Live Lok Sabha Election Results 2024 10am
चुनावी नतीजों के बीच बाजार में कोहराम, के शुरुआती 15 मिनट में ही 9 लाख करोड़ रुपये हुए स्वाहा
#share_market_crash_amid_election_results
चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर बाजार खुलते ही भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 1000 प्वाइंट्स तो निफ्टी में 400 अंकों की गिरावट आई है। बाजार में इस वक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा पिटाई बैंकिंग शेयरों की हुई है। एसबीआई से लेकर एलआईसी और एचएएल के साथ रेलवे के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा, ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी समेत कई सेक्टर्स में बिकवाली हावी हो गई है।
इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। अडानी कंपनियों के शेयर भी डूब गए हैं। टीसीएस का शेयर भी एक फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर फार्मा के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से निवेशकों को अब तक 14 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
सेंसेक्स मंगलवार को 1,600 अंक से अधिक की गिरावट के साथ खुला। सुबह 9:20 बजे तक, बीएसई सेंसेक्स 2,800 अंक या 3.66% की गिरावट के साथ 73,669.28 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी50 809 अंक या 3.6% नीचे 22,409 पर कारोबार करता दिखा। उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX 20% उछलकर 25 के स्तर पर पहुंच गया। इस बीच, बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण महज शुरुआती 15 मिनट के दौरान 8.78 लाख करोड़ रुपये घटकर 417.13 लाख करोड़ रुपये रह गया।
INDIA का जबरदस्त प्रदर्शन, 200 के पार पहुंचा सीटों का आंकड़ा, पीएम मोदी अजय राय से पिछड़े
#lok_sabha_election_2024_results
लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना रखी है। विपक्षी गठबंधन भी टक्कर दे रहा है। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीछे हो गए हैं। फिलहाल इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय आगे चल रहे हैं। शुरुआती दौर में अजय राय पीछे चल रहे थे।
-यूपी में बड़ा उलटफेर हो गया है. यहां पर सपा ने बीजेपी को पछाड़ दिया है. सपा 32 और बीजेपी 25 सीटों पर आगे चल रही है।
-हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सभी चारों लोकसभा सीटों पर आगे हुई।
-दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. एनडीए 3 और इंडिया 4 सीटों पर आगे चल रहा है।
-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा आगे।
-आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विजय इंदर सिंगला आगे हुए।
-गोड्डा लोकसभा सीट से निशिकांत दुबे आगे चल रहे।
जेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में आधी बढ़त हासिल की
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने मंगलवार, 4 जून को देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना के शुरुआती रुझानों में आधी बढ़त हासिल कर ली है, टाइम्स नाउ और न्यूज़18 ने बताया। इसने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं। टाइम्स नाउ के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 300 से अधिक संसदीय सीटों पर बढ़त हासिल की है, जबकि विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक 170 सीटों पर आगे है।
न्यूज़18 ने एनडीए को 293 सीटों पर बढ़त दी, जबकि इंडिया ब्लॉक 192 सीटों पर आगे है और एनडीटीवी ने दिखाया कि एनडीए 281 सीटों पर आगे है जबकि इंडिया ब्लॉक 197 सीटों पर आगे है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा चुनावों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। चुनाव संचालन नियमों के अनुसार, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती की प्रक्रिया 30 मिनट बाद शुरू हुई। डाक मतपत्रों और ईवीएम के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती की प्रक्रिया एक साथ जारी रहेगी। लोकसभा में 543 सदस्य हैं, लेकिन सूरत से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध चुने जाने के बाद 542 सीटों के लिए मतगणना हो रही है। आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनावों के लिए भी मतगणना चल रही है, जहां लोकसभा चुनावों के साथ-साथ मतदान हुआ था। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं के चुनाव भी लोकसभा चुनावों के साथ-साथ हुए थे। इन चुनावों के नतीजे 2 जून को घोषित किए गए थे।
