Hazaribagh

May 30 2024, 17:54

हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने पत्रकारों को दी शुभकामनाएं।

हज़ारीबाग्: 30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दी है।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से आज समाज का हर वर्ग जागरूक,सजग और सूचनाओं से परितृप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 1826 में आज ही के दिन उदन्त मार्तण्ड नाम से हिंदी का पहला समाचार पत्र छपा था।

इसी वजह से इस दिन को पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाते है। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने हिंदी भाषा के इस साप्ताहिक समाचार पत्र की शुरुआत की थी।

Hazaribagh

May 30 2024, 11:17

गर्म हवा ,लू का बढ़ा रहा तेजी से प्रकोप, बरतें सावधानियां - उपायुक्त

अनावश्यक घरों से निकलने पर करें परहेज, बच्चों व वृद्ध का रखें विशेष ख्याल

जिले में गर्म हवा/लू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण छोटी-छोटी असावधनियों से जान-माल की क्षति की संभावना बनी रहती है। गर्मी के मौसम में संभावित लू के कारण आम जनजीवन पर इसका ज्यादा असर पड़ता है। इसको लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय ने जरूरी दिशा – निर्देश एवं आम जनों को क्या करें और क्या न करें को लेकर अपील जारी किया है।  

हीट वेब के प्रभाव को कम करने तथा रोक-थाम/सुरक्षा के लिए निम्नलिखित सावधानियाँ बरतें।

जहाँ तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें।

जितनी बार हो सकें पानी पीयें। सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें।

जब भी बाहर धूप में जायें हल्के रंग के और ढीले-ढीले सूती कपड़े पहनें, धूप के चश्में का इस्तेमाल करें, गमछे या टोपी से अपने सिर को ढकें और हमेशा जूते या चप्पल पहनें।

अधिक तापमान में कठिन काम ना करें। जहाँ तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर के काम से बचें।

अगर आपका काम बाहर का है तो टोपी, गमछा या छाते का इस्तेमाल जरूर करें और गीले कपड़े को अपने चेहरे, सिर व गर्दन पर रखें।

हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले फल जैसे तरबूज, खीरा, नींबू, संतरा आदि का सेवन करें तथा ज्यादा प्रोटिन वाले भोजन का सेवन ना करें, जैसे- मांस वा मेवे, जो शारिरिक ताप को बढ़ाते हैं।

घर में बना पेय जल जैसे कि लस्सी, नमक चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवल करें।

बच्चों और पालतू जानवारों को पार्क किए हुए वाहनों में अकेला ना छोडें।

जानवरों को छांव में रखें और उन्हें खूब पानी पीने को दें।

अपने घर को ठंडा रखें, पर्दे, शटर आदि का इस्तेमाल करें। रात में खिड़कियाँ खुली रखें।

अगर आपकी तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आए तो तुरंत डाॅक्टर से संपर्क करें।

लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें। अगर तंग कपड़े हो तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें।

ठंडे गीले कपड़े से शरीर पोछें या ठंडे पानी से नहलायें।

व्यक्ति को ओ0आर0एस0/नींबू पानी/नमक-चीनी का घोल पीने को दें, जो कि शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सकें।

यदि व्यक्ति पानी की उल्टियाँ करे या बेहोश हो, तो उसे कुछ भी खाने वा पीने को न दें।

लू लगे व्यक्ति की हालत में सुधार ना हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाएँ।

Hazaribagh

May 29 2024, 20:04

हजारीबाग:मतगणना को लेकर प्रत्याशियों और निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ की गई बैठक।

हजारीबाग:- लोकसभा चुनाव को लेकर 4 जून को आयोजित होने वाली मतगणना की व्यवस्थाओं के संबंध में अभ्यार्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में बुधवार को सभाकक्ष में आयोजित हुई। 

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त ने अभ्यार्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतगणना संबंधित चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईवीएम-वीवीपेट गणना, पोस्टल बैलट गणना एवं ईटीपीबीएस प्री- काउंटिंग व गणना, प्रति विधानसभावार 5-5 वीवीपेट (रैंडमली सिलेक्टेड) की पर्चियों की गणना एवं मतगणना के बाद ईवीएम सीलिंग कार्य की संपूर्ण प्रक्रिया के प्रत्येक बिंदु से अवगत कराया।

उपायुक्त ने कहा कि गणन अभिकर्ताओं को मतगणना परिसर में पेन,पेपर एवं पेपर पैड के अलावा अन्य कोई सामग्री नहीं ले जा सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए सुबह 5:30 से सभी वज्रगृह को खोला जाएगा जिसमें अभ्यार्थियों अथवा निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य है। तदोपरांत पूर्वाह्न 8 बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी। 

