Gorakhpur

Jun 03 2024, 17:06

एक-दूसरे का साथ खूब भाया सीएम योगी और बच्चों को,लखनऊ रवाना होने से पूर्व सीएम ने की गोसेवा, बच्चों पर खूब लुटाया प्यार


गोरखपुर, 3 जून। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ रवाना होने से पहले प्रातःकाल गोरखनाथ मंदिर परिसर में नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ समय बिताया। सीएम योगी को बच्चों का और बच्चों को मुख्यमंत्री का साथ खूब भाया। मुख्यमंत्री काफी देर बच्चों से आत्मीय अंदाज में संवाद करते रहे और सभी को चॉकलेट और खूब आशीर्वाद दिया। उन्होंने एक बच्चे को खीर खिलाकर उसका अन्नप्राशन भी कराया।

सीएम योगी 31 मई से ही अनवरत गोरखनाथ मंदिर प्रवास कर रहे थे। सोमवार को वह दोपहर में लखनऊ रवाना हो गए। इसके पहले सोमवार प्रातःकाल उनकी दिनचर्या रोज की ही तरह रही। उन्होंने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया। फिर अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर उन्हें नमन किया।

मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए सीएम गोशाला पहुंचे और गोवंश को गुड़-रोटी खिलाकर उनकी सेवा की।

मंदिर परिसर में भ्रमण के दौरान ही मुख्यमंत्री की नजर परिजनों के साथ आए बच्चों पर पड़ी तो उन्होंने सबको अपने पास बुला लिया। सभी बच्चों से उनका नाम पूछा, कहां से आए हैं और किस क्लास में पढ़ते हैं, इसकी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बच्चों से बेहद आत्मीय तरीके से संवाद करने के साथ उनसे हंसी ठिठोली भी की। सबके माथे पर हाथ फेरकर प्यार-दुलार और आशीर्वाद दिया कि खूब मन लगाकर पढ़ोऔर खूब आगे बढ़ो। बच्चों को विदा करते वक्त वह हमेशा की तरह चॉकलेट गिफ्ट करना नहीं भूले।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह महानगर के बिछिया जंगल तुलसीराम निवासी और केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक दंपति मणिहर्ष-कंचन के साढ़े पांच माह के बालक राघव उर्फ सम्राट को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। सीएम योगी ने बच्चे को आशीर्वाद देने के साथ ही चॉकलेट और खिलौनों का उपहार भी दिया।

Gorakhpur

Jun 03 2024, 15:23

*मतगणना स्थल का एडीजी जोन डीआईजी रेंज एसएसपी गोरखपुर ने किया स्थलीय निरीक्षण*

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में गोरखपुर बांसगांव लोक सभा व संत कबीर नगर के खजनी विधानसभा के बनाए गए मतगणना स्थल का एडीजी जोन डॉक्टर के एस प्रताप कुमार डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर आनंद कुलकर्णी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान चुनाव नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक संजय कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जैसवाल शाहिद अन्य मौजूद है।

Gorakhpur

Jun 03 2024, 15:22

बांसगांव व संत कबीर नगर के खजनी विधानसभा के नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मतगणना सहित अन्य विषयों पर की चर्चा

गोरखपुर। गोरखपुर के लोक सभा बांसगांव लोकसभा व संत कबीर नगर के खजनी विधानसभा की मतगणना दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय पर कराई जाएगी। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चुनाव नोडल अधिकारी संजय कुमार मतगणना सुरक्षा अधिकारी पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव मतगणना सुरक्षा अधिकारी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने ड्यूटी में लगाए गए। संबंधित जवानों के साथ पुलिस लाइन में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Gorakhpur

Jun 03 2024, 09:16

आम तोड़ने के आरोप में बच्चे सहित परिवार की पिटाई,4 नामजद सहित 10 के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के चौतरवां गांव के रहने वाले भजूराम निषाद का 8 वर्षीय पुत्र गोलू उनके पट्टीदार पन्नेलाल निषाद के आम के बाग की ओर चला गया था। जिसे मारा-पीटा गया विरोध करने पर गोलबंद हो कर 10 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर पूरे परिवार को बेरहमी से मारा पीटा गया। घटना में घर की दीवार तोड़ कर महिलाओं समेत परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

खजनी थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 232/2024 की आधा दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं 308,323, 452,427,504,506 के तहत आरोपितों पन्नेलाल निषाद, आनंद निषाद, राज, पिंटू  और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़ितों की मेडिकल जांच और इलाज कराने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है, विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Gorakhpur