2019 से, अधिक पारदर्शिता के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र - या लोकसभा सीटों के मामले में खंड - में यादृच्छिक रूप से चुने गए पांच मतदान केंद्रों से वीवीपीएटी (वोटर वेरिफ़िएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) पर्चियों का मिलान ईवीएम की गिनती से किया जाता है।
झारखण्ड में 5 सेटों पर एनडीए आगे चल रहा है। देखना यह हैं कि ईवीएम की गणना होने के बाद रुझान में बदलाव आने के आसार है। शाम तक यह सुनिश्चित की किसकी सरकार बनेगी और बीजेपी के 400 का टारगेट पूरा होगा या नहीं।
शुरूआती रुझानों में एनडीए को बहुमत, 'इंडिया' दे रहा टक्कर
#lok_sabha_election_2024_results
क्या भाजपा की अगुवाई में एनडीए जीत की हैट्रिक लगाएगा? क्या इंडिया गठबंधन भाजपा के विजयरथ को रोक पाएगा? अब से कुछ देर बाद इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। बैसे शुरूआती रूझानों में एनडीए को बहुमत हासिल होता दिख रहा है। नौ बजे तक लोकसभा चुनाव परिणाम के जो रूझान आ रहे हैं उनसे लगता है कि नरेंद्र मोदी की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। बहुमत के लिए जरूरी 272 का आंकड़ा बीजेपी ने पार कर लिया है। एनडीए 301 और इंडिया गठबंधन 174 सीटों पर आगे है।
Party Won Leading Total
Bharatiya Janata Party - BJP 1
143
144
Indian National Congress - INC 0 53
53
Samajwadi Party - SP 0 27
27
Telugu Desam - TDP 0 10
10
Shiv Sena - SHS 0 6
6
Communist Party of India (Marxist) - CPI(M) 0 4
4
Aam Aadmi Party - AAAP 0 4
4
Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackrey) - SHSUBT 0 3
3
Yuvajana Sramika Rythu Congress Party - YSRCP 0 2
2
Janata Dal (Secular) - JD(S) 0 2
2
Jammu & Kashmir National Conference - JKN 0 2
2
Janata Dal (United) - JD(U) 0 1
1
Lok Janshakti Party(Ram Vilas) - LJPRV 0 1
1
Rashtriya Janata Dal - RJD 0 1
1
Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 0 1
1
Indian Union Muslim League - IUML 0 1
1
Kerala Congress - KEC 0 1
1
Communist Party of India - CPI 0 1
1
Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar - NCPSP 0 1
1
Naga Peoples Front - NPF 0 1
1
Voice of the People Party - VOTPP 0 1
1
Zoram People’s Movement - ZPM 0 1
1
Shiromani Akali Dal - SAD 0 1
1
Rashtriya Loktantrik Party - RLTP 0 1
1
Bharat Adivasi Party - BHRTADVSIP 0 1
1
Sikkim Krantikari Morcha - SKM 0 1
1
Rashtriya Lok Dal - RLD 0 1
1
Aazad Samaj Party (Kanshi Ram) - ASPKR 0 1
1
Independent - IND 0 7
7
Total 1 2 80 281
शुरूआती रुझानों में एनडीए को बहुमत, 'इंडिया' दे रहा टक्कर
#lok_sabha_election_2024_results
क्या भाजपा की अगुवाई में एनडीए जीत की हैट्रिक लगाएगा? क्या इंडिया गठबंधन भाजपा के विजयरथ को रोक पाएगा? अब से कुछ देर बाद इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। बैसे शुरूआती रूझानों में एनडीए को बहुमत हासिल होता दिख रहा है। नौ बजे तक लोकसभा चुनाव परिणाम के जो रूझान आ रहे हैं उनसे लगता है कि नरेंद्र मोदी की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। बहुमत के लिए जरूरी 272 का आंकड़ा बीजेपी ने पार कर लिया है। एनडीए 301 और इंडिया गठबंधन 174 सीटों पर आगे है। Party Won Leading Total Bharatiya Janata Party - BJP 1 143 144 Indian National Congress - INC 0 53 53 Samajwadi Party - SP 0 27 27 Telugu Desam - TDP 0 10 10 Shiv Sena - SHS 0 6 6 Communist Party of India (Marxist) - CPI(M) 0 4 4 Aam Aadmi Party - AAAP 0 4 4 Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackrey) - SHSUBT 0 3 3 Yuvajana Sramika Rythu Congress Party - YSRCP 0 2 2 Janata Dal (Secular) - JD(S) 0 2 2 Jammu & Kashmir National Conference - JKN 0 2 2 Janata Dal (United) - JD(U) 0 1 1 Lok Janshakti Party(Ram Vilas) - LJPRV 0 1 1 Rashtriya Janata Dal - RJD 0 1 1 Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 0 1 1 Indian Union Muslim League - IUML 0 1 1 Kerala Congress - KEC 0 1 1 Communist Party of India - CPI 0 1 1 Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar - NCPSP 0 1 1 Naga Peoples Front - NPF 0 1 1 Voice of the People Party - VOTPP 0 1 1 Zoram People’s Movement - ZPM 0 1 1 Shiromani Akali Dal - SAD 0 1 1 Rashtriya Loktantrik Party - RLTP 0 1 1 Bharat Adivasi Party - BHRTADVSIP 0 1 1 Sikkim Krantikari Morcha - SKM 0 1 1 Rashtriya Lok Dal - RLD 0 1 1 Aazad Samaj Party (Kanshi Ram) - ASPKR 0 1 1 Independent - IND 0 7 7 Total 1 2 80 281
केरल चुनाव परिणाम 2024 लाइव: तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर आगे
राज्य में सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF), कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच तीखी राजनीतिक लड़ाई आज सामने आ गई है जब लोगों की पसंद कुछ ही घंटों में पता चल जाएगी।रुझानों के अनुसार केरल के वायनाड, कन्नूर, पलक्कड़, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर, कासरगोड और कोझीकोड के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में इंडिया गठबंधन आगे चल रही है ।
केरल में 20 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां भीषण राजनीतिक लड़ाई हुई, 26 अप्रैल, 2024 को राज्य में एक चरण के चुनाव में 67.08% मतदान दर्ज किया गया। वायनाड से राहुल गांधी (यूडीएफ), एनी राजा (एलडीएफ) और के सुरेंद्रन (भाजपा), तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर (यूडीएफ) और राजीव चंद्रशेखर (भाजपा), त्रिशूर से सुरेश गोपी (भाजपा) और के. मुरलीधरन (यूडीएफ), कोझीकोड से एलामारम करीम (एलडीएफ) और एम. के. राघवन (यूडीएफ), कन्नूर से एम. वी. जयराजन (एलडीएफ) और के. सुधाकरन (यूडीएफ), कासरगोड से राजमोहन उन्नीथन (यूडीएफ) और एम. वी. बालकृष्णन (एलडीएफ), पलक्कड़ से वी. के. श्रीकंदन (यूडीएफ) और ए. विजयराघवन (एलडीएफ) प्रमुख खिलाड़ी हैं।
उनके अलावा, वडकारा से शफी परम्बिल (यूडीएफ) और के के शैलजा (एलडीएफ), पथानामथिट्टा से अनिल एंटनी (बीजेपी) और थॉमस इसाक (एलडीएफ) कुछ प्रमुख खिलाड़ी हैं जिन पर नज़र रखी जानी चाहिए। मतगणना शुरू होने के साथ ही सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि क्या भारतीय जनता पार्टी इस साल केरल में अपना खाता खोल पाएगी। एनडीए के नेतृत्व वाली पार्टी राज्य में पैठ बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। बीजेपी ने केरल में कभी भी लोकसभा सीट नहीं जीती है और अपना खाता खोलने के लिए उसने जोरदार प्रचार किया। भगवा पार्टी अपने प्रमुख खिलाड़ियों केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और वी. मुरलीधरन, अभिनेता सुरेश गोपी और पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ए.के. एंटनी के बेटे अनिल एंटनी के साथ आश्वस्त दिखती है।
एग्जिट पोल की भविष्यवाणी:
एग्जिट पोल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के लिए स्पष्ट जनादेश की भविष्यवाणी की है। न्यूज़18 मेगा एग्जिट पोल के अनुसार, 20 लोकसभा क्षेत्रों में से UDF को 15 से 18 सीटें जीतने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की है कि LDF के पास 2 से 5 सीटें जीतने का मौका है, और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं। टाइम्स नाउ-ETG ने भी भविष्यवाणी की है कि UDF को 14 से 15 सीटें मिल सकती हैं। LDF को 4 और NDA को एक सीट मिलने की संभावना है।
एबीपी-सी वोटर के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML), केरल कांग्रेस और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी का गठबंधन 17 से 19 सीटों के बीच कहीं भी जीत सकता है। इसने LDF को शून्य सीटें और NDA को 1 से 3 सीटें दी हैं।
एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 2-3 सीटें, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ को 17-18 सीटें और सीपीआई-एम के नेतृत्व वाले एलडीएफ को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
