष को पीएमसीच में भर्ती करवाया। लेकिन, इलाज के दौरान हर्ष की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे अशोक राजपथ में सनसनी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कॉलेज के छात्र की हत्या की सूचना मिली है। मृतक की पहचान बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज (24) के रूप में की गई है। हर्ष कुमार वैशाली के रहने वाले थे।

उनके पिता पत्रकार हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को परीक्षा देकर कॉलेज से निकल रहे थे। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए कुछ युवकों ने उसपर हमला कर दिया। हर्षराज जो लॉ कॉलेज का छात्र रहा है पटना विश्वविद्यालय का घटना है यह मध्ययुगीन काल का याद दिलाता है

जंगलराज से भी ज्यादा वीभत्स घटना है, इतना डेयरडेविल अपराधी हो की लाठी डंडा से भिड़ में पीट दें, ये मॉब लिंचिंग है और अकारण छोटी मोटी घटना भी हो तो इस तरह से करना यह बताता है की किस तरह से अपराधिक प्रवृति के लोग पनप रहे है। हंसराज की हत्या पर आक्रोशित हुए डॉक्टर अरुण कुमार

जहानाबाद से बरूण कुमार