जहानाबाद में कल 1 जून को मतदान के दिन निर्बाध बिजली की होगी आपूर्ति, बिजली विभाग ने की है पूरी तैयारी
जहानाबाद : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में कल 1 जून को जहानाबाद क्षेत्र में होने वाले मतदान के दौरान सभी केंद्रों पर निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पूरी तैयारी हो चुकी है। इसके लिए उक्त अंचल के अधीक्षण अभियंता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें सभी अभियंता एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक के दौरान सभी कार्यपालक, सहायक एवं कनीय अभियंताओं को उनकी जिम्मेदारी बता दी गई और सभी को 24 घंटे अपना व्यक्तिगत व सरकारी मोबाइल नंबर चालू रखने की हिदायत दी गई है।
बैठक के दौरान उनसे कहा गया है कि जिला प्रशासन के साथ तालमेल बनाये रखें। टीम के सभी सदस्य अलर्ट मोड में रहें, जरूरत पड़ने पर किसी भी बूथ पर तुरंत हाजिर हो जाएं। इसके साथ ही कनीय अभियंताओं को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है। वे प्रति घंटे बिजली उपलब्धता की जानकारी ओ एंड एम व्हाट्सएप ग्रुप में डालते रहेंगे। व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये बूथ नंबर, लोकेशन एवं बीएलओ की भी सूचना देंगे। स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले बूथ को प्रीविलेज मोड में करने की सूचना संबंधित कार्यपालक अभियंता को देंगे।
सहायक अभियंताओं को पीएसएस में रह कर मॉनिटरिंग करने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा मतदान बूथ पर बिजली आपूर्ति को लेकर किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए सभी 33/11 KV के वैकल्पिक स्रोत को चार्ज रखने को कहा गया है। बूथों पर निरंतर बिजली आपूर्ति का दायित्व कार्यपालक अभियंताओं की होगी। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी बूथ पर बिजली आपूर्ति को लेकर किसी भी तरह की समस्या न हो। यदि समस्या आती है तो उसका तुरंत निराकरण करें। 31 मई की शाम 6 बजे से 2 जून की सुबह 8 बजे तक जूनियर इंजीनियर विद्युत शक्ति उपकेंद्र में 4 गैंगमैन के साथ उपस्थित रहेंगे।
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने कहा कि हर मतदान केंद्र पर बिना किसी बाधा के विद्युत आपूर्ति के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यालय से ले कर अंचल तक दिन रात मॉनिटरिंग की जा रही है।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Jun 01 2024, 18:15