रामगढ़:मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट द्वारा एक ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिला को 2 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया गया
रामगढ़:मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा द्वारा एक ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित जरूरतमंद महिला को है 2 यूनिटO+ ब्लड डोनेट किया गया।
उक्त महिला मरीज को कैंसर की वज़ह से कीमोथेरपी दिया गया था एवं अत्यधिक खून की कमी की वजह से उन्हें डॉक्टर ने तुरंत खून चढाने की सलाह दी, महिला मरीज के परिजन को रक्त की अनुपलब्धता होने के कारण काफी परेशान थे, यह बात जैसे ही मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य संतोष गोकुलका को पता चली तो उन्होंने मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल से संपर्क किया, आशीष अग्रवाल ने अविलंब मंच के युवा साथी नीतेश बरेलिया जो कि एक रक्तदाता मोटिवेटर भी है को रक्त के इंतजाम की जिम्मेदारी दी।
उन्होंने मंच के युवा साथी आयुष बजाज एवं रौनक अग्रवाल जिन दोनो का ब्लड ग्रुप O+ है को संपर्क किया एवं उन दोनों को रामगढ सदर अस्पताल ले जा कर अपना रक्त दान किया, मारवाड़ी युवा मंच के कहा रक्त दान महा दान होता है, एवं मंच समय समय पर ऐसे ही जरूरतमंद लोगों मदद करता रहता है, अभी हाल के दिनों में भी रामगढ, रांची एवं आस पास के अन्य क्षेत्र में ऐसे ही जरूरतमंद मरीजों को मंच के सदस्य ने जा कर रक्तदान किया है।
मंच के मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल ने बताया कि आगामी जून महीने में मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है जिसके डेट की घोषणा जल्द की जाएगी, उन्होंने लोगों से अपील किया है कि इस शिविर में बढ़ कर हिस्सा ले जिससे काफी लोगों की जिंदगी बच सकती है।
Jun 06 2024, 14:27