Jun 02 2024, 19:28

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शत प्रतिशत लागू कर रोल मॉडल बनें : सीएम योगी

गोरखपुर, 2 जून। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की शैक्षिक व चिकित्सकीय समेत सभी संस्थाओं ने हमेशा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज आैर राष्ट्र के हित में अपनी उपयोगिता प्रमाणित की है।

इस उत्कृष्टता को आगे बढ़ाते हुए, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करते हुए सभी संस्थाएं परिसर संस्कृति को समृद्ध करने आैर निरंतर नवाचार पर ध्यान देने की तरफ अग्रसर हों। इस शिक्षा परिषद की संस्थाओं ने सामाजिक सहभाग को भी अपने ध्येय का हिस्सा बनाया है आैर इसे भविष्य में इसका दायरा आैर विस्तृत करने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अंगीकार करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। अब जरूरत है कि हमारी संस्थाएं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को शत प्रतिशत अपनाकर अन्य संस्थाओं के लिए रोल मॉडल बनें।

सीएम योगी रविवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की सभी संस्थाओं की वार्षिक समीक्षा आैर भावी कार्ययोजना को लेकर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने एक-एक कर सभी संस्थाओं के प्रमुखों से उनकी सालभर की गतिविधियों आैर उपलब्धियों की जानकारी ली आैर आगामी कार्ययोजना को लेकर उनके लक्ष्यों पर अपने सुझाव दिए। संस्थाओं की तरफ से वार्षिक समीक्षा आैर भावी कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण पावर प्वाइंट (पीपीटी) डिस्प्ले के जरिये किया गया।

बैठक में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं की गतिविधियों की सराहना की आैर भावी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद सिर्फ स्कूल, कॉलेज या अस्पताल खोलने वाली संस्था नहीं है। बल्कि इसका ध्येय शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सेवाओं के माध्यम से समाज आैर राष्ट्र के सामाजिक विकास में योगदान देना है। इस परिषद की नींव ही इसी भावना के साथ राष्ट्रीयता की भावना का पोषण करने के लिए, राष्ट्र हित में सुयोग्य नागरिक तैयार करने के लिए रखी गई। परिस्थितियां अनुकूल रही हों, या प्रतिकूल, परिषद इस समग्र लक्ष्य से कभी भी विचलित नहीं हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं में अनुशासित परिसर संस्कृति को सदैव प्राथमिकता पर रखा है। परिषद की संस्थाओं ने इस मामले में अनुकरणीय प्रयास किया है। परिसर में अनुशासन की भावना के साथ, स्वच्छता, हरियाली आैर सबका सबके प्रति सद्भाव रहे, इसका नियमित पर्यवेक्षण करना सभी संस्थाध्यक्षों की जिम्मेदारी है। उन्होंने शिक्षा संस्थाओं में पठन-पाठन आैर चिकित्सा संस्थाओं में उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कोताही न बतरने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि समय के साथ आैर चलने आैर आगामी समय से तालमेल बैठाने के लिए शोध आैर नवाचार आज की मांग है। शिक्षा परिषद की संस्थाओं ने शोध आैर नवाचार को लेकर जो प्रयास किए हैं, वे सराहनीय हैं। शोध आैर नवाचार को लेकर सतत ध्यान देते रहने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा परिषद की संस्थाओं की सामाजिक सहभाग की भी समीक्षा की। यह जाना कि सालभर में किस संस्था ने समाज के बीच जाकर किस तरह अपने सामाजिक सरोकारों को निभाया। उन्होंने कहा कि हर संस्था की जिम्मेदारी बनती है कि वह समाज की उन्नति के लिए, लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए अपने दायरे को बढ़ाए। सीएम ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि परिषद की संस्थाओं ने लगातार अलग-अलग आयामों से जुड़कर समाज की चिकित्सा, शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण आैर स्वावलंबन के लिए अनवरत कार्यों की श्रृंखला को बनाए रखा है।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं की कार्यपद्धति पर भी विमर्श किया। सभी संस्थाओं की कार्यपद्धति की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उत्कृष्टता में भी परिमार्जन की गुंजाइश हमेशा रहती है। सीएम ने कहा कि शिक्षा से जुड़ी संस्थाएं विद्यार्थी केंद्रित अौर चिकित्सा सेवा से जुड़ी संस्थाएं मरीज केंद्रित कार्य प्रणाली का निरंतर उन्नयन करती रहें। जो भी कार्य हों, उनमें सेवा की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए।

