हीट वेव के कारण तीन की मौत
रफीगंज प्रखंड के पोगर बड़की नहर के पास भेड़ चराने के क्रम में पोगर गांव निवासी 55 वर्षीय सुदर्शन पाल की हिट वेब के कारण मौत हो गई। मृतक की भतीता सुजीत कुमार ने बताया कि सुबह 10:00 बजे घर से खाना खाकर निकले थे ।
जो भेड चराने का काम करते हैं।जो पोगर के बड़की नहर के पास भेड़ चराने के क्रम में करीब 3:00 बजे बेहोश होकर पड़े हुए थे।ग्रामीणों द्वारा सूचना पर रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया ।डॉ सुजीत कुमार ने नस टटोलते ही मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक के एक पुत्र ,दो पुत्री है ।दोनों पुत्री अविवाहित है।
पूरे घर का जिम्मेवारी सुदर्शन पाल के ऊपर था।प पोगर के ही 70 वर्षीय केशव प्रसाद की मरने की जानकारी ग्रामीणो ने दिया।करमी उच्च विद्यालय में चल रहे शिविर कैम्प मे एन सी सी के छात्र करण कुमार,पुरुषोत्तम कुमार,अचानक बीमार पडे।छात्रों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये।राजा बिगहा के मो कलीम अचानक बीमार पडे।हुसैन करमा के राजबली चौहान लू के चपेट में आ गये।
ये दोनो को डा सुजीत कुमार ने इलाज कर रेफर कर दिया।अस्पताल कर्मी हकीम चक निवासी 60 वर्षीय कलू मियां की मौत हो गयी है।कलू मियां चुनाव डयूटी के लिए कागजात लेने औरंगाबाद गये थे।बाईक से लौटने के दौरान रास्ता में अचानक बीमार पड गये।औरंगाबाद अस्पताल ले गये ।
जहां इनकी मौत हो गयी।अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह ने बतलाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा मृतक के परिजन को दिया जाएगा।
लोगों को जागरूक किया कि घर से तभी निकले जब अत्यधिक कार्य हो घर में रहे और ग्लूकोज डी का हमेशा सेवन करे।
May 31 2024, 09:31