स्वास्थ्य कर्मी के हीट स्ट्रोक से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने किया शोक सभा का आयोजन
रफीगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार भवन में बीते दिनों हीट स्ट्रोक से हुई स्वास्थ्य कर्मी मो. कल्लू की मौत के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया।
शोक सभा की अध्यक्षता लिपिक रूपेश कुमार ने की। इस दरम्यान मृत्तक के याद में दो मिनटों का मौन रखा गया और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।
मालूम हो कि मो.कल्लू (54) को लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर ड्यूटी में लगाया गया था और वे बीते 30 मई को औरंगाबाद में योगदान कर अपना नियुक्ति पत्र ले कर वापस रफीगंज अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में ही वे हीट स्ट्रोक के चपेट में आ गए। उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत चिकित्सक ने बताया। बता दें कि मो कल्लू अपने पीछे एक पुत्र मो अफसर, एक पुत्री अफसाना व पत्नी को छोड़कर चले गए। वे बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सक्रिय सदस्य थे।
शोक सभा के मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ एस नारायण, स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा कुमारी, सविता कुमारी, डी के यादव, सुनील कुमार, राघवेंद्र नारायण, राधा कुमारी, राजेश कुमार, रंजना कुमारी, राजेंद्र प्रसाद, मो असलम, मो मुमताज, मो नदीम, निर्भय सिंह, शकुंतला कुमारी, नीतू वर्मा, रविंद्र कुमार, सत्येंद्र यादव, महावीर यादव, मो.अज़हर, लुड्डू कुमारी, प्रियंका कुमारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Jun 05 2024, 15:34