मनोरमा न्यूज-वीएमआर एग्जिट पोल ने केरल में यूडीएफ को लोकसभा चुनाव में 16-18 सीटों के साथ फिर से जीत मिलने की भविष्यवाणी की है और सीपीएम के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे को 2-4 सीटें मिलने की उम्मीद है। जहां तक भाजपा की बात है, तो मनोरमा न्यूज-वीएमआर एग्जिट पोल में पार्टी को इस बार राज्य में अपना खाता खोलते नहीं देखा जा रहा है। सर्वे के अनुसार, यूडीएफ को 42.46 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, जबकि एलडीएफ को 35.09 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। एनडीए को केवल 18.64 प्रतिशत वोट मिलेंगे।
हमारे साथ बने रहें क्योंकि हम इन महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों से नवीनतम घटनाक्रमों का विश्लेषण करते हैं। केरल की इन सीटों पर कौन जीत रहा है/कौन पीछे चल रहा है, यह जानने के लिए लाइव ब्लॉग का अनुसरण करें।
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र विजेता/अग्रणी उम्मीदवार विजेता/अग्रणी पार्टी
तिरुवनंतपुरम शशि थरूर (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
त्रिशूर परिणाम प्रतीक्षित
कोझिकोड एम. के. राघवन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
वायनाड राहुल गाँधी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस )
कन्नूर कुंभकुडी सुधाकरन (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
कासरगोड एम. वी. बालकृष्णन (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
पलक्कड़ परिणाम प्रतीक्षित
विदिशा से शिवराज आगे, इंदौर से शंकर लालवानी आगे, कांग्रेस एक सीट पर आगे
मध्यप्रदेश मे 10 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा, इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी, खजुराहो से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा आगे चल रहे हैं। वहीं देवास ,उज्जैन ,खरगोन, मंदसौर ,खंडवा ,होशंगाबाद सीट पर भी बीजेपी आगे चल रही है।
कांग्रेस एक सीट पर आगे
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ पीछे चल रहे, नकुलनाथ का मुकाबला बीजेपी के विवेक साहू के साथ है
पोस्टल बैलेट की गिनती में ज्योतिरादित्य को बढ़त मिली है।
भारत आम चुनाव 2024: मतगणना शुरू होने से पहले ही भाजपा ने 1 सीट कैसे जीता
2024 के चुनावों में लोकसभा सीटों के लिए डाले गए वोटों की गिनती का विशाल अभ्यास मंगलवार को सुबह 8 बजे शुरू हुआ। सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनावों के नतीजे 543 सदस्यीय लोकसभा के लिए मतदान के साथ-साथ आए। आंध्र प्रदेश में 175 विधानसभा क्षेत्रों और ओडिशा में 147 विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम और 25 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के परिणाम भी आज घोषित किए जाएंगे।
लेकिन नतीजे आने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने सूरत लोकसभा सीट पर मुकेश दलाल के निर्विरोध जीतने के साथ ही पहला खून बहा दिया है, क्योंकि कांग्रेस के नीलेश कुंभानी का नामांकन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में अनियमितताओं के कारण खारिज कर दिया गया था और अन्य उम्मीदवारों ने मतदान से पहले अपना नाम वापस ले लिया था। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि निर्विरोध चुनावों के मामलों में, चुनाव आयोग तब हस्तक्षेप करता है जब मैदान में अन्य उम्मीदवार दबाव में नामांकन वापस लेते हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि निर्विरोध चुनावों के मामले में किसी व्यक्ति को विजेता घोषित करने से रोकने वाला कोई भी प्रावधान कानून के अनुसार नहीं हो सकता है। वह एक संवाददाता सम्मेलन में लोकसभा या विधानसभा के लिए निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों के लिए 'इनमें से कोई नहीं' विकल्प संबंधी सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
कहा जा रहा है आज दोपहर तक 2024 रुझान स्पस्ट हो जाएंगे, अभी तक के चुनाव के नतीजों के अनुसार बीजेपी आगे चल रही और गुजरात में अमित शाह आगे चल रहे हैं, वही एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है, देखना यह है की बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल कर पाएंगे या फिर इंडिया गठबंधन लीड ले पाएगी, हलाकि बीजेपी ने 100 से अधिक सीटों पर पार्टी की तौर पर आगे चल रही है।
Jun 04 2024, 10:20