लोकसभा चुनाव 2024 मतगणना की सभी तैयारियां पूरी।*
हज़ारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में नगर भवन में मतगणनाकर्मियों, दंडाधिकारियों, और पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग आयोजित की गई। ब्रीफिंग में गणना की प्रक्रिया, विशेषकर पोस्टल बैलेट और ईवीएम की गिनती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं, जिसमें 360 डिग्री सीसीटीवी निगरानी और त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा शामिल है। उपायुक्त ने सभी कर्मियों को सुबह 8 बजे तक अपने-अपने टेबल पर पहुंचने का निर्देश दिया। मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Jun 04 2024, 13:08