Aurangabad

May 31 2024, 16:15

औरंगाबाद में हिटवेव का कहर जारी : तीन दर्जन लोगों की हुई मौत, दो दारोगा सहित दर्जनों आक्रांत

औरंगाबाद : जिले में हिटवेव की कहर देखने को मिला है। जहां एक ही दिन में हीटवेव से 18 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 35 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका इलाज जारी है। 

चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि आज हिटवेव का शिकार होकऱ लगभग 200 मरीज आस्पताल में आए जिसमे दो दरोगा शंभू प्रसाद यादव ,नरेश प्रसाद मंडल है जो चुनाव कराने के लिए बांका जिला से आए हुए थे।जिन्हे काराकाट लोकसभा क्षेत्र के हसपुरा में ड्यूटी दिया गया था।उनका इलाज किया गया। हिटवेव के मरीज आने के बाद अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है। जिसको लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, सिविल सर्जन रविभूषण श्रीवास्तव, डीपीएम मो अनवर आलम, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार सिंह एवं अस्पताल प्रबंधक ने सदर अस्पताल में भरती मरीजों का निरीक्षण किया तथा जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिया है।

वहीं अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि जिले में बढ़ते तापमान को लेकर भयावह स्थिति है। लेकिन अस्पताल में हिटवेव के भर्ती मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है और हर परिस्थिति से सामना करने के लिए अस्पताल प्रबंधन कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 5 मरीज इलाज के दौरान मौत हुई है।जबकि 13 मरीज ब्राउट टू डेड आए। इस प्रकार कुल मृतकों की संख्या 18 हो गई है। औरंगाबाद में सुबह से ही 45 डिग्री तापमान है, आने वाला वक़्त और भी भयावह हो सकता, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 31 2024, 09:34

बड़ी खबर : औरंगाबाद में लू का कहर,एक दिन में 12 की हुई मौत

औरंगाबाद : जिले में हिटवेब का कहर जारी है। लू के कहर से 12 लोगो की मौत हो गई है और 35 लोग सदर अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है। चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार में बताया कि हिट वेब का शिकार होकर दिनभर में लगभग 200 मरीज आए और उनका इलाज किया गया। 

हिट वेब के मरीज आने के बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, सिविल सर्जन रविभूषण श्रीवास्तव, डीपीएम मो अनवर आलम, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार सिंह एवं अस्पताल प्रबंधक ने सदर अस्पताल में भरती मरीजों को देखा। वहीं जिलाधिकारी ने कई निर्देश दिए। 

वही अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि जिले में बढ़ते तापमान को लेकर भयावह स्थिति है। लेकिन अस्पताल में हिट वेब के भारती मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है और हर परिस्थिति से सामना करने के लिए अस्पताल प्रबंधन कटिबद्ध है। 

उन्होंने बताया कि 5 मरीज इलाज के दौरान जबकि 7 मरीज ब्राउट टू डेड आए। इस प्रकार कुल मृतकों की संख्या 12 हो गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 31 2024, 09:31

एनटीपीसी नबीनगर में 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आयोजन, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरुकता समेत कई कार्यक्रम किए गए आयोजित

औरंगाबाद : जिले के एनटीपीसी नबीनगर में 16 मई से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इस पखवाड़े के दौरान स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरुकता के लिए विभिन्न अभियान एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया।

पखवाड़े की शुरुआत परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चंदन कुमार सामंता ने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिला कर किया। 

पखवाड़े के दौरान परियोजना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें परियोजना प्रमुख समेत हर विभाग के कर्मचारियों ने अपना श्रमदान दिया। इसी कड़ी में प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान चलाकर पूरे टाउनशिप में एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोक लगाया गया।

स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु कर्मचारियों और उनके परिवार जनों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा का समापन 30 मई को एक विशेष जागरूकता रैली वाकथॉन के साथ किया गया। 

एनटीपीसी नबीनगर के टाउनशिप में आयोजित इस जागरूकता वाकथॉन में एनटीपीसी कर्मचारियों के साथ-साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पखवाड़े के अंतिम दिन हस्ताक्षर अभियान का आरंभ किया गया, जिसमें एनटीपीसी कर्मचारियों ने स्वच्छता हेतु अपने संकल्प और दायित्व को दोहराया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 30 2024, 21:32

