Nawada

Jun 03 2024, 18:40

नवादा : काशीचक पुलिस ने अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को किया जब्त मौके से आरोपी फरार, अग्रतर कार्रवाई जारी

नवादा जिले के काशीचक थाना पुलिस ने अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। मौके से आरोपी भागने में सफल रहा। वहीं यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नदी से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।

 उन्होंने बताया कि इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

Nawada

Jun 03 2024, 17:00

नवादा : आगामी 06 जून को मनाया जायेगा वट सावित्री व्रत, पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं रखेंगी व्रत

वट सावित्री अमावस्या व्रत पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ अमावस्या तिथि 5 जून 2024 को रात 07.54 पर शुरू होगी और अगले दिन 6 जून 2024 को शाम 06.07 पर समाप्त होगी। ऐसे में वट सावित्री अमावस्या व्रत 6 जून को किया जाएगा। इस दिन शनि जयंती भी होती है। वट सावित्री व्रत सौभाग्य प्राप्ति के लिए एक बड़ा व्रत माना जाता है। 

पूजा समय - सुबह 05.24 - सुबह 10.38, पति को दीर्घायु देता है वट सावित्री व्रत।

हिन्दु पौराणिक कथाओं के अनुसार सावित्री ने मृत्यु के देवता भगवान यम को भ्रमित कर उन्हें अपने पति सत्यवान के प्राण को लौटाने पर विवश किया था, इसीलिये विवाहित स्त्रियां अपने पति की सकुशलता एवं दीर्घायु की कामना के लिए वट सावित्री व्रत का पालन करती हैं। वट सावित्री व्रत में बरगद के पेड़ की पूजा की परंपरा है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार बरगद के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। 

वट सावित्री व्रत में सुहागिन स्त्रियां बरगद के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करती हैं और साथ ही कच्चा सूता लपेटती हैं। मान्यता है कि बरगद के पेड़ की आराधना करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है और महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वट वृक्ष लंबे समय तक अक्षय रहता है, इसलिए इसे 'अक्षयवट' भी कहते हैं। यही कारण है कि हिंदू धर्म में इस वृक्ष को पूजनीय माना जाता है। वट वृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु, महेश त्रिदेवों का वास होता है। 

बरगद के तने में भगवान विष्णु का वास माना जाता है। जड़ में ब्रह्मदेव का वास माना जाता है। वहीं शाखाओं में भगवान शिव का वास होता है। वट की लटकती शाखाओं को सावित्री स्वरूप मानते हैं।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

Nawada

Jun 03 2024, 16:44

नवादा : सनकी बेटे ने मां की गोली मार उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी, आरोपी गिरफ्तार

नवादा नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल रोड मुहल्ले में सनकी बेटे ने मां की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद इलाका में दहशत का माहौल कायम हो गया । गोली की आवाज सुनते ही अगल-बगल में लोगों में दहशत छा गया। 

रविवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल रोड के एक मकान में गोली मारकर महिला की हत्या की गई । हत्या की घटना के बाद पुलिस ने हत्याभियुक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया । मृतक महिला की पहचान पुरानी जेल रोड निवासी राजकुमार डोम की पत्नी दीपा देवी के रूप में की गयी है। 

मृतक दीपा देवी के मंझले बेटे राज डोम ने अपनी माँ की गोली मार हत्या कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि घर मे संपत्ति को लेकर कई माह से विवाद चला आ रहा था।आरोपी बेटा अपने घर बेचकर पैसा मांग रहा था।

इसी बात को लेकर कई बार घर में परिजनों के साथ मारपीट करता था। घरवाले घर को बेचना नहीं चाहते थे मगर वह उसे बेचने का दवाब बनाता था। अचानक रविवार की रात अवैध हथियार से अपनी माँ को गोली मार दी। जिसके बाद महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंचकर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने हत्याभियुक्त को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

Nawada

Jun 03 2024, 15:07

नवादा : बिहटा गांव में रविवार की देर रात को पत्नी से विवाद के बाद फांसी के फंदे से झूला युवक, हुई दर्दनाक मौत

नवादा: पत्नी से विवाद के बाद पति फांसी के फंदे से झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना नवादा जिले के पकरीबरावां थाना इलाके के बिहटा गांव में रविवार की रात में घटी है। सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। 

सदर अस्पताल नवादा में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि बिहटा गांव निवासी लक्ष्मण चौहान उर्फ लच्छू चौहान का रात्रि में अपनी पत्नी से कुछ विवाद हुआ था। विवाद की वजह रहा कि रात्रि में लक्ष्मण ने पत्नी से शरीर में लगाने के लिए तेल मांगा। जिसपर दोनों के बीच बहस हो गया। 

मृतक के भाई छोटे लाल चौहान ने बताया कि विवाद के बाद भाई सो गए। देर रात को जब सभी गहरी निंद में थे, तभी भाई ने कमरे में फांसी लगा आत्महत्या कर लिया। मृतक के भाई के अनुसार पति-पत्नी के बीच छोटे मोटे मसले पर विवाद होना आम बात है। लेकिन, फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का अंदेशा किसी को नहीं था। 

घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद घर-परिवार में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

Nawada

Jun 03 2024, 10:00

नवादा :- जिले में बढ़ रहा गांजा का व्यापार, एक किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त।

नवादा जिले की नगर थाना पुलिस ने स्वापक औषधि एवं मादक पदार्थ के व्यापार एवं सेवन पर रोक लगाने को आमादा है। इसी कड़ी में नगर थाना क्षेत्र के पुरानी कचहरी रोड की तरफ बाइक से जा रहे एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरम्हा गांव निवासी चुनचुन सिंह का पुत्र मोहित कुमार के रूप में किया गया है।

इस बावत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कचहरी रोड स्थित कोऑपरेटिव बैंक के पास एक युवक काला रंग का बैग लिए हुए मोटरसाइकिल के साथ खड़ा था।

पुलिस बल को देखते ही वह भागने लगा जिसको सशस्त्र बल की मदद से पीछा कर युवक को पकड़ लिया गया। बैग की तलाशी के क्रम में उसके पास से एक किलो सुखा गांजा व साथ में रहे एंड्रॉयड फोन एवं मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है । फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुट गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

Nawada

Jun 02 2024, 17:24

जल्द ही दोनों ट्रैक पर रफ्तार भरेगी ट्रेनें, 10 जून को वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक स्पीड ट्रायल संभावित

नवादा - किउल-गया रेलखंड पर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। यात्रियों को सफर में परेशानी नहीं हो, इस पर विभाग की ओर से विशेष नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में विभाग की ओर से दोहरी पटरी पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की तैयारी चल रही है। 

बता दें कि किउल-गया रेलखंड पर 129 किमी. मानपुर से लक्खीसराय स्टेशन तक दोहरीकरण कार्य काफी तेज गति से चल रहा है। इस साल 2024 के अंतिम माह तक दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने की संभावना है। दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। 10 जून को दोनों पटरी पर स्पीड ट्रायल की संभावना जतायी जा रही है। 

वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन के बीच आगामी 10 जून को दोहरी पटरी पर ट्रेनों का स्पीड ट्रायल होने की संभावना है। अगर स्पीड ट्रायल होने के बाद सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो दोहरी पटरी से ट्रेनें दौड़ने लगेगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक दोहरीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं नन-इंटरलाकिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। नन-इंटरलाकिंग कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का स्पीड ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद वरीय अधिकारियों के आदेश बाद दोहरी पटरी से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। 

स्पीड ट्रायल के बाद नवादा स्टेशन तक दोहरी पटरी पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के साथ नवादा के नए स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाएगा। नए स्टेशन पर दो नंबर प्लेटफार्म का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी प्लेटफार्म पर ट्रेनें रूकेंगी। इसके बाद एक नंबर प्लेटफार्म का बाकी बचा काम को पूरा किया जाएगा। 

रेलवे विभाग नवादा के यातायात निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि किउल-गया रेलखंड पर वर्तमान में 37 किमी. दोहरीकरण कार्य होना बाकी था। जिसमें वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक 19 किमी दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है। संभावित 10 जून से वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक दोहरी पटरी से परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके बाद नवादा से तिलैया स्टेशन तक मात्र 18 किमी. तक दोहरीकरण होना शेष रह जाएगा। संभावना है कि वर्ष 2024 के अंतिम माह तक दोहरीकरण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। दोहरीकरण का काम काफी तेज गति से चल रहा है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 02 2024, 16:03

चुनावी ड्यूटी पर तैनात कौआकोल के सब इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान मौत, औरंगाबाद में मतदान के बाद बिगड़ी थी तबीयत

नवादा : लोकसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। 4 जून को मतगणना होने वाला है। पहले चरण से लेकर अंतिम चरण के मतदान में मतदानकर्मियों को कड़ी धूप में लगातार काम करना पड़ा। ऐसे में कई मतदान कर्मियों की तबीयत खराब होने की खबर भी सामने आई। 

इस बीच औरंगाबाद में चुनावी ड्यूटी पर तैनात एक एसआई की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एसआई की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना AIIMS में रेफर कर दिया था। इलाज के क्रम में आज उनका देहांत हो गया। 

करीब एक महीने से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे एसआई आज जिंदगी की जंग हार गए । एसआई की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 

एसआई रामभजन सिंह नवादा जिला बल अंतर्गत कौआकोल थाना में पदस्थापित थे। चुनावी ड्यूटी औरंगाबाद जिला में लगा था। चुनाव के दरम्यान ईवीएम ले जाते वक्त एकाएक तबियत खराब हो जाने के कारण उनको तत्काल औरंगाबाद हॉस्पिटल में दिखाकर पटना aiims लाकर इलाज चल रहा था। 

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह उनका देहांत हो गया । मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है। 

