कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियों मतदान केंद्र के लिए हुई रवाना
गोरखपुर ।सप्तम चरण का मतदान कराने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पोलिंग पार्टियों कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईवीएम को लेकर 1773 मतदान केन्द्रों तथा 3271 मतदेय स्थलों के 3271 पोलिंग पार्टियों 8 विधानसभा के लिए गोरखपुर बांसगांव लोकसभा के लिए 13084 कर्मचारी मतदेय स्थल के लिए रवाना हुए जहां शनिवार को 3667756 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में बंद कर देंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4 जून को होगा।
गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा में कुल 3667756 वोटर है जिनमे 1972307 पुरुष 1695198 महिला 251 जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए 966 उप निरीक्षक 7478 हेड कांस्टेबल/ कांस्टेबल जिनमें शस्त्र के साथ 4788 बिना शस्त्र के साथ 2690 महिला आरक्षी 352 होमगार्ड 5468 इसके साथ 24 सेक्शन पीएसी 218.5 सेक्शन सीपीएमएफ अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने में अपना अहम योगदान देंगे।
पोलिंग पार्टियों रवाना होने के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर पोलिंग पार्टी सुरक्षा व्यवस्था नोडल पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव चुनाव नोडल अधिकारी पुलिस एसपी ट्रैफिक संजय कुमार रिटर्निंग ऑफिसर बासगांव/जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन मुख्य कार्मिक अधिकारी/ सीडीओ संजय कुमार मीना सहायक कार्मिक अधिकारी/ जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा सहायक कार्मिक बृजेश यादव रिटर्निंग अफसर गोरखपुर/ एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निग ऑफिसर जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी रिटर्निंग अफसर बांसगांव एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह एसडीम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह एसडीएम खजनी शिवम सिंह एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा डीपीआरओ निलेश सिंह डीएसओ रामेंद्र प्रताप सिंह परियोजना निदेशक अनिल सिंह डीसी मनरेगा सौरभ श्रीवास्तव एसीएस राजू कुमार एसीएस अमित जायसवाल सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह सदर तहसीलदार न्यायिक विकास कुमार नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे नायब तहसीलदार हिमांशु मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण अपने-अपने दायित्वो का निर्वहन करते हुए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जिससे 1 जून को सकुशल मतदान संपन्न हो सके।
May 31 2024, 20:41