Aurangabad

Jun 04 2024, 10:25

लोकसभा चुनाव रिजल्ट : औरंगाबाद में एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह पीछे

औरंगाबाद : आज देश के लिए बड़ा दिन है। आज यह तय हो जायेगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी। पूरे देश में सात चरण में हुए लोकसभा चुनाव के वोटो की गिनती चल रही है। 12 बजे तक यह तस्वीर तकरीबन सामने आ जायेगी की कौन सत्ता में आने जा रहा है। 

इधर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। सुबह 8 बजे से शुरु हुई मतगणना के बाद अब रुझान सामने आने लगे है। बिहार में पीएम मोदी और नीतीश की जोड़ी हिट होती नजर आ रही है। हालांकि तेजस्वी यादव की नौकरी देने दावे पर का फायदा होता दिख रहा है। 

इसी बीच औरंगाबाद लोकसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के अभय कुशवाहा से पीछे चल रहे है। मिली जानकारी के अनुसार राजद के अभय कुशवहान 6867 वोट से आगे चल रहे है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 03 2024, 18:30

कल सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय परिसर में होने वाली मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी

औरंगाबाद: लोकसभा क्षेत्र के लिए कल सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय परिसर में होने वाली मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

 जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि मतगणना स्थल के इर्द-गिर्द धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। श्री शास्त्री ने बताया कि सिन्हा कॉलेज मोड़ से ही मतगणना स्थल जाने वाली सड़क पर सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हो जाएगा और पहले पोस्ट बैलेट की गिनती की जाएगी। मतगणना कक्ष में मोबाइल लेने जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मतगणना को लेकर सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग 14-14 टेबल बनाए गए हैं और सुरक्षा को लेकर बहुस्तरीय व्यवस्था की गई है। इस बीच आज पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर मतगणना को लेकर दंगा नियंत्रण ड्रिल का पूर्व अभ्यास कराया गया।

इधर आज मतगणना को लेकर समाहरणालय के नगर भवन के सभागार में पोस्टल बैलेट मतगणना को लेकर पोस्टल बैलेट मतगणना कार्य के लिए काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर व माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन के द्वारा किया गया। 

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में जो बातें बताई जा रही है, इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। कोई भी कार्य अपनी मन-मर्जी से नहीं करना है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना को लेकर जारी दिशा-निर्दशों का अक्षरशः आनुपालन करेंगे। उन्होंने क्रमवार पोस्टल बैलेट की गणना के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पोस्टल बैलेट पेपर खोलने व विभिन्न प्रपत्रों के संबंध में विस्तार से बताया।कर्मियों को विस्तार से ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट के मतों की गणना की जानकारी दी।

 उनके द्वारा बताया गया कि सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना प्रारंभ होगी। काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का क्या कार्य और क्या दायित्व हैं, इसके संबंध में विस्तार से बताया।  

कहा कि पोस्टल बैलेट मतगणना को लेकर केंद्र में हॉल बनाया गया है कहीं से कोई चूक नहीं होनी चाहिए। उनके द्वारा पोस्टल बैलट के फॉर्म 13 ए, बी, सी को स्कैन एवं बारकोड स्कैन कर मतगणना करने एवं पोस्टल बैलट मत को वैध एवं अवैध मत को अलग करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया को बताया गया। साथ में यह भी बताया गया कि किस परिस्थिति में पोस्टल बैलट को अवैध घोषित किया जाना है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी, प्रशिक्षण कार्य में लगे सभी कर्मियों के अतिरिक्त जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Aurangabad

Jun 03 2024, 14:38

स्वास्थ्य कर्मी के हीट स्ट्रोक से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने किया शोक सभा का आयोजन

रफीगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार भवन में बीते दिनों हीट स्ट्रोक से हुई स्वास्थ्य कर्मी मो. कल्लू की मौत के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया।

         

शोक सभा की अध्यक्षता लिपिक रूपेश कुमार ने की। इस दरम्यान मृत्तक के याद में दो मिनटों का मौन रखा गया और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। 

मालूम हो कि मो.कल्लू (54) को लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर ड्यूटी में लगाया गया था और वे बीते 30 मई को औरंगाबाद में योगदान कर अपना नियुक्ति पत्र ले कर वापस रफीगंज अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में ही वे हीट स्ट्रोक के चपेट में आ गए। उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत चिकित्सक ने बताया। बता दें कि मो कल्लू अपने पीछे एक पुत्र मो अफसर, एक पुत्री अफसाना व पत्नी को छोड़कर चले गए। वे बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सक्रिय सदस्य थे। 

