राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शत प्रतिशत लागू कर रोल मॉडल बनें : सीएम योगी

गोरखपुर, 2 जून। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की शैक्षिक व चिकित्सकीय समेत सभी संस्थाओं ने हमेशा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज आैर राष्ट्र के हित में अपनी उपयोगिता प्रमाणित की है।

इस उत्कृष्टता को आगे बढ़ाते हुए, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करते हुए सभी संस्थाएं परिसर संस्कृति को समृद्ध करने आैर निरंतर नवाचार पर ध्यान देने की तरफ अग्रसर हों। इस शिक्षा परिषद की संस्थाओं ने सामाजिक सहभाग को भी अपने ध्येय का हिस्सा बनाया है आैर इसे भविष्य में इसका दायरा आैर विस्तृत करने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अंगीकार करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। अब जरूरत है कि हमारी संस्थाएं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को शत प्रतिशत अपनाकर अन्य संस्थाओं के लिए रोल मॉडल बनें।

सीएम योगी रविवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की सभी संस्थाओं की वार्षिक समीक्षा आैर भावी कार्ययोजना को लेकर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने एक-एक कर सभी संस्थाओं के प्रमुखों से उनकी सालभर की गतिविधियों आैर उपलब्धियों की जानकारी ली आैर आगामी कार्ययोजना को लेकर उनके लक्ष्यों पर अपने सुझाव दिए। संस्थाओं की तरफ से वार्षिक समीक्षा आैर भावी कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण पावर प्वाइंट (पीपीटी) डिस्प्ले के जरिये किया गया।

बैठक में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं की गतिविधियों की सराहना की आैर भावी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद सिर्फ स्कूल, कॉलेज या अस्पताल खोलने वाली संस्था नहीं है। बल्कि इसका ध्येय शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सेवाओं के माध्यम से समाज आैर राष्ट्र के सामाजिक विकास में योगदान देना है। इस परिषद की नींव ही इसी भावना के साथ राष्ट्रीयता की भावना का पोषण करने के लिए, राष्ट्र हित में सुयोग्य नागरिक तैयार करने के लिए रखी गई। परिस्थितियां अनुकूल रही हों, या प्रतिकूल, परिषद इस समग्र लक्ष्य से कभी भी विचलित नहीं हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं में अनुशासित परिसर संस्कृति को सदैव प्राथमिकता पर रखा है। परिषद की संस्थाओं ने इस मामले में अनुकरणीय प्रयास किया है। परिसर में अनुशासन की भावना के साथ, स्वच्छता, हरियाली आैर सबका सबके प्रति सद्भाव रहे, इसका नियमित पर्यवेक्षण करना सभी संस्थाध्यक्षों की जिम्मेदारी है। उन्होंने शिक्षा संस्थाओं में पठन-पाठन आैर चिकित्सा संस्थाओं में उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कोताही न बतरने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि समय के साथ आैर चलने आैर आगामी समय से तालमेल बैठाने के लिए शोध आैर नवाचार आज की मांग है। शिक्षा परिषद की संस्थाओं ने शोध आैर नवाचार को लेकर जो प्रयास किए हैं, वे सराहनीय हैं। शोध आैर नवाचार को लेकर सतत ध्यान देते रहने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा परिषद की संस्थाओं की सामाजिक सहभाग की भी समीक्षा की। यह जाना कि सालभर में किस संस्था ने समाज के बीच जाकर किस तरह अपने सामाजिक सरोकारों को निभाया। उन्होंने कहा कि हर संस्था की जिम्मेदारी बनती है कि वह समाज की उन्नति के लिए, लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए अपने दायरे को बढ़ाए। सीएम ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि परिषद की संस्थाओं ने लगातार अलग-अलग आयामों से जुड़कर समाज की चिकित्सा, शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण आैर स्वावलंबन के लिए अनवरत कार्यों की श्रृंखला को बनाए रखा है।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं की कार्यपद्धति पर भी विमर्श किया। सभी संस्थाओं की कार्यपद्धति की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उत्कृष्टता में भी परिमार्जन की गुंजाइश हमेशा रहती है। सीएम ने कहा कि शिक्षा से जुड़ी संस्थाएं विद्यार्थी केंद्रित अौर चिकित्सा सेवा से जुड़ी संस्थाएं मरीज केंद्रित कार्य प्रणाली का निरंतर उन्नयन करती रहें। जो भी कार्य हों, उनमें सेवा की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए।

