आमा क्लब में कराटे खिलाड़ियों का बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम संपन्न, सफल प्रतिभागियों को प्रदान किया गया प्रमाण-पत्र
जहानाबाद – जिले के आमा क्लब खेलों के क्षेत्र में लगातार बच्चों को आगे बढ़ा रहा है कराटे फेंसिंग सहित अन्य खेलों में जहानाबाद के बच्चे लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज दिनांक 30-5-2024 को आमा क्लब में कराटे खिलाड़ियों का बेल्ट ग्रेडिंग एक्जाम सम्पन्न हुआ।
यूनिवर्सल शोतो कान कराटे डू बिहार एवम आर्या मार्शल आर्ट्स एकेडमी के बैनर तले क्योशी अन्नू शक्ति सिंह द्दारा सभी कराटे खिलाड़ियों को बेल्ट एवम प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कराटे संघ जहानाबाद की सचिव पूनम कुमारी एवम राज्य स्तर कोच वेद प्रकाश रंजन भी मौजूद थे।
जिला कराटे सचिव पूनम कुमारी द्वारा ब्लैक बेल्ट धारी एवम मुख्य राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवम यूनिवर्सल शोतो कान कराटे डू बिहार के मुख्य तकनीकी कोच अन्नू शक्ति सिंह को कराटे टी शर्ट दिया गया।
कुणाल सिंह आर्या 14 वर्ष को ब्लैकबेल्ट सेकंड दान,विक्रम राज और अमित कुमार को ब्राउन बेल्ट फर्स्ट क्यू,गौरव कुमार को नारंगी बेल्ट सेवेंथ क्यू तथा जय प्रकाश को पिला बेल्ट नाइंथ क्यू की डिग्री प्राप्त किया। अन्नू शक्ति सिंह द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया। प्रतिभागी बच्चे डिग्री प्राप्त कर खुशी एवं गर्व का इजहार रहे थे एवं तकनीकी कोच अणुशक्ति सिंह का आभार व्यक्त कर रहे थे।
इस मौके पर अणुशक्ति सिंह ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया एवं खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की कामना की एवं कहा की जमाने के साथ चलिए क्योंकि जमाना अब खेलों के प्रति भी काफी गंभीर है खेल के क्षेत्र में भी बच्चे अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। माहौल काफी खुशनुमा एवं गौरवान्वित था।
जहानाबाद से बरूण कुमार
May 30 2024, 20:11