उन्होंने मतगणना के दौरान निर्वाचन एवं मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्त, दायित्व व कार्यों के बारे में जानकारी दी। बैठक में अभ्यार्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के द्वारा की गई क्वेरिज पर भी जानकारी दी। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया एवं सभी अभ्यर्थी उपस्थित थे।

Hazaribagh

May 29 2024, 18:12

राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला।


हज़ारिबाग। राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत 01 जून से 10 जून 2024 तक आयोजित Mf Night Blood Survey, मलेरिया रोधी माह जून 2024 के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन तथा नियमित टीकाकरण के सुद्धदीकरण, एम. आर-1 एवं एम.आर-2 में Dropout एवं Leftout को कम करने हेतु दिनांक 29.05.2024 को सिविल सर्जन, हजारीबाग की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स / जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी हजारीबाग, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, हजारीबाग, जिला मलेरिया सह आर.सी.एच. पदाधिकारी, हजारीबाग, जिला कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पदाधिकारी, हजारीबाग, प्रबन्धक, जेएसएलपीएस, हजारीबाग, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, एन.एच.एम. हजारीबाग, प्रभारी जीव विज्ञानवेत्ता, हजारीबाग, जिला भी.बी.डी. सलाहकार, हजारीबाग एवं जिला प्रतिनिधि, पीरामल फाउन्डेशन, हजारीबाग के अतिरिक्त विभिन्न सा.स्वा. केन्द्रों से सी. एच.ओ., एएनएम. एम.टी.एस. एस.आई, एवं एम.पी.डब्ल्यू. उपस्थित थे। उक्त टास्क फोर्स/जिला समन्वय समिति के उपस्थित सदस्यों/पदाधिकारियों/कर्मियों से अनुरोध किया गया कि मलेरिया रोधी माह में मलेरिया रोग से बचाव हेतु आम जन में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग किया जाय तथा राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत माह अगस्त में आयोजित होने वाले सार्वजनिक दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए/आईडीए) से पूर्व 01 जून से 10 जून 2024 तक Mf Night Blood Survey कार्य के समुचित क्रियान्वयन हेतु अपेक्षित सहयोग करने का अनुरोध किया गया। बैठक में उक्त कार्यक्रमों से सफल पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से अपेक्षित गया। क्रियान्वयन हेतु उपस्थित अन्तर्विभागीय सहयोग सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

Hazaribagh

May 28 2024, 20:39

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चुनाव होने के बाद प्रशासन जुटा अब मतगणना की तैयारियों में।


हजारीबाग लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मतदान समाप्ति के उपरांत 4 जून को होने वाली मतगणना से संबंधित विषय पर विचार करने तथा मतगणना की प्रक्रियाओं से अवगत कराने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि.कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त,सहायक निर्वाची पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी तथा तकनीकी दल एवं ई डिस्टिक मैनेजर व मतगणना कोषांग के दल को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग मतगणना की प्रक्रिया,पोस्टल बैलेट की गणना की प्रक्रिया आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई।

Hazaribagh

May 27 2024, 21:56

हज़ारीबाग: हाथी द्वारा कुचल कर मारे गए व्यक्ति के परिजन को वन विभाग ने दिया 50000 मुआवजा,

वाकी राशि 3,50000रु पूरी प्रक्रिया के बाद होगा भुगतान



हज़ारीबाग : 30 से 40 हाथियों का झुंड इन दिनों टाटी झरिया व दारू प्रखंड में कहर वरपा रहा है । कबिलासी पंचायत के पुर्व मुखिया राखी देवी के पति अशोक राम बलिया गाँव में जान माल के सुरक्षा हेतु हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे थे। उसी बीच दूसरे हाथियों के झुंड ने पटक कर मार डाला। सूचना मिलते ही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किये। वन विभाग के कर्मचारियों के प्रति उदासीन रवैया पर सवाल खड़ा किये। तत्काल वन विभाग के द्वारा 50000 मुआवजा राशि मिला।

बकाया राशि 3,50000रु प्रक्रिया के बाद मुहैया करवाया जाएगा। गौतम कुमार ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को एक सरकारी नौकरी आपदा प्रबंधन से अतिरिक्त सहायत दिलवाने की मांग किये है। अशोक राम अपने पीछे पत्नी राखी देवी, दो बेटी नेहा कुमारी ,निशी कुमारी व बेटा तनवीर कुमार को सहित पुरा परिवार को रो रो कर बुरा हाल है।