शताब्दी वर्ष को भव्य आैर ऐतिहासिक बनाने की अभी से शुरू करें तैयारी : सीएम योगी

समीक्षा आैर भावी कार्ययोजना को लेकर आहुत इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के शताब्दी वर्ष 2032 को भव्य आैर ऐतिहासिक बनाने के लिए अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना 1932 में पूर्वी उत्तर प्रदेश में शैक्षिक पुनर्जागरण आैर राष्ट्रीय मूल्यों के संरक्षण को लेकर की गई थी। यह परिषद अपने संस्थापक युगपुरुष ब्राह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज आैर विस्तारक राष्ट्रसंत ब्राह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के मूल्यों, आदर्शों को संजोते हुए निरंतर प्रगतिमान है। आठ साल बाद यह अपनी यात्रा के शताब्दी वर्ष में होगी। शताब्दी वर्ष तक हमें परिषद की संस्थाओं को एक प्रतिमान के रूप में स्थापित करना है। इसके लिए सभी संस्थाओं के प्रमुख को एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करके अभी से जुट जाना होगा।

महायोगी गोरखनाथ विवि परिसर का सघन निरीक्षण किया सीएम योगी ने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर का सघन निरीक्षण किया आैर अवस्थापना के साथ अन्य सुविधाओं को लेकर जरूरी दिशानिर्देश भी दिए। उन्होंने परिसर में बन रहे मेडिकल कॉलेज को गुणवत्तापूर्ण बनाने तथा भवन को भारतीय संस्कृति के प्रतिरूप में दर्शाने की बात कही। सीएम ने परिसर में आडिटोरियम, स्टेडियम, फार्मेसी कालेज आदि का भी सघन निरीक्षण किया।

बैठक में यह रहे मौजूद

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह, सदस्यगण प्रमथनाथ मिश्र, एसपी सिंह, रामजन्म सिंह, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. प्रदीप कुमार राव, गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के निदेशक ब्रिागेडियर डा. डीसी ठाकुर, महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. डीपी सिंह, डीवीएन पीजी कॉलेज सिविल लाइंस की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. शशिप्रभा सिंह, एमपीपीजी कॉलेज जंगल धूसड़ के उप प्राचार्य डॉ. विजय कुमार चौधरी, दिग्विजयनाथ एलटी प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पांडेय, गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार चतुर्वेदी, महाराणा प्रताप कृषक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संदीप कुमार, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह, महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस की कार्यवाहक प्रधानाचार्या स्नेहलता सिंह, एमी पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल प्रकार सिंह, महाराणा प्रताप सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेतियाहाता के प्रधानाचार्य पंकज कुमार, दुलहिन जगन्नाथ कुंअरि इंटर कॉलेज रमदत्तपुर के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह, महाराणा प्रताप महिला पीजी कॉलेज रमदत्तपुर की प्राचार्या डॉ. सीमा श्रीवास्तव, महाराणा प्रताप कन्या इंटर कॉलेज रमदत्तपुर की प्रधानाचार्या हर्षिता सिंह, गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया के प्रधानाचार्य मनीष कुमार दूबे, महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र चौक माफी के अध्यक्ष डा. आरके सिंह, दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज चौक माफी के प्रधानाचार्य केशव प्रसाद तिवारी, आदिशक्ति मां पाटेश्वरी चिकित्सालय देवीपाटन के निदेशक कर्नल डॉ. हिमांशु दीक्षित, आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर के प्रधानाचार्य डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह, आदिशक्ति मां पाटेश्वरी विद्यापीठ नंदमहरी के प्रधानाचार्य विनोद कुमार द्विवेदी, गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय चौक बाजार के प्राचार्य डॉ. बसंत नारायण सिंह, दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज चौक बाजार के प्रधानाचार्य डॉ. हरेंद्र यादव, दिग्विजयनाथ कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सपना सिंह, प्रताप आश्रम गोलघर के अधीक्षक डॉ. अभय सिंह, महाराणा प्रताप मीराबाई छात्रावास सिविल लाइंस की प्रमुख अधीक्षिका शीलम वाजपेयी, अधीक्षिका दुलारमती सिंह, दिग्विजयनाथ महिला छात्रावास की अधीक्षिका सुनीता श्रीवास्तव, योगगिराज बाबा गंभीरनाथ सेवाश्रम समिति के प्रभारी विनय कुमार सिंह, महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ, गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा, महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. सुधीर अग्रवाल, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ. सुनील कुमार सिंह, कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ. विमल कुमार दूबे, पैरामेडिकल विभाग के अध्यक्ष डॉ. रोहित श्रीवास्तव, फार्मेसी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शशिकांत सिंह, महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय के प्रबंधक गिरिजेश कुमार मिश्र।