शोक सभा के मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ एस नारायण, स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा कुमारी, सविता कुमारी, डी के यादव, सुनील कुमार, राघवेंद्र नारायण, राधा कुमारी, राजेश कुमार, रंजना कुमारी, राजेंद्र प्रसाद, मो असलम, मो मुमताज, मो नदीम, निर्भय सिंह, शकुंतला कुमारी, नीतू वर्मा, रविंद्र कुमार, सत्येंद्र यादव, महावीर यादव, मो.अज़हर, लुड्डू कुमारी, प्रियंका कुमारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Aurangabad

Jun 03 2024, 09:57

औरंगाबाद में एनएच पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत,परिजनों में मचा हड़कंप

बिहार के औरंगाबाद में हुई पांच दोस्तों की मौत से उनके परिजनों में हड़कंप मचा है. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हॉस्पिटल के समीप खड़े हाईवा से बीते शनिवार (01 जून) को एक कार की टक्कर हो गई थी. इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है.

सीएम नीतीश कुमार ने रविवार (02 जून) को एक्स पर लिखा, "औरंगाबाद में एनएच पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु दुःखद. मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है."

बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के पास हाईवा में एक कार में टक्कर मारी थी. शनिवार की शाम की यह पूरी घटना है. सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. 

घटनास्थल पर दो और फिर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई थी. इसके बाद दो और लोगों की मौत हो गई. सभी दोस्त थे. इस तरह इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई.

कार सवार पांच दोस्त अपने घर डेहरी ऑन सोन से औरंगाबाद शहर स्थित वाटर पार्क घूमने आए थे. वापसी के दौरान यह घटना हो गई. इस भीषण हादसे में हुई पांच दोस्तों की मौत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है.

Aurangabad

Jun 02 2024, 10:03

औरंगबाद में बड़ा सड़क हादसा ; 3 की मौके पर मौत, 2 गंभीर रुप से घायल

औरंगाबाद ; जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां सड़क हादसे में 3 लोगो की मौत हो गयी है। वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत नाजुक है। घटना एनएच 19 पर नगर थाना के ओवर ब्रिज के पास की है। 

बताया जाता है कि कार सवार 5 लोग गया से डिहरी की ओर जा रहे थे तभी उनकी कार तेज गति होने के कारण अनियंत्रित ही गयी और सड़क किनारे खड़े हाइवा ट्रक में जा घुसी। इस घटना में जहां कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रुप से घायल है।  

सभी मृतक रोहतास के डिहरी के बताए जा रहे हैं । पुलिस ने तीनों शवो का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया है । इधर एनएच पर बेवजह खड़े ट्रकों पर लोगो ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 01 2024, 15:53

निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह की लोगों से अपील, समय निकाल कर अपना कीमती मतदान जरूर करें

औरंगाबाद : काराकाट लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान का कार्य चल रहा है। वहीं यहां से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने मीडिया से मुखातिब होकर वोटरों से अधिक-से-अधिक मतदान करने की अपील की है। 

एक सवाल के जवाब में पवन सिंह ने कहा कि मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता। काराकाट लोक सभा क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और हम सब मिलकर अपना विकास तय करेंगे। 

उन्होंने कहा कि मेरे दिल में अरमान है कि जो काराकाट लोकसभा क्षेत्र में चारों तरफ सूखा सूखा बंजर बंजर दिखाई दे रहा है वो हरियाली में तब्दील हो और जिधर भी नजर घुमाए सब कुछ हरा-भरा दिखे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 01 2024, 11:28

सुबह से ही बुथों पर लग रही है लंबी कतार, इस भीषण गर्मी में धूप से बचने के लिए नहीं है टेंट और पानी की व्यवस्था

औरंगाबाद: लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में काराकाट लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है। यहां सुबह से ही वोटिंग जारी है। संसदीय क्षेत्र के नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 220 पर धूप में मतदाता लंबी कतार लगाए दिखे। चिलचिलाती धूप में 48 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी मतदाताओं की लम्बी कतार थी। हालांकि बूथ पर ना तो टेंट की व्यवस्था थी और ना ही पानी की। मतदाता परेशान दिखे।

औरंगाबाद जिले के गोह, नबीनगर और ओबरा विधानसभा में फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रही है। कई बूथों पर तेज धूप के बावजूद लंबी लंबी कतार लगी हुई है। हालांकि जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद कई बूथों पर टेंट, पंडाल और पानी की व्यवस्था नहीं की गई थी। इसी तरह नबीनगर विधानसभा के मध्य विद्यालय पाण्डेय कर्मा के बूथ क्रमांक 220 पर चिलचिलाती धूप में मतदाता लंबी लंबी कतारों में खड़े दिखे। 