हीट वेव के कारण तीन की मौत

रफीगंज प्रखंड के पोगर बड़की नहर के पास भेड़ चराने के क्रम में पोगर गांव निवासी 55 वर्षीय सुदर्शन पाल की हिट वेब के कारण मौत हो गई। मृतक की भतीता सुजीत कुमार ने बताया कि सुबह 10:00 बजे घर से खाना खाकर निकले थे ।

जो भेड चराने का काम करते हैं।जो पोगर के बड़की नहर के पास भेड़ चराने के क्रम में करीब 3:00 बजे बेहोश होकर पड़े हुए थे।ग्रामीणों द्वारा सूचना पर रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया ।डॉ सुजीत कुमार ने नस टटोलते ही मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक के एक पुत्र ,दो पुत्री है ।दोनों पुत्री अविवाहित है। 

पूरे घर का जिम्मेवारी सुदर्शन पाल के ऊपर था।प पोगर के ही 70 वर्षीय केशव प्रसाद की मरने की जानकारी ग्रामीणो ने दिया।करमी उच्च विद्यालय में चल रहे शिविर कैम्प मे एन सी सी के छात्र करण कुमार,पुरुषोत्तम कुमार,अचानक बीमार पडे।छात्रों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये।राजा बिगहा के मो कलीम अचानक बीमार पडे।हुसैन करमा के राजबली चौहान लू के चपेट में आ गये।

 ये दोनो को डा सुजीत कुमार ने इलाज कर रेफर कर दिया।अस्पताल कर्मी हकीम चक निवासी 60 वर्षीय कलू मियां की मौत हो गयी है।कलू मियां चुनाव डयूटी के लिए कागजात लेने औरंगाबाद गये थे।बाईक से लौटने के दौरान रास्ता में अचानक बीमार पड गये।औरंगाबाद अस्पताल ले गये ।

जहां इनकी मौत हो गयी।अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह ने बतलाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा मृतक के परिजन को दिया जाएगा।

लोगों को जागरूक किया कि घर से तभी निकले जब अत्यधिक कार्य हो घर में रहे और ग्लूकोज डी का हमेशा सेवन करे।

Aurangabad

May 30 2024, 21:11

सीएसपी संचालकों से लूट-पाट करने वाले एक गिरोह का कासमा पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरंगाबाद। सीएसपी संचालकों से लूट-पाट करने वाले एक गिरोह का कासमा पुलिस ने उद्भेदन किया है। साथ ही एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। 

पकड़े गए बदमाश की पहचान सलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरवां टोला मोहनपुर निवासी सुरज कुमार के रूप में की गई है। इसका अपराधिक इतिहास रहा है, जिसके विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूटपाट सहित अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना बीते 7 फ़रवरी के शाम 6 बजे की हैं। कासमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अथुआ इंजिनियरिंग कॉलेज मोड़ के समीप की हैं।

 जहां सीएसपी संचालक टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनसा बिगहा निवासी भीम कुमार से कार सवार नकाबपोस बदमाशों ने 1 लाख 25 हज़ार रूपये, मोबइल, बायोमैट्रिक मशीन एवं बाइक की चाभी छिनतई कर ली गई थी। मामले में उसने बताया कि उक्त रूपए समूह का था जिसे लोगों से कलेक्शन घर लौट रहा था। तभी घात लगाए कार सवार बदमाशों एवं लाइनर ने डरा-धमकाकर वारदात को अंजाम दिया।

 इधर घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी - 02 अमित कुमार के नेतृत्व थानाध्यक्ष मो. इमरान आलम एवं सशस्त्र बलों के द्वारा कार्रवाई के फलस्वरुप तकनीकि एवं उपयुक्त साक्ष्य के आधार पर कांड का उद्भेदन किया गया और एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

पूछ-ताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसका एक गिरोह हैं , जो सीएसपी संचालकों से लूट-पाट करते हैं। 

उस कांड में चार अन्य अभियुक्तों में चिरैला गांव निवासी गोलू सिंह उर्फ पिस्टल सिंह, लोहरा गांव निवासी अमर कुमार, सलैया थाना क्षेत्र के फुलेन बिगहा रितेश सिंह उर्फ रितेश कुमार एवं गया ज़िले के गुरारू थाना क्षेत्र के मटुक बिगहा निवासी राहुल कुमार शामिल हैं। प्रेस-वार्ता कर मामले की जानकारी देते हुऐ सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी - 02 अमित कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक से लूटकांड के एक गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन किया है। मामले में एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। 