एमपी इंटर कॉलेज में निर्माण कार्यों का जायजा लिया मुख्यमंत्री ने

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की समीक्षा बैठक करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोलघर स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में नई बिल्डिंग के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नया भवन चार तल का बन रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में विरासत के संरक्षण तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

चुनावी गुणा-गणित नहीं गुरु दर्शन, गोसेवा व बालप्रेम में रमे रहे सीएम योगी, मंदिर की गोशाला में सीएम ने की गोसेवा, गोवंश को अपने हाथों से खिलाया
गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के अगले दिन रविवार को जहां कई राजनेता चुनावी गणित समझने में उलझे रहे होंगे तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए रविवार की सुबह भी रोज की तरह रही। गुरु दर्शन, पूजन, गोसेवा और भारत के भावी भविष्य को स्नेहाशीष का पोषण। सुबह की रिमझिम बारिश से गोवंश तथा बच्चों के बीच सीएम योगी की आत्मीयता का वातावरण और आनंदित करने वाला रहा।

*बाबा गोरखनाथ का दर्शन पूजन कर की लोकमंगल की कामना*

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की प्रातःकालीन दिनचर्या में बदलाव नहीं होता है। लोकसभा चुनाव को लेकर दो महीने की व्यस्तता के बीच सीएम जब भी मंदिर आए तो दर्शन-पूजन के साथ उन्हें बेहद आत्मीय संतोष देने वाली गोसेवा और बच्चों से मुलाकात-संवाद उनकी दिनचर्या का अपरिहार्य हिस्सा बनी रही। सीएम योगी शुक्रवार शाम से गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर हैं। रविवार उनकी दिनचर्या परंपरागत रही। शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन कर उन्होंने लोकमंगल की कामना की। फिर अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया।

*रिमझिम बारिश में मुख्यमंत्री का सानिध्य पाकर प्रफुल्लित हुए बच्चे*

तत्पश्चात हर बार की तरह वह मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले। इस दौरान रिमझिम बारिश शुरू हो गई लेकिन उनके कदम नहीं रुके। भ्रमण करते हुए परिसर में उनकी नजर श्रद्धालुओं के साथ आए उनके बच्चों पर पड़ गई। मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को अपने पास बुला लिया, सबके माथे पर हाथ फेरकर प्यार-दुलार और आशीर्वाद देने लगे। उन्होंने बच्चों से उनका नाम, उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा, खूब हंसी ठिठोली की और सभी को चॉकलेट देकर विदा किया। बारिश की फुहारों के बीच सीएम का सानिध्य पाकर ये बच्चे काफी प्रफुल्लित नजर आ रहे थे।

*काहें नाराज है, ले और खा ले*

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान सीएम योगी गोसेवा करना कभी नहीं भूलते हैं। रविवार सुबह भी वह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए  गोशाला में पहुंचे। यहां गोवंश को उनके नाम श्यामा, गौरी, नंदी, भोला आदि से आवाज देकर अपने पास बुलाया। सीएम ने जब गोवंश को आवाज लगाई तो छोटी गायें और बछड़े भाव विह्वल होकर दौड़ते चले आए। मुख्यमंत्री ने सभी को दुलार किया और उन्हें गुड खिलाकर उनकी सेवा की। कई गोवंश तो उनके हाथों से गुड़ खाने के बाद उनसे लिपटने लगे। एक गोवंश की चंचलता देख सीएम ने उसके माथे पर हाथ फेरा और प्यार से हंसते हुए, गुड़ देते हुए बोल पड़े-काहें नाराज है, ले और खा ले। बारिश की फुहारों के बीच सीएम योगी की गोसेवा का दृश्य काफी नयनाभिराम रहा।