शताब्दी वर्ष को भव्य आैर ऐतिहासिक बनाने की अभी से शुरू करें तैयारी : सीएम योगी

समीक्षा आैर भावी कार्ययोजना को लेकर आहुत इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के शताब्दी वर्ष 2032 को भव्य आैर ऐतिहासिक बनाने के लिए अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना 1932 में पूर्वी उत्तर प्रदेश में शैक्षिक पुनर्जागरण आैर राष्ट्रीय मूल्यों के संरक्षण को लेकर की गई थी। यह परिषद अपने संस्थापक युगपुरुष ब्राह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज आैर विस्तारक राष्ट्रसंत ब्राह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के मूल्यों, आदर्शों को संजोते हुए निरंतर प्रगतिमान है। आठ साल बाद यह अपनी यात्रा के शताब्दी वर्ष में होगी। शताब्दी वर्ष तक हमें परिषद की संस्थाओं को एक प्रतिमान के रूप में स्थापित करना है। इसके लिए सभी संस्थाओं के प्रमुख को एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करके अभी से जुट जाना होगा।

महायोगी गोरखनाथ विवि परिसर का सघन निरीक्षण किया सीएम योगी ने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर का सघन निरीक्षण किया आैर अवस्थापना के साथ अन्य सुविधाओं को लेकर जरूरी दिशानिर्देश भी दिए। उन्होंने परिसर में बन रहे मेडिकल कॉलेज को गुणवत्तापूर्ण बनाने तथा भवन को भारतीय संस्कृति के प्रतिरूप में दर्शाने की बात कही। सीएम ने परिसर में आडिटोरियम, स्टेडियम, फार्मेसी कालेज आदि का भी सघन निरीक्षण किया।

बैठक में यह रहे मौजूद

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह, सदस्यगण प्रमथनाथ मिश्र, एसपी सिंह, रामजन्म सिंह, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. प्रदीप कुमार राव, गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के निदेशक ब्रिागेडियर डा. डीसी ठाकुर, महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. डीपी सिंह, डीवीएन पीजी कॉलेज सिविल लाइंस की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. शशिप्रभा सिंह, एमपीपीजी कॉलेज जंगल धूसड़ के उप प्राचार्य डॉ. विजय कुमार चौधरी, दिग्विजयनाथ एलटी प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पांडेय, गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार चतुर्वेदी, महाराणा प्रताप कृषक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संदीप कुमार, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह, महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस की कार्यवाहक प्रधानाचार्या स्नेहलता सिंह, एमी पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल प्रकार सिंह, महाराणा प्रताप सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेतियाहाता के प्रधानाचार्य पंकज कुमार, दुलहिन जगन्नाथ कुंअरि इंटर कॉलेज रमदत्तपुर के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह, महाराणा प्रताप महिला पीजी कॉलेज रमदत्तपुर की प्राचार्या डॉ. सीमा श्रीवास्तव, महाराणा प्रताप कन्या इंटर कॉलेज रमदत्तपुर की प्रधानाचार्या हर्षिता सिंह, गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया के प्रधानाचार्य मनीष कुमार दूबे, महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र चौक माफी के अध्यक्ष डा. आरके सिंह, दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज चौक माफी के प्रधानाचार्य केशव प्रसाद तिवारी, आदिशक्ति मां पाटेश्वरी चिकित्सालय देवीपाटन के निदेशक कर्नल डॉ. हिमांशु दीक्षित, आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर के प्रधानाचार्य डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह, आदिशक्ति मां पाटेश्वरी विद्यापीठ नंदमहरी के प्रधानाचार्य विनोद कुमार द्विवेदी, गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय चौक बाजार के प्राचार्य डॉ. बसंत नारायण सिंह, दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज चौक बाजार के प्रधानाचार्य डॉ. हरेंद्र यादव, दिग्विजयनाथ कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सपना सिंह, प्रताप आश्रम गोलघर के अधीक्षक डॉ. अभय सिंह, महाराणा प्रताप मीराबाई छात्रावास सिविल लाइंस की प्रमुख अधीक्षिका शीलम वाजपेयी, अधीक्षिका दुलारमती सिंह, दिग्विजयनाथ महिला छात्रावास की अधीक्षिका सुनीता श्रीवास्तव, योगगिराज बाबा गंभीरनाथ सेवाश्रम समिति के प्रभारी विनय कुमार सिंह, महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ, गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा, महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. सुधीर अग्रवाल, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ. सुनील कुमार सिंह, कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ. विमल कुमार दूबे, पैरामेडिकल विभाग के अध्यक्ष डॉ. रोहित श्रीवास्तव, फार्मेसी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शशिकांत सिंह, महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय के प्रबंधक गिरिजेश कुमार मिश्र।