जबकि शेष अन्य अभियुक्तों का तलाश की जा रही हैं। पकड़े गए अप्राथमिकी अभियुक्त का अपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ़ सीएसपी संचालक से लूटपाट के चार दिन बाद यानी बीते 11 फ़रवरी को कांड दर्ज़ किया गया था। 

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष इमरान आलम, एसआई ललन प्रसाद यादव, एएसआई किशोरी साह, अरूण कुमार सिंह, मुन्ना गुप्ता सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।

Aurangabad

May 30 2024, 11:52

बिहार में काल बन गई है गर्मी : दारोगा समेत 12 की मौत, सूबे में 337 स्कूली बच्चों की तबीयत हुई नासाज, केके पाठक के विरोध में लगे नारे

औरंगाबाद : बिहार में आसमान से बरस रही आग से लोगों का हाल बेहाल है। लू और तापमान के बढ़ते पारा के कारण स्कूली बच्चे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। बिहार में  लू लगने से एक दारोगा समेत 12 लोगों की मौत की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। 

भीषण गर्मी के कारण बिहार में 337 विद्यार्थियों के साथ शिक्षक- शिक्षिकाओं की तबीयत नासाज होने की सूचना है। आसमान से बरस रही आफत के कारण कुछ की नाक से खून निकलने की भी शिकायत मिली है। हालाकि सीएम नीतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से राज्य के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कोचिंग संस्थानों को 30 मई से आठ जून तक बंद करने का आदेश मुख्य सचिव को दिया है।

बता दे सूबे में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाटक के निर्देशानुसार सरकारी विद्यालयों का संचालन सुबह छह से दोपहर एक बजे के बीच किया जा रहा था। वहीं गर्मी को देखते हुए निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी है। पहले गर्मी की छुट्टी मई माह में होती थी मगर शिक्षा विभाग के आदेश पर इस बार अप्रैल में सरकारी स्कूलों में छुट्टी दी गई। स्कूल खुला होने के कारण भीषण गर्मी की चपेट में आने से बच्चे तो बच्चे शिक्षक, सफाईकर्मी और रसोइया बेहोश हो गए

बुधवार को लू लगने के बाद अचेत हुए काराकाट लोकसभा क्षेत्र के डेहरी में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दारोगा देवनाथ राम की मौत हो गई। शेखपुरा में 50, नवादा में 10, गया में आठ, औरंगाबाद में आठ, गोपालगंज में 12 समेत कुल 88 छात्र-छात्राओं की तबीयतनासाज हो गी। कुछ को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करना पड़ा। 

शेखपुरा में तो आक्रोशित अभिभावकों ने मनकौल गांव के पास-शेखपुरा-पकरीबरवां सड़क को जाम कर दिया और अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बहरहाल गर्मी का कहर बदस्तूर जारी है । ऐसे में बिहार सरकार ने 8 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेस दिया है। वहीं आपदा प्रबंदन विभाग लोगों से बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहा है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 29 2024, 21:59

अब जाकर जागे CM नीतीश ! चीफ सेक्रेट्री ने KK पाठक को लिखा 'पीत पत्र', निर्णय के बारे में जानकारी दी और कहा....



मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हरकत में आने के बाद शिक्षा विभाग में बहुत कुछ साफ होते दिखने लगा है. भीषण गर्मी में भी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई जारी रखने के के.के. पाठक के आदेश पर सरकार ने रोक लगा दी है. न सिर्फ रोक लगाई गई है, बल्कि स्कूल बंद करने का आदेश शिक्षा विभाग के स्तर से नहीं बल्कि सरकार के स्तर से जारी की गई है. सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आदेश का तामिला कराने को कहा गया है. सरकार के इस आदेश की जानकारी केके पाठक को पीत पत्र के माध्यम से दी गई है. मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को पीत पत्र के माध्यम से जानकारी दी है. 