*नगर पंचायत अध्यक्ष ने मतदान के बाद की अपील*

खजनी तहसील क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के अध्यक्ष महेश दुबे एडवोकेट ने प्राथमिक विद्यालय उनवल प्रथम मतदान केंद्र के बूथ संख्या 349 पर मतदान किया। मतदान के बाद बूथ से बाहर आते ही उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सामूहिक अपील करते हुए सभी नागरिकों से मतदान की अपील की।

*अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार धंधे में संलिप्त पुत्र फरार*

आबकारी टीम के नेतृत्व में दर्जनों पेटी शराब बरामद

गोरखपुर- लोकसभा चुनाव में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए खजनी पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबीर के द्वारा महुआडाबर चौकी क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब बेचे जाने की सूचना पर संयुक्त टीम ने छापा मारकर थानाक्षेत्र के खोरठां गांव से अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद करते हुए धंधे मे संलिप्त एक दंपति परिवार को पुलिस ने माल सहित पकड़ कर थाने पर ले आई। वहीं मुख्य कारोबारी दम्पति और उसका पुत्र घर छोड़ कर फरार हो गया। माता पिता को आबकारी पुलिस माल बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया था।

खजनी थाना क्षेत्र के खोरठां गांव में रहने वाले पारस जायसवाल के पुत्र सुभाष जायसवाल के पास से पुलिस ने अवैध अपमिश्रित विदेशी शराब तैयार कर नकली क्यूआर कोड के माध्यम से शराब बेचने के आरोपित को 18 पौवा नकली अपमिश्रित इंपिरियल ब्लू विदेशी शराब 18 अद्धा अपमिश्रित इंपिरियल ब्लू विदेशी शराब विभिन्न विदेशी ब्रांड के शराब की लगभग 565 अदद नकली ढक्कन नकली क्यूआर कोड 121 पीस बिजल होम्योपैथी डायल्यूशन पेट्रोलियम 30C की 51 भरी बोतल तथा आठ खाली बोतल प्रत्येक 450 एमएल एक बोतल में लगभग 100 एमएल ऐसेंस के साथ खोरठां गांव से बीती शाम लगभग 4.10 बजे गिरफ्तार किया।

आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार और थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया द्वारा खजनी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 229/ 2024 के तहत आईपीसी की धाराओं 272, 419, 420, 467, 468, 471 तथा आबकारी अधिनियम की धारा 60 में न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।

*बसपा प्रत्याशी जावेद सिमनानी ने सभी मतदाताओं का जताया आभार*

गोरखपुर- सदर लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी जावेद सिमनानी ने मतदान के दिन संसदीय क्षेत्र में सुबह 7 बजे से बूथों का अपने समर्थकों के साथ भ्रमण किया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी जावेद सिमनानी को क्षेत्र की जनता ने उनके पक्ष में मतदान कर अपना आशीर्वाद और स्नेह दिया।

इस मौके पर बसपा प्रत्याशी जावेद सिमनानी ने सभी मतदाताओं को दिये गये वोट और आशीर्वाद के प्रति मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे वोट देकर मेरा मान व सम्मान बढ़ाया है। सिमनानी ने कहा कि जनता द्वारा दिया गया समर्थन बसपा सुप्रीमों बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने मुझे अपार और समर्थन देकर बड़ा उपकार किया है। गोरखपुर की सभी सम्मानित जनता का बहुत बहुत आभार और अभिनन्दन करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपने समर्थकों, बसपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का जीवन भर ऋणी रहूंगा।

*लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बूथों पर मतदाताओं की कतार*

छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान

गोरखपुर- क्षेत्र में गोरखपुर सदर संसदीय सीट के लिए हो रहे अंतिम सातवें चरण के मतदान में कुल 62 मतदान केंद्रों के 94 बूथों पर दोपहर 1 बजे तक 33 फीसदी मतदान की सूचना दी गई। इसके पहले सबेरे 11 बजे तक 26 फीसदी मतदान हुआ। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही।