एमपी इंटर कॉलेज में निर्माण कार्यों का जायजा लिया मुख्यमंत्री ने

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की समीक्षा बैठक करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोलघर स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में नई बिल्डिंग के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नया भवन चार तल का बन रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में विरासत के संरक्षण तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

Gorakhpur

Jun 02 2024, 11:20

चुनावी गुणा-गणित नहीं गुरु दर्शन, गोसेवा व बालप्रेम में रमे रहे सीएम योगी, मंदिर की गोशाला में सीएम ने की गोसेवा, गोवंश को अपने हाथों से खिलाया
गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के अगले दिन रविवार को जहां कई राजनेता चुनावी गणित समझने में उलझे रहे होंगे तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए रविवार की सुबह भी रोज की तरह रही। गुरु दर्शन, पूजन, गोसेवा और भारत के भावी भविष्य को स्नेहाशीष का पोषण। सुबह की रिमझिम बारिश से गोवंश तथा बच्चों के बीच सीएम योगी की आत्मीयता का वातावरण और आनंदित करने वाला रहा।

*बाबा गोरखनाथ का दर्शन पूजन कर की लोकमंगल की कामना*

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की प्रातःकालीन दिनचर्या में बदलाव नहीं होता है। लोकसभा चुनाव को लेकर दो महीने की व्यस्तता के बीच सीएम जब भी मंदिर आए तो दर्शन-पूजन के साथ उन्हें बेहद आत्मीय संतोष देने वाली गोसेवा और बच्चों से मुलाकात-संवाद उनकी दिनचर्या का अपरिहार्य हिस्सा बनी रही। सीएम योगी शुक्रवार शाम से गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर हैं। रविवार उनकी दिनचर्या परंपरागत रही। शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन कर उन्होंने लोकमंगल की कामना की। फिर अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया।

*रिमझिम बारिश में मुख्यमंत्री का सानिध्य पाकर प्रफुल्लित हुए बच्चे*

तत्पश्चात हर बार की तरह वह मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले। इस दौरान रिमझिम बारिश शुरू हो गई लेकिन उनके कदम नहीं रुके। भ्रमण करते हुए परिसर में उनकी नजर श्रद्धालुओं के साथ आए उनके बच्चों पर पड़ गई। मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को अपने पास बुला लिया, सबके माथे पर हाथ फेरकर प्यार-दुलार और आशीर्वाद देने लगे। उन्होंने बच्चों से उनका नाम, उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा, खूब हंसी ठिठोली की और सभी को चॉकलेट देकर विदा किया। बारिश की फुहारों के बीच सीएम का सानिध्य पाकर ये बच्चे काफी प्रफुल्लित नजर आ रहे थे।

*काहें नाराज है, ले और खा ले*

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान सीएम योगी गोसेवा करना कभी नहीं भूलते हैं। रविवार सुबह भी वह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए  गोशाला में पहुंचे। यहां गोवंश को उनके नाम श्यामा, गौरी, नंदी, भोला आदि से आवाज देकर अपने पास बुलाया। सीएम ने जब गोवंश को आवाज लगाई तो छोटी गायें और बछड़े भाव विह्वल होकर दौड़ते चले आए। मुख्यमंत्री ने सभी को दुलार किया और उन्हें गुड खिलाकर उनकी सेवा की। कई गोवंश तो उनके हाथों से गुड़ खाने के बाद उनसे लिपटने लगे। एक गोवंश की चंचलता देख सीएम ने उसके माथे पर हाथ फेरा और प्यार से हंसते हुए, गुड़ देते हुए बोल पड़े-काहें नाराज है, ले और खा ले। बारिश की फुहारों के बीच सीएम योगी की गोसेवा का दृश्य काफी नयनाभिराम रहा।

Gorakhpur

Jun 01 2024, 19:58

*नगर पंचायत अध्यक्ष ने मतदान के बाद की अपील*

खजनी तहसील क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के अध्यक्ष महेश दुबे एडवोकेट ने प्राथमिक विद्यालय उनवल प्रथम मतदान केंद्र के बूथ संख्या 349 पर मतदान किया। मतदान के बाद बूथ से बाहर आते ही उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सामूहिक अपील करते हुए सभी नागरिकों से मतदान की अपील की।

Gorakhpur

Jun 01 2024, 19:58

*अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार धंधे में संलिप्त पुत्र फरार*