वोट देने आए मतदाताओं ने बताया कि वे लोग धूप में खड़े होकर इंतज़ार करने को बाध्य हैं। टेंट और पानी की मांग करने पर बूथ पर तैनात सीआरपीएफ के जवान लाठी भांज रहे हैं। 

जिले में तेज धूप और वेव स्ट्रोक से अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इतनी प्रचंड गर्मी होते हुए भी पानी और टेंट की व्यवस्था नहीं होना चौंकाता जरूर है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शनस्त्री ने बताया कि सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। धूप के कारण बूथ पर मतदाताओं का आना कम हो गया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 31 2024, 16:15

औरंगाबाद में हिटवेव का कहर जारी : तीन दर्जन लोगों की हुई मौत, दो दारोगा सहित दर्जनों आक्रांत

औरंगाबाद : जिले में हिटवेव की कहर देखने को मिला है। जहां एक ही दिन में हीटवेव से 18 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 35 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका इलाज जारी है। 

चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि आज हिटवेव का शिकार होकऱ लगभग 200 मरीज आस्पताल में आए जिसमे दो दरोगा शंभू प्रसाद यादव ,नरेश प्रसाद मंडल है जो चुनाव कराने के लिए बांका जिला से आए हुए थे।जिन्हे काराकाट लोकसभा क्षेत्र के हसपुरा में ड्यूटी दिया गया था।उनका इलाज किया गया। हिटवेव के मरीज आने के बाद अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है। जिसको लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, सिविल सर्जन रविभूषण श्रीवास्तव, डीपीएम मो अनवर आलम, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार सिंह एवं अस्पताल प्रबंधक ने सदर अस्पताल में भरती मरीजों का निरीक्षण किया तथा जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिया है।

वहीं अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि जिले में बढ़ते तापमान को लेकर भयावह स्थिति है। लेकिन अस्पताल में हिटवेव के भर्ती मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है और हर परिस्थिति से सामना करने के लिए अस्पताल प्रबंधन कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 5 मरीज इलाज के दौरान मौत हुई है।जबकि 13 मरीज ब्राउट टू डेड आए। इस प्रकार कुल मृतकों की संख्या 18 हो गई है। औरंगाबाद में सुबह से ही 45 डिग्री तापमान है, आने वाला वक़्त और भी भयावह हो सकता, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 31 2024, 09:34

बड़ी खबर : औरंगाबाद में लू का कहर,एक दिन में 12 की हुई मौत

औरंगाबाद : जिले में हिटवेब का कहर जारी है। लू के कहर से 12 लोगो की मौत हो गई है और 35 लोग सदर अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है। चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार में बताया कि हिट वेब का शिकार होकर दिनभर में लगभग 200 मरीज आए और उनका इलाज किया गया। 

हिट वेब के मरीज आने के बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, सिविल सर्जन रविभूषण श्रीवास्तव, डीपीएम मो अनवर आलम, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार सिंह एवं अस्पताल प्रबंधक ने सदर अस्पताल में भरती मरीजों को देखा। वहीं जिलाधिकारी ने कई निर्देश दिए। 

वही अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि जिले में बढ़ते तापमान को लेकर भयावह स्थिति है। लेकिन अस्पताल में हिट वेब के भारती मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है और हर परिस्थिति से सामना करने के लिए अस्पताल प्रबंधन कटिबद्ध है। 

उन्होंने बताया कि 5 मरीज इलाज के दौरान जबकि 7 मरीज ब्राउट टू डेड आए। इस प्रकार कुल मृतकों की संख्या 12 हो गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 31 2024, 09:31

एनटीपीसी नबीनगर में 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आयोजन, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरुकता समेत कई कार्यक्रम किए गए आयोजित

औरंगाबाद : जिले के एनटीपीसी नबीनगर में 16 मई से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इस पखवाड़े के दौरान स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरुकता के लिए विभिन्न अभियान एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया।

पखवाड़े की शुरुआत परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चंदन कुमार सामंता ने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिला कर किया। 

पखवाड़े के दौरान परियोजना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें परियोजना प्रमुख समेत हर विभाग के कर्मचारियों ने अपना श्रमदान दिया। इसी कड़ी में प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान चलाकर पूरे टाउनशिप में एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोक लगाया गया।

स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु कर्मचारियों और उनके परिवार जनों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा का समापन 30 मई को एक विशेष जागरूकता रैली वाकथॉन के साथ किया गया। 

एनटीपीसी नबीनगर के टाउनशिप में आयोजित इस जागरूकता वाकथॉन में एनटीपीसी कर्मचारियों के साथ-साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पखवाड़े के अंतिम दिन हस्ताक्षर अभियान का आरंभ किया गया, जिसमें एनटीपीसी कर्मचारियों ने स्वच्छता हेतु अपने संकल्प और दायित्व को दोहराया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र