उनवल नगर पंचायत, कूंड़ा भरथ, लमतीं, विश्वनाथपुर, भरवलियां, रामपुर मलौली, रेक्शानारा, छताईं, सतुआभार,बसियाखोर,रावतडांड़ी, डोंड़ों, खुटभार,मंझरियां,देड़ारतुला, पल्हीपार बाबू आदि गांवों में मतदान केंद्रों के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान होने की सूचना दी गई।

दोपहर में 1 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से पल्हीपार बाबू गांव के स्कूल पर बने बूथ पर मतदाताओं को प्रभावित करने की झूठी सूचना पर दल बल के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया ने अनावश्यक भीड़ को दूर हटाया। सबेरे रेक्शानारा और टेकवार में ईवीएम मशीन काम न करने पर कुछ देर तक मतदान नहीं हो पाया, हालांकि कतार में खड़े मतदाताओं ने ईवीएम ठीक होने तक अपनी बारी का इंतजार किया।

एक बार फिर प्रचंड बहुमत वाली मोदी सरकार बननी तय : सीएम योगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश की जनता जनार्दन के प्रबल समर्थन और आशीर्वाद से 4 जून को जब लोकसभा चुनाव के अलग अलग चरणों मे हुए मतदान का फैसला आएगा तो एक बार फिर प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बननी तय है। जनता ने विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद दिया है।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार सुबह मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का चुनाव आज देश के 8 राज्यों की 57 सीटों पर हो रहा है। इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश की 13 सीटों महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया, घोसी, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व मिर्जापुर पर भी आज वोट डालें जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई महीने से अधिक समय से जो देश के अंदर आमजन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों ने जनता जनार्दन के सामने अपने-अपने मुद्दे रखे। अपनी सरकारों के समय के कार्य और कारनामों को रखा। देश के अंदर नई सरकार का गठन करने के लिए मतदाताओं ने सभी राजनीतिक दलों के शासनकाल और कुछ दलों की पूर्व सरकारों के कारनामों का अवलोकन करते हुए उनका मूल्यांकन किया है।

देश के अंदर जो समर्थन मिला है उसको ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि 4 जून को जब जनता जनार्दन का फैसला आएगा तो देश के अंदर आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत, विरासत भी-विकास भी, गरीबों के प्रति संवेदना भी और युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए जिन लोगों ने, जिन पार्टियों ने, जिन सरकारों ने काम किया है, उनको जनता का पूरा आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। जनता को यह सुखद अनुभूति होगी देश में मोदी जी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे और उत्तर प्रदेश इसमें अपनी भूमिका का पूरी मजबूती से निर्वहन करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोगों ने 10 वर्षों में बदलते हुए भारत को तथा पिछले 7 वर्षों में डबल इंजन की सरकार में नए उत्तर प्रदेश का दर्शन किया है। यहां युवाओं के लिए, किसानों के लिए, व्यापारियों के लिए, महिलाओं के लिए और समाज के हर तबके के लिए सुरक्षा, सम्मान और विकास की भावना से जो कार्य मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है, उससे जनता का आशीर्वाद मोदी जी को भारतीय जनता पार्टी को पूरे प्रदेश के अंदर देश के अंदर प्राप्त हुआ है और हो रहा है।

मौसम की अग्नि परीक्षा में भी कम नहीं हुआ मतदाताओं का उत्साह

सीएम योगी ने प्रतिकूल मौसम के बावजूद मतदाताओं के उत्साह के लिए हृदय से उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस समय तापमान 50 डिग्री का आसपास जा रहा है। इसके बावजूद मतदान के लिए जनता का उत्साह कम नही रहा। बल्कि जनता ने और आगे बढ़कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दिया है। सीएम ने कहा कि 50 डिग्री का टेंपरेचर कभी यहां लोगों ने नहीं देखा। प्रकृति परीक्षा ले रही है। प्रकृति की इस परीक्षा में हम सबको खरा उतरना होगा।