Hazaribagh

May 26 2024, 19:25

पेलावल विकास मंच का 9वां रक्तदान शिविर संपन्न



हज़ारीबाग:पेलावल विकास मंच (PVM) का 9वां रक्तदान शिविर पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ रक्तदाता ऐनुल हक सा.खिरगांव ने किया तथा समापन मंच के उप सचिव इंजमामुल हक भारती ने किया। इस शिविर के मुख्य अतिथिगण में मंच के संरक्षक डॉ. सीपी दांगी,फिरदौस हसन एवं डॉ. एके मेहता संयुक्त रूप से थे एवं विशिष्ट अतिथि में राहुल सिन्हा एवं अली मुराद खान थे।
भीषण गर्मी के कारण रक्तदाताओं की उपस्तिथि पूर्वाह्न 11:30 बजे तक नगण्य थी। तत्पश्चात धीरे-धीरे रक्तदातगण उपस्थित होने लगे। आज के शिविर में कुल 18 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इंसानियत का परिचय दिए। उल्लेखनीय है कि आज के शिविर में एक मात्र महिला रक्तदात्रि साहिना तरन्नुम सा.मंडई ने रक्तदान कर अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा की श्रोत बनी। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। रक्तदाताओं में ऐनुल हक,मो.नसीम, सिद्धार्थ कुमार राणा,सोहैल अहमद, विजय साहू,अमित कुमार पासवान,गुप्त रक्तवीर,विजय कुमार राणा,संजय कुमार राणा, शमशाद आलम,संतोष पासवान,सद्दाम हुसैन, शादाब अंसारी,प्रदीप कुमार दास,अलताफ रजा, रेहान अहमद, साहिना तरन्नुम एवं इंजमामुल हक भारती थे। शिविर में एसबीएमसीएच ब्लड बैंक के जीएनएम पूनम कुजूर, लैब टेक्नीशियन शमशाद अंसारी,सुशील कुमार,गोपाल कुमार एवं अजीत कुमार का भरपूर सहयोग रहा। इस शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से मंच के अध्यक्ष एम.हक भारती,उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर,सचिव अमित कुमार पासवान,उप सचिव इंजमामुल हक भारती,कर्मठ सदस्य चंद्रशेखर शर्मा,मो.आरिफ,मो.समर एवं प्रेम सोनी का अथक प्रयास रहा।

Hazaribagh

May 24 2024, 20:42

पेलावल विकास मंच की ओर से रक्तदाता क्लब का 9 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।



हज़ारीबाग उपायुक्त ने सभी जिले वासियों से अनुरोध किया है कि इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान कर इंसानियत का परिचय दें। इस अपील के लिए पेलावाल विकास मंच नें उपायुक्त नैंसी सहाय को PVM परिवार की ओरसे दिया धन्यवाद। जिन्होंने रक्तदाताओं को प्रेरित करने के ख्याल से रक्तदान करने हेतु अपील की आईए सब इसे सुने और इस पर अमल करें इससे पहले आज PVM रक्तदाता क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त, सदर एसडीओ महोदय, एवं डीआईजी कार्यालय जाकर व मिलकर उन्हें PVM के 9वां रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की हौसला अफजाई के लिए आमंत्रण पत्र सौंप कर आमंत्रित किया गया। एसपी हजारीबाग महोदय एवं डीडीसी महोदया की अनुपस्थिति में आमंत्रण पत्र उनके कार्यालय में सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में मंच के उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर, उप सचिव इंजमामुल हक भारती, वरिष्ठ सदस्य चंद्रशेखर शर्मा,कर्मठ सदस्य मो.आरिफ एवं मो. आदिल उपस्थित थे।

Hazaribagh

May 23 2024, 20:39

हाथियों के झुंड ने मवेशी को कुचल कर मार डाला ,कई घरों और फसलों को पहुंचाया नुकसान

टाटीझरिया के मंडपा में हाथियों के झुंड ने एक मवेशी को कुचल कर मार डाला। मवेशी लखन यादव का है। कई किसानों के फसलों को पहुंचाया नुकसान। पिछले कुछ दिनों से टाटीझरिया के विभिन्न क्षेत्रों में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशतगर्दी के साये में जी रहे हैं। हाथियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की मांग की है। कई गांव में हाथियों का उत्पात अभी भी जारी है। जिसमें चाहरदिवारी को तोड़ा डाला और फसलों को नष्ट कर दिया।

कभी इस गांव को कभी दूसरे गांव चले जाते हैं। हाथियों का झुंड कई दल में बंट गया है। वहीं वन विभाग की ओर से भगाने का लगातार प्रयास जारी है। परन्तु सफलता नहीं मिल पा रही है।

Hazaribagh

May 22 2024, 18:22

दो दुकानों में लगी भीषण आग, सारा सामान जल कर हुआ ख़ाक


हजारीबाग : कल्लू चौक स्थित दो दुकानों में लगी भीषण आग। जिसमें दोनों दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने की सूचना वी-मार्ट के गार्ड ने दुकान मालिकों को फोन पर दी। 

दुकान मालिकों का कहना है कि सारा सामान जल कर हुआ ख़ाक। हम लोग लोन पर सामान लाकर रोजी-रोटी कमाते हैं। दुकाने के मालिकों ने प्रशासन और नगर निगम से टैक्स में छूट देने की अपील की है।