आबकारी टीम के नेतृत्व में दर्जनों पेटी शराब बरामद

गोरखपुर- लोकसभा चुनाव में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए खजनी पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबीर के द्वारा महुआडाबर चौकी क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब बेचे जाने की सूचना पर संयुक्त टीम ने छापा मारकर थानाक्षेत्र के खोरठां गांव से अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद करते हुए धंधे मे संलिप्त एक दंपति परिवार को पुलिस ने माल सहित पकड़ कर थाने पर ले आई। वहीं मुख्य कारोबारी दम्पति और उसका पुत्र घर छोड़ कर फरार हो गया। माता पिता को आबकारी पुलिस माल बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया था।

खजनी थाना क्षेत्र के खोरठां गांव में रहने वाले पारस जायसवाल के पुत्र सुभाष जायसवाल के पास से पुलिस ने अवैध अपमिश्रित विदेशी शराब तैयार कर नकली क्यूआर कोड के माध्यम से शराब बेचने के आरोपित को 18 पौवा नकली अपमिश्रित इंपिरियल ब्लू विदेशी शराब 18 अद्धा अपमिश्रित इंपिरियल ब्लू विदेशी शराब विभिन्न विदेशी ब्रांड के शराब की लगभग 565 अदद नकली ढक्कन नकली क्यूआर कोड 121 पीस बिजल होम्योपैथी डायल्यूशन पेट्रोलियम 30C की 51 भरी बोतल तथा आठ खाली बोतल प्रत्येक 450 एमएल एक बोतल में लगभग 100 एमएल ऐसेंस के साथ खोरठां गांव से बीती शाम लगभग 4.10 बजे गिरफ्तार किया।

आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार और थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया द्वारा खजनी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 229/ 2024 के तहत आईपीसी की धाराओं 272, 419, 420, 467, 468, 471 तथा आबकारी अधिनियम की धारा 60 में न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।

Gorakhpur

Jun 01 2024, 19:57

*बसपा प्रत्याशी जावेद सिमनानी ने सभी मतदाताओं का जताया आभार*

गोरखपुर- सदर लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी जावेद सिमनानी ने मतदान के दिन संसदीय क्षेत्र में सुबह 7 बजे से बूथों का अपने समर्थकों के साथ भ्रमण किया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी जावेद सिमनानी को क्षेत्र की जनता ने उनके पक्ष में मतदान कर अपना आशीर्वाद और स्नेह दिया।

इस मौके पर बसपा प्रत्याशी जावेद सिमनानी ने सभी मतदाताओं को दिये गये वोट और आशीर्वाद के प्रति मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे वोट देकर मेरा मान व सम्मान बढ़ाया है। सिमनानी ने कहा कि जनता द्वारा दिया गया समर्थन बसपा सुप्रीमों बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने मुझे अपार और समर्थन देकर बड़ा उपकार किया है। गोरखपुर की सभी सम्मानित जनता का बहुत बहुत आभार और अभिनन्दन करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपने समर्थकों, बसपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का जीवन भर ऋणी रहूंगा।

Gorakhpur

Jun 01 2024, 19:56

*लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बूथों पर मतदाताओं की कतार*

छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान

गोरखपुर- क्षेत्र में गोरखपुर सदर संसदीय सीट के लिए हो रहे अंतिम सातवें चरण के मतदान में कुल 62 मतदान केंद्रों के 94 बूथों पर दोपहर 1 बजे तक 33 फीसदी मतदान की सूचना दी गई। इसके पहले सबेरे 11 बजे तक 26 फीसदी मतदान हुआ। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही।

उनवल नगर पंचायत, कूंड़ा भरथ, लमतीं, विश्वनाथपुर, भरवलियां, रामपुर मलौली, रेक्शानारा, छताईं, सतुआभार,बसियाखोर,रावतडांड़ी, डोंड़ों, खुटभार,मंझरियां,देड़ारतुला, पल्हीपार बाबू आदि गांवों में मतदान केंद्रों के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान होने की सूचना दी गई।

दोपहर में 1 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से पल्हीपार बाबू गांव के स्कूल पर बने बूथ पर मतदाताओं को प्रभावित करने की झूठी सूचना पर दल बल के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया ने अनावश्यक भीड़ को दूर हटाया। सबेरे रेक्शानारा और टेकवार में ईवीएम मशीन काम न करने पर कुछ देर तक मतदान नहीं हो पाया, हालांकि कतार में खड़े मतदाताओं ने ईवीएम ठीक होने तक अपनी बारी का इंतजार किया।