जनता जनार्दन को अपने आप को साबित करना होगा कि अग्नि परीक्षा के इस दौर में हम लोकतंत्र को और मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि आज सातवें चरण के मतदान के दिन प्रातः काल मौसम बहुत सुहावना हो गया है। मतदाताओं से अपील है कि सुहावने मौसम का आनंद लेकर मतदान करें। सीएम ने कहा कि जाति, मत महजब से ऊपर उठकर विकसित और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए, आगामी तीन वर्षों में देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए, सभी नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए जनता जनार्दन का आशीर्वाद मोदी जी और भाजपा को प्राप्त हो रहा है।

नारी शक्ति का शत प्रतिशत आशीर्वाद मोदी जी के साथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र की इस महापुर में आदि आबादी का शत प्रतिशत आशीर्वाद मोदी जी को मिल रहा है इसके लिए कारण गिनाते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन के लिए मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने शक्ति वंदन अधिनियम, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना आदि योजनाओं से नारी सशक्तिकरण को नई दिशा दी है।

हार से पस्त होकर गुमराह करने वाले दलों के बहकावे में न आएं युवा

सीएम योगी ने युवा मतदाताओं से कहा उन्हें अपने उज्जवल भविष्य के लिए मोदी जी की संकल्पना से जुड़कर बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर युक्त नए भारत, दुनिया में सम्मान प्राप्त कर रहे नए भारत को आगे बढ़ाने के अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो दल, जो लोग अपनी हार से पस्त होकर युवाओं को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, उनके बहकावे में नहीं आना चाहिए। आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लक्ष्य में ही हम सबका भविष्य उज्जवल है और युवाओं को भी इसी लक्ष्य के प्रति मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने सिर्फ चार जातियों को माना है, युवा, गरीब, महिला व किसान। इनके लिए उन्होंने जो कार्य किए हैं, उसके लिए जनता पूरा आशीर्वाद दे रही है।

भोग भ्रष्टाचार में लिप्त लोग नहीं समझ सकते मोदी जी की आध्यात्मिक साधना का महत्व

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आध्यात्मिक-राष्ट्र साधना पर विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से दिए जा रहे बयानों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिना थके, बिना डिगे, बिना रुके भारत माता की सेवा करने वाले पीएम मोदी की आध्यात्मिक आराधना पूरी तरह राष्ट्र आराधना है। पर जो लोग भोग में लिप्त हैं, भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, अनाचार और दुराचार में लिप्त हैं, वे लोग आध्यात्मिक आराधना के महत्व को नहीं समझ सकते। आध्यात्मिक आराधना को समझने के लिए भारत और भारत जैसा मन चाहिए। भारत के सनातन मूल्यों और आदर्शों के प्रति निष्ठा का भाव चाहिए।

जिनके मन में भारत के प्रति आस्था का भाव नहीं है, भारत के सनातन मूल्यों और आदर्शों की धज्जियां उड़ाना जिन्होंने अपने जीवन का उद्देश्य समझ लिया था, जिनके कारनामों से जनता ने उन्हें बार-बार ठुकराया, वे लोग मोदी जी के ध्यान साधना और राष्ट्र आराधना का मखौल भले उड़ा सकते हैं लेकिन जनता जनार्दन अपने नेता के समर्थन में पूरे समर्पण भाव के साथ जुड़ी हुई है। सीएम योगी ने कहा कि मोदी जी की ध्यान साधना का कार्यक्रम राष्ट्र आराधना का हिस्सा है और इसका लाभ भी देश को प्राप्त होगा।

अच्छा है, चार जून के पहले ठंडई पी लें इंडी गठबंधन के नेता
इंडी गठबंधन के दलों की आज होने वाली समीक्षा बैठक के संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि अच्छा है कि इंडीगठबंधन के दलों के नेता 4 जून के पहले आज बैठकर ठंडई पी लें। क्योंकि, इस गठबंधन में जितने दल हैं 4 जून के बाद उतने ही फाड़ होने वाले हैं। ये सभी तब एक-दूसरे के ऊपर दोषारोपण करेंगे, एक दूसरे को गाली देंगे। अच्छा है उससे पहले एक बार ठंडई पी लें, जिससे गालीगलौज कम हो।

माफिया को गले की हार बनाने वाली सपा की लोकतंत्र में कोई निष्ठा नहीं
समाजवादी पार्टी की तरफ से मतगणना से पहले अपने कार्यकर्ताओं की तरफ से ईवीएम की रखवाली कराने, निर्वाचन आयोग की मंशा पर प्रकारणतर में उठाए गए सवाल पर भी मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। सीएम योगी ने कहा कि जिनको प्रदेश में 80 सीटों पर उम्मीदवार नहीं मिले उन्हें किसी न किसी पर दोषारोपण तो करना ही है। ये लोग ईवीएम पर दोषारोपण करते करते थक चुके हैं। अब निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाकर लोकतंत्र का मखौल उड़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि कौन नहीं जानता है कि लोकतंत्र में इनकी कोई निष्ठा नहीं है।

यह हल्ला बोल माध्यम से अराजकता फैलाने वाले लोग हैं। माफियाओं, आतंकवादियों को गले का हार बनाने वाले लोग हैं। वह इस प्रकार की बातें करते हैं तो हास्यास्पद स्थिति होती है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी से निर्वाचन की प्रक्रिया को संपन्न करा रहा है। जहां भी कतिपय शिकायतें आई, वहां आयोग ने त्वरित कार्रवाई की। पर, समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी के लोकतंत्र में निष्ठा नहीं है। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का हमेशा इन्होंने अपमान किया है। माफिया, आतंकवादियों को सानिध्य देने वाले लोगों के मुंह से लोकतंत्र की बात हास्यास्पद लगती है। सपा के लिए तो बस यही कहा जा सकता है कि जैसी करनी वैसी भरनी।

अपने बूथ के पहले वोटर बने सीएम योगी, पहले मतदान फिर किया जलपान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को "पहले मतदान फिर जलपान" के मंत्र का अनुसरण करते हुए गोरखनाथ स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या इंग्लिश मीडियम) के बूथ संख्या 249 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह सात बजे ही बूथ पर पहुंचे मुख्यमंत्री अपने बूथ के पहले वोटर भी बने। मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और फिर गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर जलपान किया।
गोरखपुर में मतदान के बाद बोले योगी, प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनायेंगे नरेन्द्र मोदी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदाताओं से 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' के निर्माण और 'रामराज्य' की संकल्पना को साकार करने के लिए मतदान करने की अपील की है।

शनिवार को गोरखपुर में बूथ नम्बर 223 पर मतदान के बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रचण्ड बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे। मोदी ने 10 वर्षों में बदलते भारत में एक नये उत्तर प्रदेश का दर्शन कराया है।

उन्होंने कहा कि मौसम की प्रतिकूलता के बावजूद मतदाताओं ने जो उत्साह जताया है, उन सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूँ। भीषण गर्मी में तापमान 50 डिग्री के आसपास जा रहा है, इसके बावजूद जनता का उत्साह कम नहीं है बल्कि और भी मजबूती के साथ देश में नयी सरकार के गठन के लिए सरकार के कार्यों का कुछ सरकार के कारनामों का मूल्यांकन उसके अनुरूप आज मतदान कर रही है।



आज उत्तर प्रदेश की हराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी,सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर,चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है।
गर्भस्थ और नवजात शिशु के लिए जटिलताएं बढ़ा देता है तम्बाकू का धूम्रपान

गोरखपुर।तम्बाकू उत्पादों के सेवन से जहां गर्भवती को कैंसर की आशंका होती है, वहीं गर्भस्थ और नवजात शिशु के लिए भी जटिलताएं बढ़ सकती हैं । जो गर्भवती तम्बाकू उत्पाद का धुम्रपान करती हैं उनका बच्चा समय से पहले पैदा हो सकता है। ऐसे बच्चे में जन्म दोष भी पाए जाते है ।

इन बच्चों की अचानक शिशु मृत्यु सिंड्रोम (एसआईडीएस) से मौत की आशंका भी बढ़ जाती है। गर्भावस्था में धुम्रपान करने वाली महिलाओं के प्रसव के बाद दूध नहीं बनता है और इस तरह शिशु स्तनपान से मिलने वाले पोषण से भी वंचित रह जाता है ।’’

यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कहीं। उन्होंने स्वास्थकर्मियों को विश्व तम्बाकू निषेध की शपथ भी दिलाई। उधर, जिले भर में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्यकर्मियों को शपथ दिला कर शुक्रवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया। प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई पर संकल्प लिया गया कि लोगों को तम्बाकू के नुकसान के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्यकर्मी न खुद तम्बाकू का सेवन करेंगे और न ही दूसरे को करने देंगे। साथ ही अपने आसपास के लोगों को प्रेरित कर तम्बाकू की लत को छुड़वाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बदलते दौर में महिलाओं में भी धुम्रपान का चलन बढ़ा है। खासतौर से यह लत किशोरावस्था से ही लगने लगी है। जिस प्रकार धुम्रपान पुरुषों के शुक्राणुओं को प्रभावित कर उनकी प्रजनन क्षमता को नुकसान पहुंचाता है, ठीक उसी प्रकार धुम्रपान करने वाली किशोरियों को आगे चल कर गर्भधारण करने में दिक्कतें पैदा करता है। यह लत बांझपन का भी शिकार बना सकती है।

धुम्रपान से गर्भावस्था और प्रसव के दौरान असामान्य रक्तस्राव का खतरा बढ़ जाता है । यह मां और बच्चे दोनों के जीवन के लिए खतरनाक है। धुम्रपान करने वाली मां के बच्चे में कटे होठ और तालु जैसे जन्मदोष होने की आशंका अधिक होती है। ऐसे बच्चों में भोजन संबंधी दिक्कतें, सांस लेने में समस्याएं, सेलेब्रल पाल्सी और सुनने एवं दृष्टि श्रव्य संबंधी समस्याओँ की आशंका बढ़ जाती है।

आंकड़े चिन्ताजनक

डॉ दूबे ने बताया कि राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण पांच (2019-21) के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 5.4 फीसदी महिलाएं किसी ने किसी रूप में तम्बाकू का सेवन कर रही हैं। इसमे धुम्रपान भी शामिल है। तम्बाकू सेवन महिलाओं को जहां मुंह, गले, फेफड़े और पेट का कैंसर का खतरा पैदा कर रहा है, वहीं उनकी गर्भावस्था और उनके शिशुओं के लिए भी जटिलताएं बढ़ा रहा है। ऐसी महिलाओं में टीबी होने की आशंका भी कहीं अधिक है।

पर्यावरण के लिए भी दिया गया संदेश

चरगांवा ब्लॉक के स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण के साथ उपस्थित लोगों को यह संदेश दिया गया कि तम्बाकू उत्पाद पर्यावरण के लिए भी हानीकारक हैं। एक अध्ययन के मुताबिक प्रतिवर्ष सिगरेट के उत्पादन के लिए 60 करोड़ पेड़ काटे जाते हैं और इसमें 22 अरब लीटर पानी बर्बाद हो जाता है।  धूम्रपान से 84 करोड़ टन कार्बन डाईआक्साइड पैदा होती है जो पर्यावरण और मानव जीवन के लिए घातक है।

भीगी जूट की बोरियों व पंखे चला कर ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा,गर्मी में बिजली के ट्रांसफार्मरों को बचाने की चुनौती

उनवल गोरखपुर।प्रचंड गर्मी ने आम जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। प्रदेश शासन द्वारा गर्मी से बचाव के विशेष निर्देश दिए गए हैं। इस बीच सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेतहाशा गर्मी को देखते हुए बिजली की अनावश्यक कटौती रोकने और निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। लेकिन लगातार बिजली की आपूर्ति बहाल रखने के लिए बिजली के उपकरणों को सुरक्षित बचाए रखना विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।

उनवल नगर पंचायत के पाॅवर हाउस में बिजली की आपूर्ति के लिए लगे बड़े ट्रांसफार्मर को सुरक्षित बचा कर रखने के लिए उसे पानी से भीगी जूट की बोरियों और बड़े हाईस्पीड पॅडेस्टर पंखे चला कर उन्हें ठंडा किया जा रहा है।

इस संदर्भ में अवर अभियंता आर.के. कन्नौजिया ने बताया कि गर्मी से बिजली की खपत बढ़ी है लगातार चलते रहने से ट्रांसफार्मरों के बहुत अधिक गर्म होने पर उनके फटने (ब्लाॅस्ट) होने का खतरा बना रहता है।