*सरकार ने स्कूल बंद किया.... सीधे डीएम को दिया  आदेश* * 

भीषण गर्मी की वजह से कई जिलों में स्कूली छात्रों के बेहोश होने के मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मे बड़ा एक्शन लेते हुए सभी स्कूलों को बंद करने को लेकर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को निर्देश जारी किया था. सीएम नीतीश के हरकत में आते ही मुख्य सचिव ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाई, जिसके बाद स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया. जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में मुख्य सचिव ने कहा है कि भीषण गर्मी एक लू से बचने के उपाय से संबंधित कार्रवाई सुनिश्चत करें. सरकार ने कहा है कि कुछ दिनों से अप्रत्याशित भीषण गर्मी के साथ लू (Heat wave) के प्रकोप में अधिकांश जिले हैं। कई जिलों में जैसे गया, औरंगाबाद,कैमूर में तापमान 46°C से भी ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। यही स्थिति अन्य जिलों की भी है। आज आपदा प्रबंधन समूह (CMG) की बैठक हुई. जिसमें IMD (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) के प्रतिनिधि ने अपने अनुमान में बताया है कि ऐसी स्थिति 8 जून तक बने रहने की संभावना है। ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय (कोचिंग संस्थान सहित) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 मई, 2024 से ৪ जून, 2024 तक शिक्षण कार्य बन्द रखा जाए ताकि भीषण गर्मी के प्रकोप से बच्चों को बचाया जा सके। मुख्य सचिव ने कहा है कि भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग, द्वारा निर्गत गाईडलाईन तथा इस संबंध में विभिन्न विभागों के द्वारा निर्गत मानक संचालन प्रक्रिया (SOP)/मार्गदर्शिकाके अनुरूप कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए।


*मुख्य सचिव ने केके पाठक को लिखा पीत पत्र*

वहीं, बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को पीत पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि कुछ दिनों से अप्रत्याशित भीषण गर्मी के साथ लू (Heat wave) के प्रकोप में अधिकांश जिले हैं. ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि सभी विद्यालय कल से 8 जून तक बंद रहेंगे. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से 4 अप्रैल 2024 को जारी पत्र के कंडिका 4 और 5 का संदर्भ लिया जाय.

Aurangabad

May 29 2024, 21:58

कामरेड राजाराम के पक्ष में तेजस्वी यादव ने किया दो जनसभाओं को संबोधित



औरंगाबाद- बुधवार की तपती गर्मी में राजनीतिक पारा भी चढ़ा रहा।  इंडिया गठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने जिले में दो जगह पर चुनावी सभा की। उन्होंने नबीनगर विधानसभा के बारुण प्रखण्ड में सिरीस हाई स्कूल खेल मैदान और ओबरा विधानसभा के दाउदनगर प्रखण्ड के नीमा खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करने के दौरान तेजस्वी यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से पलटी मारने वाले हैं। उन्होंने संबोधन के दौरान बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) के प्रत्याशी कामरेड राजाराम सिंह कुशवाहा जमीन से जुड़े हुए और संघर्षशील नेता हैं।  यह लगातार लोगों के संपर्क में रहते हैं। इसलिए उन्हें चुनाव जीतवा कर संसद में भेजने का कार्य करें। तेजस्वी यादव लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। औरंगाबाद जिले में काराकाट लोकसभा क्षेत्र के दो चुनावी सभाओं को उन्होंने संबोधित किया।  इंडिया गठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी है पूरे बिहार में खास तौर से स्टार प्रचारक के रूप में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सभा के संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने बताया कि वह बिहार में फिल्म सिटी का भी निर्माण करेंगे। युवाओं को रोजगार, महिलाओं को हर महीने 8.5 हजार रुपए और छात्रों को निशुल्क पढ़ाई की सारी व्यवस्थाएं करेंगे।  यही नहीं सरकारी अस्पतालों की हालत में सुधार लाकर वहां उपचार की सारी सुविधाएं दी जाएंगे। तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने 17 महीने में 5 लाख से अधिक लोगों को नौकरी दिया जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। तेजस्वी की सभा में बारुण में जिला उपाध्यक्ष डॉ चंदन यादव, विधायक डब्ल्यू सिंह समेत दर्जनों नेता और हजारों समर्थक मौजूद थे। वहीं दाउदनगर की सभा में गोह विधायक भीम कुमार यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, राजद प्रदेश सचिव अजित यादव समेत दर्जनों नेताओं और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Aurangabad

May 29 2024, 19:55

काराकाट क्षेत्र में 1जून को होने वाले मतदान में वीटीआर बढ़ाने के लिए प्रशासन गंभीर, स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा जागरुकता अभियान

औरंगाबाद : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। काराकाट क्षेत्र में मातदान 1जून को होना है और यहां वीटीआर बढ़ाने के लिए प्रशासन काफी गंभीर है।

जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसर हर विधान सभा क्षेत्र में बूथवाइज टीमें बना दी गई हैं। टीमों में आशा, जीविका दीदी, टोला सेवक एवं आंगनवाड़ी सेविका शामिल हैं। ये टीमें घर-घर जाकर जागरूकता फैला रही हैं और सभी को अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

निर्वाचन से पूर्व के कुछ दिनों में स्वीप के कार्यक्रम और तेजी पर है। इसी क्रम में आज नबीनगर ब्लॉक में बीडीओ, सीडीपीओ, बीईओ एवं आम जानो द्वार कैंडल मार्च निकाला गया और लोगो तक ये संदेश पहुंचाएं कि 1 जून को सब अपना वोट दें। चुनावी जिंगल एवं घर-घर दस्तक के माध्यम से लोगो के बीच चुनाव का उत्साह बढ़ रहा है।

दाउदनगर पीएचसी के अंतर्गत सभी आशा , फैसिलिटेटर और एएनएम  के द्वारा रंगोली कार्यक्रम तथा पहले मतदान तब जलपान हेतु sapth grahan ka कार्यक्रम सभी पंचायत में मनाया गया।

Aurangabad

May 29 2024, 19:24

तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने को लेकर एनडीए प्रत्याशी को जिताएं : चिराग पासवान

औरंगाबाद : काराकाट संसदीय क्षेत्र संख्या 35 में एक जून को होने वाले मतदान को लेकर गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता रालोमो के जिला अध्यक्ष अशोक मेहता ने किया।

इस चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लोजपा (रामविलास) चिराग पासवान ने कहा कि यह काराकाट संसदीय क्षेत्र का कोई नया चुनाव नहीं है। लोकतंत्र का महापर्व पांच सालों में एक बार होता है। इस बार आप सभी लोगों को ऐसे उम्मीदवार को चयन करना है जो संसद भवन में प्रधानमंत्री के समक्ष बैठकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सके।

कहा कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला 10 सालों में कोई ऐसा देश का प्रधानमंत्री नहीं बना है। महिलाओं के समान के लिए शौचालय की व्यवस्था हर घर करवाएं हैं। हमारे देश के गरीब महिलाओं को परिवार के बीमारी में जमीन से लेकर जेवर तक गिरवी रखनी पड़ती थी। आज हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से सभी गरीब परिवारों को पांच लाख का मुफ्त इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से किया जा रहा है।

चिराग ने कहा कि आज वहीं महागठबंधन के लोग हैं जो 90 के दशक में लाठी में तेल पिलाकर लोगों की नौकरी की जगह जमीन हड़पने का काम किया करते थे। आज सुनियोजित तरीके से इन लोगों ने हम लोगों का जमीन हथियाने के लिए नया कानून बनाने में लगे हुए हैं। काराकाट संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा ऐसे देश के सिपाही हैं जो प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में कार्य करने का अनुभव प्राप्त है। आपके क्षेत्र के अधूरे कार्य को पूरा करने का काम एनडीए प्रत्याशी ही करेंगे। आज के दौर में युवा साथियों से वादा है कि आप लोग चिराग पासवान बनकर एक जून को अपने बूथ पर समर्थकों को लेकर जाएंगे और पांच नंबर पर अपना एक-एक वोट देकर गैस सिलैंडर छाप के बटन को दबाकर एनडीए उमीदवार को जिताने का काम करेंगे। जिससे तमाम एनडीए गठबंधन के नेताओं का हाथ मजबूत हो सकें।

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक मनोज शर्मा, रालोमो जिला उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रणविजय कुमार , पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, भाजपा नेता प्रमोद चंद्रवंशी, लोजपा के नेता डॉ प्रकाश चंद्रा,क्षेत्रीय प्रभारी इंदल चंद्रवंशी, सुनील शर्मा,रणधीर पासवान विक्कू त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

वहीं मंच का संचालन चंद्रभूषण सिंह ने किया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र