बिहार पुलिस एसोसिएशन् के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने सरकार से तत्काल उचित मुआवजा के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी और बच्चे के लिए मुफ्त शिक्षा की घोषणा की मांग की है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 02 2024, 10:53

मतगणना की उल्टी गिनती शुरू होते ही प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें, भाजपा-राजद छोड़ 06 अन्य प्रत्याशियों की हो सकती है जमानत जप्त

नवादा :- लोकसभा चुनाव संपन्न होने के साथ मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन लग गया है। इसके साथ ही चार जून को होने वाले मतगणना को प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गयी है। प्रशासन मतगणना को ले प्रशिक्षण समेत अन्य तैयारियों में लगा है। मतगणना विधानसभा वार चौदह टेबल पर एकसाथ मतगणना होगा। ऐसे में परिणाम जल्द आने की संभावना है। जिले में पहले चरण का लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल क़ो संपन्न हुआ था। माना जा रहा है कि चुनाव में परिणाम चौंकाने वाला होगा। जीत का दावा करने वाले प्रत्याशी भी निश्चिंत नहीं है। मतदान प्रतिशत का औंधे मुंह गिरना इसके उदाहरण हैं। इस बार नवादा में महज 43.20 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि पिछली बार 49.73 फीसदी मतदान हुआ था।

2019 में जो मतदान हुआ था, उसमें नवादा की हालत खराब थी। इस बार तो नवादा लोकसभा का और बुरा हाल है। पिछली बार 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे , जिसमें 07 उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई थी। मतलब 07 सम्मानजनक वोट नहीं पा सके थे। 2019 में भी एनडीए और महागठबंधन में आमने-सामने की लड़ाई थी। इस बार भी 2024 की लोकसभा चुनाव में वही हालत है। 

इस बार नामांकन तो 30 हुआ, लेकिन मैदान में भाजपा और राजद दोनों प्रमुख प्रत्याशियों को मिलाकर 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे रहे। भाजपा ने यहां से विवेक ठाकुर को मौका दिया है, जबकि श्रवण कुमार महागठबंधन से राजद प्रत्याशी है। 

जानकारों का मानना है कि लड़ाई में किसी तीसरे की उपस्थिति मुश्किल है। मतलब 06 प्रत्याशियों की जमानत पर भी आफत है। इसके अलावा, जीत का दावा करने वालों को भी पता है कि हार जीत का अंतर भी बहुत नहीं रहेगा। मतलब, कोई प्रत्याशी राहत में नहीं है। दोनों बड़ी पार्टियों क़े प्रत्याशी भी जीत के प्रति आश्वत नहीं हैं। बहरहाल मतगणना आरंभ होने में अब मुश्किल से 48 घंटे का समय शेष रह गया है। परिणाम का इंतजार हर किसी को है। जीत का सेहरा किसके सर सजेगा कहना मुश्किल है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 01 2024, 17:39

48 घंटे बाद फुलवरिया जलाशय में डूबे युवक का शव किया गया बरामद

नवादा :- जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली के फुलवरिया जलाशय में डूबे युवक का शव अथक प्रयास के बाद 48 घंटे बाद बरामद कर लिया गया। शव बरामद होते ही परिवार वालों के बीच‌ कोहराम मच गया तो पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने राहत की सांस ली। 

मृतक रजौली बाजार प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय के पास के रजवरिया टोला के पिंटू राजवंशी के 18 वर्षीय पुत्र फंटूश राजवंशी था जो गुरुवार को अपने छह दोस्तों के साथ फुलवरिया जलाशय स्नान करने गया था। स्नान के क्रम में मृतक गहरे पानी में चला गया। मृतक तैरना नहीं जानता था फलत: डूब गया। साथ रहे साथियों ने गहरे पानी में काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। तत्काल सूचना परिवार वालों को दी। परिवार वालों ने भी अपने स्तर से काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। 

अंततः घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने गोताखोर व एनडीआरएफ टीम की मदद से शव बरामद करने का प्रयास किया। अंततः 48 घंटे बाद शव बरामद करने में सफल रहा।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 01 2024, 17:37

पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 642 लीटर शराब किया बरामद, एक गिरफ्तार

नवादा :- जिले के अकबरपुर व सिरदला पुलिस ने अलग- अलग स्थानों पर छापेमारी कर 642 लीटर शराब जप्त किया। इस क्रम में एक शराब बिक्रेता को गिरफ्तार कर बाइक व स्कुटी जप्त किया। जबकि दो वाहन व शराब छोड़ भागने में सफल रहे। 

अकबरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चंडीपुर गांव में छापामारी कर 55 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज सत्येन्द्र सिंह के पुत्र विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर हाइवे 20 पर केन्दुआ ओवरब्रिज के पास अनि बैजनाथ राम ने छापामारी कर बाइक पर लदे 468 लीटर महुआ शराब बरामद किया। धंधेबाज बाइक व शराब छोड़ फरार होने में सफल रहा। 

इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सिरदला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर स्कुटी पर ले जाये जा रहे 119 लीटर महुआ शराब बरामद किया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट